Introduction of What is Facebook New Name :-
फेसबुक आज के युग का सबसे लोकप्रिय और उपयोगकर्ताओं का पसंदीदा सोशल मीडिया platform बन चुका है। इस प्लेटफार्म पर दुनिया भर के अधिकतर लोग एक दूसरे से जुड़ चुके हैं और लगातार अपने latest updates को public के साथ शेयर किया करते हैं।
लगभग हर कोई फेसबुक नाम से परिचित है तो वहीं हाल की खबरों के मुताबिक फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है जिसे अब मेटा(Meta) नाम से जाना जाएगा। फेसबुक ने अपना brand name change कर दिया है। जैसा कि आपको मालूम ही होगा फेसबुक कंपनी के founder औरCEO मार्क जुकरबर्ग हैं, उन्होंने फेसबुक के नाम को बदलने की घोषणा की है।
अगर आप भी Facebook, WhatsApp or Instagram के उपयोगकर्ता है तो यह जानकारी आपके लिए खास है। इसके अलावा जो उपयोगकर्ता इस न्यूज़ को पढ़ चुके हैं उन्हें भी इस विषय से संबंधित तमाम जानकारी प्राप्त करने की इच्छा होगी और उनके मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे।
तो इस प्लेटफार्म पर हम आपको इससे संबंधित सभी जानकारी और आपके प्रश्नों के उत्तर देंगे। चलिए बताते हैं मेटावर्सहै क्या? और फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदला? इसके पीछे उद्देश्य या कारण क्या है?
What is मेटावर्स(Metaverse):-
मेटावर्स वह दुनिया है जो असली नहीं है लेकिन तकनीक की सहायता से असली प्रतीत करवाती है, इस दुनिया को वर्चुअल वर्ल्ड(Virtual World) कहा जाता है। इसमें आपके आसपास का वातावरण ऐसे create कर दिया जाता है जो एकदम असली लगता है लेकिन यह असली होता नहीं। Metaverse, virtual reality जैसा है हालांकि कुछ लोग इसे इंटरनेट का भविष्य भी मान रहे हैं जिसका अर्थ है कि फेसबुक अब खुद को वर्चुअल वर्ल्ड में स्थापित कर रहा है।
मेटावर्स(Metaverse) एक काफी बड़ा टर्म है और virtual world environment है जिसे हम सब लोग इंटरनेट के जरिए access कर सकते हैं। या
Metaverse virtual reality की एक नई दुनिया होगीजिसे लोग इंटरनेट के माध्यम से access कर सकते हैं। बहुत सारे लोग Metaverse world का इस्तेमाल गेमिंग वर्ल्ड के संबंध में करते हैं जिसमें उपयोगकर्ता के पास एक character होता है जो वह प्ले कर दूसरे यानी अगले player के साथ रियल वर्ल्ड की तरह interact भी कर सकता है। इसमें hardware, software, banking, Telecom सहित विभिन्न कंपनियों की भागीदारी होगी और वो सभी मिलकर इसके लिए पूरा एक ecosystem बनाएंगे।
Artificial intelligence and machine learning Technology से यह संभव हो पाता है।
नील स्टीफेन्सन के(1992)उपन्यास स्नो क्रैशमें मेटावर्स का सबसे पहले जिक्र किया गया है।मेटावर्स एक तरह की mixed reality है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से आपस मेंजोड़ सकता है फिर वह कहीं के भी हों।Virtual Reality(VR),AugmentedReality(AR) andHolography तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस आधार पर कई तरह के डिवाइस व सेंसर के जरिए लोग एक दूसरे से जुड़ सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और बिजनेस के प्लेटफार्म में मेटावर्सconcept कीpopularityकाफी तेजी से बढ़ती देखने को मिल रही है।
बता दे एकspecific type का भी Metaverse होता है जो कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और उपयोगकर्ताओं द्वारा इसमें virtuallandव दूसरेDigital Assetsकोcryptocurrency खरीदा जा सकता है।मेटावर्स या वर्चुअल वर्ल्ड एनवायरमेंट के ही जरिए कई सारी साइंस फिक्शन मूवी बनाई गई है।
इसे भी पढ़ें – SBI PO की सैलरी कितनी होती है
What is Facebook’s Metaverse ?(फेसबुक मेटवर्स क्या है)
भारत सहित दुनिया भर में फेसबुक(social media platform) को अब मेटा नाम से जाना जाएगा। Facebook कंपनी का corporate नाम बदलकर मेटा कर दिया गया है।फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के मतानुसार फेसबुक को महज एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि इसे एक व्यापक विस्तार प्रदान करना चाहिए।कंपनी के नाम का यह बदलाव 7 वर्ष का परिणाम है। कंपनी अब सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहना चाहती।
मेटा को अब एक अम्ब्रेला कंपनी के रूप में जाना जाएगा।
इसी के तहत Facebook Messenger WhatsApp and Instagram जैसे applications की rebranding हो रही है। हालांकि यह सभी अपने इन्हीं नामों सेआगे भी चलते रहेंगे।
1 दिसंबर से कंपनी के स्टॉक का स्टिकर MVPS के नाम से पहचाना जाएगा।
फेसबुक के अलावा भी माइक्रोसॉफ्ट सहित कई कंपनियां मेटावर्स पर लंबे वक्त से काम कर रही हैं.
उद्देश्य तथा कारण
मेटावर्स को सामाजिक संबंध का next विकास कहा गया है। इस कंपनी का दृष्टिकोण Metaverseको जीवन में लाने में मदद करना है इसीलिए कंपनी एक भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए अपना नाम बदल रही है।
एक सोशल मीडिया मंच से आगे बढ़कर वर्चुअल दुनिया मेंव्यापक स्वरूप प्रदान करना है।
कंपनी द्वारा नई टेक्नोलॉजी Metaverse को अपनाने के लिए rebranding किया गया है।
यह एक नया ecosystem होगा जिससे कंटेंट तैयार करने वालों के लिए लाखों रोजगार तैयार होंगे।
वैसे तो फेसबुक पहले से ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रहा है किंतु फेसबुक के इस बदलाव से इसकी लोकप्रियता और भी अधिक बढ़ेगी।
मेटा का अर्थ क्या है?(
मेटा का ग्रीक में अर्थ हैbeyond (से परेया हद से पार) after.
जैसा कि इस अर्थ से स्पष्ट होता है कि फेसबुक को असीमित करना है। इसी उद्देश्य से इसका नाम भी बदला गया है जिससे इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इससे कहीं ज्यादा आगे एक वर्चुअल दुनिया में ले जाया जा सके।मेटावर्स के आधार पर ही मेटा नाम का चुनाव किया गया है।
VR :-Virtual Reality का अर्थ एक ऐसा कृत्रिम वातावरण जो सॉफ्टवेयर द्वारा बनाया गया हो। इसमें एक डिवाइस को पहना जाता है।उपयोगकर्ता को ऐसी प्रस्तुति महसूस होती है जैसे कि वो असली हो।users को उस दौरान लगता है जो वह देख, सुनव महसूस कर रहे हैं वह सच में मौजूद है। वह वास्तविक वातावरण जैसा महसूस करते हैं। computer software and hardware की help से पूरी तरह से realवाला वातावरण create कर दिया जाता है मानो असली हो परंतु या मात्र काल्पनिक होता है। virtual का अर्थ है‘पास’ तथाreality का अर्थ है‘सत्य जैसा अनुभव’।
AR :-Augmented Reality जो कि एक टेक्नोलॉजी आधुनिक डिवाइस है जिसके आधार पर आप को अपने वास्तविक संसार के अंदर हीनई चीजें दिखाई पड़ती हैं। हमारे आसपास का सब कुछ दिखाई पड़ता है इसके साथ ही ARद्वारा कंप्यूटर निर्मित कुछ नई चीजें भी दिखती हैं।इसे वास्तविक तथा भारतीय दुनिया का मिश्रण समझ लीजिए।

फेसबुक का नाम बदलने के लिए मार्क जुकरबर्ग का ऐलान
कनेक्ट 2021 के कांफ्रेंस में मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की थी, फेसबुक की rebranding की। इसका नया ब्रांड ‘Meta’ नाम से जाना जाएगा।
इस एलान के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने कहा, हम सब ने सामाजिक मुद्दों से जूझने तथा काफी नजदीकी प्लेटफार्म पर एक साथ रहकर काफी कुछ सीखा है और अब finally वक्त आ गया है कि हमने जो कुछ भी सीखा है उसके अनुभव सेनए अध्याय की शुरुआत करें।
मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि यह एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है जहां लोग खेल सकते हैं, काम कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं।
फेसबुक कंपनी ने Twitter पर अपने नाम को बदलने की जानकारी साझा की है। फेसबुक ने tweet किया है कि,‘फेसबुक का नाम बदल गया है इसका नया नाम मेटा(Meta) होगा। यहां मेटा का संबंध मेटावर्स बनाने में मदद करने से है। यह एक ऐसी जगह होगी जहां हम खेलेंगे और 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे भी। फेसबुक के next chapter में आपका स्वागत है’।
फेसबुक ने इस topic पर एक video clip भी शेयर की है जिसमें दिखाया गया है कि फेसबुक का नाम बदलकर अब Meta कर दिया गया है। नाम बदलने के विषय पर फेसबुक कम्पनी कई महीनों से विचार व चर्चा कर रही थी। जो finally अब सुनिश्चित कर दिया गया है।
Metaverse तकनीक में निवेश :-
फेसबुक इसके लिए लगातार निवेश कर रहा है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी का कॉरपोरेट नाम बदलने के अवसर पर मेटावर्स तकनीक में कुल 150 मिलियन डॉलर ट्रेनिंग पर निवेश करने का ऐलान किया है।
इसके प्रभाव(Metaverse) :-
फेसबुक के वर्चुअल वर्ल्ड में प्रवेश करने से लोग अब तकनीक की मदद से अनेक कार्यक्रमों में वर्चुअल तौर पर जुड़ सकेंगे, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार वर्चुअल रियलिटी हैंडसेट के आंखों पर लगते ही लोग गेम में ऐसे जोड़ कर खो जाते हैं जैसे कि वो वहां खुद उपस्थित हूं।
आप किसी कार्यक्रम में उपस्थित ना होते हुए भी वर्चुअल रूप से उपस्थित होंगे। आपको ज़रा भी एहसास नहीं होगा कि आप वहां नहीं है। आप महसूस करेंगे कि जो कार्यक्रम चल रहे हैं वहां आप खुद मौजूद हैं या कार्यक्रम में शामिल हैं।
मेटावर्स में 3D रिक्त स्थान users को सामाजिक बनाने, सहयोग करने, सीखने तथा उन तरीकों से खेलने की अनुमति देगा जो उनके लिए काल्पनिक है।
वास्तविक दुनिया की तरह डिजिटल जुड़ावcreative economy का विकास, समय की बचत, नई तकनीक व पॉलिसी, पर्यावरण, स्पेस साइंस, शिक्षा क्षेत्र, रिसर्च, पृथ्वी विज्ञान मैपिंग आदि।
चुनौतियाँ :-Privacyसे जुड़े मुद्दे,data का उपयोग और सुरक्षा, महंगे उपकरण,access,realityसे दूरी,तकनीक का विकास, मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव,माइक्रोसोफ्ट-प्रोजेक्ट मेश, Google- प्रोजेक्ट स्टारलाइन,Epic Games- unreal engine आदि।
उपयोगकर्ताओं पर इस बदलाव का प्रभाव
इस न्यूज़ को जानकर बहुत सारे उपयोगकर्ता सोच में पड़ गए होंगे और उनके मन में तरह-तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे कि क्या यह बदलाव उनके लिए कोई समस्या तो उत्पन्न नहीं करेगा।तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए।
फेसबुक का नाम बदलने से users पर कोई नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा, ना ही उनको इसके इस्तेमाल के चलते कोई समस्या उत्पन्न होगी बल्कि यहusers को काफी पसंद आने वाला है।इसके नाम का बदलाव केवल कंपनी के लिए किया गया है इसके मंच में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यानी फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अपनेapps के नामों से ही जाना जाएगा। कंपनी के headquarter पर Meta लिखा जाएगा। किसी अन्य पदों में कोई बदलाव नहीं होंगे सब पहले जैसा ही होगा।
New Symbol of facebook :-
इसका प्रतीकinfinity है यानी निरंतरता। इसके पहले इसका logo लाइक thumb 👍 जैसा था।
Facebook पर उठते सवाल
कई देशों द्वारा फेसबुक कंपनी के जरिए ऑनलाइन सुरक्षा, भड़काऊ कंटेंट ना रोक पाने से संबंधित सवाल खड़े होने लगे हैं। भारत सरकार ने भी प्रतिक्रिया के तौर पर फेसबुक को later भेजकर सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से use किए जाने वाले एल्गोरिद्म व प्रक्रियाओं की संपूर्ण जानकारी मांगी है।
इस घोषणा से पहले फेसबुक ने augment औरvirtual reality के लिए अलग से financial result publishकरने की घोषणा भी की थी। जिसके दौरान ये अपने प्रोजेक्ट मेटावर्स में अरबों रुपए खर्च करने वाला है। इसके पीछे की वजह फेसबुक का advertising बिजनेस का घटना बताया जा रहा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपनी राय दें और ऐसी अनेक जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
फेसबुक का नया नाम क्या है?
फेसबुक का नया नाम फेसबुक मेटा है।
फेसबुक ने अपना नाम क्यों बदल दिया?
मेटावर्स को सामाजिक संबंध का अगला विकास कहा गया है। इस कंपनी का दृष्टिकोण मेटवर्स को जीवन में लाने में मदद करना है इसीलिए कंपनी एक भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए अपना नाम बदल दिया है.
इसे भी पढ़ें – बिग बुल की जीवनी
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।