Top Diwali 2021 Gifts And Wishes In Hindi
दीवाली प्रतिवर्ष हमारे जीवन को एक नई रोशनी देने तथा नया मार्ग दिखाने आती है। यही तो एकमात्र ऐसा त्यौहार रह गया है जिसके आने पर पूरे देश में चारों ओर रोशनी ही रोशनी व celebration रहता है।
लोग बड़े उत्साह से इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन लोग भगवान की पूजा करते हैं, मिठाइयां चढ़ाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और पटाखे फोड़ते हैं।
और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह ऐसी खुशियों का त्योहार है जिसमें लोग अपने रिश्तेदारों दोस्तों व करीबियों को गिफ्ट देते हैं। यह खुशियों को बांटने का एक बढ़िया तरीका है जिससे आपकी अपनों से नजदीकी बनी रहती है और आपस में प्रेम व सम्मान बना रहता है।
हमारे जीवन में हमारे अपनों के लिए एक खास जगह है इसलिए उनको खुश रखना हमारा कर्तव्य है। हमारे इंडिया भर में यह उत्सव तीन से चार दिनों तक celebrate किया जाता है। आप भी अपने करीबियों को गिफ्ट देकर उन्हें खुशियां दे सकते हैं।
फेस्टिवल के नजदीक आते ही shopping वेबसाइट पर ढेरों offer मिलने लगता है इसमें सभी आवश्यक सामान की list होती है जिन्हें आप as a gift अपनी फैमिली को या friends को wish के तौर पर दे सकते हैं।
आप कोई भी गिफ्ट दें तो बिना wish card के गिफ्ट अधूरा होता है इसलिए गिफ्ट के साथ wishes card अवश्य दें।
यहां मैं आपसे gifts के कुछ ideas or tips शेयर करने जा रही जो आप किसी अपने रिश्तेदारों, परिवार या मित्रों को दे कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। यहां हर किसी के लिए gift available है।
अगर आप अपने 2021 की दीवाली को शानदार बनाना चाहते हैं तो इन ideas से अपनों के साथ गिफ्ट व wishes के साथ खुशियां बांटे।
Top Diwali Gifts & Wishes
छोटे व सामान्य उपयोगी उपहार BEST DIWALI GIFTS :- यदि आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी या बच्चों को कोई ऐसा गिफ्ट दीवाली गिफ्ट देना चाहते हैं जो कीमत में किफायती हो तथा उनको तुरंत पसंद आ जाए।
तो आप online shopping website से उनके लिए अच्छी dresses व कपड़े खरीद के गिफ्ट में दे सकते हैं। त्योहार पर तो हर कोई नए कपड़े पहनता भी है इसलिए ये idea आपके लिए अच्छा है।
आपके द्वारा दिए हुए गिफ्ट से सभी नए कपड़े पहनकर त्यौहार मना सकते हैं। कपड़े के साथ में कार्ड भी अवश्य दें इससे अच्छा impression पड़ता है और काट के साथी आपका विशेष दीवाली गिफ्ट भी पूरा हो जाता है।
कपड़े के अलावा आप उन्हें कोई भी छोटी आवश्यक चीजें गिफ्ट कर सकते हैं जैसे watch, coffee mug, dinner set या फिर कमरे में सजाने का कोई समान इत्यादि।
Electronics उपहार :-
अगर आप अपनी फैमिली को कुछ खास व उपयोगी चीजें गिफ्ट में देना चाहते हैं तो आप इलेक्ट्रॉनिक्स सामान दे सकते हैं जैसे iron, boofer, smartphone, laptop, mixer grinder/ juicer , TV, washing, machine, refrigerator इत्यादि।
men के लिए shaving machine, lady के लिए hair machine या hair dryer तथा बच्चों के लिए study lamp दे सकते हैं। ऐसी अन्य बहुत सारी चीजें हैं जो आप अपने घर वालों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हो या फिर आप उनसे पूछ कर उनकी पसन्द के भी गिफ्ट दे सकते हो।
जैसा कि हम सभी को पता है, धन तेरस पर कोई ना कोई घर की आवश्यक वस्तु ली जाती है और इस दिन तो electronic चीजों पर भारी discount व offer भी मिलते हैं। इसलिए यह अच्छा तोहफा है दीवाली पर अपनों को देने के लिए।
फैमिली खुश भी होगी और घर की आवश्यक चीजें भी आ जाएंगी इस शुभ अवसर पर वो भी छूट के साथ।
Sweets gift :-
सबसे अच्छा व बजट में अपनों को दीवाली wish करने का तरीका है उन्हें gift में sweets देना। sweets तो बच्चों, बड़ों व बूढ़ों सभी को पसंद होता है और त्यौहार पर मुंह मीठा करना तो बनता है।
इसलिए आप भी इस दीवाली अपने दोस्तों, फैमिली व रिश्तेदारों को sweets गिफ्ट कर सकते है एक wishing कार्ड के साथ। मीठे में आप दुकान की बनी मिठाइयां दे सकते हो, dry fruits pack करा कर दे सकते हो या फिर chocolate दे सकते हो।
मिठाई त्यौहारों को celebrate करने का मुख्य तरीका है। आप कम पैसों में ही सब को गिफ्ट देकर खुश भी कर सकते हैं और अपनी खुशी भरी भावनाओं को बांट भी सकते हैं। दीवाली पर भगवान को मीठे का भोग भी चढ़ाया जाता है।
बिना मीठे के दीवाली अधूरी है इसलिए आप हर किसी को गिफ्ट के तौर पर मीठा दे सकते हैं। कहते हैं मीठा गिफ्ट करने से रिश्तों में मिठास आती है तो आप मीठा गिफ्ट कर अपने रिश्तों में मिठास लाइए।
कीमती उपहार :-
आप अपनी फैमिली के किसी भी सदस्य को कोई कीमती गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप gold के सामान दे सकते हैं। gold ना तो कभी खराब होता है ना ही उसकी कीमत गिरती है और जरूरत पड़ने पर gold को rebuilt भी किया जा सकता है।

आप अपनी मां या wife को gold के bangles, necklace, earrings, chain, ring इत्यादि में से कुछ भी Diwali gift दे सकते हैं। यह surprise गिफ्ट देने का भी अच्छा option है।
दीवाली पर लोग Gold, Silver, Diamond की चीजें खरीदते हैं इसलिए इस दिन इन सामानों पर काफी छूट भी मिलती है। ये अच्छी optional चीजें हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली को देकर खुशियां बांट सकते हैं।
Financial gift :-
यदि आप दीवाली में अपनी फैमिली को कुछ unique गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप उनका किसी profitable schemes में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या विभिन्न योजनाओं के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं।
आप अपनी फैमिली के लिए Health Insurance, Life Insurance करवा सकते हैं, अपनी बेटियों के लिए saving account खुलवा सकते हैं, अपने वृद्ध माता-पिता का भी विभिन्न योजनाओं के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
यह आपके अपनों के लिए बहुत ही बेहतरीन गिफ्ट हो सकते हैं। ऐसे उपहार दे कर आप अपनी फैमिली को future की खुशियां advance में गिफ्ट कर सकते हैं।
Gift hamper या Gift voucher :-
अगर आप अपने relatives, friends या colleagues को दीवाली पर कुछ अच्छा तोहफा देकर उन्हें wish करना चाहते हैं तो आप उन्हें gift hamper या gift voucher भेंट कर सकते हैं। यह दीवाली पर दिया जाने वाला अच्छा तोहफा है।
और देखने में भी काफी अच्छा लगता है। gift hamper में बहुत सारी छोटी-छोटी चीजें होती है जैसे dry fruits, chocolates, candles, भगवान की मूर्ति इत्यादि।
आप अपने नजदीकियों को holiday, spa, shopping, Hotel or restaurant, travel का gift voucher दे सकते हैं। यह बहुत ही लेटेस्ट और अधिक पसंद किया जाने वाला wishing व surprise गिफ्ट है।
पड़ोसियों व दूर के relatives के लिए gift :-
अगर आप अपने दूर के relatives व पड़ोसियों को इस दीवाली पर कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं जो बहुत महंगा भी ना हो और लोगों को पसंद भी आ जाए तो आप उन्हें मिठाई, wishing card व Dry fruits के साथ गणेश भगवान की मूर्ति भी गिफ्ट कर सकते हैं।
या फिर online shopping sites से खरीद कर Diwali gift hamper भी दे सकते हैं। यह perfect gift है जिसे आप अपने पड़ोसियों और दूर के रिश्तेदारों को गिफ्ट कर दीवाली की मुबारकबाद देने के साथ उन्हें खुश कर सकते हैं।
अनाथ बच्चों के लिए उपहार :-
अगर आप अपने त्यौहार को और अधिक रंगों व रोशनी से भरना चाहते हैं तो आपको अनाथ बच्चों के साथ Diwali celebrate करना चाहिए। अनाथ बच्चों को गिफ्ट देकर आप उनके त्यौहार में भी खुशियां बिखेर सकते हैं तथा आप स्वयं को भी खुश कर सकते हैं।
आप बच्चों को मिठाइयां, पटाखे व कुछ पुराने कपड़े बांट उनकी मदद कर सकते हैं। बहुत से ऐसे अनाथ बच्चे हैं जो अपने त्योहारों को celebrate नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनके साथ ना तो कोई उनका अपना है और ना ही उनके पास पैसे हैं कि वह त्यौहार पर कुछ खरीद सकें और त्योहारों को मना सके। इसलिए आपको ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए।
Best wishes and quotes for Diwali
दीपक का प्रकाश आपके जीवन में नई रोशनी लाए बस यही शुभकामना है मेरी इस दीवाली में। शुभ दीपावली!
इस दीवाली मेरी यही कामना है ईश्वर से, आपके घर में खुशियां ही खुशियां हो तथा सफलता आपके कदम चूमे। शुभ दीपावली!
पटाखों की जगमगाहट की तरह आपका भाग्य भी चमके इस वर्ष यही शुभकामना है मेरी। Happy Diwali !
इस दीवाली आपके घर लक्ष्मी विराजे जिससे आपके जीवन में कभी धन-दौलत व शोहरत की कमी ना हो यह मेरी शुभकामना है आपके साथ। Happy Diwali !
ये दीवाली आपके लिए बरकत भरी हो शुभ दीपावली !
इस दीवाली आपके घर सुख और समृद्धि विराजे। Happy Diwali!
also read Tom Cruise Mission Impossible| latest news|Trailer| First look|Release date
and Top 10 Best app to earn money by playing games | पैसे जितने वाला गेम