AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu

Reyansh Das Book – A 10 years wonder boy written a book on Astro Physics

Posted on July 31, 2021August 5, 2021 by affairssworld

कोलकाता के रेयांश दास नाम के एक छोटे बच्चे ने (Reyansh Das book ) अपने काम से पूरी दुनिया को चकित कर दिया है । बात ये थी की , रेयांश दास ने सिर्फ 10 साल की उम्र में खगोल भौतिकी पर एक पूरी किताब लिख दी है। रेयांश दास ने अपनी किताब का नाम दिया है है ‘the universe,the past and the future.

reyansh das book


इस किताब के ज़रिए रेयंस ने क्या बताया है ? Reyansh Das book


ये किताब (Reyansh Das book ) विज्ञान और खगोल भौतिकी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देता है । इस किताब में कई विषयों पर व्याख्या की गई है।इस किताब में एक तारे के बारे में बताया गया है जो कि ब्रह्मांड से भी पुराना कहा जा रहा है ।

बिग बैंग सिद्धांत, एक सिद्धांत है जो ये कहता है कि ब्रह्मांड कई हैं, , समय का फैलाव कैसे होता है, संभव बहुविविध सिद्धांत क्या है, अल्बर्ट आइंस्टीन और आइजैक न्यूटन के सिद्धांतों में क्या अंतर है उसको बताया गया है , ब्रह्मांड में आगे क्या होने वाला है , सितारों का जीवन काल कब तक है , सौर मंडल में ग्रहों के दशा के बारे में बताया गया है , और बहुत सरे सिद्धांतो का जिक्र इसमें किया गया है।


एस्ट्रोफिजिक्स क्या हैं?
Reyansh Das book


एस्ट्रोफिजिक्स अंतरिक्ष विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है, जिसके द्वारा फिजिक्स, केमिस्ट्री के सिद्धांतों का उपयोग कर तारों,ग्रहों,गेलेक्सियों,नेबुलाओं एवं यूनिवर्स की सभी वस्तुओं के जन्म, उनके व्यहवार, गुणों और उनके अंत का अध्यन किया जाता है.
एस्ट्रोफिजिसिस्ट क्या काम करते हैं?


जो वैज्ञानिक भोतिकी और रसायन के सिद्धांतों का उपयोग करके ब्रह्माण्ड को समझना चाहते हैं और सभी लोगो तक इस जानकारी को पहुंचना चाहते हैं उन्ही लोगो को ASTROPHYSICIST कहा जाता है। example के लिए पफेमस एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डिग्रासे टायसन जी है जो की आम लोगो को आसानी से यूनिवर्स के बारे में अपनी किताबों जरिये , टॉक शो के जरिये समझाते हैं।

रेयांश के बारे में– Reyansh Das book


रेयांश सिर्फ 5 साल का था तभी उसको इन सब चीजों काफी रूचि आने लगी थी कि सितारे कैसे होते है , आकाशगंगा और ब्रह्मांड में क्या होता होगा । रेयांश का कहना है, “जब वो रात में आकाश को देखा करता था तो अपने आप से ही सवाल करता था की इन सितारों में अभी क्या हो रहा होगा ? सितारों का जन्म कैसे हुआ होगा ? और मैं यहां कैसे हूँ ?”
अपनी इन्हीं सवालों का जवाब पाने के लिए रेयांश ने खगोलीय किताबों से जानकारी इकठ्ठा करना शुरू कर दिया और कई अंतरिक्ष से जुड़े वीडियो भी देखे।

रेयांश की मां सोहिनी का क्या कहना है? Reyansh Das book

रेयांश की मां सोहिनी का कहना था की रेयांश मात्रा 5 साल की उम्र में मोबाइल,टैब आदि से खेलना लगा था।जिस उम्र में सभी बच्चो का मन खेलने कूदने में लगता है उस उम्र में वो भौतिक सिद्धांतों के बारे में बात कर रहा था ।

उनका कहना था की उनको इन सब के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं था इसीलिए, हम रेयांश को फिजिक्स के एक्सपर्ट के पास लेकर गए और उन्होंने हमें बताया कि वह रेयांश जो भी बता रहा था वो सब सही बता रहा था ।”
रेयांश की मां सोहिनी शहर के एक एनजीओ में काम करती है। उन्होंने रेयांश का पालन पोषण अकेले ही किया हालांकि सोहिनी इससे काफी खुश हैं । सोहिनी का कहना है कि रेयांश हमेशा अपने जीवन के अच्छे पक्षों को देखता है।


रेयांश की मां सोहिनी ने आगे कहा,। कभी-कभी वो वास्तव में उत्सुक हो जाती हूं, लेकिन फिर वह ज्यादातर पर अपने प्रश्नों को स्वयं ही बताता है और मैं उसे उस पर उसको प्रोत्साहित करती हूं। इसके अलावा, वह मेरे भाई के साथ बहुत सी बबातो पे जानकारी के लिए चर्चा करता है। ”

रेयांश का क्या कहना है Reyansh Das book

रेयांश का इस किताब (Reyansh Das book ) को लेकर कहना यह है कि “मैंने ये किताब मेरा पास उपलब्ध जानकारी को लोगो तक पहुंचाने के लिए लिखी । रेयांश का कहना है कि अगर हमको अपनी चीजों को बचाए रखने के लिए विभिन्न ग्रहों तक पहुंचने उनके बारे में जानकारी जुटाने और नई – नई तकनीकों का निर्माण करने की आवश्यकता है।

गणित पर होगी दूसरी किताब(Next Book Of Reyansh dash on Math)

अब रेयांश अपनी दूसरी किताब लिखने के लिए तैयार कर ली । रेयांश की ये किताब गणित पर आधारित होगी। अपने भविष्य के प्रयासों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया , “कुछ ऐसे विषय हैं जो मुझे पसंद हैं लेकिन अब तक मेरा पसंदीदा पेशा एक अंतरिक्ष यात्री का रहा है और इसपे काम करता रहूँगा क्या पता मुझे एक नया ग्रह भी मिल सकता है।

मैं मंगल और चंद्रमा पर मानव उपनिवेश बनाना चाहता हूं। और लगातार इन चीजों पे काम करता रहूँगा क्योंकि अंतरिक्ष की जानकारी जुटाना मेरी पहली पसंद है।

रिसर्च स्कॉलर नंदिता राहा की राय— Reyansh Das book

वहीं इस किताब को लेकर नंदिता राहा जो की एक जानीमानी रिसर्च स्कॉलर हैं उनका कहना है की रेयांश की पुष्तक में बाटइ जानकारी बिलकुल अस्पष्ट है और उन्होंने ये भी कहा की भौतिक विज्ञानी भी रेयांश दास की इस किताब से आश्चर्य के साथ काफी खुश भी है ।


भारत में एस्ट्रोफिजिक्स—


भारत फ़िलहाल एस्ट्रोफिजिक्स के मामले में दूसरे देशो की तुलना में काफी कम है। लेकिन धीरे-धीरे खगोल
में जिस तरह से भारत में आगे बढ़ रहा है। इससे जुड़े job career भी तेजी से आगे बढ़ रहें हैं।

इसलिए अगर आप भी एस्ट्रोफिजिक्स बनने का सपना देख रहे हैं तो उसपे काम करना शुरू कर दीजिये क्योंकि रेयांश ने सबकी सोच भी बदल दी है ।

एस्ट्रोफिजिक्स कंप्लीट कर लेने के बाद FUTURE:-


एस्ट्रोफिजिक्स में अगर आप ने अपनी पढाई पूरी कर लेती हैं तो उसके बाद आप कॉलेज या यूनिवर्सिटीस में प्रोफेसर और शोधकर्ता
की पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी तकनीकी कंपनी में काम करना चाहे तो आप तकनीशियन पोस्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

आप Research Institute Of Government Organisation(IGO) की research scientist की job भी ले सकते हैं। और आप चाहे तो financial forms में DATA ANALYSIS से जुड़े हुए काम भी कर सकते हैं और उस AREA में भी JOB पा सकते हैं।

तो एक एस्ट्रोफिजिक्स के तौर पर अच्छा experience मिलने के बाद national observative और agencies में भी apply कर सकते हैं। और आपको DRDO (Defence Research & Development Organisation) और ISRO (Indian Space Research Organisation) जैसी गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में काम करने का आपको मौका मिल सकता है।

एस्ट्रोफिजिक्स की सेलरी कितनी है ?(What is the salary of Astrophysics)

एक एस्ट्रोफिजिक्स(ASTROPHYSICS) सालाना कमाई 8 से 10 लाख रुपयों तक होती है और ये और भी पढ़ सकती है अगर आप विदेशों में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें – BIOGRAPHY OF MARRY KOM

affairssworld
affairssworld
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • maharaja ranjit singhMaharaja Ranjit Singh A Brave Indian king Who ruled China | महाराणा रंजीत सिंह
    In NEWS AND MEDIA
  • जल संरक्षण पर निबंध (2021) | Essay On Water Conservation In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • G20 Conference On Women Empowerment1st Ever G20 Conference On Women Empowerment | G20| Women 20
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • New Prime Minister Of Nepal 2021 -नेपाल के नये प्रधानमंत्री
    In NEWS AND MEDIA
  • MEESHO App Se Paise Kaise Kamaye 2022 : नया तरीका
    In बिज़नेस टिप्स
  • Online paisa kaise kamaye :- 2022 में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट तरीके
    In बिज़नेस टिप्स
  • Supreme court decision on creamy layer obcSupreme court decision on creamy layer obc । क्या है कोर्ट का फैसला हरियाणा के क्रीमी और नॉन क्रीमी ओबीसी पर फैसला ।
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Top Best Hindi Blogger | टॉप Best Hindi ब्लॉगर
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • ICC 15 Degree Elbow Rule in Hindi
    In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme