PMMY
2014 से सत्ता में काबिज मोदी सरकार द्वारा 2015 में स्टार्टअप इंडिया और रोजगार सर्जन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा 8 अप्रैल, 2015 Pradhan Mantri Mudra Yojana की शुरुआत की गई।
Pradhan Mantri Mudra Yojana में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि गतिविधियों तथा MSME उद्योगों के लिए 10 लाख तक का लोन दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के उद्देश्य
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत लोन्स को MUDRA लोन के रूप में आवंटित किया जाता है।
यह लोन वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सूक्ष्म वित्त संस्थाओं तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
Pradhan Mantri Mudra Yojana का उद्देश्य माइक्रोफाइनेंस को आर्थिक विकास के एक उपकरण के रूप में उपयोग करना है, जो कमज़ोर वर्गों, छोटी विनिर्माण इकाइयों, दुकानदारों, फल, सब्जी तथा पथ विक्रेताओं, ट्रक, टैक्सी एवं पब्लिक परिवहन संचालकों को लक्षित करने, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, मरम्मत की दुकानों, मशीन संचालकों, कारीगरों और हस्तशिल्पों को आय के और बेहतर अवसरों को तथा बेहतर कार्य बनाने में सहायता प्रदान करेगा।
Pradhan Mantri Mudra Yojana में MUDRA क्या है?|What is MUDRA in PMMY
मुद्रा (MUDRA) यानी Micro Units Development & Refinance Agency Ltd (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड) सरकार द्वारा स्थापित एक वित्तीय संस्थान है।
MUDRA कंपनी को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के द्वारा शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता से स्थापित की गई है। जिसके एवज में SIDBI को इसमें पूर्ण स्वामित्व प्राप्त है। वर्तमान में मुद्रा कंपनी की भुगतान की गई पूंजी (Paid Up Capital) 750 करोड़ तथा अधिकृत पूंजी 1000 करोड़ है।
MUDRA के तहत बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) और सूक्ष्म वित्त संस्थाओं (MFI) जैसे विभिन्न वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से गैर-कॉर्पोरेट स्माल बिज़नस सेक्टर (Non-Corporate Small Business Sector) को वित्त प्रदान किया जाता है। MUDRA के माध्यम से सीधे सूक्ष्म उद्यमियों/ व्यक्तियों को ऋण नहीं दिया जाता है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana में Loan के प्रकार
केंद्र सरकार द्वारा MUDRA ऋण के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमे से अब तक लगभग 1 .75 लाख करोड़ रूपये के ऋण बांटे जा चुके है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana तीन प्रकार से ऋणों की व्यवस्था करता है:
- शिशु (Shishu) ऋण – इसके अंतर्गत 50,000 रुपए तक का लोन दिया जाता है।
- किशोर (Kishor) ऋण – इसके अंतर्गत 50,001 से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण (Tarun)ऋण – इसके अंतर्गत 500,001 से 10 लाख रुपए तक के ऋण प्रदान किये जाते हैं।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (पात्रता) | Documents for Pradhan Mantri Mudra Yojana
यदि कोईव्यक्ति छोटा छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने कारोबार को और अधिक बढ़ाना चाहता है वह व्यक्ति Pradhan Mantri Mudra Yojana में ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
Pradhan Mantri Mudra Yojana में ऋण आवेदन हेतु इच्छुक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। आवेदक किसी भी बैंक में ऋणग्रस्त नहीं होना आवश्यक मांग है। इसके अतिरिक्त आवेदक को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- आवेदक का स्थायी पता
- बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
- बीते तीन सालों की Balance Sheet (यदि व्यापार है तो)
- Income Tax Returns और Self tax Returns
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी पढ़े – प्रधानमंत्री मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
How to Apply for Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan| आवेदन कैसे करें।
सर्वप्रथम आवेदक को Pradhan Mantri Mudra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ को विजिट करना होगा। जिसके बाद आवेदक के सामने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का Home Page खुलकर सामने आएगा।
जहां Pradhan Mantri Mudra Yojana के निम्न तीन विकल्प नजर आएंगे। जिनमें से आवेदन इच्छित विकल्प चुन सकता है।
- शिशु ऋण
- किशोर ऋण
- तरुण ऋण
संबंधित विकल्प चयन करने के बाद एक नया पृष्ठ ओपन होगा। जहां से Pradhan Mantri Mudra Yojana ऋण हेतु Application Form (आवेदन पत्र) डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदक को इस फॉर्म को हार्ड कॉपी में प्रिंट करके, फॉर्म में पूछी गई प्रत्येक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
इसके बाद आवेदक को समस्त जरूरी दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके। उस बैंक में दाखिल करना होगा जहां से आप लोन चाहते हैं या जो बैंक Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत अधिसूचित हैं। फॉर्म जमा होने की एक महीने की अवधि के भीतर, सत्यापन के लोन स्वीकृत किया जाएगा।
भारत में Pradhan Mantri Mudra Yojana के अन्तर्गत 27 पब्लिक सेक्टर बैंक, 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 17 प्राइवेट सेक्टर बैंक, 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थान, 25 Non-Banking फाइनेंशियल संस्थान और 4 Co- Operative बैंकों को चिन्हित किया गया है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana
How to LOGIN on MUDRA Portal
आवेदन के बाद आवेदक लोन की प्रक्रिया को ट्रैक भी कर सकता है। जिससे यह जानकारी प्राप्त होगी लोन की तक प्राप्त होगा। इसके लिए मुद्रा पोर्टल पर लॉगिन करने की आवश्यकता होगी।
जिसके लिए मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना Username, Password तथा CAPTCHA कोड दर्ज करना होगा। Username और Password आवेदक को पंजीयन के दौरान प्रदान किये जाते हैं।
सम्पूर्ण स्वीकृति एवं सत्यापन के बाद योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत आवेदकों की सूची जारी की जाती है जिसमें नाम शामिल होने पर लोन की पुष्टि हो जाती है।
MUDRA CARD (मुद्रा कार्ड) क्या है?
Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत ऋण लाभार्थियों को नकद हस्तांतरण की जगह मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। इस मुद्रा कार्ड का प्रयोग लाभार्थी डेबिट कार्ड की तरह सकता है। मुद्रा कार्ड के साथ एक गोपनीय कोड दिया जाएगा जिसके माध्यम से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से एटीएम आदि से पैसे निकाल पाएगा। आप इस कार्ड का उपयोग अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021 Loan के तहत आवेदन कर्ता को किसी भी प्रक्रिया शुल्क (Processing Charges) का वहन नहीं करना होता है। इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल बढ़ा दी गयी है | इस ऋण अवधि में लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों के अनुसार 8 से 10 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होता है।
Pradhan Mantri Mudra Yojana के लाभ
Pradhan Mantri Mudra Yojana के शुभारंभ के बाद से गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non Banking Financial Companies- NBFCs) और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (Micro Finance Institutions- MFIs) द्वारा 14.96 लाख करोड़ रुपए की धनराशि के 28.68 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किये गए हैं।
श्रम और रोज़गार मंत्रालय द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार, Pradhan Mantri Mudra Yojana ने वर्ष 2015 से वर्ष 2018 तक लगभग 1.12 करोड़ कुल रोज़गारों के सृजन में सहायता की है।
रोज़गार में हुई अनुमानित वृद्धि के अनुसार, 1.12 करोड़ लाभार्थियों में 69 लाख यानि 62 प्रतिशत महिलाएंँ शामिल हैं।
इसके अलावा योजना के माध्यम बिना किसी गारंटी के लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसमें किसी अतिरिक्त शुल्क या अग्रिम जमानत की आवश्यकता नहीं होती है। तथा चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।