Introduction(What is Share Market In Hindi) :-
आज हम आपको share market से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं, इसमें बेसिक जानकारी से लेकर अंत तक की जानकारी शामिल होगी। शेयर मार्केट क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें, इसमें क्या होता है, शेयर मार्केट में invest कैसे करें, shares के प्रकार आदि complete जानकारी इस article में मौजूद है। अगर आप भी Share Market के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए आप कुछ ना कुछ जरूर सीख पाएंगे। तो चलिए बढ़ते आज के लेख(What is Share Market In Hindi) की तरफ।
शेयर मार्केट क्या है ?
शेयर मार्केट (Share Market) एक ऐसा चर्चित व बहुत सारे लोगों का पसन्दीदा platform है जहां पर shares की खरीदी व बिक्री होती है Share Market को Stock Market, Equity Market, Share Bazar के नाम से भी जाना जाता है। यहां shares के खरीददार व बेचने वाले एक साथ उपस्थित होते हैं। इस Market में सिर्फ उन कंपनी के shares को buy व sell किया जाता है जो शेयर मार्केट में listed होती हैं।
इन companies में आप अपने पैसे invest कर सकते हैं। यह एक risky platform भी माना जाता है। इस मंच पर बहुत से investors को मुनाफा होता है तो वहीं बहुत सारे लोगों को घाटा भी होता है। साफ शब्दों में कहे तो यहां दांव लगाए जाते हैं किंतु लाभ उनको ही होता है जिनको share के बारे में अच्छी जानकारी है और जिनको जानकारी नहीं है उनके लिए यहां से कमाना व गवाना एक किस्मत (luck) की बात है।
आप किसी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं तो आप उस कंपनी में एक हिस्सेदार बन जाते हैं। आप अपने invest के हिसाब से उस कंपनी के कुछ प्रतिशत के मालिक हो जाते हैं अगर भविष्य में उस कंपनी को मुनाफा होगा तो आपके Invest किए गए पैसे कई प्रतिशत बढ़ जाते हैं या दोगुने हो जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर अगर आपको घाटा हुआ तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं।
शेयर मार्केट के प्रकार (Types)
Equity Share – जब Stock Exchange पर listed कोई कंपनी अपने shares जारी करती है तो उन shares को Equity Share कहा जाता है। Other shares के comparison में Equity share सबसे अधिक Trade किए जाते हैं क्योंकि Equity shares लगभग सभी कंपनी द्वारा जारी किए जाते हैं। इस share में अधिकतर लोग trading और investment करते हैं।
DVR Share – DVR Share की बात आ जाए तो Share preference share व Equity share से थोड़ा सा अलग होता है। DVR share holder को इक्विटी शेयर की तरह मुनाफा तो प्राप्त होता है लेकिन उसके तरह voting rights नहीं मिलते। DVR Holder वोटिंग कर सकता है लेकिन उसके voting rights निश्चित और सीमित होते हैं। उसे जहां वोटिंग करने का right प्रदान किया जाएगा वहीं DVR share holder वोटिंग कर सकेगा।
Preference Share – शेयर मार्केट में पहले नंबर पर Equity share आता है तो वहीं दूसरे नंबर पर Preference share आता है किंतु दोनों में कुछ खास अंतर नहीं है। कुछ ही बातें दोनों में अंतर बताते हैं एक उदाहरण यह समझ लीजिए, Preference share holder कभी भी कंपनी की meeting में voting नहीं कर सकता क्योंकि Preference Share Holder के पास इस चीज का कोई अधिकार नहीं होता।
Share/Stock Market के sectors :-
Share/Stock market में कई सारे sectors होते हैं जैसे बैंकिंग, ऑयल, रियल स्टेट, कंज्यूमर गुड्स, मेटल, पावर, संचार व स्टील आदि जहां पर investors अपनी इच्छा अनुसार Invest कर सकते हैं। अगर आप एक investor हैं तो आपको अपनी पसंदीदा कंपनी चुनने के लिए सबसे पहले उस कंपनी के बारे में जानना होगा जिसमें आप invest करना चाहते हैं। उस कंपनी का टर्नओवर क्या है, बैलेंस शीट के साथ-साथ क्या है आदि के बारे में आपको जानकारी हासिल करनी चाहिए।
Share Market कैसे सीखें?
बहुत से लोग Share Market का नाम सुने होंगे और उन्हें यह भी पता होगा कि यह profit और loss का platform है किंतु उन्हें share market सीखने में दिलचस्पी होती है तो चलिए हम बताते हैं कि आप शेयर मार्केट कैसे सीख सकते हैं। जानकारी step by step दी गई है आप उन महत्वपूर्ण बातों को follow करें ;
Share Market के बारे में अच्छे से पढ़ें, सीखें तब आगे की सोचें।
सबसे पहले basics सीखे, समझे व शुरुआत करें।
ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें और Experts की राय लें व उनके अनुभव जानें।
अपना long-term का एक Goal set करें।
आप में risk उठाने की क्षमता होनी चाहिए।
एक अच्छी planning और अपने emotions पर control होना चाहिए।
अपने Investment को diversity करें।
Share Market में Invest कैसे करें?
Share market में invest करने के लिए या share खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account होना बेहद जरूरी है। आप दो तरीकों से Demat account खोल सकते हैं पहला Broker (दलाल) के पास जाकर उनसे अपने लिए एक डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं या फिर आप किसी बैंक संस्था में जाकर भी अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
अगर आप investment करना चाहते तो सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो भी Investment करना चाह रहे हैं आपको उसकी आवश्यकता कब है, इसके लिए आप लंबी व छोटी अवधि (duration) के shares को चुन सकते हैं। आप एक से अधिक कंपनी में invest कर सकते हैं।
आप जिस भी कंपनी के share लेने जा रहे हैं उसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए इसके लिए जितना हो सके Share Market के बारे में पढ़ते रहें और सावधानी से सोच समझकर Invest करें। Exact जानकारी के लिए आपको सलाहकारों की मदद ले लेनी चाहिए।
विभिन्न sectors में से आपको Best sector का चुनाव करना होगा investment के लिए।
Share Market कैसे काम करता है?
यह दो तरह से काम करता है पहला Share buy करके और Share sell करके। Stock Exchange में जैसे ही Investor की sell execute हो जाती है वैसे ही तुरंत हमारे Demat account से Share कट जाते हैं और Profit के साथ सारे पैसे उनके डिमैट अकाउंट में आ जाते हैं और फिर इन पैसों को वह अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
Investment (निवेश) की अवधि –
हर एक investors शेयर मार्केट में invest करने के लिए दो तरीकों को आजमा या अपना सकते हैं। निवेश लंबी व छोटी दो प्रकार की अवधि (duration) के लिए Shares को Investors 6 महीने से भी अधिक अपने पास रख सकता है तो वहीं छोटी अवधि में खरीदे गए shares को investors 3-6 महीने के लिए अपने पास रख सकते हैं।
आम Investors को लंबी अवधि के निवेश की सलाह दी जाती है क्योंकि डे-ट्रेडिंग और short duration के invest ज्यादा Risky होते हैं। अब तो Shares की ट्रेडिंग Electronic तरीके से होती है। यह process National Stock Exchange व Mumbai Stock Exchange के जरिए की जाती है।
Share Market में Demat Account की आवश्यकता
जैसे बैंक में अकाउंट खोलकर आप पैसे जमा कर सकते हैं निकाल सकते हैं उसी प्रकार आप डिमैट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग कर सकते हैं शेयर को रख सकते हैं खरीद व बेच सकते हैं। Share Market में Invest करने के लिए आपके पास Demat Account होना compulsory है इसके लिए आप बैंक, रिलायंस मनी या इंडिया इन्फोलाइन जैसी share Brokerage कंपनियों से contact कर सकते हैं। शेयर की खरीद व बिक्री किसी बैंक या फिर किसी भी वित्तीय संस्थान के डिमैट अकाउंट के जरिए ही होती है।
Demat Account :- Demat एक Trading Account है जिसमें Shares रखे जाते हैं और बगैर डिमैट अकाउंट के ट्रेडिंग नहीं की जा सकती। पहले समय में shares का लेनदेन कागजों में होता था और उस समय हमें शेयर खरीदने के लिए Auctions में जाना पड़ता था और बोली लगाकर share खरीदने पड़ते थे किंतु अब ऐसा नहीं है अब हम Trading Account की मदद से यह काम करते हैं।
कंपनी के हिस्सेदारों को Share Holders कहते हैं जो कंपनी के share को खरीदते हैं। जिस व्यक्ति ने कंपनी का शेयर खरीदा है उसका उस कंपनी पर अधिकार होता है।
Share Market के लिए आवश्यक चीजें
Share Market में earning करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है;
Bank account जिसमें Internet Banking की facility हो।
आपका Demat account हो जो आपके Bank Account व Trading Account से Link हो।
एक Trading account हो जो कि आपके Bank Account तथा Demat account से link हो।
Shares की विशेष जानकारी हो जैसे Price, Loss, Target, Stop etc.
अच्छी और best कंपनी को खोज कर उस कंपनी के shares पर बहुत सोच समझकर invest करना चाहिए।
Share market कब बढ़ता व घटता है?
Share Market दो आधार, पहला demand और दूसरा supply पर निर्भर है। अगर demand बढ़ती है या supply को exceed करता है तब ऐसे में price में वृद्धि होती है तो वहीं अगर supply में बढ़ोतरी होती है तो demand से तब उस स्थिति में price घटती है।
Conclusion :- आपको यह जानकारी what is share market in hindi (शेयर मार्केट क्या है )कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें। ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें :
- MEESHO App Se Paise Kaise Kamaye 2022
- 2022 में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट तरीके
- LIC IPO-में इन्वेस्ट करने से पहले जान ले ये सब बातें
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।