अगर आप YouTube पर active रहते हैं तो आपने Carry Minati की वीडियो जरूर देखी होगी और बहुत लोगों से इनका जिक्र भी सुना होगा

कैरी मिनाती YouTube का चर्चित नाम है जिसके सोशल मीडिया पर करोड़ों में fans मौजूद हैं

इनका असली नाम अजय नागर है और कैरी मिनाती इनके चैनल का नाम है

वर्ष 2010 में उन्होंने अपनेपहले यूट्यूब चैनल ‘Stealth Fearrzz’ की शुरुआत की थी जिस पर वह फुटबॉल गेम से संबंधित Tutorial & Tricks Videosअपलोड किया करते थे

बादवर्ष 2014 मेंअजय नागर ने ‘Addicted AI’ नाम से एक दूसरा यूट्यूब चैनल खोला। जिसपे उन्हें सफलता नहीं मिली

YouTubeके प्रत्येक वीडियो से वह 15 लाख रु. से ज्यादा कमा लेते हैं।

अपने YouTube AdSense, sponsorship, brand promotion व सुपर चेट के माध्यम से तकरीबन 35 से 40 लाख रुपए तक प्रतिमाह कमा लेते हैं।

जाने carry मिनाती  की कुल  संपत्ति के बारे में।