Introduction(What is NFT in Hindi ) :-
दोस्तों आपने कहीं ना कहीं NFT के बारे में जरूर सुना या पढ़ा होगा। यदि आप social media पर active रहते हैं तो आपने NFT से परिचित होंगे क्योंकि यह वर्तमान का चर्चित विषय बना हुआ है तो क्या आप जानते हैं एनएफटी क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
लेकिन जानते तो ले को पूरा पढ़ें और जो व्यक्ति एनएफटी के बारे में जानता है (What is NFT in Hindi ) और वह इस से पैसे कमाने के तरीके जाने में दिलचस्पी रखता है तो उसके लिए यह खास होने वाला है आपके यहां एनएफटी से अर्निंग के विभिन्न तरीके जानेंगे जिससे आपको अच्छा मुनाफा कमाने मदद मिलेगी भारत में इसका चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है यह क्रिप्टोकरेंसी को टक्कर दे रहा है
NFT क्या है (What is NFT in Hindi)
NFT का फुल फॉर्म नॉन फंजिबल टोकन है जो कीमत(value) को जेनरेट करता है। इसे एक क्रिप्टोग्राफिक टोकन (non fungible token)के रूप में जाना जाता है जो एक प्रकार का डिजिटल कला(Art)होता है जिसे आप इमेज, टेक्स्ट, वीडियो, म्यूजिक, कार्टून या अन्य कोई भी डिजिटल फॉर्म में create कर सकते हैं।यह unique आर्ट पीस होता है.
जिसका प्रत्येक टोकन यूनिक होता है। NFT एक प्रकार का टोकन होता है जो Block chain टेक्नोलॉजी सिस्टम पर काम करता है।आपने ऐसा जो कुछ भी Digital form में create किया है आप उसे NFT में convert कर किसी को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। यह टोकन आपके कमाई का व इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया भी साबित हो सकता है।
यह एक विशेष तरह की पहचान का काम करता है।NFT एक डिजिटल टोकन है जो Blockchain के सिद्धांत पर काम करता है इसमें 2 term होते हैं एक तो non-fungible तथा दूसरा होता है टोकन। यह एक क्रिप्टो टोकन है जैसे कि बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी होती हैं। किंतु बिटकॉइन या ईशर को एक-दूसरे के लिए exchange किया जा सकता है लेकिन एनएफटी को आप एक exchange नहीं कर सकते।
Non Fungible-Fungible का अर्थ replacement होता है तथा non-fungible का अर्थ Non-replacement होता है यानी कि जिसे replace नहीं किया जा सकता। उदाहरण के लिएLeonardo Da Vinci द्वारा बनाई गई मोनालिसा की पेंटिंग जो दुनिया में unique है और इसे replaceable नहीं किया जा सकता।यदि आप कोई आर्ट बनाते हो, फोटो क्लिक करते हो या मूर्ति बनाते हो या फिर कोई डिजाइन बनाते हो यह सभी चीजें non-fungible में गिनी जाती हैं।
Token- किसी व्यक्ति द्वारा बनाई गई art/drawing में मूर्ति के लिए यदि उसके पास उस चीज को उसके द्वारा बनाए गए का सर्टिफिकेट प्राप्त है तो वह सर्टिफिकेट हीtokenकहलाता है क्योंकि यह सबूत है आपके द्वारा बनाई गई वस्तु का कि वह आपने ही बनाई है। इसे digitalasset मान सकते हैं और इसेblockchain पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।
NFT, Non-Fungible Token
जब भी आप कोई कला जैसे; गेम,थीम या वीडियो आदि बनाकर एनएफटी प्लेटफार्म या मार्केटप्लेस पर बेचते हैं तो वह आपको डिजिटल रूप में प्राप्त नहीं होता बल्कि उसके लिए आपको सिर्फ टोकन प्रदान किया जाता है। जिसके पास यह टोकन रहेगा वह उसका असली मालिक(owner) होगा और यही प्राप्त टोकन NFT, Non-Fungible Token कहलाता है।
NFT,block chain पर आधारित कार्य करता है इसे क्रिप्टोग्राफिक टोकन के नाम से भी जाना जाता है।
NFT काम कैसे करता है?
अगर कोई व्यक्ति किसी द्वारा बनाया गया NFT खरीदता है तो उसे एक Unique Token प्राप्त होता है और यहां 10% रॉयल्टी का concept भी होता है इसका अर्थ जब भी वह NFT बिकेगा तब असली मालिक (owner) को 10% की रॉयल्टी प्राप्त होगी। असली मालिक रॉयल्टी प्रतिशत अपने मुताबिक तय कर सकता है।
यूनिक तथा high-value के मालिक(owner)रॉयल्टी के कारण एक अच्छी कमाई कर पाते हैं क्योंकि उनको प्रत्येक deal पर 5, 10, 15 या फिर 20 प्रतिशत का fixरॉयल्टी प्राप्त होता है। फोटो, वीडियो, फिल्म, म्यूजिक आर्ट, थीम या कुछ भी जो आपने बनाया है वह एकदम यूनिक है तो आप उसे एनएफटी के ब्लॉकचेन पर अपलोड करके टोकन प्राप्त कर लेते हैं।Blockchain मेंम्यूजिक,मीम, डॉक्यूमेंट, कार्ड्स, गेमसहित बहुत कुछ अपलोड किया जा सकता है।
NFT or NFT Collection बनाने का तरीका
एनएफटी विभिन्न प्रकार की हो सकती है जैसे की इमेज, म्यूजिक, वीडियो,ऑडियो या कुछ भी जो डिजिटल तौर पर उपलब्ध हो। मान लेते हैं आपने एक Unique art बनाई है तो आप उसमें कुछ बदलाव करके उसके जैसे विभिन्न तरीके के ढेरों arts बनाकर NFT बना लेंगे तो यह पूरा आपका NFT Collection बन जाता है जिसे listed करके आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।Designer,Photographer,Digital creator, Artist आदि के लिए NFT बेहद उपयोगी व कारगर तरीका पैसे कमाने का है।
NFT से पैसे कैसे कमाएं?
(How To Earn Money From NFT in Hindi)
NFT से पैसे कमाने के विभिन्न तरीके हैं;
NFT Asset बनाकर-
NFT Asset create करना एक कारगर तरीका है पैसे कमाने का। एनएफटी बनाकर आप उसे किसी NFT field/platform पर list करवा कर बेच सकते हैं।Interested व्यक्ति आपके द्वारा तय किए गए दाम पर उसे खरीद सकता है।आप बोली लगा करcollections (आपके द्वारा बनाया गया) को ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं।
NFT Trading करके-
NFT Trading को एक उदाहरण के आधार पर समझ लेते हैं, जैसे कि कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में कम कीमत में शेयर खरीदकर उन्हें कीमत बढ़ने पर बेच देता है और उसमें तगड़ा मुनाफा कमाता है ठीक वैसे ही वह NFT में भी ट्रेडिंग करके अच्छा profitकमा सकता है।इसमें भी रिस्क होता है।
NFT रॉयल्टी के जरिए-
यदि कोई व्यक्ति एक बारNFT बनाकर किसी दूसरे व्यक्ति को बेच देता है तो उसे (विक्रेता) को उसकी पूरी कीमत मिल जाती है किंतु जब वह खरीददार उसNFT को आगे अगले व्यक्ति को बेचता है तो जितनी कीमत पर उसने बेचा है उसमें से एक हिस्सा पहले वाले विक्रेता व्यक्ति को मिलता है और यही NFTरॉयल्टीकहलाता है। सरल भाषा में इसे कमीशन भी कहा जा सकता है। जब तक उसNFT की खरीद व बिक्री चलती रहेगी तब तक पहला विक्रेताव्यक्ति मुनाफा कमाता रहेगा।
NFT Game खेल कर-
NFT तथा Metaverse concept का बहुत बड़ा हिस्सा gaming पर based है क्योंकि वर्तमान में गेमिंगइंडस्ट्री लाखों करोड़ों डॉलर की है और इन games से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं।Game में विरोधी से गेम जीतने पर rewards प्राप्त होते हैं जो कि उनके अपने क्रिप्टोकरेंसी में ही होते हैं और आप इन currencies को collect करके redeem कर सकते हैं और दूसरी ओरआप गेम में अपनी NFTasset भी खरीद सकते हैं और किराए पर दे सकते हैं या बेच भी सकते हैं।
Popular NFT games;-Decentraland, AxieIndinity, Sandbox etc.
NFT Market place तैयार करके-
आप BinanceयाOpenSeaजैसा अपना खुद काNFTMarket place तैयार करके दूसरे लोगों को अपने प्लेटफार्म पर NFT की खरीद व बिक्री के लिए invite कर सकते हैं। जब आपके प्लेटफार्म पर NFT tradingमें होगा तब आप उसमें से platform fees द्वारा तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
एनएफटी startup या project में Invest करके-
आप अनेकों अच्छे start-ups व projects में invest करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं क्योंकि NFT से related projects व स्टार्टअप का craze मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रहा है। वैसे तो यह एक Long-term तरीका है इसलिए इसमें आपको थोड़ा सा इंतजार भी करना पड़ सकता है।Invest करने से पूर्व आप प्रोजेक्ट पर अच्छे से रिसर्च कर लें और फिर plans को परख करinvest करें।
Online NFR Course create करके-
यदि आपको NFT या फिर web याblockchain developकरने अच्छी खासी जानकारी है तो आप ऑनलाइन कोर्स create करके बढियांincome कर सकते हैं। हर किसी में नई तकनीकों के बारे में जानने की दिलचस्पी होती है इसलिए आप एक NFT courseबनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Online Course के Ideas;-
NFT Trading Course,
NFT Development related course,
NFT for Web development courses,
Block chain development,
NFT create & sell courses.
NFT बेचने के platforms;-
OpenSea, WazirX NFT, Mintable, Binance, Ratrible etc.
NFT की अन्य आवश्यक जानकारी
- एनएफटी का इस्तेमाल डिजिटल एस्टेट या फिर ऐसी चीजों के लिए किया जाता है जो unique हो, दुनिया में सबसे अलग हो। NFT की ही मदद से डिजिटल युग में किसी पोस्टर, पेंटिंग, वीडियो या ऑडियो को अन्य सामान वस्तुओं की तरह खरीदा और बेचा जा सकता है।
- NFT को समझने के लिए, कोई आर्ट वर्क या फिर ऐसी कोई वस्तु/चीज जिसकी दूसरी कोई कॉपी पूरी दुनिया में ना हो उससे एनएफटी करके लोग पैसे कमाते हैं।
- वर्ष 2021 से 6 माह के अंदर NFT की बिक्री बढ़कर 2.5 बिलियन डॉलर हो गयी है।
- रिपोर्ट की मानें तो एनएफटी वर्तमान में इस कदर चर्चा का विषय बना हुआ है कि Google Trends के डाटा अनुसार,search के मामले में NFT ने Crypto को पछाड़ दिया है। यह एक ग्लोबल आंकड़ा हैयानी एनएफटी ग्लोबल स्तर पर चर्चा का विषय बना। हुआ है।
- NFT से पैसे कमाने वालों के लिए उन्हें अपडेट रहना बेहद आवश्यक है उन्हें मालूम करते रहना चाहिए कि इस वक्त कौन सी चीज ट्रेनिंग में है और आप क्या बना सकते हैं यानी आप में क्या ability है। आपके क्या नया और यूनिक कर सकते हैं जिससे लोग आपके द्वारा बनाए गए कला को value में खरीद सकें या खरीदने को तैयार हो जाएं।
- एनएफटी टोकन को सिर्फ ब्लॉकचेनप्लेटफार्म पर ही बेचा जा सकता है।
Conclusion:- अगर आपको आज की जानकारी (what is nft in hindi) पसंद आए तो कमेंटबॉक्स में कमेंट कर अपनी राय व्यक्त करें और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
NFT क्या है?
इसे एक क्रिप्टोग्राफिक टोकन (non fungible token)के रूप में जाना जाता है जो एक प्रकार का डिजिटल कला होता है जिसे आप इमेज, टेक्स्ट, वीडियो, म्यूजिक, कार्टून या अन्य कोई भी डिजिटल फॉर्म में बना सकते हैं। यह यूनिक आर्ट पीस होता है.
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।
Very Nice Information….