Family man season 3 की releasing 2022 में होगी और इस वेब सीरीज के निर्देशक राज निधिमुरू और कृष्णा डीके हैं।
पाताल लोक - 2
पाताल लोक वेब सीरीज को अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा डायरेक्ट किया गया है।
असुर सीजन 2
असुर सीजन 2 के निर्देशक ओनी सेनो हैं। इस सीरीज के आवर्ती कलाकारों में अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका और बरुनसोबती शामिल हैं। इसकी मूल launching 2, मार्च 2020 में की गई थी और 2022 में सीरीज के सीजन 2 को Voot पर लांच किया जाएगा। वर्तमान में इसकी शूटिंग चल रही है।
दिल्ली क्राइम- 2
दिल्ली क्राइम सीजन 2 रिचीमेहता द्वारा लिखित व निर्देशित है और इसकेइसककास्टिंग डायरेक्टर राधेशमोरे हैं।