REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI
चाइना के तकनीक तथा मोबाइल संबंधी ऐससरीज निर्माताओँ के लिए भारत एक तेजी से मांग करने वाला बाजार है। कई मायनों में देखा जाए तो भारत आज सबसे बड़ा मोबाइल यूजर आबादी वाला देश भी है।
ऐसे में भारत के बाजारों में दिन प्रतिदिन नए उत्पादों और तकनीकों की मांग बढ़ रही है। कंपनियां भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर बार कुछ नया करने का प्रयास करते नजर आते हैं।
यदि मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की बात की जाए तो चीनी उत्पादकों का भारतीय बाजार में बोलबाला है। भारत में OPPO, VIVO, XIOMI, REDMI, REALME और POCO जैसे ब्रांड मुख्य रूप से नजर आते हैं। यह कंपनियां नवाचार और इनोवेशन के चलते अपने व्यापार को स्थायित्व देने में सफल रही है।
इस ब्लॉग में हम ऐसे ही नई तकनीक के स्मार्टफोन की बात करने जा रहे हैं। जो REALME की ओर बहुत जल्दी ही बाजार में लाया जाएगा। जी हां इस फोन का नाम है REALME GT 2 . भारत में तेजी से उभर रहा REALME जल्दी अपने एक और नए फोन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।
यदि खबरों की माने तो REALME 20 दिंसबर को अपना एक इवेंट आयोजित करेगा। जिसमें कंपनी REALME GT 2 और REALME GT 2 PRO को लांच कर सकती है। हालांकि कई लीक्स से माध्यम से पहले ही कई बार इस फोन की डिजाइन आदि सभी के सामने आ चुकी है।
जैसा कि हम जानते हैं कि REALME 20 दिसम्बर को एक स्पेशल में इवेंट आयोजित कर रही है। जिसमें कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स REALME GT 2 और REALME GT 2 PRO को लांच कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर इन दोनों फोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
REALME GT 2 CAMERA QUALITY
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI-लेकिन बाजार अनुमानों की माने तो REALME GT 2 एक हाई वैरिएंट फोन होने वाला है। जिसमें टेलीफोटो कैमरे की जगह पर 150 डिग्री का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। इस बात की पुष्टि चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो के माध्यम से डिजीटल चैट स्टेशन ने की है। इसके अलावा REALME GT 2 स्मार्टफोन डबल रियर कैमरा की तकनीकों के साथ आ सकता है।
बता दें कि 20 दिसम्बर को आयोजित किया जाने वाला ये इवेंट भौतिक रूप से ना होकर वर्चुअल माध्यम में होगा। जिसे फेसबुक तथा यूट्यूब के माध्यम से देखा जा सकता है।
हालांकि रियलमी अब तक यह नहीं बताया है कि इस इवेंट वह किन गैजेट्स या डिवाइसेस को बाजार में उतारेगा। लेकिन माना जा रहा है कि REALME GT 2 का लांच ही इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होगा।
REALME GT 2 PRICE IN INDIA
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI- REALME GT 2 की कीमतों की बात की जाए तो यह एक आम बजट से ऊपर का फोन होगा। जैसे कि लीक्स में नजर आ रहा है कि यह स्मार्टफोन औसत से बेहतर प्रदर्शन का अनुभव दे सकता है। इसीलिए इसकी कीमत भी कुछ खास रहने वाली हैं।
यदि ट्रेंड्स की माने तो REALME GT 2 की शुरूआती कीमत लगभग 50,000 के आसपास आंकी जा रही हैं। वहीं इसके स्पेशल एडीशन की कीमत लगभग 60,000 तक पहुंच सकती है।
REALME GT 2 SPECIFICATION
यदि REALME GT 2 के स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो यह डिवाइस 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच के WQHD+ OLED डिस्प्ले के साथ नजर आ सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगा पिक्सल का होगा।
यह स्मार्टफोन 12 GB तक रैम तथा 512 GB की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता के साथ बाजार में उतर सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC से शक्ति मिलेगी।
REALME GT 2 VIDEO QUALITY
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI-अन्य स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो REALME GT 2 की डिस्प्ले 6.51 इंच की होगी। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगा पिक्सल का होने की संभावना है। जो कि HDR तथा पैनोरोमा की सुविधाओं के साथ काम करेगा।
वहीं रियर कैमरा सेटअप की बात की जाए तो तीनों कैमरा क्रमश 108 मेगा पिक्सल, 8 मेगा पिक्सल तथा 5 मेगा पिक्सल के होने की संभावना है। वीडियो क्वालिटी की बात की जाए तो 4k रहने का अनुमान है।
REALME GT 2 PERFORMENCE
इसकी बैटरी क्षमता 5000 एमएएच की होगी जो 65 W चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड 12 होगा, जो कि REALME UI 3.0 के माध्यम से चलेगा। इसके रिज्योलूशन के 1080 से 2400 तक होने की संभावना है।
वहीं यदि REALME GT 2 के चिपसेट की बात की जाए तो इसके भीतर क्वालकॉम SM8450 लगा है जो कि स्नैपड्रैगन को सहयोग प्रदान करेगा। REALME GT 2 CPU की बात की जाए तो यह Octa core 1×3.00 GhzCortex-X2 & 3×2.50 Ghz Cortex-A710 & 4X1.80 Ghz Cortex – A510 पर आधारित होगा वहीं GPU Adreno 730 का होगा।
REALME GT 2 AUDIO QUALITY
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI-REALME GT 2 के ऑडियो क्षमता की बात करें तो लाउडस्पीकर के साथ स्टेरियो स्पीकर्स की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसके अलावा फोन में हेडफोन जैक भी मौजूद है। इन साधनों के माध्यम से 24-bit /192 khz की ऑडियो क्षमता का आनंद लिया जा सकता है।
REALME GT 2 सेंसर की बात की जाए तो फिंगरप्रिंट की सुविधा को साथ आता है। जिसमें अंडर डिस्प्ले, ऑप्टीकल की सुविधा होगी। इसके अलावा फ्लैश सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पास तथा जायरोस्कोप की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
REALME GT 2 LAUNCH DATE
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI-यदि 20 दिसम्बर के इवेंट में इस फोन के बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी जाती है तो इस फोन के नए साल तक लांच होने की संभावना हैं। क्रिसमस के सेल को देखते हुए इस पहले भी लांच किया जा सकता है। यदि इस साल यह फोन लांच नहीं होता है तो 2022 की पहली तिमाही में यह फोन देखने को मिल सकता है। REALME GT 2 वनीला के अलावागोल्ड, ब्लैक, ब्लू तथा सिल्वर में उपलब्ध रहेगा।
REALME GT 2 5G Technology
REALME का यह स्मार्टफोन REALME GT 2 मुख्य रूप से 5जी तकनीक का फोन होगा। इसके बाहरी हिस्से वॉल्यूम बटन के ऊपरी हिस्से में दो सिम कार्ड डालने के लिए स्लॉट मौजूद होगें। जिसमें 5जी नेटवर्क को स्पोर्ट को मदद करने वाले नेटवर्क की सिम को डाला जा सकता है। हालांकि भारत में अभी तक 5जी नेटवर्क की सुविधा उफलब्ध नहीं हो सकी है।
ऐसे में मौजूद स्लॉट में 4जी नेटवर्क का आनंद लिया जा सकता है। जो कि VOLTE तकनीक से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 802.11b/g/n की वाई फाई सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा फोन में हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ की सुविधा भी मौजूद है।
ब्लूटूथ सिस्टम वी 5.2 पर आधारित होगा। इसके साथ ही जीपीएस सिस्टम के ग्लोनास सुविधायुक्त होने की उम्मीद है। वहीं इसे यूएसबी तकनीक की सहायता से चार्ज भी किया जा सकेगा।
REALME GT 2 PAPER LIKE DESIGN
REALME GT 2 के लीक्स की माने तो इस फोन की मुख्य विशेषता इसकी डिजाइन होगी। बताया जा रहा है कि इस फोन का बैक स्पेस कागज के जैसी डिजाइन का होगा। जिसे छूने पर यूजर को कागज जैसी सतह का अनुभव मिलेगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट बीवो की की माने तो यह स्मार्टफोन की दुनिया अपने तरह का पहला प्रयोग होगा जो कि अब तक किसी भी अऩ्य फोन में नहीं देखा गया। इसके अलावा REALME GT 2 की वनीला सीरीज में REALME GT 2 तथा REALME GT 2 PRO शामिल हैं। इन दोनों के वनीला रंग में तस्वीरें भी लीक हुई थीं। जिसमें ये फोन्स बेहद आकर्षक नजर आ रहें हैं।
वहीं बात करे इस फोन के 150 डिग्री वाइड कैमरा बैक फेस की तो यह भी यूजर के लिए एक नए तरह का प्रयोग होने जा रहा है। REALME GT 2 का पीछे के तरफ का ऊपरी हिस्सा बाहर की तरफ 150 डिग्री तक निकला हुआ है। इसी हिस्से तीन कैमरों को तथा फ्लैश प्वाइंट्स को जगह दी गई है। इसके बाद के पूरे हिस्से को विशेष पेपर लाइक डिजाइन के अनुभव के लिए खाली छोड़ा गया है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं जब REALME ने किसी फोन की बैक साइड पर इस तरह का प्रयोग किया है। इससे पहले भी REALME यूजर के यूनिक एक्पीरियंस के लिए नए प्रयोगों को जगह दे चुका है। इससे पहले Realme ने GT Master के लिए Suitcase से प्रेरित डिजाइन तैयार किया गया था। जो यूजर Realme की चमचमाते और पारदर्शी बैक साइड इफेक्ट्स के फैन उनके लिए यह नया अनुभव था।
Realme GT Master Edition के बैक पर कोई तस्वीर या आभासी चित्रण नहीं , बल्कि वास्तव में अनुभव किया जाने वाला खुरदुरा और उतार चढ़ाव वाला डिजाइन तैयार किया गया है, जो निश्चित रूप से फोन को अलग बनाता हैं।
फोन के बैक के बारे में खास बात यह है कि इसे Vegan Leather की बनावट के साथ तैयार किया गया है जो छूने में बहुत नरम लगता है और नियमित ग्लास बैक की तुलना में कम फिसलन वाला है। यह अभी भी एक पॉली कार्बोनेट बैक है लेकिन आपकी अपेक्षा से कहीं अधिक प्रीमियम लगता है। मैट व्हाइट और शाइनिंग ब्लैक वैरिएंट में सूटकेस बैक डिजाइन उपलब्ध नहीं है। यह बैक केवल ग्रे कलर में उपलब्ध है।
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI-Realme GT Master की इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि ये हाथ में बेहद हल्का और कम्फ़र्टेबल लगता है। सूटकेस बैक वैरिएंट का वजन 180 ग्राम का है तथा गैर-सूटकेस वेरिएंट के लिए 174 ग्राम का है।
REALME GT 2 SPECIFICATION IN HINDI पे दी गयी जानकारी अपनी राय व्यक्त करें।
इसे भी पढ़ें – Starlink in India launch date, Price, Net speed in Hindi