Introduction(10+ साइड बिज़नेस आईडिया ) :-
आज के समय में हमारे पास extra income source होना बहुत जरूरी है शायद आप भी इस बात को मानते होंगे। क्योंकि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पैसे कितने भी कमाओ घर खर्च में कम पड़ ही जाते हैं। बहुत से लोग अपनी monthly fixed salary से संतुष्ट नहीं होते उन्हें और ज्यादा पैसे कमाने की चाह होती है।
ऐसे में वे अक्सर साइड बिज़नेस आईडिया(Side Business Idea in Hindi) के बारे में सोचते हैं। अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें अपनी नौकरी के अलावा भी extra time में साइड बिजनेस करके पैसे कमाने की चाह है और उन तरीकों की तलाश कर रहे हैं जिनसे part time work करके extra पैसे कमाए जा सके तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं क्योंकि आज मैं आपको उन कुछ business ideas के बारे में बताऊंगी जिन्हें शुरू करके आप अलग से earning कर सकते हैं तो कृपया इस लेख को पूरा जरूर पढें।
Side Business Ideas in Hindi (Introduction(10+ साइड बिज़नेस आईडिया )
अगर आप अपने खाली वक्त का सदुपयोग करके नौकरी के अलावा side से भी कुछ काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ ऐसे businessideas के बारे में बताएंगे जिन्हें आप आसानी से शुरू कर extra earning करके धनवान बन सकते हो। तो चलिए जानते हैं इन business plan के बारे में।
- Room on rentbusiness–
आजकल बहुत सारे लोग अपने मकान किराए पर उठाने का बिजनेस चला रहे हैं क्योंकि इसमें एक बार के investmentसे कई वर्षों तक लाभ कमाने का अवसर है।प्रवासी व बाहर के students को अक्सर किराए के room की तलाश होती है।जिनके पास ज्यादा पैसे हैं वो जमीन खरीद पर एक अच्छा मकान बनवा बना लेते हैं उसे rent पर दे देते हैं इसके बदले उन्हें हर महीने किरायाप्राप्त होता है।
अगर आपके पास भी अपना निजी घर है और उसमें extra rooms हैतो आप उन्हें rent पर दूसरों को देकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार का risk नहीं है और ना ही घाटा। आपको इस व्यवसाय के लिए जरा भी टाइम देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह side से extra money कमाने का बेहद latest व फायदेमंद तरीका है।
2. Real Estate Agent के रूप में business –
अगर आप अपनी नौकरी के अलावा भी कोई अन्य आसान व्यवसाय करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं बहुत सारे लोग मकान, प्लॉट, फ्लैट आदि खरीदने की तलाश में रहते हैं ऐसे में उन्हें मकान खरीदने में रियल एस्टेट एजेंट मदद करता है वह लोगों की पसंद के अनुसार उनको घर दिखाता व दिलाता है.
जिसके बदले उसे उस प्रॉपर्टी की कीमत का 1-2 प्रतिशत कमीशन के तौर पर प्राप्त हो जाता है यह बहुत फायदेमंद सौदा होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक छोटी सी office खोलनी होगी, सभी प्रकार की प्रोपर्टी जैसे घर, जमीन, प्लॉट, फ्लैट आदि की details निकालकर collect करना होगा और कई सारे property owners से उनके संपर्क में जुड़े रहना होगा जो अपनी प्रोपर्टीबेचना चाहते हैं।
3. Yoga & Fitness class –
अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति बहुत strict रहते हैं और health & fit रहने के लिए daily exerciseव आयोग आसन करते हैं और आपको फिटनेस व योग के बारे में काफी जानकारी है तो आप इसके जरिए भी अपना एक छोटा सा part-time व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आप अपने घर में योगा क्लासेस खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आजकल हर कोई योग व exercise के प्रति आकर्षित हो रहा, स्वस्थ रहने के लिए इंसान काफी परिश्रम करता है। इस व्यवसाय को शुरू कर आप ऐसे लोगों को आकर्षित कर उन्हें स्वस्थ रहने में सहायता प्रदान कर सकते हैं और इसी के साथ अच्छी earning कर सकते हैं। आप जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ केवल एक सर्टिफिकेट लगाकर यह बिजनेस अपने छोटे सेस्थान में शुरू कर सकते हैं।
4. Consultancy business –
consultancy business एक ऐसा बिजनेस माना जाता है जिसके अंतर्गत किसी इच्छुक व्यक्ति को उसके बिजनेस या कंपनी से जुड़ी सही जानकारी प्रदान की जाती है। इसके अलावा सही रूप से बिजनेस चलाने के ideas देना consultant का काम होता है।consultantएक विशेष सलाह के तौर पर काम करता है जो किसी व्यक्ति को उसके व्यवसाय के लिए सही सलाह देने का कार्य करता है।
आप एक कंसलटेंट के रूप में अपना part-time एक साइड बिजनेस start कर सकते हैं। इसमें income ज्यादा और investment बहुत ही कम है। consultant कमीशन के तौर पर पैसे कमाता है। आप किसी भी प्रकार के consultant बन सकते हैं जैसे job consultant, financial consultant, marketing consultant, business consultant etc.इसके लिए आपको consultancy business का रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
5. Event planning & management business –
Event manager का काम होता है event की planning करना व उसके मैनेजमेंट की व्यवस्था को संभालना।Event में की गई व्यवस्था करने के दौरान किए गए खर्च event manager के होते हैं।event manager ही कामों को करने के लिए workers की व्यवस्था भी करता है।
Organizationके बाद event manager को उसके द्वारा खर्च किए गए पैसों के साथ उनका profit प्रतिशत जोड़कर उनको फीस pay कर दी जाती है।यह अच्छे पैसे कमाने का अच्छा बिजनेस में modal है जिसे आप extratime में extraprofit कमाने के लिए शुरू कर सकते हैंवो भी बहुत कम investment के साथ।
6. Tutoring business –
अगर शिक्षा क्षेत्र के किसी भी एक विषय में आपकी command मजबूत है तो आप आसानी से कर बैठे एक Tutor के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आज हर student को एक बेहतर Tutor की तलाश है। अगर आप बहुत अच्छे ज्ञानीहो तो आप अपने knowledge का फायदा उठा सकते हैं। यह कार्य आप पार्ट टाइम में कर सकते हैं।
अगर आप 2-4 घंटे भी बच्चों को पढ़ाते हो तो आपकी अच्छी earning हो जाएगी। क्योंकि धीरे-धीरे ट्यूटर की फीस बहुत महंगी होती जा रही है। आप बच्चों कोonline classes के जरिए पढ़ा सकते हैं। यह बहुत अच्छा तरीका है साइड बिजनेस करने का।
7. Online selling business –
Online selling करना वर्तमान में सबसे आसान साइड बिजनेस बन गया है और तो और यह बिजनेस successful भी साबित हो रहा है। ज्यादातर लोगों के पास समय की कमी है इसलिए लोग ज्यादातर काम डिजिटल तौर पर करने लगे हैं और यह काफी आसान भी है। बिना घर से बाहर निकले आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय में online shopping करना लोग ज्यादा prefer करते हैं इसलिए यह फायदे का बिजनेस हो सकता है आपके लिए।इसके लिए आपको किसी पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट से जुड़ना होगा। या आप डायरेक्टली उनके प्रोडक्ट को खरीद कर अलग मार्जिन के साथ अपनी खुद की website पर sell कर सकते हैं या उनके product को promote करके सेल करवा सकते हैं जिसके बदले आपकोप्रोडक्ट की कीमत का कुछ प्रतिशत का लाभ मिल जाएगा उसमें से।
8. Social media marketing business –
सोशल मीडिया आज की पीढ़ी के जीवन का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, हर कोई Facebook, Instagram, Twitter, YouTube, Telegram जैसे सोशल मीडियाप्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा। तो वहीं बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके पास समय की कमी होने के कारण वे अपने सोशल साइट का काम संभालने के लिए दूसरों को hire करते हैं और इस काम के बदले उन्हें पैसे भुगतान करते हैं।

ऐसे में आप ऐसे कई सारे लोगों की सोशल मीडिया साइट को manage करने का काम संभाल कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपकोbasic computer knowledge व सोशल मीडिया का अच्छा ज्ञान होना बेहद आवश्यक है। यह businessside earning के best options में से एक है।
8. YouTube के माध्यम से business –
अगर आपके पास smartphone है तो आप उसमें YouTube का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। आपने देखा होगा यूट्यूब पर लोग तरह-तरह की वीडियोस पोस्ट करते हैं और viral हो जाते हैं। यहearning का एक अच्छा माध्यम है।
अगर आप में कोई हुनर है जैसे teaching, cooking, dancing, acting, singing etc कौशल से संबंधित अच्छा अनुभव है तो आप भी अपना यूट्यूब चैनल खोल कर उस पर वीडियोस पोस्ट कर सकते हैं। अगर आपके 1000 subscribers हो जाते हैं तो आपकी earning शुरू हो जाती है। यह भी extra earning करने का एक अन्य अच्छा माध्यम है।
9. Blogging के जरिये business –
Blogging करना एक popular side बिजनेस बनकर उभर रहा है। अगर आप में अच्छा लिखने का हुनर व शौक है और आपको किसी field में खास knowledge है तो आप एक blogger के रूप में online workकरकेअच्छी income प्राप्त कर सकते हैं। आप दूसरों के blogsलिख सकते हैं इसके अलावा आप अपना खुद का blog शुरू कर सकते हैं।
इस ब्लॉग पर आप किसी भी टॉपिक पर जानकारी साझा कर सकते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग से जुड़ेंगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। खुद सेblogging शुरू करना है तो इसके लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी।
10. Share Market में investment–
Side Business Idea in Hindi– Share market एक ऐसा platform बन चुका है जिसमें हर कोई हाथ आजमा रहा है extra पैसे कमाने के लिए। वैसे तो यह काफी risky है लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी knowledge है या फिर आप इसके बारे में पढ़े और सीखे हैं तो आप यहां से extraलाभ कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे earn करने के लिए आपके पास Demat Account का होना आवश्यक है जिसमें shares के पैसे जमा किए जाते हैं। आपbroker से यह अकाउंट खुलवा सकते हैं। अपनी savings में से कुछ प्रतिशत आप शेयर मार्केट में invest करके अच्छा profit gainकर सकते हैं। कब शेयर खरीदने व बेचने है इसका आपको अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
11. Mutual fund में investment –
Mutual fund में invest करना extra आय का सबसे बेहतर विकल्प है। हालांकि इसमें भी पैसे डूबने का रिस्क होता है लेकिन इसकी बहुत कम संभावना होती है। अगर आप इसमें दीर्घकाल यानी लंबे वक्त के लिए investment करते हैं तो उससे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।
केवल आपको सही जगह पर invest करना होता है अगर आप Mutual fund में invest करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको Mutual fund से relatedknowledge का होना आवश्यक है।
साइड बिज़नेस क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं?
साइड बिज़नेस उसे कहते हैं जिसे आप अपनी नौकरी के अलावा extra time में extra पैसे earn करने के उद्देश्य कम investment के साथ शुरू करना चाहते हैं।इसमें लाभ यह है कि आपकी जो permanent job है उसकी तनख्वाह तो fix होती है पर side business से आप extra earning कर पाएंगे जो आपको futureमेंकाम आएगा। आप अपने फ्री टाइम मेंpart-time के तौर पर अपना साइड बिजनेस शुरू कर अच्छे पैसे unlimitedकमा सकते हैं क्योंकि यह आपके हाथ में होता है कि आप कितना मेहनत करते हैं।
Conclusion :-उम्मीद है आपको यह जानकारी(साइड बिज़नेस आईडिया-Side Business Idea in Hindi) पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।