Introduction :- नमस्कार दोस्तों ! आज मैं आपको Shark Tank season 2 Registration Process In Hindi में बताया जायेगा कि कैसे आप Shark Tank India season 2 के लिए खुद को यहां रजिस्टर करा सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन कैसे करना है आप step by step सीखेंगे।
सीजन 1 की success & popularity के बाद से fans लगातार सीजन 2 के आने की उम्मीद में थे, तो वहीं जबसे सीजन 2 का promo releaseहुआ है तब से fans की excitement दोगुनी हो गई है। अगर आप भी आने वाले सीजन 2 के लिए खुद को रजिस्टर कराना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें। तो चलिए बढ़ते हैं आज के topic की तरफ।
Shark Tank India season 2
शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी successful और popular रहा जिसमें कई बड़े बिजनेस आनर्सने छोटे-छोटे कई सारे स्टार्टअप में पैसे लगाए थे। इनinvestorsमें अश्नीर ग्रोवर,पियूष बंसल,नमिता थापर, अमन गुप्ता व विनीता सिंह शामिल थे। इस बार Sony TV PP व advertising के माध्यम से अधिक से अधिक स्टार्टअप्स को जोड़ना चाहते हैं जिससे कि इसकी popularity को और बढ़ाया जा सके। सोनी टीवी ने खुलासा किया है कि इसमें 35 episodes होंगे। Promo में दिखाया गया है कि सातों शार्क द्वारा मिलकर 85 हजार आवेदकों में से कुछ को चुन कर 42 करोड़ रु. का निवेश किया गया है।
आप Sony Entertainment Television channel या Sony LIVapplication पर शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 देख सकते हैं। सैकड़ों स्टार्टअप द्वारा इस पर रजिस्टर किया गया है और बहुतों कोलाइव टीवी पर fundingमिली है।अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया या अधूरे बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसों की आवश्यकता है तो आप शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 में रजिस्ट्रेशन कर ले यहां आपको बड़ा इन्वेस्टमेंट प्राप्त हो सकता है।शार्क टैंक इंडिया ऐसे startup owners और businessmen की मदद करता है जो financially कमजोर है यहां उन्हें fund मिलता है ताकि वे अपने छोटे से बिजनेस को बढ़ा सकें।
Shark Tank season 2 के लिए Registration कैसे करें ?
Shark Tank Season 2 Registration Process In Hindi– सोनी टीवी द्वारा शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है ऐसे में देश में जितने भी छोटे startups हैं जो इन्वेस्टमेंट की कमी के कारण पीछे छूटे जा रहे हैं उन सभी के लिए यह प्लेटफार्म काफी helpful हो सकता है क्योंकि इस platform पर करोड़ों रु का investment प्रदान किया जाता है और छोटे व्यवसायियों को बड़े व्यवसायी व investors के साथजुड़ने कासुनहरा अवसर प्राप्त होता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ता।
नीचे दी गई प्रक्रिया को follow कर आप शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इसमें registration करानेके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इस form में आपसे आपके बिजनेस से संबंधित तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी।
- शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 में रजिस्टर्ड होने के लिए आपको Sony LIVShark tank India registration की ऑफिशियल वेबसाइट Sharktank.sonyliv.com को access करना होगा।
- आगे की प्रक्रिया में आपको शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालकर verification के लिएOTP generateकरनी होगी इसके लिए उसी स्क्रीन पर ‘Generate OTP’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको भाषा select करनी है कि आप किस भाषा में शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।
- अब नई स्क्रीन खुलकर आएगी जिसमें नियमों व शर्तों का उल्लेख होगा। आपको सभी डिटेल्स पढ़कर नियमों शर्तों पर agree करना है औरsubmit बटन पर क्लिक कर देना है।
- Next में आपको शर्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन से संबंधित कुछ जानकारी दी जाएगी इसमें कैसे पार्टिसिपेट करना है वो समझाया जाएगा। यह पूरी जानकारी पढ़ लेने के बाद आपको Start वाले बटन पर click कर देना है।
- इस तरह एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे-Name, email id, Date of birth,address, education profession, age etc.इतनी इंफॉर्मेशन complete होने के बाद आपको ‘आगे बढ़े’ विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको यह Sony Liv शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 रजिस्ट्रेशन करने के दौरान अपने बिजनेस संबंधी जानकारी देनी होगी जैसे- बिजनेस का स्टेज,इंडस्ट्री की कैटेगरी, बिजनेस का नाम आदि। थोड़े से शब्दों में बिजनेस आइडिया को समझाना होगा और इसी के साथ बिजनेस आइडिया के ऊपर अगर कोई वेबसाइट बनाई है तो वो व उसकी फोटो भी add करनी है यह optional होगा।
- इसके आगे आपको यह बताना है कि आपका बिजनेस आइडिया लिखित है या नहीं। इतना बता कर Registration process continue रखने के लिए ‘आगे बढ़े’ बटन पर click कर देना है।
- अब यहां आपको अपेक्षित निवेश लिखा मिलेगा जिसका मतलब होगा कि शार्क टैंक इंडिया के शार्कयानी Judges आपके बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट चाहते हैं वो बताना है। इन्वेस्टमेंट के पहले आप Shark tank India judges कोअपने बिजनेस का कितना हिस्सेदारी देंगे वो प्रतिशत में बताना है।
- और फिर शर्क टैंक इंडिया के judges को यह भी बताना होगा कि आपके इस बिजनेस में invest करने से उन्हें क्या फायदा होगा। इसी के साथpage को continue रखने के लिए फिर से ‘आगे बढ़े’ ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप पुनःnew screen पर पहुंच जाएंगे जहां एक घोषणा की गई होगी कि आपके द्वारा दी गई सभी इंफॉर्मेशन जो इस रजिस्ट्रेशन में fill है वो सही है और आप इसकी जिम्मेदारी लेते हैं यह confirm करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने से पूर्व आपको व्यापार संबंधी कानूनी इंफॉर्मेशन देनी होती है यानीकि कहीं आपके बिजनेस पर कोई कानूनी कायदा तो नहीं लागू है, आपके बिजनेस पर या ideas पर कोई कानूनी मुकदमा तो नहीं चल रहा है आदि और फिर आगे जाएं बटन की सहायता से आगे बढ़ जाना है।
- अब यहाँ आपको अपना television experienceसाझा करना है यह optional है यह रजिस्ट्रेशन का last step होगा और फिर‘आगे जाएं’बटनपर click कर देना है।
- इसके बाद आप फिर एक New page पर पहुंच जाओगे जहां फिर से वही घोषणा की गई होगी कि, रजिस्ट्रेशन में दी गई सभी जानकारी सटीक है और आप इसकी जिम्मेदारी लेते हो।
- अब finally submit button पर click कर देना है और इस प्रकार आपका बिजनेस आईडिया शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन में review के लिए submit हो जाता है।
Shark Tank क्या है और इसमें कौन registration करा सकता है?
Shark Tank India show में entrepreneur अपने बिजनेस आईडिया को शार्क के एक पैनल के सामने पेश करते हैं वे Ideas पसंद आ जाने पर शार्क उनकी कंपनी में इक्विटी के बदले invest करते हैं। अगर आप एक entrepreneur हैं तो तथा reality show में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप Shark tank India season 2 में रजिस्टर कर सकते हैं।
Season 2 releasing date :-शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 का exact releasing date का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। रिपोर्ट अनुसार,season 2 2022 में release होने की संभावना है सभी देशों में शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 देखा जा सकता है।
Shark Tank के बारे में :- Shark Tank show अमेरिकी टीवी शो का भारतीय संस्करण है जिसकी शुरुआत 2009 में हुई थी इसने अब तक कुल13 सीजन का सफल प्रदर्शन किया है। वर्ष 2014 मेंshow के समाप्त होने से पूर्व अमेरिकी संस्करण 13 सीजन तक चला था जिसका मतलब है कि fans दूसरे भारतीय सीजन के साथ शो के आने का कई वर्षों से इंतजार कर रहे।
शार्क टैंक इंडिया एक most popular Indian Televisionshow हैजिसमें कुल 7 शार्क यानी जज हैं। इस शो में हिस्सा लेने के लिए आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
सीजन 2 की शार्क(Shark 1- Shark Tank Show में ‘Shark’ नामक लोगों का एक समूह है जो निवेशकों को “शार्क टैंक” टीवी शो पर अच्छा दिखने के लिए निवेशकों से अच्छे विचारों के लिए धन प्राप्त करने में मदद करता है।
अगर कोई व्यक्ति नया स्टार्टअप करने की सोच रहा है तो वह शार्क टैंक पर अपने बिजनेस आइडियाज को शार्क के पैनल के सामने पेश कर सकता है शार्क पैनल उनकी कंपनी में इक्विटी के बदले में शर्तों पर निवेश प्रदान करते हैं।
Shark Tank India Season 2 का promo :-Sony Entertainment Television द्वारा बीते शनिवार को Shark Tank Indiaseason 2 का एक promo सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।प्रोमो की शुरुआत में दिखाया है कि आशावादी कर्मचारी के साथ होती है.
जो अपने बॉस को उसके वेंचर में invest करने के लिए convince करता है लेकिन निर्दयी व क्रूर बॉस उसके प्रयासों को दरकिनार कर देता है। तभी एक आवाज सुनाई पड़ती है,“निवेशक के लिए गलत दरवाजे पर दस्तक देना बंद करो।शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन पहले सीजन की बड़ी सफलता के बाद वापस आ रहा है।
सीजन 2 के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी:-
अश्नीर ग्रोवर, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल,विनीता सिंह, गजलअलगी,अमन गुप्ता व नमिता थापर इस सीजन को जज करेंगे। इस सीजन में दर्शकों को नए व्यवसायिक अवसर देखने की opportunity प्राप्त होगी। इस सीजन का प्रीमियम माह दिसंबर 2022 में जारी होगा।
इस शो के hostरण विजय सिंह हैं।
Telecast timing –Monday से Friday रात 9:00 बजे
Repeated telecast timing–Monday से Friday सुबह 11:30 बजे
Telecast channel –Sony tv or Sony LIV Application
Official website–www.sonyliv.com
Telecasting date –upcoming
Shark Tank India season 2 की शार्क लिस्ट :-
अश्नीर ग्रोवर- भारत पे केसह-संस्थापक और एमडी
पीयूष बंसल-लेंसकार्ट के संस्थापक और एमडी
अनुपम मित्तल-पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ
विनीता सिंह- शुगर कॉस्मेटिक के सह-संस्थापक औरसीईओ
नमिताथापरी-एमक्योर फार्मा के कार्यकारी निदेशक
अमन गुप्ता – Boat सह-संस्थापकऔरसीएमओ
गजल अलगी – मामा अर्थ के साथ संस्थापक।
Conclusion :- आपको यह जानकारी (Shark Tank Season 2 Registration Process In Hindi) कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share जिससे कि उनको भी कुछ मदद मिल सके।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के शार्क कौन होंगे?
शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के शार्क अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, पीयूष बंसल , ग़ज़ल अलग , अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता होंगे।
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।