AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
rnfi-relipay-registration

RNFI Relipay Registration | RNFI Relipay का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Posted on December 28, 2021December 28, 2021 by KAJAL PANDEY

Introduction RNFI Relipay Registration :-

आज के आर्टिकल में आप RNFI Relipay से जुड़ी सारी सुविधाओं तथा सेवाओं आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे।

यदि आप भी RNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेकर अपना रोजगार शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

RNFI  Relipay क्या है और क्या काम करता है, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है, इसके कमीशन चार्ट आदि सब कुछ आज के लेख में शामिल है कृपया लेख को पूरा पढ़ें।

RNFI Relipay को सभी डिजिटल पेमेंट पोर्टल्में सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें कई सारी ऐसी extra services भी provide की जाती है जो इसे अन्य डिजिटल पेमेंट से खास बनाती हैं।

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने customers को सुविधाजनक और सुरक्षित Lenin की प्रक्रिया प्रदान करने में सक्षम है। यह अपने सुरक्षित तथा विकसित इंटरफेस के जरिए b2b वितरकों, ग्राहकों तथा खुदरा विक्रेताओं के लिए आकर्षक और वास्तविक समय में अच्छे बेस पर कमीशन प्रदान करता हैं।

यदि आप भी RNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेकर अपना रोजगार शुरू करने के लिए सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

RNFI Relipay क्या है?

Relipay एक BCapp अथवा सर्विस है जिसे RNFI  Services द्वारा शुरू किया गया है और RNFI सर्विसेज कंपनी का एक नाम है विशेष रूप से इससे AEPS कहा जाता है।

RNFI Relipay कम्पनी AEPS सर्विस प्रदान करती है। AEPS का full form Aadhar enabled payment systemहोता है।या कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर देश भर में सर्विस प्रदान करती है।

कंपनी के साथ लाखोंretailers तथा distributors काम कर रहे और उन्हें अच्छी कमीशन भी प्राप्त हो रही है। यह कंपनी अपने कस्टमर्स को b2b, b2c तथा बैंकिंग से संबंधीसर्विसेज प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।

RNFI Relipay एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने वाली एक Private Limited company हैजिसकी शुरुआत सन 2015 में की गई थी।कंपनी का head office नई दिल्ली में है। RNFI सर्विस के माध्यम से आप कहीं से भी ऑनलाइन पेमेंट कर पाते हैं।

इसके अलावा भी आप उपलब्ध किए गए अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे कि अगर कोई व्यक्ति कम पूंजी निवेश के साथ अपना रोजगार आरंभ करना चाहता है तो वहRNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेकर अपना व्यवसाय आरंभ कर सकता है। इसके उपयोग से उपयोगकर्ता को ₹1 से ₹10 तक का कमीशन मिलता है और इसकी पेमेंट सर्विस भी fast और एकदम secure है।

RNFI Relipay Service प्रदान करने का एक portal है जिसमें आप अथवा usersडिजिटल पेमेंट कर सकतेहै जैसे किAEPS Money Transfer और Mobile rechargeआदि। इसमें वितरक तथा खुदरा विक्रेता होते हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग संबंधी सारी सुविधाएं पहुंचाने के लिए होते हैं इसके लिए हर सर्विस पर आकर्षक कमीशन भी प्राप्त होता है। यह Paynearby, Fino Payment Bankतथा Spice Money के समान ही सर्विस प्रदान करता है।

RNFI Relipay Registration Process in Hindi :-

आप निम्न steps को follow कर RNFI Relipay के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं;

  • RNFI Relipay registrationकरने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://rnfi.in/कोaccess करना होगा।
  • Scroll down करने परContact us option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आप को एक आवेदन पत्र मिलेगा पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स को सही से भरना है।
  • इन डिटेल्स मेंname, address, mobile number, email ID, state आदि भरने के साथ आपको इसoption का भी चुनाव करना होगा कि आपretailor shipचुनना चाहते हैं या distributorship या फिर partnership का चुनाव करना चाहते हैं। आपको उपलब्ध तीनों options में से किसी भी एक का चुनाव कर लेना है।
  • चुनाव के लिए select buttonपर क्लिक करें।
  • Terms and condition को accept करना होगा।
  • अब submit पर click कर दीजिए।
  • जिसके बाद एग्जीक्यूटिव द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आपकी मीटिंग fix होगी।
  • इस बाद आपको कुछ आवश्यक documents जमा करने होंगे।
  • इन डॉक्यूमेंट की जांच तथा सत्यापन के बाद आपका अकाउंट बना दिया जाएगा और आपको permission प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आप पोर्टल पर login करके सभी लोगों को सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।

RNFI Relipay Registration के लिए पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज:-

कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपकोRNFI Agent के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगाजिसके लिए निम्न पात्रता की आवश्यकता होगी;

  • आवेदक भारतीय मूल का व्यक्ति हो,
  • आवेदक को कंप्यूटर की जानकारी हो,
  • आवेदक को बैंकिंग संबंधी जानकारी हो,
  • आवेदक का स्वयं का एक कार्यालय या दुकान हो,
  • आवेदक 10 या 12 पास हो,
  • आवेदक के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही ना चल रही हो अथवा वह किसी प्रकार का अपराधी ना हो।

Documents- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फिंगरप्रिंट डिवाइस, ईमेल आईडी,KYC VDO, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

RNFI Login Process :-

इस पोर्टल का use करने के लिए आपको सबसे पहले RNFI Portal में अपने आईडी और पासवर्ड के साथ login करना होता है।

Login करने के लिए link- https://rnfi.in/

अगले चरण में आपकोregistered mobile number पर OTP का massage आएगा यहOTP आपको अगले Dashboard में दर्ज करना है।

RNFI में आपsuccessfully login हो जाते हैं।

Finally, आप कोई भी transaction करने के लिए तैयार हैं।

Relipay में प्राप्त होने वाली services :- Domestic Money Transfer(DMT),Aadhar Enabled Payment System (AEPS), balance checkfacility, Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Micro ATM, Rail ticket booking, bank mini statement, Withdraw money etc.

  • आधार सक्षम भुगतान प्रणाली(AEPS);- बैंक ग्राहकों के आधार के माध्यम से अकाउंट से नकद निकासी,balance enquiry, तथा mini statement 120 से ज्यादा बैंक  के ग्राहकों का banking transaction जैसी सर्विसेज प्रदान करते है।
  • डॉमेस्टिक मनी ट्रांसफर(DMT);- इसके जरिए भारत में कहीं भी तथा कभी भी कम शुल्क के साथ किसी भी बैंक अकाउंट में धनराशि का तुरंत स्थानांतरण किया जाना संभव है
  • ICICI Bank ( कैशडिपाजिट);-आईसीआईसीआई बैंक के customers के अकाउंट नंबर के जरिए पैसे जमा किए जा सकते हैं।
  • पेटीएम,मोबिक्विकवॉलेट;- Paytm,Mobikwikसहित निम्नलीडिंगवॉलेटएप में पैसा लोड किया जा सकता है जिस पर 0.13% कमीशन का लाभ मिलता है।
  • फिंगपॉट(Fingpot) ;-इससर्विस की मदद से retailersपैसे invest कर सकते हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर लोन के लिए apply कर सकते हैं।
  • DTHरिचार्जया मोबाइल रिचार्ज;- इस सर्विस के उपयोग से DTH recharge तथा मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • बीमा(Insurance);- इसमें मोटर इंश्योरेंस तथा हेल्थइंश्योरेंस लिया जा सकता है।
  • एलआईसी प्रीमियम पेमेंट;-कार्यकर्ता का काम अपने customers के LICप्रीमियम की पेमेंट करना तथा आकर्षक कमीशन प्राप्त करना है।
  • पैन कार्ड सर्विस;-PSA PAN Cardपोर्टल के उपयोग से नए पैन कार्ड या पुराने पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • IRCTC (ट्रेन टिकट की बुकिंग);-आईआरसीटीसी के माध्यम से ट्रेन में फ्लाइट टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
  • क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट;-इससे क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भी किया जा सकता है।
  • CMS,Cash Management Serviceयाcash collection service;-34 से ज्यादा कंपनी का कैशकलेक्शन का कार्य किया जाता है।
  • अन्य सुविधाएं;- BBPS (Bharat bill payment system), Mini ATMतथा Aadhar pay.

RNFI Money transfer commotion chart :-RNFI Relipay द्वारा प्रत्येक transaction पर कमीशन सुनिश्चित है। प्रत्येकtransaction की राशि के आधार पर कमीशन प्रदान किया जाता है। तो चलिए आपको चार्ट के आधार पर समझाते हैं।

  • 10से 1000पर- 6.78रु
  • 1001 से 2000 पर- 8.73 रु
  • 2001 से 3000 पर- 10.68रु
  • 3001 से 4000 पर- 12.63रु
  • 4001 से 5000 पर- 14.57 रु
  • 5001 से 10,000 पर- 29.14 रु
  • 10001 से 15000 पर- 43.71 रु
  • 15001 से 20,000 पर- 58.28 रु
  • 20,001 से 25,000 पर- 72.85 रु

RNFI AEPS पर मिलने वाला commission :-

  • 501 से ₹1000 पर- ₹1र
  • 1001 से ₹1500 पर–₹2
  • 1501 से ₹2000 पर- ₹3
  • 2001 से ₹2500 पर- ₹5
  • 2501 से ₹3000 पर- ₹6
  • 3001 से ₹3500 पर- ₹7
  • 3501 से अन्य ₹ पर – ₹8

RNFI Application/Software facility :–

Rnfi App भी उपलब्ध है जिसे Android operating system के लिए create और launchकिया गया है। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Google play store से इसे डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं या फिर आप इसे Rnfi की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट के होम पेज पर आपकोGet It On Google Play Store लिखा हुआ मिलेगा एक फोटो के साथ। आपको उस पर क्लिक करना होगा जिससे ऐप डाउनलोड हो जाएगा जिसके बाद आपRnfilogin कर सकते हैं।

Other important notes:-Distributor को सभी transactions पर 0.25 पैसे कमीशन के रूप में प्राप्त होते हैं।

Retailer cash deposit service पर प्रति transaction अधिकतम ₹6 तक Commission प्राप्त कर सकते हैं।

इस कंपनी के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाएं तथा बैंकिंग संबंधी सर्विसेज अब शहरों से दूर-दराज के इलाकों में ज्यादा कारगर है। कुछ वर्ष पहले बैंकिंग संबंधित सेवाओं तथा पैसों के लेनदेन के लिए ग्रामीण लोगों को शहरों में आना पड़ता था किंतु अब यह सुविधाएं इस कंपनी द्वारा उपलब्ध की जा रहीहै।

ऑनलाइन सर्विस के वजह से अब लोगों को अपने गांव या नजदीकीक्षेत्र में ही इन सेवाओं का लाभ प्राप्त हो पा रहा है। अब लोग बिना कतार में लगे भी बैंकिंग सेवाओं तथा लेनदेनfacilityपा रहे हैं। इस प्रकार यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आप किसी गांव या कस्बे में रहकर RNFI Relipay की फ्रेंचाइजी लेकर काफी अच्छा profitकमा सकते हैं।

अगर आपकोआज की जानकारी पसंद आई हो तोइस पेज को अपने दोस्तों के साथ साझा करें और कमेंटबॉक्स में अपनी राय व्यक्त करें।

rnfi relipay registration in hindi पे दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें।

RNFI क्या है?

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो अपने ग्राहकों को सुविधाजनक और सुरक्षित लेनदेन की प्रक्रिया प्रदान करने में सक्षम है। यह अपने सुरक्षित तथा विकसित इंटरफेस के जरिए बी 2 बी वितरकों, ग्राहकों तथा खुदरा विक्रेताओं के लिए आकर्षक और वास्तविक समय में अच्छे बेस पर कमीशन प्रदान करता हैं।

RNFI AEPS में कितना कमीशन मिलता है?
  • 501 से ₹1000 पर- ₹1र1001 से ₹1500 पर–₹21501 से ₹2000 पर- ₹32001 से ₹2500 पर- ₹52501 से ₹3000 पर- ₹63001 से ₹3500 पर- ₹73501 से अन्य ₹ पर – ₹8
  • इसे भी पढ़ें – REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI

    KAJAL PANDEY
    KAJAL PANDEY
    Spread the love

    Leave a Reply Cancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    • Right To Be Forgotten Law- क्या है भूलने का अधिकार
      In कर्रेंट अफेयर्स
    • BHIM UPI IN BHUTAN
      In NEWS AND MEDIA
    • What is Norovirus Outbreak in UK?
      In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
    • Top Best Hindi Blogger | टॉप Best Hindi ब्लॉगर
      In साइंस और टेक्नोलॉजी
    • जल संरक्षण पर निबंध (2021) | Essay On Water Conservation In Hindi
      In NEWS AND MEDIA
    • Top Diwali 2021 Gifts And Wishes In Hindi | दीवाली गिफ्ट 2021
      In ट्रेंडिंग न्यूज़
    • Business Ideas For Housewifes In HindiBusiness Ideas For Housewifes In Hindi | घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस
      In बिज़नेस टिप्स
    • एलईडी बल्ब बिज़नेस कैसे शुरू करें | led bulb business in hindi
      In NEWS AND MEDIA
    • Full Form Of Computer In Hindi | कंप्यूटर का पूरा नाम
      In साइंस और टेक्नोलॉजी, NEWS AND MEDIA
    • What is Facebook New Name | फेसबुक का नया नाम क्या है?
      In साइंस और टेक्नोलॉजी

    Pages

    • ABOUT US
    • CONTACT US
    • DISCLAIMER
    • PRIVACY POLICY

    FOLLOW US

    ©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme