Introduction(Top 10 Hindi Tech Blog) :-
क्या आप Top 10 Tech Hindi Blog or Blogger की लिस्ट खोज रहे हैं और उनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं? अगर हां तो आज मैं आपके लिए ऐसी पोस्ट लेकर आई हूं जिसमें आप भारत के Top 10 Tech Hindi Blog & Blogger के बारे में जान पाएंगे। यहां मैं उन Top 10 Tech Hindi Blogger के बारे में बात करूंगी जो पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी famous है। अगर आपको ब्लॉगिंग करने में Interest है या tech पर posts पढ़ना पसंद है तो आज की पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है।
Tech Blog क्या है?
Tech/Technology Blog ऐसे Blogs होते हैं जिस पर मुख्य रूप से टेक्नोलॉजी से संबंधित लेख (Articles) लिखकर पोस्ट किए जाते हैं। इन blogs का उद्देश्य visitors को Tech से परिचित कराना व उसके बारे में जानकारी आदि देना है। आसान भाषा में कहें तो जिन blogs पर Technology niche के articles post किए जाते हैं Tech blogsजाने जाते हैं।
Blogger किसे कहते हैं ?
Blogging करने वाला व्यक्ति blogger कहलाता है मतलब जो व्यक्ति अपने Blog पर Articles लिखकर पोस्ट करता है वह Bloggerकहलाता है और Blog लिखने की प्रक्रिया Blogging कहलाती है।
एक सफल Blogger बनने के लिए अच्छा खासा effort और काफी सारा सब्र होना चाहिए क्योंकि एक सफल Blogger बनने की प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है। वैसे देखा जाए तो कोई भी काम आसान नहीं और जो आसान है उसमें तरक्की नहीं है। अगर आप भी एक blogger बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी
क्योंकि इस field में काफी ज्यादा competition है औरआपमें अपने काम के प्रति लगावव दिलचस्पी होना बेहद जरूरी है तभी आप अपने काम में नियमित रह पाएंगे। एक सफलblogger बनने पर आपकी कमाई अच्छी खासी होने लगती है। आज कई सारे ब्लॉगर प्रति महीने लाखों रुपए कमा ले रहे हैं अपने ब्लॉग से।
Top 10 Hindi Tech Blogs
Technology भी क्या कमाल की चीज है न!आज इसके वजह से ही हमारे कितने काम आसान हो गए हैं।इसी महत्वता को देखते हुए बहुत सारे blogger टेक्नोलॉजी पर आधारित articles लिख अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं।Technology की आवश्यकता एवं महत्वता को देखते हुए आज हर कोई इसके बारे में जाननेका इच्छुक है।
वैज्ञानिक अक्सर नई-नई टेक्नोलॉजी की खोज करते रहते हैं। टेक्नोलॉजी का प्रभाव हमारे हर कामों में दिख रहा है हम पूरी तरह से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं और कहीं न कहीं टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर हो चुके हैं। टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
अब तो ऐसा लगता है कि अगर Technology न हो तो हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को काफी हद तक आसान बना दिया है। तो चलिए हम उन Top 10 Tech Hindi Blogs& Bloggersके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।
- Tech Yukti–
Techyukti.comTech nichecategory का एक ब्लॉग है जिसे सतीशकुशवाहा ने वर्ष 2016 में स्थापित किया था जो कि एक Popular Indian YouTuber हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल पर प्रेरणादायक वीडियोज अपलोड किया करते हैं। इस ब्लॉग के Co-founder शैलेश चौधरी हैं।TechYukti ब्लॉगिंग की दुनिया में एक जाना माना नाम है। इस ब्लॉग पर आपको Blogging,Money making ideas, YouTube tips आदि से संबंधित articles मिलेंगे।
Founder–Satish Kushwaha
Topics – Computer, Internet, IT & Blogging
Alexa Ranking in India – 3918 (1 Jan 2022के अनुसार)
Global Ranking – 36,819
Link=
- Technical Mitra –
Blogging Industry के टॉप 10 लिस्ट में Technical Mitra का भी नाम आता है जोकि Tech & Finance का एक बेहतरीन हिंदी ब्लॉग माना जाता है।इसकी शुरुआत वर्ष 2018 में नितीश वर्मा ने की थी। इस मंच पर आप टेक्नोलॉजी के अलावा बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं जो कि काफी आसान भाषा में उपलब्ध है। हिंदी ब्लॉगिंग के अलावा भी नितीश वर्मा Digital Marketing, Podcastव YouTube जैसे विभिन्न platforms पर active रहते हैं। Technical Mitra काAndroid Application भी उपलब्ध है जिसे आप Play Store से Install कर सकते हैं।
Founder –NiteeshVerma
Alexa Rank In India – 76,279
Globally Ranking– 4,53,325
Link –
My Big Guide –
MyBigGuide.comएक अन्य Tech niche पर आधारित हिंदी ब्लॉग है जहां पर आप कंप्यूटर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण व दिलचस्प जानकारियां पढ़ सकते हैं। अगर आप एक student हैं और कंप्यूटर संबंधी किसी कोर्स कोसीखना चाहते हैं जैसे HardwareयाSoftwarecourseतो यह सभी सुविधा आपको इस ब्लॉग पर मुफ्त में लिखित तौर पर मिलेगी।इस ब्लॉग को अभिमन्यु भारद्वाज ने वर्ष 2014 के जून माह में शुरू किया था।
Founder – Abhimanyu Bhardwaj
Topic – Tech Information & Computer Guides
Income Source – Blog Ads, AdSense, Course Selling
Alexa Rank In India – 19,121 (1 Jan 2022 के अनुसार)
Globally Ranking – 48,428
Link – www.mybigguide.com
- Support Me India –
Top Hindi Bloggers की लिस्ट में इस ब्लॉग के founder‘Jumedeen Khan’ का नाम भी शामिल है जिन्होंने वर्ष 2015 में इस ब्लॉग की को establish किया था।वह अपने इस ब्लॉग के माध्यम से अपने कस्टमर्स को टेक्नोलॉजी, इंटरनेट, ब्लॉगिंग, SEO संबंधी जानकारी provide कराते हैं। इस ब्लॉग को शुरू करने का उद्देश्य Bloggers को इंटरनेट से online earning के विषय में जानकारी साझा करना था।
Founder –Jumedeen Khan
Topics –Technology, Internet, SEO, Blogging, Social Media, Money Making Ideas etc.
Alexa Ranking In India – 10,000
Globally Ranking – 99,000
Link –
- Hindime.net –
अगर आप भी Tech से relatedarticles पढ़ने के शौकीन है तो शायद आपने Hindime.netwebsite का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह tech niche पर based एक PopularHindi Blog है। यहां आपtech केसाथ-साथ Blogging & SEO से संबंधित सभी भी पोस्ट पा सकते हैं। ब्लॉगके founderचंदन जी हैं और co-founder प्रभाजन जी हैं। इस ब्लॉग पर आप एकदम सरल भाषा में दी गई जानकारियों को पढ़ पाएंगे। फरवरी 2016 में इस ब्लॉग की शुरुआत की गई थी।
Founder –Chandan
Topics – Latest Tech, SEO, Blogging, Education, Money Making etc.
Alexa Ranking In India – 906 (1 Jan2022के अनुसार)
Income Source –Affiliate Marketing, AdSense, Direct Selling
Link –
- HindiTech Tricks –
Hinditechtricks.com एक चर्चित व उपयोगी ब्लॉग माना जाता है जिसके adminप्रकाश कुमार निराला जी हैं। वह बिहार में अपनी खुद की एक Coaching Institute भी चलाते हैं। इस ब्लॉग के अंदर आप टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर व इंटरनेट के साथ ब्लॉगिंग आदि विषयों से जुड़ी जानकारियां भी हासिल कर सकते हैं।Blog का Interface काफी simple & easy है जो visitors को आकर्षित करता है।
Founder – Prakash Kumar Nirala
Alexa Ranking In India – 27,833
Globally Ranking –3,96,584
Link –
- Hindi Me Help –
Hindimehelp.comभारत के popular और famous हिंदी ब्लॉग की लिस्ट में शामिल है जिस पर इंटरनेट और ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारियां साझा की जाती है। इस ब्लॉग की शुरुआत 2015 में की गई थी। इसके ownerRohit Mewada हैं। यह हिंदी भाषा की शुरुआती websites में से एक है।
Founder – Rohit Mewada
Topics – Internet, Social Media, Blogging, SEO, Money making ideas etc.
Alexa Rank In India – 54000
Globally Ranking – 149000
Link – www.hindimehelp.com
- Any Tech Info –
रवि कुमार साहू ने इस ब्लॉग को 27 फरवरी 2016 में create किया था। ब्लॉग जगत में इनका अच्छा खासा नाम है क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से बहुत तेजी में growth की। अगर आप भीTech related articles पढ़ने के शौकीन हैं तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन है। यहां पर आप इंटरनेट, सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग समेत बहुत सारी जानकारियां पढ़ सकते हैं।
Founder – Ravi Kumar Sahu
Alexa ranking in India– 42075
Globally Ranking – 249,349
Link –
- Tech U Help–
TechUHelp.com एक Tech blog हैजिसे 29 दिसंबर 2016 को अनूप कुमार द्वारा शुरू किया गया था। यहांvisitorsBanking & Finance,Technology,Government Schemeआदि से संबंधित जानकारी पढ़ने के लिए आते हैं।www.techuhelp.comइंडिया के Most Famous Hindi Blogs की लिस्ट में शामिल है।
Founder –Anup Kumar
Topics –Technology, Finance, Govt. Schemes etc.
Alexa Ranking In India –21,985
Globally Ranking –204,069
Link –
Tech Shole–
TechShole.com भी एक अन्य बेहतरीन ब्लॉग है जिस पर आप tech विषय पर आधारित बेहतरीन articles हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं जैसे टेक्नोलॉजी, इंटरनेट आदि। इसके अलावा भी आप ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, इन्वेस्टमेंट, बिजनेस आदि के articles भी यहां पा सकते हैं। इस blog को establish करने का श्रेय रंजीत सिंह को जाता है जिन्होंने बहुत ही कम समय में इस ब्लॉग के जरिए अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली। उन्होंने इस ब्लॉग को दिसंबर 2019 में शुरू किया था।
Founder –Ranjeet Singh
Alexa Rank in India – 1,51,000(1 February, 2022)
Income Source – AdSense & Affiliate Marketing
Link
उम्मीद है आपको यह जानकारी (Top 10 Hindi Tech Blog) पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें :-