क्या है नोरोवायरस ( What is Norovirus) ?
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) के अनुसार नोरोवायरस एक तीव्र संक्रामक वायरस है। जिसे ” शीतकालीन उल्टी बग (Winter vomiting bug) ” नाम से भी जाना जाता है।
कौन सा क्षेत्र प्रभावित है (Which area is effected) ?
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) ने नोरोवायरस के मामलों में अचानक उछाल होने के बाद चेतावनी जारी की है।
अभी हाल ही में यूनाइटेड किंगडम (UK) द्वारा कोविड-19 (Covid-19) प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद नोरोवायरस संक्रमण की सूचना मिल रही है।
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले पाँच हफ़्तों में नोरोवायरस के154 मामले सामने आए हैं।
जो कि पिछले पाँच वर्षों में मौजूदा समय मे औसत के तीन गुना मामले हैं।
जो कि चिंता का विषय है।
क्या हैं नोरोवायरस के लक्षण ? ( Symptoms of Norovirus ? )
नोरोवायरस के मुख्य लक्षणों में उल्टी (Vomiting), दस्त (Diarrhea), मतली (Nausea), पेट दर्द (Stomach pain), है, और हल्के लक्षणों में बुखार , सिरदर्द , शरीर में दर्द तथा पेट या आंतों में सूजन हो सकता है।
कैसे होता है नोरोवायरस का संक्रमण ? (How does infection happen?)
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र सीडीसी (CDC) के अनुसार , दूषित भोजन व पानी को खाने या पीने, दूषित वस्तुओं को छूने, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने , व हाँथ धोये बिना मुँह में डालने से, ये वायरस फैलता है।
नोरोवायरस संक्रमण से बचाव के उपाय (Norovirus infection prevention measures)
नोरोवायरस से बचने के लिए साफ सफाई और मुख्य रूप से हाथों की सफाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।