AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu

Afghan Ambassador’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in Pakistan

Posted on July 20, 2021July 30, 2021 by affairssworld

पाकिस्तान में अफगानी राजदूत की बेटी के अपहरण का मामला (Afghan enoy’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in pakistan)

Afghan Ambassador’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in Pakistan

अमेरिकी सेना जैसे जैसे अफगानिस्तान से अपने कदम पीछे खींच रही वैसे वैसे अफगानिस्तान में राजनीतिक और चरमपंथी सरगर्मियां तेज हो चलीं हैं। जहां एक ओर तालिबान लगातार अपना वर्चस्व कायम करने में लगा हुआ है वहीं पाकिस्तान भी उसके सहयोग में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।

क्या हैं पूरा मामला Silsila Ali khil का

ताज़ा मामला सामने आया है पाकिस्तान में अफगानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल  की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया और उन्हे प्रताड़ित भी किया गया।। एक साज़िश के चलते पाकिस्तान में रह रहे अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का अपहरण कर लिया गया जहां से वे कुछ घंटों बाद भागने में कामयाब रहीं। 

अफगानी राजदूतों की वापसी

इस पर नराजगी जताते हुए अफगानिस्तान सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद अपने सभी अधिकारियों को वापस लौट आने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि अफगानी अब पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है। 

वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी जिम्मेदारों का कहना है कि यह अफगानी राजदूतों की पाकिस्तान से बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। फ्रांस के बाद अफगानिस्तान का भी पाकिस्तान से हटना इमरान सरकार बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपहरण के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पाकिस्तान को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। तमाम अपने प्रतिनिधियों को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। 

भारत पर षड्यंत्र के आरोप Silsila Ali khil मामले में

इसी बीच के पाकिस्तान अपनी गलती मानने की बजाय इन सब को भारत की साज़िश बता रहा है। पाकिस्तान में आंतरिक मामलों के प्रमुख शेख रशीद ने कहा कि अपहरण आदि का मामलें के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का हाथ है। भारत लगातार पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय छवि को धूमिल करने के प्रयास में लगा रहता है। यह अपहरण केस इसी साजिश के तहत उठाया गया कदम है।

जबकि विश्व भर का मीडिया पाकिस्तान की प्रशासनिक तथा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। अफगानिस्तान का भी कहना है कि पाकिस्तान को दूसरों को दोषी ठहराने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए।

दरअसल अफगानिस्तान के पाकिस्तानी राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 16 जुलाई को उनकी 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया। इसके कुछ घंटों बाद ही वह बेहद जख्मी हालत में पुलिस को मिली। प्रारंभिक इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कुछ लोगों के द्वारा बुरी तरह पीटा गया है। एक्स-रे रिपोर्ट बतातीहै वह कि उन्हें घंटों तक बांध कर रखा गया। मारपीट से उनकी कई हड्डियां टूट गई है। किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहीं। 

शेख रशीद के नापाक बोल – Silsila Ali khil मामले पे

इस Silsila Ali khil मामले पर ने शेख रशीद ने एक कथित CCTV फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि युवती अपनी मर्जी से गायब हुई थी। एक साज़िश के तहत तमाम घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। इस राय से खुद पाकिस्तान में बहुत से पक्ष इत्तेफाक नहीं रखते।

अफगानिस्तान पर वर्चस्व की होड़

वहीं कुछ जानकार यह भी मान रहे हैं कि अपहरण की मदद से पाकिस्तान अफगानिस्तान की अशरफ गनी सरकार पर भी दबाव बनाना चाहती है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी पहले ही कह चुके हैं पाकिस्तान ने तालिबान की मदद के लिए हजारों जिहादी अफगानिस्तान में भेज दिये हैं। पाकिस्तान तालिबान की मदद से अफगानिस्तान में भारत पर कूटनीतिक बढ़त हासिल करना चाहता है।

वहीं पाकिस्तान में इन दिनों तालिबान के सहयोगी संगठन तेजी से उभर रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि अगवा करने में स्थानीय चरमपंथियों का हाथ भी हो सकता है।

पाकिस्तान में पहले भी ऐसे कई घटनाओं को देखा जा चुका है। भारतीय दूतावास ने पिछले दिनों दावा किया था किया था कि उन पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।

इस्लामाबाद जैसा ही अगवा करने का मामला 2014 में पत्रकार हामिद मीर को कराची से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में वह संदिग्ध हालात में पुलिस को मिले थे।

कैसे हैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के इस समय रिश्ते – Silsila Ali khil मामले के बाद

वैसे अफगानिस्तान और पाक के के रिश्ते कभी सही नहीं रहे हैं लेकिन जब पाकिस्तान में एक ऐसा मामला आया जिससे सिर्फ अफगानिस्तान नहीं पूरी दुनिया पाकिस्तान को बुरी नजर से देख रहा है जब पाकिस्तान में अफगान अम्बस्सडोर की बेटी Silsila Ali khil को अगवा कर लिया और उसे बुरी तरीके से मारा पीटा गया।

इसके बाद अफगानिस्तान पाकिस्तान से बहुत बुरी तरह गुस्से में है क्योंकि अंतराष्ट्रीय कानून भी यह कहता है की राजदूतों को देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी होती है और पाकिस्तान में उल्टा हो गया जिस से दोनों देश के रिश्ते अब और बिगड़ गए हैं।

इसे भी पढ़ें — Norovirus break in India

kadambani ganguly biography in Hindi

affairssworld
affairssworld
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • WORLD AFFAIRS
    In NEWS AND MEDIA
  • Biography Of Ravindra Nath Tagore In Hindi | रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी `
    In जीवनी
  • भारतीय खेल दिवस 2021: मेजर ध्यानचंद का संबंध | Sports Day 2021 In India
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • LIC IPO-में इन्वेस्ट करने से पहले जान ले ये सब बातें
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Top 5 Best Laptops Under 40000 | 40000 के अंदर आने वाले बेस्ट लैपटॉप
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • ICC 15 Degree Elbow Rule in Hindi
    In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • जगन्नाथ रथयात्रा Jagannath rath yatra
    In NEWS AND MEDIA
  • Lionel Messi and FC Barcelona
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Biography of Yashpal Sharma Cricketer
    In NEWS AND MEDIA, जीवनी
  • Top Diwali 2021 Gifts And Wishes In Hindi | दीवाली गिफ्ट 2021
    In ट्रेंडिंग न्यूज़

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme