Online paisa kaise kamaye -> वर्तमान में ऑनलाइन कार्य करने की होड़ बढ़ती ही जा रही। आज कल हर कोई ये जानना चाहता है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए , ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके क्या है। ऑनलाइन वर्क को ज्यादा महत्व मिलने लगा है खासकर तब से जबसे कोरोना जैसी इतनी बड़ी महामारी ने वैश्विक स्तर पर अपने पैर पसारे हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना बहुत बड़ा खतरा बन गया था इसलिए उनके रोजगार व कार्यों में भी कमी आने लगी क्योंकि हर संस्थानों व कम्पनियों को बंद किया जा रहा था।
तो ऐसे समय पर लोगों ने पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन कार्य की शुरुआत की और आज देखी दुनिया के अधिकतर लोग online work में काफी संतुष्ट और comfortable हो गए हैं क्योंकि ऑनलाइन वर्क एक स्थिर व्यवसाय है उसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं।
ऐसे समय पर घर बैठे काम करके पैसे कमानेका यह अच्छा विकल्प है ताकि भविष्य में कोई अगली महामारी आई तो आपको कमाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज के लेखन में विभिन्न ऑनलाइन वर्क के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं उसके लिए आपके पास केवल skill की आवश्यकता पड़ती है। तो चलिए बढ़ते हैं आज के मुद्दे की तरफ।
वैसे तो अनेकोंonline work हैं जिसेकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं किंतु यहां हम कुछ गिने-चुने best and profitable online work की बात करते हैं। आप निम्न ऑनलाइन कार्यों को करके पैसे कमा सकते हैं;
ONLINE PAISA KAISE KAMAYE KE TARIKE
- Content/Article लिख कर–
कंटेंट या आर्टिकल लिखकर पैसे कमान (online paisa kaise kamaye) एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है Onlineearning का। इस काम को शुरू करने के लिए आप में लिखने की कला अथवा कौशल होनी चाहिए। यदि कौशल नहीं भी है तो आप ऑनलाइन क्लासेस से यहskillबहुत जल्द सीख सकते हैं।
आर्टिकल लिखने के लिए आपको Google search engineकी सहायता लेनीपड़ती है और इंटरनेट पर मौजूदा सही जानकारी को लेख में लिखना होता है। यह एक अच्छा विकल्प है बिना इन्वेस्टमेंट किए मुफ्त में पैसे कमाने का। इस प्रकारयदि आपको लिखने का शौक है और आप इस कला में माहिर है तो यह काम शुरू कर सकते हैं।
Upwork, Freelance, Constant-content तथा Internshala जैसी कुछ genuine websites हैं जो client से काम लेकर उन्हें भुगतान करती हैं।
2. YouTube से–
आज के समय में ना जाने कितने लोग यूट्यूब से लाखों रु YouTube से कमा रहे हैं केवल घर बैठे videos बनाकर। इस पर वीडियो बनाना भी बहुत आसान है केवल आपको कोई महत्वपूर्ण विषय या टॉपिक को चुनना होगा जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो या फिर आपको कोई कला आती हो तो आप उसका एक वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर पोस्ट कर दीजिए या आप कोई knowledge भी साझा कर सकते जिससे लोग आकर्षित हो।
आप cooking, dancing, painting आदि जैसी मनोरंजन व मजेदार वीडियोस बनाकरलोगों के साथ साझा कर सकते हैं आपके views व subscribers जितने बढ़ेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई बढ़ेगी। बहुत सारा online paisa kaise kamaye के लिए यूट्यूब सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है क्योंकि ये सबसे ज्यादा पैसा देने वाला प्लेटफार्म है
3. Affiliate Marketing–
आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़कर उसके प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन promote करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपने social media account जैसे Facebook, Instagram या फिर अपने यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, वेबसाइट आदि से उनके प्रोडक्ट को promote कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
यह ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का बेहतरीन विकल्पों में से एक है।Affiliate marketing (सहबद्ध विपणन) partnership केतरह का व्यवसाय है।यहperformance-based marketing होती है जिसमें आप किसी कंपनी के उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कमीशन के रूप में पैसे प्राप्त करते हैं।
4. Refer & earn द्वारा –
Refer & earn से पैसे कमाने का चलन काफी प्रचलन में है। बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको अपने friends और family को refer करने पर cashback या reward जैसे other offers प्रदान करते हैं जो कि आपकीearning होती है। कई सारी फ्लाइट बुकिंग कंपनियां भी अपने users को उनके refer करने पर points प्रदान करती है जिन्हें users अपनी फ्लाइट बुकिंग के समय redeem कर सकते हैं। Paytm,GPay,Flipcart, Snapdeal, Meesho, Make My Trip, Rozdhan, Upstox, Clear Tripआदि applications उदाहरण हैं।
5.Online Survey द्वारा –
Online Survey करके पैसे कमाना काफी आसान तरीका है यदि आप एक student हैं housewife हैं या किसी संस्था में worker हैं तो भी आप अपने अन्य कामों को करने के साथ खाली समय में ऑनलाइन सर्वे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी सर्वे कंपनियां हैं जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को उनके द्वारा लिए गए products&services पर उनकी राय व विचार साझा करने के पैसे देते हैं.
अगर आप ऑनलाइन काम करके घर बैठे आसानी से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप किसी भरोसेमंद सर्वे कंपनी की websites के साथ पंजीकरण करके यह काम शुरू कर सकते हैं। Swagbucks तथा Prizereble भरोसेमंद websites हैं जो ऑनलाइन सर्वे का भुगतान करती हैं।
6. Web Develop & Designing द्वारा –
अगर आपको web develop & designing का काम आता है तो आप दूसरों के लिए यह काम करके उनसे अच्छे पैसे ले सकते हैं। आजकल हर कोई अपनी खुद की वेबसाइट शुरू करने की चाह रखता है किंतु हर किसी में वेबसाइट create करने तथा डिजाइन करने का कौशल नहीं रहता इसलिए वह दूसरों को हायर करते हैं.
जो उनके लिए यह काम कर सके इसके बदले में वह उन्हें पैसों का भुगतान करते हैं।Technology की जानकारी रखने वाले हर व्यक्ति के लिए पैसे कमाने का यहएक आसान जरिया है। आप ऑनलाइन कोर्स करके भी web designing सीख सकते हैं और अपना एक आसान व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
7. Product Reviews करके –
आप online खरीदे गए product के review साझा कर के भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप YouTube या खुद की website का चयन कर सकते हैं। इसमें आपको प्रोडक्ट से related सारी जानकारी देनी होती है और अपना अनुभव share करना होता है और उस प्रोडक्ट परother customersके feedback को भी mention करना होताहै। प्रोडक्ट इस्तेमाल में कैसा है इसके क्या गुण एवं दोष है यह भी बताना होता है।
8. Captcha Solve करके–
आप अपने खाली समय में Captcha solve करके अपने खर्च खुद निकाल सकते हैं। चाहे आप student हैं housewife है या कहीं job करते हैं हर किसी के लिए यह काम आरामदायक वह आसान है। टाइम की कोई बंदिश भी नहीं। जब आप फ्री होंCaptcha solveकरें। बहुत सारी websitesहैं जो यह काम provide कराती है और उसके बदले पैसों का भुगतान करती है।
इसे भी पढ़ें –
10. Online Data entry work करके –
अगर आप किसी आसान ऑनलाइन व्यवसाय की तलाश कर रहे हैं जिसे करके ऑनलाइन पैसे कमाया जा सके और कोई Investment भी ना करना पड़े तो OnlineData entry work आपके लिए बेहद अच्छा option है। आप किसी कंपनी के लिए डाटा एंट्री काम करके salary प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आपको डाटा एंट्री करना आना चाहिए और आपके पास अपना खुद का लैपटॉप भी उपलब्ध होना चाहिए।बहुत सारी कंपनी data operator की तलाश करती हैं और अच्छे skill and knowledge वाले Data operator को hire करती हैं। आप ये काम करके घर बैठे अच्छा पैस कमा सकता है।
11. Online Tutoring करके –
अगर आप एक educated person है और आपको किसी भी एक या अधिक विषय की अच्छी जानकारी है तो आप online classesलेकर अच्छी खासी salary पा सकते हैं। आप YouTube पर classes वीडियो रिकॉर्ड करके post कर सकते हैं या फिर live classes ले सकते हैं। यदि आप live tutoring करते हैं तो आप काफी पैसे कमा सकते हैं। आपका इसमें ज्यादा समय भी नहीं जाएगा। आपother job के साथ यह काम part time में कर सकते हैं। कई सारी websites हैं जोकि tutoring के लिए लोगों को hire करती है
12. Proof Reader Work–
Grammatical तथा Typing errors, Spellingsआदि की खोज कर ठीक करने की skill proof readingकहलाती है। यहव्यवसाय लेख लिखने के अगले श्रेणी में आता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपकी इंग्लिश perfect होनी चाहिए और आपको grammar का पूरा ज्ञान होना चाहिए। आपको कुछ paragraphs दिए जाएंगे उनमें बहुत सारे grammar mistakes होंगे आपको इन्हीं mistakes को सुधारना है यहीproofreader का काम होता है जिसके बदले उन्हें बहुत अच्छी पेमेंट मिलती है।
13. Video Editing करके–
यदि आपको Video editing का कार्य आता है तो आप दूसरों के लिए यह काम करके पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आप विभिन्न video editingapplication का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। यदि आप में यह skill नहीं है तो आप बार-बारकी practice से यहकाम आसानी से सीख भी सकते हैं।
बहुत सारे you tubers,bloggers,content creators video editor की तलाश करते हैं। यदि आप यह काम सीख जाते हैं तो आपको कई जगह से offer प्राप्त होने लगेगा और आप अच्छीearning कर पाएंगे। online paisa kaise kamaye जा सकते हैं- अगर आप इनमे से कोई भी तरीका अपनाते हैं तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं ।

14. Virtual Assistant बन कर–
Virtual Assistant को आभासी सहायक कहते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट भी पर्सनल असिस्टेंट की तरह कार्य करते हैं किंतु यह कार्य virtually होता है। वर्चुअल असिस्टेंट बन कर आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के मोटी रकम कमा सकते हैं। अक्सर बहुत से बड़े व्यवसायी अपने अन्य कई कामों में व्यस्त होने के कारण अपने काम के लिए एक Assistant hire करते हैं।
यदि वह अपने ऑनलाइन कामों को सौंपना चाहते हैं तो वेvirtual assistant hire करते हैं जिससे अगला व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से उनके कामों को पूरा कर सके, उनके clients manage कर सके इसके बदले मालिक उन्हें अच्छा भुगतान भी करते हैं। कोई भी शिक्षित व जानकार व्यक्तियहव्यवसायकरसकताहै।
15. Freelancer बनकर –
यदि किसी भी कौशल में माहिर हैं जैसे लिखनेमें, ट्रांसलेशन करने में, डाटा एंट्री करने में या फिर आपएक अच्छे खासे educated personहैं तोआप बिना कोई investment किए एकfreelancer बन कर काम कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।Freelancer उसे कहते हैं जो अपनेfree समय में अपनी मर्जी मुताबिक काम करते हैं और पैसे कमाते हैं।
आप फ्रीलांस जॉब करने के लिए किसी वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं। Freelancer, Upworkजैसी कई सारी websites हैं जो Freelance job provide कराती हैं और प्रोजेक्ट पूरे होने पर भुगतान करती हैं।
16. Voice Over से –
Voice over करना एक कला होती है, आप किसी Film,news, ad आदि प्रदर्शन के लिए कोई मैसेज voice में रिकॉर्ड करते हैं आपको इसके लिए भुगतान किया जाता है। इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक शांत कमरा तथा हेडसेट सहित लैपटॉप की आवश्यकता होगी। आपको इसमें किसी video presentation के लिए अपनी आवाज देनी पड़ती है। यह काम करने वाला Voice over artist कहलाता है।
17. Distributor के तौर पर –
यदि आप seller या dealer की नौकरी करने में असमर्थ है तो आपके लिए Distributor पोस्ट सबसे अच्छी है।Distributor, निर्माता या डीलर के बीच की एक कड़ी होता है। आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन distributor बनकर अच्छा पैसे कमा रहे हैं। यहव्यवसाय ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है।
आप एक फ्रेंचाइजी लेकर थोक विक्रेता और तथा विभिन्न दरों वाले कई सारे sellers के बीच distributoror middle man बनकर कमीशन प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर का काम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से माल लेकर थोक विक्रेता या डीलर तक माल कोपहुंचाना होता है। यदि आप इस field में कड़ी मेहनत करते हैं तो आप प्रतिमाह20 से ₹25000 कमा सकते हैं।
18. SMS भेज कर –
SMS sending job में आपको customers के मोबाइल नंबर पर संदेश भेजना होता है। कई सारी telecommunication कंपनियांहैं जो इस काम के लिए अच्छी पेमेंट देती हैं। इस नौकरी को करने के लिए किसी विशेष योग्यता की या कौशल की जरूरत नहीं है ना ही किसी तरह के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ती है।
इस व्यवसाय को join करने के लिए आप पूरी तरह स्वतंत्र हैं। इस नौकरी में किसी तरह की बंदिश नहीं होती आप अपने समय का कुछ घंटा निकालकर यह काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।Jio, Airtel, Vodafone जैसी तमाम कंपनियां यह नौकरी provide कराती हैं।
19. Fitness Trainer बनकर –
बहुत सारे लोग अपने फिटनेस के प्रति बहुत गंभीर होते हैं विशेषकर नव युवा और इसके लिए वे फिटनेस ट्रेनर की तलाश करते हैं इसलिए यदि आप कोई आसान व्यवसाय की तलाश में है और काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो यह अच्छा विकल्प होगा आपके लिए। आप Fitness trainerबनकर ढेरों पैसे कमा सकते हैं।
आपको एक Online trainer बनकर customers का एक संग्रह बनाना होगाऔर आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाकर या खुद की वेबसाइट बनाकर व्यवसाय का प्रचार व प्रसार करना होगा। एक बार आपके customersबनजाते हैंतो आपकी earning शुरू हो जाती है।
20. Tele calling द्वारा –
आज के टेक्नोलॉजी जमाने में लोग घर बैठे ऑनलाइन व्यवसाय मेंकर अच्छे पैसे कमाने लगे हैं। इन्हीं व्यवसायों में से एक telecalling व्यवसाय है। आप घर बैठे किसी कंपनी के लिए telecalling का काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में आपको कंपनी से related कस्टमर्स के कॉल आएंगे आप उन कॉल का जवाब देना है, कस्टमर को हैंडल करना है और प्रोडक्ट या सर्विस संबंधित सभी informationकस्टमर्स कोprovide करनी है।
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं।यह part time व्यवसाय होता है आप इसके साथ कोई अन्य काम भी manage कर सकते हैं और इसमें काफी सही salary भी मिलती है। अगर आप एक student है या housewife हैं तो आपके लिए यहBest online jobs में से एक है।
21. Fiverr.com से –
Fiverr.com एक online job provide कराने वाली bestwebsites में से एक है जो विभिन्न सेवाएं offer करती है। यहां फ्रीलांसर hire किए जाते हैं और Employee तथा Employers एक साथ मौजूद होते हैं।यदि आपमें कोई अच्छी skill है तो आपके लिए यहplatform बेहतरीन है जहां आप अपने कौशल का प्रदर्शन कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Site पर visit करना और रजिस्टर करना बेहद आसान व मुफ्त है। यह आपके career की शुरुआत करने का अच्छा मंच है। आप यहां पार्ट या फुल टाइम काम करके ढेरों पैसे कमा सकते हैं।
22. Copywriting के जरिए–
Copywriting लिखने की एक कला होती है,इसे पेशा कहसकते हैं जिसमें copywriterविज्ञापन लिए email marketing text, web content, scriptया blog post लिखकर ब्रांड brand awareness व product sale सेल को बढ़ावा देने पर जोर देता है।copywriter जो कंटेंट लिखता है उसे copy या sale copy कहा जाता है। यह व्यवसाय भी काफी सुविधाजनक है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए।
23. Art बेचकर –
यदि आप एक Artist हैं तो आप अपनी आर्ट onlineबेच करअच्छी earning कर सकते हैं। Art बेचने के लिए एक popular वेबसाइट है जिसका नाम है Mojarto.com
आप अपनीart को यहां अपलोड कर दें यदि किसी व्यक्ति को यहart पसंद आती है तो वह इसे आपसे खरीद कर इसके बदले भुगतान कर देगा।Art, Painting, Drawingकुछ भी यहां बेच कर पैसे कमाए जा सकते हैं।Mojartoके अलावा भी कई अन्य websites हैं जो कला बेचने व खरीदने का मार्केटप्लेस प्रदान करती हैं जैसेAmazon, eBay, arty, artfire etc.
FAQ –
मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाये 2022?
आज कल मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने बहुत सरे तरीके है जैसे –
1. कंटेंट राइटिंग करके
2. sms भेज कर
3. वीडियो एडिटिंग करके
4. टेलीकॉलिंग करके
5. फ्रीलांसिंग करके
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्प?
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले बहुत सारे एप्प हैं –
1. मीशो एप्प
2. mpl एप्प
3. winzo एप्प
4. big cash एप्प
Conclusion:- यदि आपको आज का लेख online paisa kaise kamaye पसंद आया तो comment box में comment कर अपनी राय व्यक्त करें और इस पेज को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ साझा करें। ऐसी औरतमाम महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं।
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।