Starlink in India launch date
दोस्तों क्या आप Starlink के बारे में जानना चाहेंगे। जैसे कि Starlink है क्या, यह कैसे काम करता है और इसके ownerकौन है तथा इसी से संबंधित अन्य जानकारी। यदि आपका Answer हां है तो ऐसे ही पेज के अंत तक बने रहें। क्योंकि यह जानकारी आपके लिए खास होने वाली है। तो बढ़तेआज के आर्टिकल की तरफ।
एलन मस्क के नाम से कौन वाकिफ नहीं होगा। दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों में इनकी कंपनी SpaceX शुमार है। SpaceX कंपनी भारत में अपनी सेटेलाइट इंटरनेट Starlink लांच करने की तैयारी में जुटी है। Media reports के अनुसार, कंपनी भारत में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में कम कीमत पर इंटरनेट सर्विस के लिए pre-booking आरंभ कर दी है। Starlink को पहले ही अपने इंटरनेट डिवाइस के लिए 5000 से भी ज्यादा pre-order प्राप्त हो चुके हैं।
वर्ष 2021 में Starlink का काम विश्व भर में फैलने की उम्मीद जताई जा रही।
क्या है Starlink(what starlink in hindi) ?
SpaceX के अनुसारStarlink इंटरनेट हाई स्पीड ब्रॉडबैंड है। इसे प्रयोग में लाने के लिए कंपनी के तरफ से किट दी जाती है। StarlinkSatellite आधारित इंटरनेट सर्विस है जो SpaceX द्वारा तैयार की गई है।
Starlink ने 1 नवंबर 2021 को इंडिया में अपने कारोबार को रजिस्टर कर लिया है।Wikipedia के अनुसार Starlink एक उपग्रह इंटरनेट समूह है और यह SpaceX द्वारा संचालित है जो पृथ्वी के अधिकांश हिस्सों में इंटरनेट का उपयोग उपलब्ध कराता है। 2021 में 1600 से ज्यादा satellite स्थापित किए गए है।
Starlink satellite internet उपलब्ध कराने वाला एक satelliteहै। यह satellite पृथ्वी के अधिकांश हिस्सों में satellite internet प्रदान करने में सक्षम होगा और लोगों को इसका उपयोग करने की पूरी आजादी प्रदान करेगा।Starlink satellite internet projectमें लगभग $10 बिलियन US SpaceX द्वारा तैयार किया गया है।
Starlink Satellite Internet( स्टरलिंक की स्पीड ) :-
Starlink Satellite Internet को 2021 में अन्य 1600 satellite के साथ तारामंडल में भेजा गया। यह Starlink Satellite Internet केवल उन देशों या क्षेत्रों में अपनी सर्विस प्रदान करेगा जहां इसको सरकारी लाइसेंस मिल चुका है।
इसकी सेवा पहले 17 देशों में उपलब्ध कराई जा रही फिर उसके बाद इसे भारत में भी लाने की उम्मीद है। एलन मस्क को अगरभारत सरकार से इसकी अनुमति मिल जाती है तो ही यह संभव होगा।
एलन मस्क जो दुनिया के नामी Business man हैं उनकी कंपनी SpaceX ने 2021 में एक इतिहास रच दिया। कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष में भेजा।
Starlink website के अनुसार, Starlink आदर्श रूप से विश्व के उन क्षेत्रों के लिए अत्यधिक उपयुक्त है जहां पर connectivity आमतौर पर एक बङी समस्या और चुनौती बन चुकी है। पारंपरिक ग्राउंडइंफ्रास्ट्रक्चरसे अप्रभावित, इंटरनेट उन क्षेत्रों में high speed Broadband Internet पहुंचाने में सक्षम होगा जहां पूरी तरह से अनुपलब्ध है।
इस इंटरनेट कनेक्शन को access कर पाने के लिए उपयोगकर्ताओं को अपने पर एक छोटा सा सेटेलाइट डिश लगवाना होगा जो signal प्रदान करने के साथ router को bandwidth पास करेगा।
पहले चरण में 12 जिलों में सर्विस शुरू होगी कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं को एक लाख टर्मिन प्रदान किए हैं जिनसे इंटरनेट सर्विस उपलब्ध की जाएगी।
इसकी शुरुआत की जानकारी(starlink in India in hindi) :-
2014 में उत्पाद विकास की शुरुआत हुई और विकास 2017 तक लागू रहा। फरवरी 2018 में दो प्रोटोटाइप परीक्षण-उड़ान उपग्रह की launchingतथा मौसम परीक्षण किया गया था। फिर मई 2019 में अतिरिक्त परीक्षण तथा 60 परिचालन उपग्रह तैनात किए गए।
5 Oct.2019, US Federal Communications Commission (FCC) द्वारा Space X की तरफ से International Telecommunication Union(ITU)से पूर्व ही 12000 Starlink Satellite Internet को space में भेजने कीस्वीकृतिमिल गई थी।
इसके बाद और 30,000 Starlink satellite को space में भेजने की योजना बनाई गई थी और भेजने की शुरुआत 2021 में आरंभ हो गई।space x ने इस सेटेलाइट इन्टरनेट में नेटवर्किंगसर्विसेज उपलब्ध कराने के प्रति Google Cloud Platformतथा MicrosoftAzure के साथ समझौता कर लिया।
Starlink Internet की Launching Space X ने 14 सितंबर 2002 को की। यह शुरुआत भविष्य मेंfiber cableinternet का अंत कर देगा।
SpaceX :-
SpaceX का पूरा नामSpaceExploration Technology Corporationजो निजी अमेरिकी (Aerospace) तथा अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय है हैथॉर्नकैलिफोर्निया में स्थापित है।
वर्ष 2020 में SpaceXअंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव की पहुंच को संभव बनाने वाली पहली निजी कंपनी बन गई है। सन् 2002 में अंतरिक्ष परिवहन लागत को घटाने तथा मंगल ग्रह के उपनिवेशी करण को सक्षम करने के लक्ष्य के साथ एलन मस्क द्वारा 6 मई, 2002 को इस कम्पनी को स्थापित किया गया।
Space Exploration Technology Corporation(SpaceX) इंटरनेट प्रोजेक्ट के तहत भारत में entry करने के तैयारी में है। भारत में internet speed 15 mbps है। 4G की तुलना में 5G 100 गुना अधिक होता है।
Starlink Satellites ऐसे करेगा काम :-
Starlink satellite भेजे जा चुके हैं और इनकी इंटरनेट सेवा शुरू करने का process भी बहुत जल्द आरंभ होने वाला है। Starlink Internet के लिए आपको अपने घरों की छत पर एक एंटीना लगवाना होगा या आपके फोन में सेटेलाइट कनेक्शन का ऑप्शनमिलेगा।
उपयोगकर्ता आसानी से इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। Starlink सेusersइंटरनेट को कहीं भी प्रयोग कर सकेंगे क्योंकि इसमें कोई केबल नहीं मौजूद होगा।
Orbital satellite की मदद से high speed internet provide होगा।
जमीन पर बिछाया गया Fiber-opticscable के जरिए उपलब्ध कराए जाने वाले इंटरनेट सर्विस में Downloading और Uploadingspeed इंटरनेट की तुलना में यह काफी तेज है। ऐसे में Starlink fiber-opticsकी जगह सेटेलाइट से इंटरनेट क्यों देता है जिसमें कंपनी को सर्विस provide करने के लिए 1700 से अधिक सेटेलाइटspace में भेजना पड़ा।
तो इसका कारण है, सेटेलाइट इंटरनेट कोmarketमें competitionका स्तर अब काफी घट चुका है और कंपनी को लाल-फीताशाही से कुछ हद तक छूट मिल जाती है इससे भी बड़ा
Starlink से Internet Speed(स्टरलिंक इंटरनेट स्पीड):-
अमेरिका में speed test intelligence number का test पूरा हो चुका है। Speed Intelligence Number के आधार पर Starlink Internet Speed जो Broadband की speed है वो है 97.23mbs downloading की speed और 13.89mbps है uploading की speed.
अमेरिका में वायर्ड ब्रॉडबैंड औसत गति downloading के लिए 115.22 होगी और 17.18 uploading के लिए होगी।
Space X website के बयान अनुसार,“users के लिए अगले कई महीनों में डाटा स्पीड50 से 150 mb/sec तक पाने की उम्मीद है।“
एलन मस्क द्वाराफरवरी में ट्वीट किया गया था कि 2021 के अंत तकinternet speed 300mbps तक दोगुना हो जाने की उम्मीद जताई है। यह सेवा अधिकांश वैश्विक आबादी को कवर करती है।
इंटरनेट की सूची- 100 mbps से 50 mbps तक होगी।
लक्ष्य :- 2027 तक 12000 सैटेलाइटलॉन्चिंग का प्लान है और इसकी तैयारी आरंभ हो चुकी है।Starlinkके आने से Jio and Airtel Companiesमें high competitionदेखने को मिलेगा। कंपनी ने यह सर्विस ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आरंभ की है।
2021 या 2022 के अंत के निकटतकअंतरिक्ष में 60 उपग्रहों, वैश्विक सेवा प्रस्ताव के लिए 260 (570 अंतरिक्ष) अंतरिक्षयान के 1584 का एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
Space X कंपनी का लक्ष्य, दिसंबर 2022 तक भारत भर में 2 लाखdevice install करना है जिसमें से 80% ग्रामीण इलाकों में install होंगे।
इसकी कुल कीमत(Starlink Price in India in Hindi) :-
Starlink ने कंपनी के “बैटर देन नथिंग”बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुकCustomers से pre-order लेना आरंभ कर दिया है। इस कंपनी के इंटरनेट सर्विस की लागत $99 या 7350 रुपए प्रति माह तय किया गया है।
और इसके साथ हीUsers कोTax, Fees, Mountable satellite dish तथा router के लिए $500 का प्रारंभिक भुगतान करना पड़ेगा। कंपनी pre-order में customers से ₹7350or $99 का deposit ले रही।
आसान शब्दों मेंusers को पहले माह में 48685.2 रु का भुगतान करना होगा फिर उसके अगले महीने से उनको मात्र 7438.02 रु का भुगतान करना होगा।
कुल तैनात Satellites(how many satellites launched for starlink) :-
वर्ष 2015 में ही इस सैटेलाइट नेटवर्क का विकास आरंभ हो गया था और वर्ष 2018 में पहले प्रोटोटाइप सेटेलाइट की लांचिंग की गई थी। इसके बाद से कई सारे रॉकेटलॉन्च किए गए और 1700 से भी अधिक Starlink satellite को space में तैनात किया गया है।
26 मई 2021 को आर्बिट में 60 अन्य सेटेलाइट्स को स्थापित किया गया। फिलहाल में Starlink के ऑर्बिटल सेटेलाइट की कुल संख्या 1737 हो चुकी है जिनमें से कुछ प्रोटोटाइप भी शामिल है।

Starlink Order Process(स्टरलिंक को खरीदने का तरीका) :-,
जैसा कि आप जान गए हैं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर order start हो चुके हैं।
ऑर्डर करने के लिए पहले तो आपकोhttps://wwwstarlink.comपर visit करना होगा।
फिर अगले चरण में आपको अपना Country name boxमें enter करना होगा जहां से आप इसे Order कर रहे हैं।
नाम सहित अन्य जानकारी भरें
$99 पहले advance जमा करना होगा।
Order complete हो जाने पर आपको inform कर दिया जाएगा।
आर्डरपूरा हो जाने के बाद कस्टमर को सेटेलाइट हार्डवेयर के लिए $499 का भुगतान करना होगा।
Finally आपको आपका ऑर्डर पहुंचा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – What is Facebook New Name
भारत में इसकी Service कब मिलेगी और इसका plan क्या होगा?
वैसे तो अभी तक भारत सरकार ने इसकी अनुमति(Starlink in India launch date) नहीं दी है पर बहुत सारे लोगों को इसकी उम्मीद है। हालांकि भारत में बहुत सारी भारतीय कंपनियां पहले से ही यह सर्विस प्रदान कर रही हैं। इसलिए अभी इस बारे मेंSurety के साथ कुछ कह पाना उचित नहीं है।
भारत में एक लोकल यूनिट(Starlink in India launch date) होने से Starlink satellitecommunication private limited कंपनी Broadband और अन्य सेटेलाइट-आधारित संचार सर्विस उपलब्ध करवाने से पूर्व गवर्नमेंट से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेगी।
Conclusion :- अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आए तो comment box में comment कर अपनी राय जरूर व्यक्त करें और ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
स्टरलिंक का प्राइस इंडिया में क्या होगा?
स्टरलिंक ने कंपनी के “बैटर देन नथिंग”बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक ग्राहक से प्री आर्डर लेना आरंभ कर दिया है। इस कंपनी के इंटरनेट सर्विस की लागत लगभग $99 या 7350 रुपए प्रति माह तय किया गया है।
स्टरलिंक की इंटरनेट स्पीड इंडिया में क्या होगी?
अमेरिका में स्पीड टेस्ट इंटेलिजेंस नंबर का टेस्ट पूरा हो चुका है। स्पीड इंटेलिजेंस नंबर के आधार पर स्टारलिंक इंटरनेट स्पीड जो
ब्रॉडबैंडकी स्पीड है वो है 97.23mbs डाउनलोड की स्पीड और 13.89mbps है अपलोडिंग की स्पीड।
Starlink in India launch date, Price, Net speed in Hindi पे दी गयी जानकारी कैसे लगी अपनी राय जरूर व्यक्त करें।
इसे भी पढ़ें – Top 10 Best app to earn money by playing games
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।