Sukanya Samriddhi Yojana apply,profit In Hindi
Introduction :-
हर माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की फिक्र रहती है। बेटी का पालन-पोषण करना, उसकी पढ़ाई का खर्चा और फिर उसकी शादी का खर्चा। उसके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उसको अच्छी शिक्षा की आवश्यकता होती है और उसे शिक्षित करने के दौरान काफी पैसे खर्च होते हैं।
यदि कोई परिवार गरीब है तो माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षित कर पाने में असमर्थ होते हैं क्योंकि उनके पास ना तो इतनी बचत है ना ही उनकी इतनी प्रतिमाह की कमाई है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ऐसी कई स्कीमें बनाई व लागू की हैं जिसके जरिये हर गरीब अपनी कमाई का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा जमा कर वह अपने परिवार को एक उज्ज्वल व बेहतर भविष्य दे सकता है।
ऐसी ही छोटी बचत योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना है। आप इस योजना के तहत अपनी बेटियों के नाम से खाता खोलउसमें छोटी-छोटी रकम जमा कर उसके बालिक होने तक उसके जरूरत तक के पैसे इकट्ठे कर सकते हैं।
इस इकट्ठी रकम से आप अपनी बच्ची को अच्छे कॉलेजों में उच्च शिक्षा दिला कर उसे अपने पैरों पर खड़े होने के काबिल तथा आत्मनिर्भरबना सकते हैं या फिर इस पैसे को उसके शादी ब्याह में खर्च कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?(What is Samriddhi Scheme)
यह छोटी बचत करने के उद्देश्य से भारत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना का आरंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत किया गया था।
योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बच्ची का बचत खाता उसके माता पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बच्ची के नाम से किसी निर्धारित बैंक शाखा में खोल सकते हैं।योजना के तहत 14 वर्ष तक निवेश करना अनिवार्य है। लड़की की उम्र 21 वर्ष हो जाने पर वह परिपक्व राशि प्राप्त कर सकती है।
योजना की शुरुआत का उद्देश्य
इस लघु बचत योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी और भारतीय डाकघर द्वारा इसका संचालन किया गया है।
योजना का उद्देश्य देश की प्रत्येक बेटी के भविष्य को उज्जवल बनाना और उनके कल्याण को प्रोत्साहन देना है।
अभिभावक अपनी बेटी के लिए बचत खाता किसी भी राष्ट्रीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं और उसमें बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
खाता खोलने की प्रक्रिया :- (Sukanya Samriddhi Yojana apply)
• इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना के तहत खाता खोलना चाहते हैं उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट से online form को डाउनलोड करना होगा या फिर वे बैंक से फॉर्म ले सकते हैं।
• अब इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा
• इसके बाद इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
• फिर इसके बाद आवेदन फॉर्म व दस्तावेजों को वांछित बैंक या पोस्ट ऑफिस में पहली राशि के साथ जमा करना होगा।
• इस प्रकार आपका चालू हो जाता है।
खाता खोलने के लिए Eligibility और आवश्यक दस्तावेज:-( Sukanya Samriddhi Yojana apply)
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु10वर्ष या इसस कम होनी चाहिए।
आधार कार्ड,
निवास प्रमाण पत्र,
बच्ची व अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो,
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र,
अभिभावक/जमा कर्ता का पैन कार्ड,आधार, राशन कार्ड इत्यादि।
योजना के लाभ व विशेषताएं
प्रति परिवार की दो बेटियों को या लाभ मिल सकता है यदि दो जुड़वा बेटियां हैं तो कुल 3 बेटियों को लाभ मिलेगा।
10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों का बचत खाता खुल सकता है।
देश की सभी बच्चियां इस योजना की हकदार हैं।
सभी निजी व सरकारी बैंकों में या खाता खोला जा सकता है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपए की रकम जमा की जा सकती है।
आपकी बच्ची को सुनहरा भविष्य मिल सकता है।
इस राशि से बेटी की शिक्षा व शादी में मदद मिलेगी।
अपने किसी भी नजदीकी बैंक शाखा या डाकघर में खाता खोला जा सकता है।
बच्चियों के लिए उसके माता-पिता खाता खोल सकते हैं।
खाते का 14 साल की परिपक्वता अवधि होने पर बड़ी राशि प्राप्त होगी।
बच्ची की उम्र 18 वर्ष होने पर आधी राशि प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।
टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2021 के अंतर्गत किए गए बदलाव और सुधार:-
इस योजना के अंतर्गत कई छोटे-छोटे बदलाव लाभार्थियों के लाभ के उद्देश्य से किए गए हैं जो निम्न हैं-
अकाउंट के संचालन की सुनिश्चित उम्र :- बालिका के 18 वर्ष पूरा हो जाने पर वह अपने खाते का संचालन स्वयं कर सकती है।
दो से अधिक बेटियों का खाता खुलवाने का अवसर :- (Sukanya Samriddhi Yojana apply)
पहले माता-पिता अपनी केवल दो बेटियों का ही खाता इस योजना के अंतर्गत खुलवा सकते थे किंतु अब वह दो से अधिक बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं बशर्ते उन्हें बच्ची के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एक हलफनामा भी जमा करना होगा।
प्रीमेच्योर अकाउंट को बंद करने के नियम में सुधार:- बच्चे की मृत्यु हो जाने या फिर सहानुभूति के आधार पर खाते को परिपक्वता अवधि से पूरे ही बंद किया जा सकता है।

मूल खाते पर अधिक ब्याज दर में सुधार:-
₹250 की धनराशि 1 वर्ष में ना जमा करने पर इस खाते को डिफॉल्ट अकाउंट माना जाएगा। 12 दिसंबर, 2019 के नियम अनुसार, अब मूल खाते(Default Account)में जमा राशि पर योजना के तहत पूर्व से ही निर्धारित ब्याज दर पर ब्याज दिया जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना (ssy) खाते पर 8.7% तथा पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% ब्याज दर दिया जाएगा।
डिफॉल्ट की स्थिति में यदि खाताधारक के खाते में प्रतिवर्ष न्यूनतम राशि ₹250 का भुगतान नहीं किया गया है तो खाता संचालक को उन सारे वर्षों की राशि का भुगतान करना होगा जो बकाया है और ₹50 का पेनाल्टी भुगतान भी करना होगा अपने खाते का पुनः संचालन करने के लिए।
खाता को पुनः खोलने या खाताट्रांसफर करने की प्रक्रियाएँ:-
Reopen Process- (Sukanya Samriddhi Yojana apply)
जहां खाता खुला है उस संस्था में जाएं,
अकाउंट दोबारा चालू करने का फॉर्म भरे और जमा करें,
अभी तक की बकाया राशि का भुगतान करें,
जितने वर्ष का गैप था उतने वर्ष की पेनाल्टीभरें(एक बार की पेनाल्टी ₹50),
आपका अकाउंट पुनः चालू हो जाता है।
Account Transfer Process
जहां खाता खुला है वहां आपको पासबुक व केवाईसी जैसे सभी आवश्यक दस्तावेजों को ले जाना होगा,
अकाउंट ट्रांसफर करवाने से संबंधित जानकारी लेनी होगी तथा संस्था को इस संबंध मेंसूचित करना होगा,
मैनेजर आपके अकाउंट को पुराने ब्रांच से बंद कर ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट देगा,
इसके बाद आपको यहरिक्वेस्ट लेकर नए ब्रांच में जाना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।
Finallyआपको एक नई पासबुक प्रदान कर दी जाएगी।
IPPB App ;-
यह एक ऐप है जिसके माध्यम से ग्राहक money transfer जैसीलेन-देन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आप डाकघर की अन्य योजनाओं में भी पैसे जमा कर सकते हैं।इस ऐप का प्रारंभ डाकघर द्वारा किया गया है।
एप्लीकेशन के इस्तेमाल से ही उम्मीदवार घर बैठे डिजिटल खाता खोल सकते हैं। इस खाते को खोलने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए और खाते की वैधता 1 वर्ष की होती है।
निवेश व प्राप्त राशि पर ब्याज
वर्ष 2021 के पहले इस बचत की ब्याज दर 9.1% थी जो अब 8.6 प्रतिशत कर दी गई है।
जमा करने की न्यूनतम राशि ₹250 एवं अधिकतम राशि ₹150000 है।
पहले प्रति माह ₹1000 राशि जमा करने का प्रावधान था जो अब बदल कर ₹250 से 1,50,000 तक कर दिया गया है।
यदि आप इस खाते में ₹1000 प्रति महीने की दर से राशिजमा करते हैं तो यह राशि 1 साल में 12000 और 14 साल में 168000 होती है परंतु आपको हर साल8.6% प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है। इस प्रकार आपको कुल 6,07,128 रुपए की राशि प्राप्त होती है जिसमें ₹4,39,128 ब्याज के रूप में प्राप्त होता है।
अन्य आवश्यक सूचना
योजना के तहत एक बच्ची का एक ही खाता खुलवाया जा सकता है।
एक परिवार की दो बच्चियों का खाता खोला जा सकता है।बच्चीकी उम्र18 वर्ष होने के पूर्व तक इस खाते का संचालन उसके अभिभावक यानी माता पिता के हाथ में रहता है।
अभिभावक अपनी बेटी के 18 वर्ष के हो जाने के पश्चात उसकी पढ़ाई के लिए जमा राशि में से 50% की राशि निकाल सकते हैं तथा 21 वर्ष की हो जाने पर पूरी राशि निकाल सकते हैं।
यदि बेटी के 18 से 21 वर्ष की उम्र के भीतर विवाह हो जाता है तो यह खाता तत्काल बंद कर दिया जाता है।
नई व लेटेस्ट अपडेट:-
पहले इस योजना के अंतर्गत पैसों को जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था किंतु अब आप मोबाइल से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। क्योंकि अब पोस्ट ऑफिस द्वारा भी डिजिटल अकाउंट सेवा आरंभ कर दी गई है। आप घर बैठे ही यह खाता खोल भी सकते हैं।
मंत्रालय के परिपत्र के आधार पर अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) 6.8%, लोक भविष्य निधि(PPF)7.1% तथा डाकघर मासिक आय योजना खाता(POMIS) 6.6%अर्जित करेगा यानीब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे।
अधिकृत बैंकों की list :-
SBI Bank, Bank of Baroda, Bank of India,Axis Bank, Bank of Maharashtra, ICICI Bank, IDBI Bank, Indian Overseas Bank, Indian Bank, United Bank of India, UCO Bank, Union Bank Of India, Syndicate Bank, Punjab National Bank, Canara Bank, Punjab and Sind Bank and Central Bank of India etc. (Sukanya Samriddhi Yojana apply)
Conclusion:-
लोगों को बेटियों की चिंता अधिक होती है क्योंकि आज भी बेटियों को बेटों से कम आंका जाता है जबकि ऐसा नहीं है बल्कि बेटियां तो वह कर सकती है जो बेटे ना कर सकते।
“पैसे बचाओ और अपनी बेटियों का भविष्य बेहतर बनाओ”। (Sukanya Samriddhi Yojana apply)
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।