Top Shares To Buy After the Diwali Or In 2022
Introduction :-
Top Shares To Buy – कहते हैं दिवाली का दिन बहुत ही शुभ होता है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिससे लोगों के जीवन में धन की बढ़ोतरी होती है। इस दिन को विभिन्न विचारों के साथ मनाया जाता है।
यह त्यौहार आपके जीवन में रोशनी व चमक तो लाता ही है किंतु बहुत लोगों को मानना यह भी है कि इस दिन निवेश करना आपके लाभ को दोगुना करता है।
इस कारण बहुत सारे लोग इस दिन निवेश करते हैं। आज हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि इस दिवाली आपको किस share में निवेश करना चाहिए जो आने वाले अगले वर्ष तक आपको बहुत अधिक मुनाफा प्रदान करें। यदि आप निवेश करने में रुचि रखते हैं तो ऐसे ही हमारे साथ बने रहे।
हम अपने अंदाजे या अनुमान से आपको ऑप्शन नहीं बताएंगे बल्कि यह बाजार के एक्सपर्ट का अनुमान है।
एक्सपर्ट्स अनुसार 2078 तक shares का चुनाव कर निवेश किए जाने से आपको अनलिमिटेड मुनाफा मिल सकता है जो आपके बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकता है तथा आपके बुढ़ापे में काम आ सकता है। अगले साल तक निवेशक को 63 फ़ीसदी तक का मुनाफा हो सकता है।
यह सुझाव ब्रोकरेज फर्म रिलायंस सिक्योरिटीज द्वारा दिया गया है। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के साथ बहुत सारे केंद्रीय की नीतियों के कारण मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

Top shares to buy जो अगले साल तक देंगे बम्पर मुनाफा
Infosys :-
Top shares to buy के लिस्ट में पहले नंबर पे है इंफोसिस(INFY) जिसकी स्थापना 2 जुलाई 1981 में हुई थी और यह मुंबई में स्थापित एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी(NSE)कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी, व्यापार परामर्श तथा आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रदान करने का कार्य करती है।
इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थापित है। यह आईडी और आउटसोर्सिंग से जुड़ी सेवाएं प्रदान करता है जिसमेंbanking, insurance, manufacturing&telecommunication सेक्टर शामिल हैं।
2022 तक इसका पहला टारगेट 2250 दिखाने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही।Analytics के अनुसार जिस प्रकार डिजिटाइजेशन की बढ़त हो रही है उस हिसाब से आने वाले समय में आईटी कंपनी इन्फोसिस को इससे काफी बड़ा मुनाफा हो सकता है।
अनुमान अनुसार यदि आप इस दीवाली इन्वेस्ट करते हैं तो अगली दिवाली तक आपको 24% रिटर्न मुनाफा कमा सकते हैं।कंपनी का वर्तमान share price 1704 रु है।
HCL :-
Top shares to buy के लिस्ट में दूसरे नंबर पे है HCL वैश्विक तौर पर IT services प्रदान करने वाली Technologies Limited कंपनी है जो डिजिटल प्रौद्योगिकी परिवर्तन के माध्यम से व्यवसायों में मदद करती है।
नोएडा में स्थितकंपनी मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर सेवाओं की एक श्रृंखला व्यापार प्रक्रिया आउटसोर्सिंग और बुनियादी ढांचा सेवाएं प्रदान करने का काम कर रही। दुनिया भर के 50 से भी ज्यादा देशों में 1.59 लाख से अधिक कर्मचारी हैं कंपनी के।
दुनिया भर में इसकी 2000 इंटरप्राइजेज कंपनियों में 650 कंपनियां सुप्रसिद्ध है तथा ग्राहकों में 500 में से 250 कंपनियां प्रसिद्धि पर है।
इसके बड़े पियर्स का मुख्य फोकस IT services cement business है जबकि HCL का मुख्य फोकस आईटी एंड बिजनेस, P&Pबिजनेस व इंजीनियरिंग और R&D services के सहारे इसकी खुद की highest growth की उम्मीद है।
company काtarget price1480 रुपए, वर्तमान का share price 1152 रुपए और इसका अनुमानित रिटर्न 1 वर्ष का 28% है।
L&T :-
Top shares to buy के लिस्ट में तीसरे नंबर पे है L & T. L&T का फुल फॉर्मलार्सन एंड टूब्रो है जो कि एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह कंपनी IPC projects, high-tech manufacturingसहित सर्विसेस प्रदान करती है। यह कंपनी दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में कार्य कर रही।
इसकी एकीकृत क्षमताएं ‘डिजाइन टू डिलीवरी’के संपूर्ण स्पेक्ट्रम में विस्तृत है।आठ दशकों से कंपनी व्यवसाय को नेतृत्व प्रदान करने व बनाए रखने में कायम रही है। कंपनी का विनिर्माण पदचिन्ह भारत सहित कुल 9 देशों में फैला हुआ है।
कंपनी के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यालय दुनिया भर में स्थापित है।इस प्रकार कंपनी का सप्लाई चैन विश्वव्यापी है और देश को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर में इसका महत्व पूर्ण रूप से योगदान है।
विश्लेषक विशेषज्ञ के अनुमान अनुसार नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन, बुलेट ट्रेन व मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स,भारत माला, सागरमाला, सहित विभिन्न हाई वैल्यू प्रोडक्ट्स के order के कारण आने वाले कुछ वर्षों तक कंपनी की ग्रोथ का प्रतिशत बढ़ते रहने का आसार है।
इसलिए निवेशक इसमें निवेश करके अगले 1 वर्ष के अंदर 27% तक का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी का target price 2303 रुपए है और वर्तमान शेयर का भाव 1814 रुपए है।
अल्ट्राटेक सीमेंट :-
Top shares to buy के लिस्ट में 4th नंबर पे है ULTRA TECH CEMENT. UltraTech cement इंडिया की नंबर 1 सीमेंट बनाने वाली कंपनी है। इसके साथ ही कंपनी सीमेंट उत्पादन में दुनिया की टॉप 5कंपनी के लिस्ट में इसका नाम शामिल है। देश के लगभग 80% क्षेत्र में इसके प्रोडक्ट्सको बेचा जाता है।
देश भर में इसके लगभग एक लाख से भी ज्यादा चैनल पार्टनर्स हैं।experts का मानना है कि कंपनी की ग्रोथ आने वाले वर्षों में बनी रहेगी।संभवतः 1 वर्ष के भीतर इसके भाव में 26% तक मुनाफा की उम्मीद जताई जा रही है।
यदि आप इस वर्ष इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इस कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं।कंपनी काtarget price ₹9400 है,share price ₹7447 और इसका 1 वर्ष का अनुमानित रिटर्न 26% है।
रामकृष्णा फॉर्जिंग्स :-
यह एक संगठन/कंपनी है जिसका संचालन अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं व गुणवत्ता नियंत्रण के अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ तथा उच्च कुशल लोगों द्वारा किया जाता है। कंपनी की स्थापना 12 नवंबर 1981 को हुई थी तथा 25 मई 1995 को यह एक लिमिटेड कंपनी बनी।
यह कंपनी भारत तथा विदेशी मार्केट्स में फार्म, रेलवे, उपकरण,बियरिंग्स, आटोमोटिव, गैस और तेल, पावर व कंस्ट्रक्शन, अर्थ माइनिंग जैसे कई सारे क्षेत्रों की आपूर्ति कर्ता तथा फॉर्ज्ड प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है।
कंपनी वोल्वो, टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड,फोर्ड जैसी कंपनियों को सर्विस प्रदान करती है। कंपनी इस बार लो कमर्शियल, पैसेंजर वेहिकल,नॉन-ऑटो इंजीनियरिंग जैसे नए सीमेंट वेहिकलके शुरुआत की योजना बना रही है।
इसलिए आने वाले वर्षों में इसकी ग्रोथ की संभावना काफी अधिक लग रही है। संभवत निवेशक अगली दिवाली यानी 1 साल में 52% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।Company काtarget priceतथा₹1700वर्तमान का share price 1117रु है।
वरुण बेवरेज :-
वरुण बेवरेजेजRJ Corporation group की ही एक भारतीय कंपनी है। यह कंपनी पेय पदार्थों के उत्पादन कर्ता तथा वितरण कर्ता है। यह दुनिया भर(अमेरिका के बाहर) में bottling की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
वर्ष 1995 में कंपनी को RJ corp की सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था।Domestic Beverage Industryमें वरुण बेवरेजेस प्रमुख कंपनी है। पेप्सीको के ट्रेडमार्क packaged drinking water सप्लाई में इसका योगदान है।
कार्बोनेटेड शीतलपेय(CDS) और गैर-कार्बोनेटेड शीतल पेय(NCB) दुनिया भर मेंपेप्सीको फ्रेंचाइजी की श्रेणी में शामिल है।covid-19 महामारी के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक के कारोबार में बहुत भारी कमी आई जिस कारण कंपनी को नुकसान झेलना पड़ा था।
इसी कारण कंपनी ने फायदेमंद fruits drink की बिक्री की शुरुआत की है। अनुमान अनुसार कंपनी आने वाले वर्षों में तगड़ा मुनाफा कमाएगी।
इसलिए आप इस वर्ष दिवाली अवसर पर इसमें निवेश कर1 साल के भीतर 39% का मुनाफा कमासकते हैं।कंपनी का target price1141 rupeesand present share price ₹830 है।
इसे भी पढ़ें – SBI PO की सैलरी कितनी होती है
निप्पन लाइफ इण्डिया AML :-
Nippon Life India Asset Management Limited,India mutual fund का asset manager है। इसका पुराना नाम ‘रिलायंस निप्पन लाइफ ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड’ था। 13 जनवरी 2020 को कंपनी रजिस्ट्रार (मुंबई) द्वारा निगमन का एक नया प्रमाण पत्र जारी किया गया।
निप्पन लाईफ इंश्योरेंस कंपनीNAM इंडिया को प्रमोट करती है। वर्तमान में कंपनी का कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 73.97%(30 सितंबर, 2021 तक)हिस्सा रखती है।NAM इंडिया के इक्विटी शेयर बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की सूची में शामिल है।
Nippon Life Insurance Company जापान की अग्रणी निजी जीवन बीमाकर्ता है। यह देश कीक एकमात्र AMC है जोEmployee Provident Fund (EPFO)और नेशनल पेंशन सिस्टम(NPS) के funds को मैनेज करती है।
Experts अनुसार यदि आप इस वर्ष company के share में निवेश करते हैं तो अगले साल आपको 26% अनुमानित रिटर्न का मुनाफा प्राप्त हो सकता है।इसका target price 526रुऔर current share price 417 रु है।
गुजरात गैस :-
गुजरात गैस लिमिटेड प्राकृतिक गैस(PNG) देश की सबसे बड़ी वितरित करता कंपनी है। कंपनी गुजरात राज्य में कुल 10,80,000 से भी ज्यादा उपयोगकर्ताओं को गैस सप्लाई करती है। इसका स्वामित्व गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम के पास है।
1980 में ये स्थापित हुई और इसका मुख्यालय अहमदाबाद में है। कंपनी 12,300 के आसपासकॉमर्शियल ग्राहकों,13.5लाख से ज्यादा आवासी ग्राहकों, 3500 से ज्यादाइंडस्ट्रियल यूनिट तथा 400 से ज्यादा CNGstationsकासप्लाई कर्ता है।
experts के अनुसार उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा गैस लागत में कमी होने की संभावना जताई जा रही जिसके चलते कंपनी बेहतर मुनाफा कामाएगी।यदि आप इस दिवाली इन्वेस्ट करते हैं तो अगली दिवाली तक अनुमानित रिटर्न 63% का लाभ कमा सकते हैं।इसकी current share price 594रु, target price 967 रु।
इसे भी पढ़ें – घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस
अशोक लीलैंड :-
अशोक लीलैंड देश की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वेहिकल मैन्युफैक्चरर होने के साथ ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर व वैश्विक स्तर पर 12वीं सबसे बड़ी ट्रक मैन्युफैक्चरर कम्पनी है।
यह भारतीय बहुराष्ट्रीय आटोमोटिव निर्माता है तथा इसका मुख्यालय चेन्नई में है।यह कंपनी भारत सहित 50 से अधिक देशों में अपने कदम जमाए हुए हैं। कंपनी का ऑटोमोबाइल उद्योग में एक अच्छी तरह से व्यवस्थित विविध पोर्टफोलियो है।
90% कारोबार यह घरेलू बाजारों में जनरेट करती है। कंपनी का स्वामित्व हिंदूजा ग्रुप के पास है। अशोक मोटर्स के रूप में इसकी स्थापना 1948 में हुई थी और 1955 में या अशोक लीलैंड में तब्दील हुई।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, महामारी संकट कम होते-होते economy स्थिति पटरी पर वापस आ रही। इस प्रकार कस्टमर्स के बीच कंपनी के उत्पादों की मांग बढ़ रही है। इसलिए यदि आप इस दिवाली इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो आपको next दिवाली तक 21% तक का रिटर्न मिल सकता है।कंपनी का target price 170rs andcurrent share price 141rs है।
कलपतरु पॉवर :-
कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड(KPTL) इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर(EPC) कंपनी है।
यह 1969 में स्थापित कल्पतरू समूह का हिस्सा है और व्यापक क्षमताओं के साथ परियोजनाओं को क्रियान्वित कर जो टर्नकी आधार पर डिजाइन, निर्माण, परीक्षण, तेल और गैस, ट्रांसमिशन लाइटों का निर्माण तथा रेलवे परियोजना को कवर करने सहित संपूर्ण समाधान प्रदान करता है।
कंपनी व सब्सिडियरी जेएमसी प्रोजेक्ट्स को दुनिया भर में पॉवर टी एण्ड डी(ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन) व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट से मुनाफा होता है। केपीटीएल पांच महान महाद्वीपों के 63 देशों में फैला हुआ है।
जून 2021 के तिमाही में नॉन-T&Dआर्डर्स वित्त वर्ष 2015 में 16% से बढ़कर 41% हो गया था। इसलिए अनुमान है कि यदि आप इस वर्ष निवेश करते हैं तो अगले वर्ष तक आपको 58% प्रॉफिट प्राप्त हो सकता है।कंपनी काTarget price ₹678, अनुमानित रिटर्न 58% तथा वर्तमान share price ₹428 है।
इसे भी पढ़ें – फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाये
Conclusion :-
यह दिननिवेश Top shares to buy के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि आप हमारे द्वारा सुझाए गए शेयरों का चुनाव करके निवेश Top shares to buy करते हैं तो संभवतः आने वाली अगली दीपावली यानी 2022 तक आपको कई गुना रिटर्न का लाभ मिल सकता है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान बहुत सारे निवेशकों को नुकसान हुआ था परंतु उससे अधिक निवेशकों को मुनाफा हुआ था।
2077 निवेशकों के लिए कोरोना महामारी के दौरान निवेश में लाभ का बेहतरीन परफॉर्मेंस रहा और अब तो कोरोना का खतरा भी धीरे-धीरे खत्म होने के कगार पर है। बहुत बड़ी population vaccinate हो चुकी है इसलिए अब आर्थिक गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इक्विटी मार्केट में तेजी के आसार नजर आ रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्मों के अनुमान अनुसार 2078 में निफ़्टी 50; 12-15 फ़ीसदी तक रिटर्न का लाभ मिल सकता है। केंद्र सरकार की PLIscheme industry की growth में सहारा मिलेगा।अगर आप निवेश करने के लिए तैयार है तो आप इन शेयरों में निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा पा सकते हैं।
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी Top shares to buy in 2022 कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें।
इसे भी पढ़ें – एलईडी बल्ब बिज़नेस कैसे शुरू करें
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।