UP Govt Vacancy 2021 | UP Election के पहले आ रही ये सरकारी नौकरियां
पिछले कुछ सालों में विशेष तौर पर कोरोना महामारी के बाद से देश में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ता जा रहा है। दरअसल देश में लगातार बढ़ती जनसंख्या भी इसकी बड़ी वजह है।
वहीं कोरोना वायरस के बाद से मनद पड़ी अर्थव्यवस्था और भी सुस्त हो चुकी है। ऐसे में अनेक रोजगार परक संस्थाओं की छंटनी प्रकिया से रोजगारों में दिनों दिन कमी होती रही है।
यदि आप भी पढ़ें लिखे और योग्यता परक, युवा हैं। तथा सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम को UP Government Vaccancy 2021 की उन सरकारी jobs के बारे बतायेगें जो 2021-22 में आने वाली हैं।
1. UP Gramin Dak Sevak Recruitment 2021 (UP Govt Vacancy 2021)
उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत Up Gramin डाक सेवक के पद के लिए 4264 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
Up Gramin Dak Sevak Jobs 2021 की Notification के अनुसार राज्य स्तरीय 4264 पदों के लिए 10000 – 14500/- का वेतन निर्धारित किया गया है।
जिसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूर्ण किया जा सकता है।
इन पदों की भर्ती के आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। तथा आयु सीमा 18 – 35 वर्ष होना चाहिए। कुछ वर्गों के आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।
वेतनमान की बात की जाए तो Up Gramin Dak Sevak Vacancy पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के 7th Pay Commission के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा।
सामान्य वर्ग तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 100 रुपए तथा एससी / एसटी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 से 22 सितंबर 2021 तक जारी है।
अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद तीन चरणों की प्रक्रिया मेरिट सूची, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
2.UP Pharmacist Vacancy 2021(UP Govt Vacancy 2021)
उत्तरप्रदेश सरकार जल्द ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में खाली पड़े 4000 फर्मासिस्ट के पदों को भरने जा रही है। विभाग के कुल 11,896 पदों में से 4000 पदों का रिक्त होना पाया गया है।
इन पदों में 70 प्रदेश भर के प्रभारियों तथा 650 चीफ फर्मासिस्टों की पद रिक्तियां शामिल हैं।
इन पदों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट तथा विज्ञान तथा चिकित्सा संकाय में ढाई वर्ष के डिप्लोमा होगी। वहीं चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो यह साक्षात्कार पद्धति से संपन्न की जाती है।
अभ्यर्थियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक समिति के द्वारा गठित समिति के सम्मुख साक्षात्कार से गुजरना होता है जिसमें CMO तथा CMS शामिल होते हैं।
3.Up Police Constable Jobs 2021
UP Govt Vacancy 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 2021 के अंत तक कान्स्टेबल के 50000 पदों में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा सकती है।
जिसमें आरक्षी नागरिक पुलिस तथा आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी के पदों पर नियुक्ति किया जाना है। इस राज्य स्तरीय पद की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसे
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रस्तुत किया जा सकेगा।
इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा 12वी होना आवश्यक है। तथा आयु सीमा 18 – 40 रहेगी।
आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
भर्ती के चरण
» लिखित परीक्षा
» शारीरिक मापदंड
» शारीरिक दक्षता परीक्षा
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
3. UP Lekhpal Jobs 2021
UP Govt Vacancy 2021 में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तरप्रदेश राजस्व विभाग में लेखपाल के कुल पद 8249 पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया अपेक्षित है।
चकबंदी लेखपाल के 8249 पर चयन के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं ग्रेजुएट पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से अधिक 40 तथा से कम होना आवश्यक है।
परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट तथा दस्तावेज सत्यापन के रूप तीन प्रकियाओं से गुजरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
अन्य जानकारियां आधिकारिक विज्ञापन में देखें।
4. UP Sichai Vibhag Recruitment 2021
UP Govt Vacancy 2021 में उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग जल्द ही ख तथा ग वर्ग के 14000 पदों के लिए नियुक्तियां करने जा रहा है। इसकी भर्ती प्रक्रिया के लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हो चुकी है।
विभाग में खण्डीय, मण्डलीय, तथा प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों (2375 पद) के अलावा सींचपाल(4587 पद), सींच पर्यवेक्षक(849 पद), जिलेदार (430पद) , कार्य पर्यवेक्षक(49 पद) , मुंशी (3लिए पद) , मुंशी (38 पद), नलकूप चालक (5724 पद) के लिए रिक्तियां दर्ज की गई हैं।
इन सभी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट हैं। तथा लिपिक संवर्ग के लिए कम्प्यूटर तथा डाटा एंट्री का जानकारी आवश्यक है।
वहीं समूह ख में उप राजस्व अधिकारी के लिए 46 पद रिक्तियां पाई गईं हैं।
जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी। वेतनमान की बात की जाए तो यह 20,200 से 56,900 तो माना जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए।

5. UP Home Guard Jobs 2021
UP Govt Vacancy 2021 में उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही 19000 पद के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। पुलिस विभाग के इस पद की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं / 12वीं पास, आयु सीमा 18 – 35 वर्ष होनी आवश्यक है।
Uttar Pradesh Home Guards के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट homeguard.up.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
जिन्हें शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन इन पांच चरणों से गुजरना होगा।
6.Uttar Pradesh Higher Education Service Commission (UPHESC)| 2000 पद भर्ती
UP Govt Vacancy 2021 में Uttar Pradesh Higher Education Service Commission (UPHESC) ने Assistant Professor के पद पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
इस भर्ती के लिए कुल 2002 रिक्तियों की गणना की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना के अनुसार फॉर्म भरने की प्रारंभिक तारीख 30 अगस्त 2021 है। तथा अंतिम तिथि 03 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।
मासिक पेस्केल (वेतन) इस नौकरी के लिए 15,600/–39,100/- ₹ होगा।
इस परीक्षा की योग्यता के लिए Master Degree, And, NET / SET/SLET आदि परीक्षाओं में 55% से अधिक अंकों से पास होना आवश्यक है। आवेदन के लिए सामान्य, EWS तथा OBC उम्मीदवारों को 2000 रूपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा।
वहीं SC, ST तथा दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 1000 रूपए होगा।
7.UP National Health Mission (UPNHM)| 797 पद भर्ती
UP Govt Vacancy 2021 में Uttar Pradesh National Health Mission (UPNHM) ने Community Health Officer (CHO) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
इस भर्ती के लिए कुल 797 रिक्तियां हैं। इस भर्ती के फॉर्म की शुरू होने की तारीख 28/Jul/2021 है। इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि है- 23/Aug/2021, 11:59 PM तो 23/Aug/2021, 11:59 PM से पहले अपना फॉर्म जरूर भरे।
मासिक पेस्केल (वेतन) इस नौकरी के लिए As per department rule ₹ होगा।
स्वास्थ्य विभाग की 797 रिक्तियों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष (OBC-38 Years, SC/ST – 40 Years)
तक की गई है। यह चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के साथ साथ साक्षात्कार के माध्यम से भी होगी। इस पद की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो General Nursing Midwifery(GNM) RNRM अथवा Nursing में Bachelor of Science (B.Sc) होना आवश्यक है।
आप इन सब UP Govt Vacancy 2021 को आवेदन करने के लिए sarkariresult.com पे जा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- सुप्रीम कोर्ट का क्रीम लेयर obc पर फैसला