अमेरिकी अभिनेता और निर्माता Tom Cruise का जन्म 3 जुलाई 1962 को हुआ। फिल्मी दुनिया में आने से पहले Tom Cruise एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे। 1981 के बाद Tom Cruise ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और सफलता के नये आयाम छुए उन्हें तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड दिया गया तथा इतने ही बार अकेडमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया।Tom Cruise Mission Impossible

1996 से शुरू हुई उनकी सीरीज Mission Impossible से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली। Tom Cruise की Mission Impossible एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है। जिसे Bruce Geller की TV सीरीज Mission Impossible की पृष्ठभूमि के आधार पर बनाया गया है।
Mission impossible 1996 से लेकर 2018 तक छह किश्तों में आ चुकी है। Tom Cruise की यह सीरीज अब अपनी सातवीं कड़ी को लेकर चर्चा में हैं। Tom Cruise, Mission Impossible में Ethan Hunt के किरदार में नजर आते हैं। जो कि Impossible Missions Force (IMF) का एक एजेंट है।
Tom Cruise Mission Impossible Begins from here
Mission Impossible के 1996 में आए पहले पार्ट में Tom Cruise के अलावा Jon Voight, Emmanuelle Beart, Henry Czerny, Jean Reno आदि नजर आए थे। इसकी कहानी Bruce Geller, David Koepp, Steven Zaillian ने लिखी।
Mission Impossible के पहले पार्ट की कहानी अतीत के एक मिशन से जुड़ी है। जो किन्हीं कारणों की वजह से विफल हो जाता है। जिसके संदेह में Tom Cruise के किरदार को दोषी मान लिया जाता है। अब वह बिना अपनी एंजेसी की मदद के जुट जाते हैं खुद को सही साबित करने में।
2000 में आया Mission Impossible का दूसरा सीजन
Mission Impossible के दूसरे पार्ट में Tom Cruise, Dougray Scott, Thandiwe Newton, Ving Rhames, Richard Roxburgh समेत बहुत सी पुरानी कास्ट भी नजर आती है। इस पार्ट को John Woo ने डायरेक्ट किया है। यह 2000 में रिलीज हुई।
इस बार Tom Cruise को सिडनी भेजा जाता है। जहां एक घातक बीमारी Chimera व्याप्त है। जिसके एंटीडोट के बिना व्यक्ति का बचाव असंभव है। इस एंटीडोट Dougray Scott के किरदार ने हथिया लिया है। जिसे छुड़ाने का जिम्मा Tom Cruise को मिला है।
Mission Impossible Part 3
Mission Impossible की तीसरी कड़ी, जो 2006 में आयी, इसमें Tom Cruise, Michelle Monaghan , Ving Rhames आदि नजर आते हैं। इस कहानी को Alex Kurtzman, Roberto Orci तथा J.J. Abrams ने तैयार किया है। J.J. Abrams ने ही इसे डायरेक्ट किया है।
तीसरी कहानी में Tom Cruise रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन वह गुप्त रूप से नये एजेंटों को प्रशिक्षित कर मिशन पर भेजते हैं। Owen Davian नामक किरदार Tom Cruise के एक एजेंट को मार देता है। और Tom Cruise की मंगेतर को भी मारने की धमकी देता है। अब Tom Cruise अपने अंतिम मिशन के लिए उतरते हैं जो कि प्रोफेशनल के अलावा व्यक्तिगत भी है।
Mission Impossible : Ghost Protocol
2011 में Mission Impossible का चौथा भाग Mission Impossible : Ghost Protocol दर्शकों के सामने लाया गया। जिसमें Tom Cruise समेत Jermany Renner, Simon Pegg, Paula Patton आदि ने आए। इसे Bard Bird ने निर्देशित किया है। Tom Cruise Mission Impossible
Tom Cruise Mission Impossible:- इस बार Tom Cruise और उनकी नई टीम एक आतंकी संगठन का पीछा कर रहें। जो अमेरिका पर परमाणु हमले की साजिश रच रहा है। इसी बीच कुछ ऐसे घटनाक्रम होते हैं कि टीम का एजेंसी से संपर्क टूट जाता है। तथा अमेरिकी सरकार द्वारा Ghost Protocol लागू कर दिया जाता है। तो क्या अब यह टीम आतंकियों की साजिश नाकाम कर पायेगी?
Mission Impossible : Rogue Nation
2015 में आये Mission Impossible के पांचवें हिस्से में Tom Cruise सहित Rebecca Ferguson, Jeremy Renner, Simon Pegg, Ving Rhames आदि नजर आये। Mission Impossible : Rogue Nation को Christopher McQuarrie के निर्देशन में बनाया गया है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के प्रमुख एक सीनेट के माध्यम से Impossible Mission Force को उनके लापरवाही भरे ऑपरेशन के चलते भंग करना चाहते हैं। इस कहानी में Tom Cruise और उनकी टीम खुद के अस्तित्व के लिए लड़ती नजर आती है।
Mission Impossible – Fallout
2018 में आए Mission Impossible के आखिरी सीजन को Cristopher Macquarie ने निर्देशित किया तथा Bruce Geller, Christopher Mcquarrie ने इसे लिखा। Mission Impossible – Fallout में Tom Cruise, Henry Cavill, Rebecca Ferguson, Simon Pegg, Ving Rhames आदि नजर आए।
लगातार बढ़ते विवादों के बाद IMF एक नया संस्थान के रूप खड़ा हो चुका है। Tom Cruise के नेतृत्व वाली टीम को एक कट्टरपंथी संगठन से निपटने के लिए बर्लिन भेजा जाता है। लेकिन इस समूह मास्टरमाइंड किसी तरह बचकर निकल जाता है। जिसके बाद यह टीम CIA एजेंट के साथ उसे ढूंढने में जुट जाती है।
जल्द आ रहा है Mission Impossible का सातवां भाग
इस फ्रेंचाइजी के छह फिल्मों की सफलता के बाद मेकर्स ने सातवें और आठवें पार्ट को भी बनाने की घोषणा कर दी है। Mission Impossible के सातवें हिस्से को 27 मई 2022 में दर्शकों के सामने बड़े पर्दे पर लाया जाएगा।
हाल ही में एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें Tom Cruise ट्रेन के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की बात की जाए तो इसे महामारी के कठिन समय में शूट किया गया। माना जा रहा है कि Tom Cruise एक बार फिर रियल एक्शन और स्टंट के साथ नजर आने वाले हैं।
आठवें पार्ट की भी तैयारी में Tom Cruise
(Tom Cruise Mission Impossible) फिल्म की कहानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अब तक का सबसे बड़ा मिशन होने वाला है। खबरों की माने तो इसका एक बड़ा हिस्सा ट्रेन पर फिल्माया गया है। अब तक हर पार्ट की कहानी एक ही बार में खत्म कर दी जाती थी लेकिन मेकर्स अब इसे दो पार्ट्स में दिखाने जा रहे हैं। बता दें कि आठवें भाग की रिलीज डेट 7 जुलाई 2023 पहले ही तय की जा चुकी है।
कास्ट की बात करें तो Ving Rhames, Henry Czerny, Simon Pegg, Rebecca Ferguson, Vanessa Kirby, and Frederick Schmidt अपने पुराने किरदारों में होंगे। वहीं Hayley Atwell, Pom Klementieff, Shea Whigham, Esai Morales, Rob Delaney, Charles Parnell, Indira Varma, Mark Gatiss and Cary Elwes नये किरदारों के रूप में Mission Impossible से जुड़ेंगे।
Mission Impossible Rogue Nation और Fallout को निर्देशित कर चुके Christopher Macquarie ही सातवें सीजन के डायरेक्टर होंगे। Tom Cruise, J. J. Abrams, Christopher McQuarrie, David Ellison, Jake Myers इस कड़ी के निर्माता होंगे।
Tom Cruise Mission Impossible:- इसी साल मई में ये खबरें आ रही थी कि बाहुबली फेम एक्टर प्रभास भी Mission Impossible के सातवें संस्करण में नजर आने वाले हैं। लेकिन बाद फिल्म के डायरेक्टर ने इसे अफवाह बताते हुए यह कहा था कि प्रभास एक दिग्गज कलाकार हैं लेकिन उनकी कभी प्रभास से मुलाकात तक नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें- New Drone Role