SBI PO की सैलरी कितनी होती है(SBI PO Salary 2021)
SBI PO SALARY 2021– अपने करियर को लेकर बहुत से विद्यार्थी बहुत मेहनत करते हैं और अच्छे एग्जाम जैसे यूपीएससी,नीट इत्यादि पास करके अपने बेहतर करियर उजागर करना चाहते हैं इसी क्रम में SBI PO भी एक बहुत ही अच्छी जॉब है अपने कर्रिएर को शीर्ष पे ले जाने के लिए।
बहुत से विद्यार्थी एसबीआई पीओ कर्मचारी के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं इसके लिए वह काफी मेहनत करते हैं। लेकिन पूरी जानकारी प्राप्त ना होने की वजह से और सही दिशा में मेहनत ना करने की वजह से वहां इसको पास करने में असफल हो जाते हैं।
एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, इसलिए उसकी हर वैकेंसी पर सभी अभ्यर्थी कार्य करने के लिए उत्तेजित रहते हैं और यहां एक केंद्र सरकारी नौकरी है और इसमें कार्य करने के बहुत सारे फायदे हैं।
बैंक में पीओ का अर्थ-(What Is Bank PO)
बैंक में पीओ का मतलब होता है प्रोबेशनरी ऑफिसर या इसे हिन्दी में परिवीक्षाधीन अधिकारी भी कहते है पीओ मूल रूप से बैंक में स्केल-1 का असिस्टेंट मैनेजर होता है और वही दूसरी ओर पीओ ग्रेड-एक स्केल का जूनियर मैनजर होता है, इसलिए उसे स्केल-एक ऑफिसर कहा जाता है।
यह होते है बैंक पीओ के कर्तव्य-
आइये SBI PO SALARY 2021 जानने से पहले आइये पहले इनकी जिम्मेदारियां समझ लेते हैं एक बैंक पीओ को काफी बड़ी जिम्मेदारियां दी जाती है इसलिए उनकी ट्रेनिंग के दौरान उनको बहुत सारे कामकाज और उनकी प्रक्रियाओं को बताया जाता है तथा प्रोबेशनरी पीरियड के दौरान काफी कामों की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
बैंकिंग के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए है। पियो की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने ग्राहकों को अच्छे सहूलियत दें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
एसबीआई में पीओ की ट्रेनिंग के दौरान उनको फाइनेंस, अकाउंटिंग, बिलिंग और इन्वेस्टमेंट यह सारी ही बैंक की प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी जाती है।इस कार्य में बेहतर प्रदर्शन करना और बैंक के स्टेटस को मेंटेन रखना पीओ का मुख्य कार्यकारी कर्तव्य होता है।
जब प्रोबेशनरी ऑफिसर अपने कार्य को अच्छे से करने लगता है उस में बेहतरीन प्रदर्शन करता है और मापदंड करने लग जाता है। तब उसे प्लानिंग,लोन प्रॉसेसिंग और इन्वेंस्टमेंट मैनेजमेंट अन्य बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है।
एसबीआई बैंक पीओ की सैलरी(SBI PO SALARY 2021)-
SBI PO SALARY 2021– किसी भी जॉब की बात हो तो वहां उसकी सैलरी उस जॉब की अहमियत को बढ़ाती है तथा एपीओ की सैलरी काफी अच्छी मानी जाती है।एसबीआई पीओ की सैलरी कि बात करी जाए।
यह तो सारे ही बैंकों में अलग अलग रहती है परंतु बेसिक सलरी की बात करें तो यहां ₹23700 प्रतिमाह है।अलावा डीए, एचआरए, सीसीए और विशेष भत्ता आदि मिलाकर कुल सैलरी करीब 40 हजार रुपये प्रति माह हो जाती है। सभी बैंकों के पीओ की सैलरी(SBI PO SALARY 2021) लगभग एक बराबर है।
इसकी सैलरी SBI PO SALARY 2021 को देखते हुए इस एग्जाम क्वालीफाई करना भी एक कंपटीशन है। जानते हैं इसके बारे में कि कैसे इस एग्जाम को कलिफाई किया जाए और क्या सिलेबस है ।
ये होते हैं sbi.po के सिलेबस और इस प्रकार होती है इसकी परीक्षा-
जैसे की यूपीएससी तीन स्टेज में होता है। इसी तरह से बैंक पीओ का भी एग्जाम होता है। 3-stage में ही यह एग्जाम होता है। प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार यही मुख्य तीन श्रेणियों में ये एग्जाम करवाया जाता है।
एसबीआई पीओ बनने के लिए यह तीनों ही स्टेज पास करना अत्यंत आवश्यक है, परंतु सबसे पहले आता है प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आती है मुख्य परीक्षा उसके बाद आता है.

साक्षात्कार तथा यह ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह दोनों मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा दोनों ही ऑनलाइन परीक्षाएँ होती है। दोस्तों बैंक क्लर्क के एग्जाम मे इंटरव्यू नहीं होता है परंतु पियो के एग्जाम के लिए इंटरव्यू होता है और इसको पास करना अनिवार्य है।
प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों का सिलेबस अलग-अलग है, परंतु फिर भी कुछ समानता है जिसके बारे में आपको जानना अनिवार्य है।
प्रारंभिक परीक्षा –
SBI PO SALARY 2021– को पाना है तो इससे पहले उसके प्रारंभिक परीक्षा के बारे में जान लेते हैं प्रारंभिक परीक्षा जो कि सारे ही विद्यार्थियों को पास करना अनिवार्य होता है। इसी के बाद मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसमें से तीन सब्जेक्ट होते हैं और 1 घंटे का पेपर होता है जिसमें 100 क्वेश्चन होते हैं।
100 क्वेश्चंस में 3 सब्जेक्ट यही मुख्य होते हैं जिसमें से क्वेश्चन आते हैं। पहला विषय होता है इंग्लिश का, जिसमें 30 क्वेश्चन होते हैं और 20 मिनट टाइम मिलता है। दूसरा विषय होता है मैथमेटिक्स जिसमे 35 क्वेश्चन आते हैं और यह 35 मार्क्स का होता है।
रिजनिंग विषय जिसमें 35 क्वेश्चन आते हैं और यह 35 मार्क्स का होता है। इसको भी सॉल्व करने के लिए 20 मिनट मिलते है कुल मिलाकर 1 घंटे का प्रारंभिक परीक्षा होती है।
मुख्य परीक्षा-
जो विद्यार्थी जैसे ही प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं उसके कुछ समय बाद मुख्य परीक्षा का समय आता है और यह मुख्य परीक्षा में 155 क्वेश्चन पूछे जाते हैं इस में चार विषय होते है जो कि 3 घंटे का समय होता हैं और 200 मार्क्स का पेपर होता है।
1. Reasoning & Computer Aptitude से 45 क्वेस्चन आते है 60 मार्क्स के होते हैं और 60 मिनट का समय मिलता है । 2. General / Economy / Banking Awareness से 40 क्वेस्चन 40 मार्क्स के होते हैं और टाइम मिलता है 35 मिनट ।
3. English Language से 35 क्वेस्चन 40 मार्क्स के होते हैं और यही भी टाइम मिलता है 40 मिनट का।4. Data Analysis & Interpretation मतलब Mathematics से 35 क्वेस्चन 60 मार्क्स के होते हैं और 45 मिनटा का समय मिलता है ।
यहां मुख्य परीक्षा और प्राथमिक परीक्षा में है हिंदी और अंग्रेजी दोनो ही भाषा रहती मे रहती है यह विद्यार्थी की पसंद पर है कि आप कौन सी भाषा में परीक्षा देना चाहते हैं.
विद्यार्थी अपनी पसंद पर परीक्षा को हिंदी का अंग्रेजी में दे सकते हैं परन्तु उसके बाद आता है लिखित परीक्षा पैटर्न टेस्ट टाइपिंग कंप्यूटर पर ही होगा और इसमें आप हिंदी में टाइप नहीं कर सकते।
यहां लेटर और निबंध लिखने को आता है जिसमें आप कंप्यूटर टाइपिंग करके ही समय के अंदर स्पीड से इसको पास करना होता है।
रिटन एग्जाम के लिए 30 मिनट का समय मिलेगा। हां, 30 मिनट के अंदर आपको इसको पास करना होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां क्वालीफाइंग पेपर होता है। यह आपकी मैरिज नहीं बनाता।
इसे भी पढ़ें – भारतीय संविधान के स्रोत
ऐसे करना चाहिए पीओ परीक्षा की तैयारी-
यदि आप भी एसबीआई में पीओ की परीक्षा को पास करना चाहते हैं और इस पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते हैं तो आपको यहा के सिलेबस को लेकर एक सही मार्गदर्शन के तौर पर तैयारी करनी होगी।
क्योंकि इस परीक्षा में समय सीमा सबसे कम होती है और यह परीक्षा स्पीड अधिक मांगता है। इसलिए आपको रोजाना प्रैक्टिस की जरूरत रहती है। इसलिए सिलेबस को देखते हुए और आगे की तैयारी उस हिसाब से शुरू करें।
रीजनिंग और जागरूकता पश्न जनरल इंग्लिश की तैयारी पर पकड़ बनाना विद्यार्थियों को अधिक जरूरी है। यदि अगर उनकी स्पीड ज्यादा नहीं होगी तो इसकी परीक्षा के समय के हिसाब से उसका पेपर छूट जाता है और वह इस परीक्षा को पास करने में असफल हो जाते हैं।
सर्वप्रथम जो प्रारंभिक परीक्षा होती है उसमें यह ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस आते हैं, इसमें 100 क्वेश्चन होते हैं और कुल मिलाकर 90 मिनट का टाइम दिया जाता है। यह सब क्वेश्चन करने के लिए रिजनिंग और जनरल इंग्लिश और जनरल मैथ्स जैसे क्वेश्चन आते हैं।
इसमें अगर स्पीड अधिक नहीं होगी तो आपके अधिक क्वेश्चन छूट जाने की पूरी संभावना बनी रहती है। ऐसे में विद्यार्थी को चाहिए कि वह रोजाना इसकी प्रैक्टिस करें और रिजनिंग अन्य जागरूकता क्वेश्चन पर अपनी स्पीड बनाए रखें।
इसे भी पढ़ें – 10 साल के रेयांश दस का कमाल
जनरल एप्टीट्यूड रीजनिंग और बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के लिए सबसे बेहतर यह है कि आप प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन पेपर देखें और कम से कम 10 साल के क्वेश्चन पेपर को पूरी तरीके से सॉल्व करें।
इससे आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और इस चीज से भी आप अवगत होंगे कि इस तरह के क्वेश्चन पीओ के एग्जाम्स में आते हैं।मेन एग्जाम ही आप की मेरिट को बनाता है!
इंटरव्यू-(Interview For SBI PO Exam)
उसके बाद आता है। इंटरव्यू जब यह दोनों एग्जाम पास कर लेते हैं। तब इंटरव्यू के लिए आपको कॉल किया जाता है। इंटरव्यू होता है 100 मार्क्स का है यहां जनरल कैंडीडेट्स को 40 परसेंट मार्क्स लाना अनिवार्य होता है जबकि वही एससी और एसटी ओबीसी वालों को 35% मार्क्स से पास माना जाता है ।
बैंक पीओ के लिए उम्र का निर्धारण-
एसबीआई पीओ बनने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर पूर्व सैनिक एससी-एसटी और जम्मू-कश्मीर कोटे को 5 साल तक की छूट प्रदान की गयी हैं.
वही दूसरी ओर ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की गई है और जनरल के लिए 21 से 30 वर्ष के बीच परीक्षा को पास करने का प्रावधान रखा गया है।
इसे भी पढ़े – अधिवक्ता संरक्षण बिल
इतनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता-
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की कम से कम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
साथ ही उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए और यदि अगर बाद में उनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड पाया जाता है तो उनकी नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है।
इसका फॉर्म भरने के लिए एग्रेडेशन की परसेंटेज करीबन 60% भी हो सकती है और 45% भी यह परसेंटेज होने तक इस फॉर्म के लिए अप्लाई किया जा सकता है ।
पीओ एग्जाम की यह जाती है कट ऑफ-
एसबीआई पीओ का एग्जाम पास करने के लिए जहां विद्यार्थी दिन रात मेहनत करते हैं और इसकी सैलरी SBI PO SALARY 2021 भी हाई लेवल पर रहती है। यह एक उचित सामान्य जॉब तो है परंतु इसकी कटऑफ भी किस लेवल तक जाती है।
जानी इसका एक छोटा सा आंकड़ा 2020 के अनुसार यह टेबल वर्ष 2020 के लिए एसबीआई पीओ कट( SBI PO Cut off) ऑफ दी गयी है.
Category Cut Off (Out of 250)EWS84.60 OBC80.96 SC73.83 ST66.86 !उपयुक्त कटऑफ के हिसाब से sbi.po की कटऑफ इस तरह से जाती है!
PO के पद को प्रमोट करने वाली बैंकिंग जॉब पोस्ट-
बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए जो पीओ प्रोबेशनरी ऑफिसर बनते हैं। उनके आगे प्रमोशन होने की पूरी संभावना रहती है जो प्रॉब्लम सॉल्विंग, एजुकेटेड और अच्छा कार्य करने वाले होते हैं उनके आगे प्रमोशन होने के पूरे आसार होते हैं।
यदि कोई व्यक्ति प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होता है तो यह आप को जानकर हैरानी होगी कि इसके आगे चलकर आपको हाई पोस्ट पर भी नियुक्त किया जा सकता है.
और इसके आधार पर प्रोबेशनरी ऑफिसर कार्यकर्ता का प्रमोशन किया जाता है और और प्रमोशन पोस्ट के हिसाब से उनको लाभ प्राप्त होते हैं।
यहां कुछ 12 पोस्ट सहायक प्रबंधक से लेकर बैंक मैनेजर तक युवाओं को आगे चलकर मौका मिल सकता है कि वह आगे उच्च श्रेणी के कार्यकर्ता के रूप में नियुक्त हो सकते हैं।
सहायक प्रबंधक (Assistant Manager)
उप प्रबंधक (Deputy Manager)
बैंक शाखा प्रबंधक (Bank Branch Manager)
मुख्य प्रबंधक (Chief Manager)
सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager)
उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)
महाप्रबंधक (General Manager)
मुख्य महाप्रबंधक (Chief General Manager)
उप प्रबंध निदेशक (Deputy Managing Director)
प्रबंध संचालक (Managing Director)
अध्यक्ष (Chairman)
2021 sbi.po के पद पर जल्द होगी भर्ती ऐसे करें आवेदन यह पूरी जानकारी-
पद का विवरण – प्रोबेशनरी ऑफिसर पियो,
2,056 पदों पर निकली भर्ती।
आयु सीमा 21 से लेकर 30 वर्ष (1 अप्रैल 2021 के अनुसार)
वेतन:प्रति 41,960 (शुरुआती वेतन)
शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं अन्य निर्धारित पत्रिकाएं।
₹750 एवं नि:शुल्क (वर्गानुसार)
चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के द्वारा ।
आवेदन ऑनलाइन।
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 तक है।
Website www.sbi.co.in/careers
SBI PO SALARY 2021 पे दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर व्यक्त करें।
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION के पहले आ रहीं ये सरकारी नौकरियाँ