AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
tata-punch-all-variants-price-in-hindi

Tata Punch All Variants Price, Specifications in Hindi

Posted on May 7, 2022May 16, 2022 by KAJAL PANDEY

Introduction (Tata Punch All Variants Price, Specifications in Hindi):- आखिरकार लंबे इंतजार का वक्त खत्म हुआ Tata Motors ने अपनी माइक्रो सेगमेंट एसयूवी टाटा पंच को भारतीय बाजार में उतारने का काम सफल रुप से पूरा कर दिया है। जिन लोगों को इस कार का बेसब्री से इंतजार था वह अब इस कार को लेने में आगे आ पाएंगे।

यह टाटा पंच amazing look, latest features व powerful engine से लोगों को लुभाने एवं उन्हें आकर्षित करने में सफल हुई है। यह कार लोगों को बहुत पसंद आने वाली है। तो चलिए आज हम आपको इस कार के features,variantsव price समेत संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे। अगर आप यह कार खरीदने की इच्छा रखते हैं तो Article को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Tata Punch SUV 2022

Tata Punch भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा वर्ष 2021 से निर्मित एक सबकॉन्पैक्टक्रॉसओवर एसयूवी है। यह कार Nexon से नीचे ब्रांड की सबसे छोटी SUV के रूप में पेश है।

टाटा पंच कोAltrozहैचबैक के साथ साझा किए गए अल्फा-एआरसी मंच पर तैयार किया गया है। कंपनी द्वारा इसके look और features की संपूर्ण जानकारी social media platforms पर साझा की जा चुकी है और कार की कीमत का भी खुलासा किया जा चुका है।

इस कार की बुकिंग मात्र ₹21000 से शुरू की जा सकती है। कंपनी का इरादा टाटा पंच के जरिए सुजुकी व हुंडई की हैचबैक गाड़ियों को कड़ी टक्कर देना है।

Features– इस Micro SUV को amazing look, तमाम latest features और powerful engine के साथ पेश किया गया है।

Tata Punchमाइक्रो एसयूवी की इंडिया के कई Popularसिडैन,हैचबैक व कॉन्पैक्ट एसयूवी से टक्कर होने वाली है जिनमेंMahindra KUV100,  Honda Amaza, MarutiIgnis, Hundai i20, MarutiBaleno, Nissan Magniteआदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

कंपनी के दावे के अनुसार इस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को बनाते समय कुछ चीजों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया जैसे commanding, driving position, space &comfort, high ground clearanceव customer safety etc.

और कंपनी का कहना यह भी है कि, हमने इस car का test drive किया हुआ है और आपको बता दें कि यह गाड़ी आपकी उम्मीदों पर बेशक खरी उतरेगी।

इसके featuresकी list में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,एप्पलकार प्ले, एंड्राइड ऑटो,प्रोजेक्टर हैंडलैंप, LED DRL,आटोमैटिक हेडलैंप,क्लाइमेटकंट्रोलर, वॉशर,रियरवाइपर,क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोबल बाक्सरिवर्स कैमरा आदि।

तमाम features के साथ ही Drive करने वाले व्यक्ति के साथ सभी यात्रियों के comfort का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है इसमें।

इस car में full automatic temperature control, auto fold ORVM,  Adjustable drive seat, steering mounted control, tills steeringव fast USB chargerजैसे features micro SUV को एक आकर्षक पेशकश साबित करते हैं। इसके अलावा इस car में Android auto play, Apple car playव7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम प्रदान किया गया है।

Look :-Tata Punch के look का भी खास ख्याल रखा गया है,यह देखने में काफी आकर्षक व शानदार है।इसका front lookस्प्लिट हेडलैंपdesign माइक्रो सफारी के समान है।

साथ ही स्लीक ब्लैक ग्रिल,डुएलटोनबम्पर, LED इंडिकेटर्स, रुफरेल्स, रैपअराउंडटेललाइट्स,साइडक्लैडिंग, LED DRL व ट्राईऐरोपैटर्न के साथ एक बड़ा एयरइनटेक लगा हुआ है।

Tata Punch की अनेक विशेषताएं

इस micro car में अनेक खूबियाँ हैं जो निम्न प्रकार हैं;

Safety के मामलेमें अव्वल :-Safetyके मामले में यह देश की Top कार की List में शामिल है।Safetyके आधार पर इस car को 16.45 out of 17 points हासिल है। तो वहींchild safety के मामले में इसे 40.89out of 49 points की rating प्राप्त है।

इस शानदार कार मेंdual air bag,पंक्चररिपेयर किट,रिवर्स पार्किंग कैमरा,फ्रंटफॉगलैंप्स, ABS व रियरडिफॉगर इत्यादि दिया गया है।

Ratings की बात करें तो भारत में मौजूदा सभी गाड़ियों के मुकाबले इसे बेहतरीन rating प्रदान की गई है और ग्लोबल एनकैपक्रैशटेस्ट में इस कारको 5 रेटिंग मिली है।

सबसे कम व किफायती दाम/कीमत:- इस कार की कीमत की बात करें तो मैं बता दूं यह कार अपने सेगमेंटकी features और अन्य facilities के मामले में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती और किफायती कार मानी जा रही।

इस मौजूदा रिपोर्ट व खबरों के आधार पर इसकी कीमत 5.5 लाख से 8 लाख रुपये के बीच तय की गई है। इंडियन मार्केट में इसकी starting price 5.64 लाख रुपए है तो वहींTop Model की price 8.98 लाख रुपए तक है।

Tata Punch micro car का engineव power performance :-इस माइक्रो कार के इंजन की बात करें तो इसमें Altroz वाला ही 1.3 लीटर का Revotron Petrol Engineका उपयोग किया गया है।

यह कार 86 पीएस की पावर व 113 NM का पीकटॉर्चजनरेटकरती है।Car में 5 speed AMTगियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

यह कार 6.5 second में 0-60 km/h की रफ्तार से दौड़ेगी। इस कार को 100 km/h की रफ्तार पकड़ने में मात्र 6 second का समय लगता है।

काजीरंगा एडिशन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर एस्पिरेटेडPetrol engine मिलेगा। यहengine 6000rpm पर 85bhpव 3300rpmपर 113 NM कापीकटॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा।इसका AMT एडिशन ‘ट्रैक्शन-प्रो मोड’ के साथ आता है जो आपकीdriving को बेहतर करने में सक्षम है।

कंपनी के बयान अनुसार इंजन को ram air technology के संग update किया गया है जिससे कस्टमर को fast speed की रफ्तार पर भी बेहतर एफिशिएंसी प्राप्त होती है। आपको SUV वाली comfortable feel प्रदान करने के लिए इसमें तीन ट्रैक्शनमोड Sand, Rack और Mud का उपयोग किया गया है लेकिन यह facility AMTगियरबॉक्स के साथ मिलने वाली है।

187mm का ग्राउंडक्लियरेंस मिलेगा ताकि आपको मुश्किल भरे रास्तों पर समस्या ना हो।माइलेज को improve करने के लिए Idleस्टार्टस्टॉप का feature प्रदान किया गया है। इसमें दो ड्राइव मोडEco and City दिया गया है।

Color options  :- इस कार को खरीदते समय आपको कई color optionsचुनने को मिल जाएंगे। भिन्न-भिन्न वैरीएंट में बजट के आधार पर कलरऑप्शंस उपलब्ध होंगे।

Tata Punch 7 color optionsके साथ पेश है;- Orcus white, Tropical mist, Atomic orange, Daytona Grey, Meteor Bronze, Calypso Red, Tornado Blue.Tata Punch SUVकोRhythm Pack, Dazzle Pack व iRa जैसे custom pack के साथ पेश किया गया है।

Tata Punch के variants :- टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कोPure, Accomplished, AdventureवCreative जैसे चार variants ट्रिमoptions के साथ पेश किया गया है। टाटा पंच कार के मैनुअल ट्रांसमिशन में 12 वैरीएंट व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 10 वैरीएंट आते हैं। इसका मतलब कुल मिलाकर इस कार को 22 वैरीएंट में खरीदा जा सकता है।

इसमें top & best variantमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्राइड ऑटो व एप्पलकार प्ले सपोर्ट करता है। इसके साथ हीHarmon का music system मिलता है।

7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंटकल्सटर मिलेगा जो कि Tata Altroz से लिया गया है। कार के AMT वेरिएंट में ट्रेक्शन प्रो मोड प्राप्त होगा।

Petrol वेरिएंट का माइलेज 18.97km/1व ऑटोमेटिकवैरीएंट का माइलेज 18.83 km/1 है।

एक्सटीरियर :- टाटा पंच टाटा कंपनी की पहली एसयूवी मानी जा रही जिसे अल्फाआर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। इसमें काले रंग का ग्रिल दिया गया है जिसमें tri-arrow pattern देखने को मिलता है।

कार के दरवाजे 90 डिग्री तक खुलते हैं। 366 लीटर का बूटस्पेस मिल जाए मिल रहा जो एक फैमिली के लिए काफी है।

इंटीरियर :- कार का डुएलटोनblack and white इंटीरियर देखने में काफी बेहतरीन है। ACवेंट्स पर ब्लूएलिमेंट का उपयोग है जो सभी का ध्यान आकर्षित करता है।

केवल आगे की ओर Hand restकी थोड़ी कमी महसूस होती हैइसके अलावा बाकी सब कुछ अच्छा है इसके।

Market में इसकी बढ़ती Demand :-कुछ महीने पहले ही launch हुई टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की demand भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बढ़ गई है। मार्केट में इसे उतरे केवल 5 माह हुए हैं लेकिन इतने कम समय में भी टाटा मोटर्स कंपनी की इस कार ने customers को आकर्षित करने व उनका दिल जीतने में कामयाब रही।

10,000 से भी ज्यादा इस कार की units जनवरी 2022 में बिकी है।टाटा मोटर्स द्वारा इस वर्ष 2022 जनवरी माह का अब तक का सबसे अच्छा सेल्स फिगर माना जा रहा। टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में कुल 40,777 यूनिट्स पैसेंजरवीकल्स बेचे हैं।

तो वहींtop 10 लिस्ट में कंपनी की 2 गाड़ियां टाटा नेक्सॉनव टाटा पंच अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज कराने में कामयाब रही।

Tata Punch All Variants Price, Specifications in Hindi

VariantsManual Petrol PricesAutomaticPetrolPrices
Pure5,49,000   
Pure Rhythm5,84,000 
Adventure6,39,0006,99,000
Adventure Rhythm6,74,0007,34,000
Accomplished7,29,0007,89,000
Accomplished Dazzle Pack7,74,0008,34,000
Creative8,49,0009,09,000
Creative iRa8,79,0009,39,000

Tata Punch delivery date –12 to 14 weeks.

Conclusion(Tata Punch All Variants Price, Specifications in Hindi) :-आपको यह जानकारी कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

इसे भी पढ़ें –

Top 10 Richest Man In India 2022 In Hindi

KAJAL PANDEY
KAJAL PANDEY
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • AICTE-DRDO Launches M.Tech Course
    In NEWS AND MEDIA, साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Global Warming: Danger of drowning in sea of 12 cities of India | भारत के 12 शहर डूब जायेंगे
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • world human rights day 2021World Human Rights Day 2021 Theme, date | विश्व मानवाधिकार दिवस 2021
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Top 10 Richest Man In India 2022 In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • जल संरक्षण पर निबंध (2021) | Essay On Water Conservation In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • hausla rakh full movie in hindiHausla Rakh Full Movie In Hindi | हौसला रख मूवी
    In फिल्में
  • 6 Best Trading App In India In 2022 | बेस्ट ट्रेडिंग एप्प इन इंडिया
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Starlink in India launch date, Price, Net speed in Hindi
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • WORLD AFFAIRS
    In NEWS AND MEDIA
  • e-shram card kya hai | e-shram card kaise apply karen पूरी जानकारी
    In NEWS AND MEDIA

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme