Introduction(The Kashmir Files Movie Story, Cast bio, box office collection In Hindi) :-
The Kashmir files हाल ही में 11 मार्च 2022 को release हुई हिंदी फिल्म है जो इस समय सारे सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है क्योंकि यह फिल्म कश्मीर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म को देखने के बाद बहुत सारे लोगों की धड़कनेथम सी गई लोगों के आंखों में आंसू आ गए।
कश्मीर में हुए दिल दहला देने वाले हमले ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। वहां के लोगों ने कितने कष्ट सहे उनको किन-किन दर्द व कठिनाइयों से गुजरना पड़ा वह सब इस फिल्म के माध्यम से दर्शाया गया है और लोगों तक यह सच्चाई पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया गया है।
कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है जिससे कि हर कोई घर में जाकर यह फिल्म देख सके। विदेशी सरकारों द्वारा भी इस फिल्म को मंजूरी दे दी गई है।यह फिल्म 1990 में कश्मीर में हुए विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों द्वारा सहे गए क्रूर कष्टों की सच्चाई बयां करती है। तो चलिए इस फिल्म की casting सहित अन्य संपूर्ण जानकारी पर चर्चा करते हैं।
इस फिल्म लोगो को काफी भावुक कर दिया है क्योंकि इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसे स्टोरी बेस है जंहा पे लोगो को जबरन और हिंसा के डैम पे उन्हें उनके घर से निकाल के उन्हें बेघर कर दिया।
The Kashmir Files Movie Story in hindi :-
The Kashmir files movie story कश्मीरी पंडितों नरसंहार की पहली generation के पंडितों के साथ 700 से भी ज्यादा वीडियो साक्षात्कार पर आधारित एक सच्ची घटना है। यहmovieसन्1990 में कश्मीरीपंडितों के पलायन के आस-पास की स्थिति व परिस्थिति को प्रदर्शित करती है।
जवाहर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी,JNUका कृष्ण पंडित नाम का एक युवा छात्र की कश्मीर यात्रा पर केंद्रित है जिसको यह भरोसा दिलाया गया था कि उसके माता-पिता एक accident में मारे गए थे, यह बात उनके दादा पुष्कर नाथ नेबताई थी। वह JNUकी प्रोफेसर राधिका मेनन के प्रभाव में भी थे जो ‘कश्मीर कारण’में यकीन करती है।
अपने दादा पुष्कर की मृत्यु हो जाने के बाद वह उनके शरीर की राख को कश्मीर ले जाता है, जब उसे अपने माता पिता की मृत्यु की वास्तविक परिस्थितियों के बारे में पता चलता है जो कि बीके गूंज (1990 में मारे गए एक इंजीनियर थे)की हत्या के बाद की बात है।
यह movie पलायन के आस-पास की घटनाओं को “नरसंहार” के रूप में चाहिए चित्रित करप्रदर्शित करती है जिसमें हजारों कश्मीरी हिंदूओं का नरसंहार किया गया था,औरतों/महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे दुष्कर्म किए गए थे,रातों-रात लाखों महिलाओं और पुरुषों को शरणार्थी बना लिया गया था और छोटे बच्चों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
कई विस्थापित परिवारों को आज भी शरणार्थी के रूप में जीवित रखा दिखाया गया है। यहFilm कम बजट के साथ बनाकर तैयार की गई है लेकिन इसका कई गुना बढ़ गया है।
फिल्म के मुख्य योगदानकर्ता:-(The Main cast of the kashmir files)
इस फिल्म के निर्देशक व लेखक विवेक अग्निहोत्री हैं। Directorविवेक अग्निहोत्री ने पलायन से 700 से ज्यादा प्रवासियों के Interviews लेने का दावा किया है और 2 साल की अवधि के भीतर ही उनकी कहानियों को Recordकिया। Actor अनुपम खेर मई 2020 में film के मुख्य actor के रूप में कलाकारों में शामिल हुए। फिल्म को पहले ही शेड्यूल किया गया था लेकिन कोरोनाके प्रकोप के कारण बंद करना पड़ गया था।
4 मार्च 2022 को इस फिल्म का प्रीमियर जारी हुआ था। कश्मीर फाइल्स फिल्म अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित फिल्म है जिसमें अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया है।
इस फिल्म में अनुपम खेर ने पुष्कर नाथ, मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार ने कृष्ण पंडित,पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन,चिमयमंडेलकर ने फारुख को और भाषा सुंबली ने श्रद्धा पंडित का किरदार निभाया है।
फिल्म की Releasing व Box office पर इसका उत्साह :-
The Kashmir files फिल्म को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,कर्नाटक, हरियाणा व चंडीगढ़ में Tax free घोषित कर दिया गया है। 11 मार्च 2022 को इस फिल्म को भारत में लगभग 630screen पर release किया गया था। सीमित screen के बावजूद भी इस फिल्म ने पहले दिन ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की।
दूसरे दिन कमाई में 139.44% की वृद्धि देखने को मिली और इसने 8.50 करोड़ रुपए कमाए। यानी इसका कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस संग्रह 12.05 करोड़ रुपए हो गया। इस successful उद्घाटन को देखते हुए 13 मार्च 2022 को screen को 630 से बढ़ाकर 2000 कर दिया गया और सप्ताहांत में ₹24 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
पहले दिन के collection में 323% की वृद्धि के साथ 1 सप्ताह के अंदर इस फिल्म ने भारतीय फिल्म के लिए सबसे ज्यादा वृद्धि का record तोड़ दिया।Releasing के पहले weekमें भारत में 97.30करोड़ रुपए कमाए। 21 मार्च 2022 तक 214.11 करोड़ और विदेशों में 27.94 करोड़ रुपए की कमाई की। दुनिया भर में 242.05 करोड़ रुपए का collection किया।
यह फिल्म Box office पर सफल व बेहतरीन record दर्ज कर रही।
The Kashmir files film की online streaming :-
अगर आप Online streaming के जरिएThe Kashmir files फिल्म देखना चाहते हैं तो उसके लिए कई सारी online torrent websitesहैं जैसेMovisflux, Flimyzilla, MovieswoodMoviever, Filmymelt, SkyMovieshd, Tamilrockers, Filmywap, isaidub आदि जहां से आप इस फिल्म को online देख सकते हैं।
हालांकिये सभी illegal websitesहैं और इन websites पर online streaming करना गैरकानूनी व असुरक्षित होगा। इसके अलावा आप कुछ legalWebsites पर visit कर इस फिल्म की online streaming कर सकते हैं। इन websites या app मेंAmazon Prime, Netflix, Hulu, MX Players,Zee5 तथा Disney hotstar आदि शामिल है.
जिन पर streaming करना legal है। आप इन वेबसाइटों पर साउथ हिंदी, तमिल,तेलुगु, कन्नड़ आदि भाषाओं में dubHDमें फिल्म को देखने के लिए download कर सकते हैं।
Actors – अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती,पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावाड़ी।
IMDb rating–
The Kashmir files फिल्म को शुरुआती हफ्ते में 9.9/10 rating प्राप्त हुई थी। हालांकि इस समय इसके Rating system में बदलाव हो गया है। यह फिल्म वर्तमान में 8.3/10 Rating पर चल रही है।
फिल्म के कुछ रोचक व महत्वपूर्ण तथ्य
The Kashmir filesज़ीस्टूडियोज द्वारा निर्मित कश्मीरी हिंदू पंडितों के साथ video interview पर आधारित वास्तविक घटनाओं पर आधारित सच्ची घटना है।
फिल्म का विषय कश्मीरी पंडितों का पलायन है जिसकी शुरुआत 80 के दशक के अन्त व 90 के दशक के आरंभ में हुई थी।
इस फिल्म की लागत लगभग ₹15 करोड़ थी और इसकी अभी तक की कुल कमाई 242.05 करोड़ रुपए है।
Director विवेक अग्निहोत्री ने अपने किए गए प्रयास में success पाने के लिए 1990 में कश्मीरी हिंदू पंडितों के पलायन पर एक व्यापक शोध किया था। उन्होंने हिमालय के किसी स्थान पर काफी समय बिताया और उस दौरान उन्होंने यह स्क्रिप्ट तैयार की।
वर्ष 2019 में 14 अगस्त को अग्निहोत्री बाहर आकर अपने first look poster के साथ सार्वजनिक तौर पर इस फिल्म की घोषणा की और इसके बारे में बताया।
Covid-19 व ओमिक्रोन के प्रकोप के चलते कई बार The Kashmir files के schedule को cancel करना पड़ा।
कश्मीर विद्रोह आज तक एक अनसुलझा मुद्दा बना हुआ है जिसमें हर किसी को मानवीय क्षति खेलनी पड़ी थी।
Actor अनुपम खेर को मई 2020 में इस फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाने का offer प्रदान किया गया था।
Box office बिक्री के मोर्चे पर इस movie ने बेहतरीन व प्रभावशाली परिणाम दिए।
Download कैसे करें?
Internet पर कई सारी torrent websitesवplatforms है जहां Latestवnew releaseFilmsलीक हो जाती हैं। इन platforms से आपThe Kashmir files movie को HD qualityमें download करके आराम से घर पर बैठकर देख सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं आप कहां से इस movieको डाउनलोड कर सकते हैं।
9x Movies website से – 9X Moviesएकpopular website है जो अपने copyright content host करने के लिए जानी जाती है।अक्सर नईमूवीज, वेब सीरीज रिलीज होने से पहले ही यहां लीक हो जाती है।Website लगभग 8-10 साल से यह काम कर रही है। दुनिया भर में इसके लाखोंusers फैले हुए हैं। यहां विभिन्न भाषाओं में dubbed movies का घनाcollection उपलब्ध है। आप इस website से The Kashmir files film डाउनलोड कर सकते हैं।
Filmy Zillawebsite से –FilmyZillaएकजाना माना platform है जहां नई रिलीज हुई फिल्म leak हो जाया करती हैं। यहां बहुत सारी latest movies फ्री में देख सकते हैं। हालांकि यहtorrent वेबसाइट है इसलिए इस पर फिल्म देखने के लिए आपको सावधानी बरतनी होगी।बेहतर होगा आप मूवी को डाउनलोड करके देखें।
Bolly 4u website से –Bolly4u news& latest films कोonline खोजने के लिए famouswebsites में से एक मानी जाती है जिसके पास Hollywood, Bollywood से लेकर Tamil hit films का बड़ा collection मौजूद है। यह वेबसाइट भी फिल्मों को उनके रिलीजिंग तारीख से पहले लीक कर देती है। यहां मुफ्त में movies को download किया जा सकता है। यहNetflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे popular online entertainmentplatforms से content प्राप्त कर अपने मंच पर leak करती है। यहां पर आकर भीThe Kashmir files फिल्म को download कर सकते हैं।
Conclusion :- आपको यह जानकारी(The Kashmir Files Movie Story, Cast bio, box office collection In Hindi) कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें। ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।