पाकिस्तान में अफगानी राजदूत की बेटी के अपहरण का मामला (Afghan enoy’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in pakistan)

अमेरिकी सेना जैसे जैसे अफगानिस्तान से अपने कदम पीछे खींच रही वैसे वैसे अफगानिस्तान में राजनीतिक और चरमपंथी सरगर्मियां तेज हो चलीं हैं। जहां एक ओर तालिबान लगातार अपना वर्चस्व कायम करने में लगा हुआ है वहीं पाकिस्तान भी उसके सहयोग में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।
क्या हैं पूरा मामला Silsila Ali khil का
ताज़ा मामला सामने आया है पाकिस्तान में अफगानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया और उन्हे प्रताड़ित भी किया गया।। एक साज़िश के चलते पाकिस्तान में रह रहे अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण कर लिया गया जहां से वे कुछ घंटों बाद भागने में कामयाब रहीं।
अफगानी राजदूतों की वापसी
इस पर नराजगी जताते हुए अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी अधिकारियों को वापस लौट आने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अफगानी अब पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है।
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी जिम्मेदारों का कहना है कि यह अफगानी राजदूतों की पाकिस्तान से बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। फ्रांस के बाद अफगानिस्तान का भी पाकिस्तान से हटना इमरान सरकार बुरा प्रभाव डाल सकता है।
अपहरण के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पाकिस्तान को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। तमाम अपने प्रतिनिधियों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
भारत पर षड्यंत्र के आरोप Silsila Ali khil मामले में
इसी बीच के पाकिस्तान अपनी गलती मानने की बजाय इन सब को भारत की साज़िश बता रहा है। पाकिस्तान में आंतरिक मामलों के प्रमुख शेख रशीद ने कहा कि अपहरण आदि का मामलें के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का हाथ है। भारत लगातार पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय छवि को धूमिल करने के प्रयास में लगा रहता है। यह अपहरण केस इसी साजिश के तहत उठाया गया कदम है।
जबकि विश्व भर का मीडिया पाकिस्तान की प्रशासनिक तथा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। अफगानिस्तान का भी कहना है कि पाकिस्तान को दूसरों को दोषी ठहराने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल अफगानिस्तान के पाकिस्तानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 16 जुलाई को उनकी 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया। इसके कुछ घंटों बाद ही वह बेहद जख्मी हालत में पुलिस को मिली। प्रारंभिक इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कुछ लोगों के द्वारा बुरी तरह पीटा गया है। एक्स-रे रिपोर्ट बतातीहै वह कि उन्हें घंटों तक बांध कर रखा गया। मारपीट से उनकी कई हड्डियां टूट गई है। किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहीं।
शेख रशीद के नापाक बोल – Silsila Ali khil मामले पे
इस Silsila Ali khil मामले पर ने शेख रशीद ने एक कथित CCTV फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि युवती अपनी मर्जी से गायब हुई थी। एक साज़िश के तहत तमाम घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। इस राय से खुद पाकिस्तान में बहुत से पक्ष इत्तेफाक नहीं रखते।
अफगानिस्तान पर वर्चस्व की होड़
वहीं कुछ जानकार यह भी मान रहे हैं कि अपहरण की मदद से पाकिस्तान अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार पर भी दबाव बनाना चाहती है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी पहले ही कह चुके हैं पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए हजारों जिहादी अफगानिस्तान में भेज दिये हैं। पाकिस्तान तालिबान की मदद से अफगानिस्तान में भारत पर कूटनीतिक बढ़त हासिल करना चाहता है।
वहीं पाकिस्तान में इन दिनों तालिबान के सहयोगी संगठन तेजी से उभर रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि अगवा करने में स्थानीय चरमपंथियों का हाथ भी हो सकता है।
पाकिस्तान में पहले भी ऐसे कई घटनाओं को देखा जा चुका है। भारतीय दूतावास ने पिछले दिनों दावा किया था किया था कि उन पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
इस्लामाबाद जैसा ही अगवा करने का मामला 2014 में पत्रकार हामिद मीर को कराची से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में वह संदिग्ध हालात में पुलिस को मिले थे।
कैसे हैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इस समय रिश्ते – Silsila Ali khil मामले के बाद
वैसे अफगानिस्तान और पाक के के रिश्ते कभी सही नहीं रहे हैं लेकिन जब पाकिस्तान में एक ऐसा मामला आया जिससे सिर्फ अफगानिस्तान नहीं पूरी दुनिया पाकिस्तान को बुरी नजर से देख रहा है जब पाकिस्तान में अफगान अम्बस्सडोर की बेटी Silsila Ali khil को अगवा कर लिया और उसे बुरी तरीके से मारा पीटा गया।
इसके बाद अफगानिस्तान पाकिस्तान से बहुत बुरी तरह गुस्से में है क्योंकि अंतराष्ट्रीय कानून भी यह कहता है की राजदूतों को देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी होती है और पाकिस्तान में उल्टा हो गया जिस से दोनों देश के रिश्ते अब और बिगड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें — Norovirus break in India
kadambani ganguly biography in Hindi