AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
squid game review in hindi

Squid game review in Hindi | स्क्विड गेम रिव्यु

Posted on December 3, 2021December 3, 2021 by Kahkasha Fatima

Squid game review in Hindi

क्या है स्क्विड गेम की कहानी-

डायरेक्टर- Hwang Dong-hyuk के द्वारा लिखी गए उन मासूम बच्चों की कहानी है जो गेम खेलकर जीवन में बड़ी प्राइज मनी जीतने का फैसला करते है। शो में इस गेम को खेलने के लिए हर उम्र के 456 लोगों को इनवाइट किया जाता है.

इस गेम को जीतने वाले को 45.6 बिलियन साउथ कोरियन वॉन यानी 2,86,11,08,360 रुपये का इनाम मिलेगा. इन्हें खेलते हुए लोगों की जान खतरे मे हो जाती है और कुछ तो गवां ही देते है। यह सीरीज स्क्विड गेम, कंधे तक कर्ज में डूबे 456 लोगों के बीच एक गेम कंपटीशन की कहानी दिखाई गई है.

ये सभी लोग कर्ज से निकलने के लिए एक गेम का हिस्सा बनते हैं जिसमें उन्हें बच्चों के कुछ खेल खेलने हैं, इस खेल को अगर कोई जीत जाता है तो उसे 45.6 बिलियन साउथ कोर‍ियन वॉन (लगभग 300 करोड़ रुपये) मिलता है।

यह है कहानी का ट्विस्ट( Squid game review in Hindi )-

इस गेम का सबसे बड़ा टूरिस्ट यह है कि जो इस गेम में एक बार इंटर हो जाएगा, वह खुद से हार मान कर निकल नहीं सकता। और इस गेम में एक बार हार जाने का मतलब है कि वह केवल इस गेम में ही नहीं हारेगा बल्कि अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेगा,इस गेम में एक बार भाग लेने का मतलब है कि पीछे हटने का कोई रास्ता ही नहीं है। जीतना है या अपनी जिंदगी से ही हार मान लेनी है।

कुल 9 एपिसोड में यह है 6 गेम-

साउथ कोरिया का यहां नेटफ्लिक्स सीरीज स्क्विड
गेम 2 हफ्ते में ही सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। इस वेब सीरीज में नौ एप‍िसोड्स है जिसमें 6 गेम्स हैं. ये गेम्स हैं रेड लाइट ग्रीन लाइट जिसे भारत में जिसे हम स्टैच्यू गेम के तौर पर जानते हैं. दूसरा है द मैन विद द अंब्रेला, तीसरा है टग ऑफ वॉर्स, चौथा है Ggnabu, पांचवा है ग्लास स्टेपिंग स्टोन्स जिसमें ख‍िलाड़ी को कांच के ब्रिज को पार कर दूसरी ओर जाना है. छठा और आख‍िरी गेम Squid Game है।

यह हुआ 90 देशों का हिट शो-

दुनिया भर में पॉपुलर है यहां स्क्विड गेम सीरीज 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. इसकी स्ट्रीमिंग के बाद से हर कोई इसको देखने का इच्छुक है और साथ ही इसकी तारीफ कर रहा है। इस शो को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि मेकर्स को काफी फायदा हुआ है
साथ ही इस शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब लोकप्रियता मिल रही है। 9 एपिसोड वाली यह सीरीज लोगों को खूब भा रही है तथा नेटफ्लिक्स पर कोरियन सीरिज स्क्विड गेम्स सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन चुका है।

इस भारतीय एक्ट्रेस ने भी इस सीरीज में निभाया अहम रोल-

वैसे तो गेम में सारे ही लोग साउथ कोरिया के हैं पर एक भारतीय एक्ट्रेस दिल्ली में जन्मे अनुपम त्र‍िपाठी का भी अहम रोल है तथा वहां इस सीरीज में एक पाकिस्तानी वर्कर का रोल अदा करते हैं और अपने परिवार के खर्चे पूरे करने के लिए वह इस गेम में एंट्री करते हैं सीरीज में सभी एक्टर्स का अभ‍िनय एक पल को उनकी बेबसी पर यकीन करने को मजबूर कर देता है।

आर्थिक सामाजिक असमानता की प्रेरणादायक कहानी-

Squid game review in Hindi- Squid Game के अन्तर्गत कोर‍िया में फल-फूल रहे सामाज‍िक-आर्थ‍िक असमानता, जेंडर असमानता और पूंजीवाद जैसे मुद्दे को भी दिखाने की कोश‍िश की गई है,इस सीरीज के हर एक एपिसोड में एक गेम है जिसके अंतर्गत जिंदगी के हर अनुभवों को दिखाने की कोशिश की गई है।

इस सीरीज के अंतर्गत जिस तरह से सभी एक्ट्रेस मिलकर एक साथ इस गेम को खेलने की और जीतने की पूरी कोशिश करते हैं उसी तरह हर व्यक्ति जिंदगी में अपने लक्ष्य को रखता है और उसको पाने के लिए कड़ी मशक्कत करता है।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्क्विड गेम एक ऐसी सीरीज है इसमें सस्पेंस की सीमा अंत तक बनी रही, और या तो सबको पता ही है कि विजेता एक ही होता है और लास्ट कौन विजेता रहेगा यह जानने के लिए दर्शकों में लास्ट तक जिज्ञासा बनी रहे।

squid game review in hindi
squid game review in hindi

सीरीज के निर्देशक इस तरह हुए 10 बार रिजेक्शन के शिकार-

कहां जाता है कि हर शानदार चीज को पहले रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही कुछ हुआ था इस गेम के डायरेक्टर के साथ भी गेम के निदेशक Hwang Dong Hyuk ने काफी कठिनाइयों का और दिक्कतों का सामना करके ही इस सीरीज को लॉन्च किया है।

इसकी कहानी भी लिखने से पहले वह काफी बार रिजेक्शन का शिकार हुई, क्योंकि लोगों ने इस कहानी को वास्तविकता का रूप बताकर रिजेक्ट कर दिया था। इसलिए Hwang को नेटवर्क्स को अपनी इस सीरीज का आईडिया पिच करने में बहुत दिक्कत आई थी.

कहा जाता है कि Hwang को यह सीरीज बनाने का विचार लगभग एक दशक से रहा है परन्तु परंतु लोगों की सहारना ना मिलने पर उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह सीरीज काफी बार रिजेक्ट भी की गई। परंतु लगातार प्रयास से उन्होंने एक आज शानदार जीत हासिल करिए, क्योंकि आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा यह सीरीज चर्चा में है।

Squid Game की वजह से Netflix को भी अरबों का मुनाफा हुआ-

दुनिया की सबसे फेमस सिरीज बनी स्क्विड गेम की वजह से नेटफ्लिक्स को अरबों का मुनाफा हुआ ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार नेटफ्लिक्स को इससे 660 करोड़ से ज्यादा का फायदा मिलेगा,और इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी खूब फायदा होने वाला है.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का मानना है कि ओटीटी इससे 891 मिलियन डॉलर यानी 660 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा होगा ओटीटी ने मेकर्स को सिर्फ 21 मिलियन डॉलर यानी 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया है।इन्होंने अपने ट्विटर में लिखा है कि नेटफ्लिक्स ने सबसे बड़े शो ‘स्क्विड गेम’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए हैं.

इससे 891 मिलियन डॉलर की कमाई हो रही है,तो वही दूसरी ओर टीवी/ओटीटी प्लेटफॉर्म इंटरनेशनल मार्केट में स्क्विड गेम जैसे ब्लॉकबस्टर शो की तलाश में ही था।

कुछ इस तरह से रहा सीरीज का उद्देश्य( Squid game review in Hindi )-

ग्लोबल हिट बनी हुई यह स्क्विड गेम के निदेशक Hwang Dong Hyuk ने यह सीरीज बहुत सोच-विचार कर बनाई है, सीरीज में जान लेवा गेम होने के साथ ही यहां वर्तमान जिंदगी कि असमानताएं और आर्थिक तंगी को भी दर्शकों को दिखाता है।

और वही दूसरी ओर इसके अलावा कैसे कर्ज इंसान को लाचार और अपंग बना देती है. कर्ज का बोझ कैसे मानस‍िक दबाव बनकर आपको हर वक्त डराता है यह सीरीज में देखा जा सकता है।

सीरीज को लेकर यह खबरें भी सुरखियो में( Squid game review in Hindi )-

जहां एक तरफ से यह गेम को लोगों की काफी प्रशंसा मिल रही है वहीं दूसरी ओर इसका विरोध भी हो रहा है क्योंकि यहां बच्चों के लिए खतरनाक गेम के रूप में भी सामने आ रहा है जिसमें बच्चे यहां गेम खेलते हैं और अपनी जान गंवानी पड़ती है।

गेम में विजय प्राप्त ना होने पर जिंदगी से अपराजित हो जाते हैं, इस सीरीज स्क्विड गेम के अन्तर्गत नियम के तौर पर दिखाया गया है। इसलिए इसका विरोध भी किया जाने लगा, उत्तरी कोरिया में वेब सीरीज स्क्विड गेम के लिए फ्लैश ड्राइव खरीदने के आरोप में एक छात्र को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, तो वहीं 6 अन्य दोषियों को शो देखने के लिए 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई।

इसे भी पढ़े – हौसला रख मूवी

Kahkasha Fatima
Kahkasha Fatima
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 | Pradhan mantri kisan yojana से जुडी महत्वपूर्ण बातें
    In NEWS AND MEDIA, ECONOMY, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Gamma Ray Burst in Hindi -Good or Bad for the environment?
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Afghan Ambassador’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in Pakistan
    In NEWS AND MEDIA, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Zika Virus in India-2021
    In NEWS AND MEDIA
  • UPPCL Full Form In Hindi | UPPCL का पूरा नाम क्या है
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • UP Lekhpal Admit Card 2021 Date | यूपी लेखपाल भर्ती एडमिट कार्ड 2021
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • MBBS Full Form In Hindi And English | MBBS का फुल फॉर्म क्या है
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • दिल्ली से अयोध्या बुलेट ट्रेन | Delhi to Ayodhya Bullet train Project in Hindi
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Mahakavi Jaidev Biography in hindiMahakavi Jaidev Biography in hindi| संस्कृत विद्वान : महाकवि जयदेव
    In जीवनी
  • Upcoming Web series In 2022 In Hindi |2022 में आने वाली वेब्सीरीज
    In फिल्में

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme