AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu

Nokia C20 launched in India – Nokia एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने जा रही है

Posted on August 10, 2021August 23, 2021 by affairssworld
Nokia C20

नोकिया  भारत में फिर से धमाकेदार एंट्री करने को तयार है, उसने भारत की मार्केट में अपने नये स्मार्ट फोन को लॉंच कर दिया है. जिसका नाम है, “Nokia C20“ आपको बता दे नोकिया एक महीने इस फोन को चाइना में भी लॉंच कर के आजमा चुका है. आज के आर्टिकल में आपको इसकी हर जानकारी मिलेगी ताकि आप को पता लगे की जहा आप अपने मेहनत की कमाई खर्च करने जा रहे है, वो खरीदने के काबिल है या नही? 
Nokia C20 launched in india  अपने अफोर्डेबल प्राइस के लिए  लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इस फोन में डुअल रेअर कैमरा और अक्टा कोर एसओसी SOC  देने के साथ साथ नोकिया ने ये दावा किया है की आप सिर्फ़ एक चार्ज में इस फोन को दो दिन तक चला सकते सकते है.   इस फोन को  Nokia C20 के आधार पर डिज़ाइन किया गया है, जो अप्रैल के महीने में लॉंच किया गया था. पर किन्ही कारणवश ये इंडिया के मार्केट में नही उतर पाया इस फोन के साथ साथ नोकिया ने CO1 प्लस , नोकिया C10 और नोकिया XR20 भी भारत में लॉंच करने की योजना है.

कंपनी ने नोकिया C20  भारत की मार्केट में उतरा तो ये भी कहा ये फोन खराब होने खराब होने की दशा में आपको एक नया फोन बदल के दिया जाएगा.

Nokia c20 plus
Image source – Google | Image by – Nokia

  Nokia C20 प्लस डीटेल्स

भारत की मार्केट में Nokia C20 प्लस का प्राइस बहुत बेसिक रक्खा गया है, इसके लिए आपको सिर्फ़ 8999 अपनी जेब से खर्च करने पड़ेगे जसिमें आपको 2 जीबी रेंम और  32  जीबी स्टोरेज मिलेगी. इसका एक और वारिएंट जसिमें आपको 3 जीबी रेंम और 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा उसके लिए आपको 9999 रुपये देने पडेगे. नोकिया C20 फोन आपको दो कूल कलर काले और ग्रे में नोकिया रीटेल दुकानो और जिओ पॉइंट आउटलेट पर असानी से मिल सकेगा.

रिलियेन्स जिओ चलाने वाले ग्राहकों को C20 प्लस 10 पर्सेंट डिसकाउंट के साथ मिलेगा,यही मोबाइल चाइना में सी एन वाइ  699 ( 8000 रुपये ) में  3जीब़ी + 35 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध था.  गौरतलब है कंपनी ने इसे भारत की मार्केट में उतरा तो ये भी कहा ये फोन खराब होने पर साल भर में आपको एक नया फोन बदल के दिया जाएगा.

एक साल की रीप्लेस्मेंट गारंटी

इस फोन को भारत में उतरते वक़्त कंपनी ने इसकी एक साल की रेपसेमेंट गारंटी भी दी है, फोन के खराब होने पर आप इसे तुरंत बदल कर नये फोन की माग कंपनी से कर सकते है.

कहा खरीदने पर कितनी छूट ?

भारत की मार्केट में ये फोन खरीदने के लिए उपलब्ध है,  लेकिन अगर आप इस फोन को एक्सक्लूसिव जिओ ऑफर के तहेत खरीदते है. तो 1000 या फिर 10 पर्सेंट डिसकाउंट का साथ इसे लिया जा सकता है, जिओ एक्सक्लूसिव प्रोग्राम के तहेत 400 रुपये का बेनिफिट भी आप बाज़ार में उपलब्ध पा सकते है.  इसी प्रकार फार्म ईज़ी पे सभी दवाओ को खरीदने पर 1000, मियांत्रा पर 500 रुपये, मेकमाई ट्रिप पर पहली फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपये और ओयो oyoपर एक हज़ार रुपये का फ़ायदा मिलेगा.

Nokia C20 plus : स्पेसिफिकेशन

इसको पोलिकेर्बनेट के इस्तेंमाल कर के बनाया गया है, जिससे इसकी बॉडी सुंदर दिखाई पड़ती है. और अन्य नोकिया फोन की तरह ये भी मज़बूत है आसानी से टूटेगा नही. कंपनी ने इसमें आगे दो सालो में काफ़ी अपडेट्स भी देने का वादा किया है, इस फोन में  6.5 एच डी स्क्रीन दी हुई है. इसमें 1.6 गिगहार्ट्ज़ अक्टा कोर एस सी 98631 प्रोसेसर भी दिया गया है, आप 2 जीबी  +  3 जीब़ी का कोई भी फोन ले सकते है. दोनो काफ़ी किफायती है, आपकी जेब पर और मौजूदा फोन के मुकाबले ये कम बोझ डालेगे.   इस फोन में 32 जीब़ी इंटर्नल मेमोरी भी है, जिसे आप अपने माइक्रो एस डी कार्ड के साथ 256 जीबी तक बढ़ा सकते है.

इस फोन में आपको 8  मेगा पिस्टल ऑटो फोकस कॅमरा मिलता है. जो की 2 मेगा पिस्टल फिक्स फोकस कॅमरा के साथ मिलता है. फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगा पिस्टल कॅमरा मिलता है,  जिससे आप कोविद के दौरान लोगों से सीधे जुड़ सकते है और आप के बच्चे ऑनलाइन क्लासस और पढ़ाई कर सकते है. हॅंडसेट मोड, ब्युटेफिकशन और एचडी आर मोड (HDR) और बॅक कमेरे के साथ आता है. वाई फ़ाई के लिए  802.11 बी जी एन, ब्लूटूथ 4.2 , जीपीएस वा एजीपीएस,  अंबीयाएंट लाइट सेंटर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेन्सर दिए गये है, फ़ोन में पवर के लिए दमदार 4750 एमएएच बैट्री दी गयी है. इसके आलवा माइक्रो यू एसबी और 3.5 एम एस ऑडियो जॅक भी है, फोन का वजन 204.7 ग्राम है ये फोन हॅंडसेट आनड्रियड 11 ग्रे के साथ मार्केट में आता है .

Nokia C20

क्या अच्छा है क्या बुरा Nokia C20

इस फोन Nokia C20 में आपको सिर्फ़ 6.5 का एच डी प्लस का डिसप्ले मिलता है, इसके अलावा कुछ ख़ास इस फोन में नही है. किसी भी तरह का फिंगर प्रिंट स्कॅनर आपको यहा नही देखने को मिलेगा,  बैट्री का देखा जाए तो 4750 एमएच बैट्री और 10 वॉल्ट का चारजर  इसका प्रोसेसर भी काफ़ी पुराना है. जिसको  अब स्नपड्रगोन ने बनाना भी बंद कर दिया है. जो 2017- 2018 में बनाया जाता था.  तो प्रोसेसर काफ़ी पुराना है जिससे आप कोई भी गेमिंग और मल्टी तास्किंग की उम्मेद ना लगाए तो बेहतर है. 

सोशियल मीडीया में मिली जुली प्रतिक्रिया

ये फोन बुरी तरह से युवा लोगों को अपनी तरफ घसीटने में आसफल रहा है. क्यूकी कोई भी मल्टी तास्किंग और गेमिंग इसके ज़रिए नही की जा सकती है. देखा जाए तो, इसका कैमरा भी आज कल के स्मार्ट फोन की तुलना में कम पड़ते नज़र आते है. 

एक नौजवान ने ट्वीटर पे लिखा “ये फोन हमारी भागती दौड़ती दुनिया के मुकाबले स्लो है” 

नोकिया मोबाइल्स का इतिहास

आज भारत के मार्केट में एक से बढ़ कर एक स्मार्ट फ़ोन आ गये है और एक से बढ़ कर एक ब्रॅंड्स भारत के अपनी मार्केट को बढ़ा रहे है, जैसे समसंग , वीवो , एम आई , माइक्रो मॅक्स आदि

लेकिन आज से 10 साल पहले नोकिया के फ़ोन काफ़ी मशहूर थे, इसने इंडिया की मार्केट में 75 पर्सेंट क़ब्ज़ा कर रक्खा था.

नोकिया 1100 और 1010 ने तो भारत की मार्केट में रेकॉर्ड बना दिए थे.

लेकिन फिर दुनिया सॉफ्टवेर की तरफ ज़्यादा आकर्षित होने लगी और नोकिया हार्डवेर को ज़्यादा तवज़ो देता था. नोकिया इस बात को नाप नही पाया और मार्केट में ढेर हो गया. दूसरी कंपनिया जैसे आई फोन और सॅमसंग आगे निकल गये.

2009 के आस पास नोकिया को एऊरोपियन और अमेरिकन मार्केट में ३० पर्सेंट तक घटा झेलना पड़ा था, एशियन मार्केट में सॅमसंग और मोटोरोला ने फोन्स निकले अच्छे अच्छे फीचर्स के दे देकर मार्केट में आगे बढ़ता रहा. क्यूकी इसमें कुछ नया था इसलिए लोग इसकी तरफ आकर्षित ज़्यादा हुए.

नोकिया की वर्तमान स्थिति

 2013 में मौजूदा सी ई ओ ने ये कहा नोकिया को खरीदना माइक्रोसॉफ्ट की भूल है, उनका कहना था, जब बाजार में पहले से दो ओपराटिंग सिस्टम मौजूद है, तो एम एस वर्ड को जगह बनाना काफ़ी मुस्किल है. इसी के साथ उन्होने नोकिया की एक इकाई को एचएमदी HMD ग्लोबल को बेच दिया जिससे नोकिया के ही एक कार्यकर्ता ने बनाया था. इसके बाद नोकिया ने आनड्रियड ओपराटिंग  सिस्टम पर फोन बनाए और मार्केट में प्रवेश किया.

नोकिया भारत की मार्किट मे लगा रहा है पूरा दम

नोकिया अभी भी भारत की मार्केट में अपनी पहचान की वजह से काफ़ी लोकप्रिय है. इसलिए वो कम दाम पर अपने फोन मार्केट मैं उतार कर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश करता रहता है. पर भारत में जिस तरह से चाइना और खुद भरतीय कंपनियो का बोल बाला है. वो मार्केट में पकड़ के चलते नोकिया को घेरती रहती है और एक दूसरे को पीछे करने की होड़ में लगी रहती है.

नोकिया जिस तरह से भारत की सबसे पॉपुलर कंपनी रिलियेन्स के साथ टाई अप कर के उतार रहा है, उससे लगता है की आने वाले वक़्त में ये कंपनी भारत में कुछ बेहतर और मजेदार फीचर्स के साथ उतरने का मन बना रही है. नोकिया  C10 के इसलिए कुछ बेहतर अपग्रेडिग का वादा करके लोगों को अपनी तरफ घसीटने का तरीका अपनाया है.

YOU CAN ALSO READ THIS- BIG BOSS 15

affairssworld
affairssworld
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • maharaja ranjit singhMaharaja Ranjit Singh A Brave Indian king Who ruled China | महाराणा रंजीत सिंह
    In NEWS AND MEDIA
  • Biography of Neeraj Chopra -नीरज चोपड़ा की जीवनी
    In ट्रेंडिंग न्यूज़, जीवनी
  • How to buy Smartphone On Flipkart Pay Later | फ्लिपकार्ट पे लेटर से फ़ोन कैसे लें
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • भारत में पहली बार 3 महिला हो सकती है मुख्य नयायाधीश | 3 females names are selected for female cji of india
    In NEWS AND MEDIA
  • Right To Be Forgotten Law- क्या है भूलने का अधिकार
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Top Best Hindi Blogger | टॉप Best Hindi ब्लॉगर
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • BHIM UPI IN BHUTAN
    In NEWS AND MEDIA
  • Bharat ki Pramukh Nadiya aur unke Udgam SthalBharat ki Pramukh Nadiya aur unke Udgam Sthal |भारत की प्रमुख नदियां उनके उद्गम स्थल, सहायक नदियां
    In NEWS AND MEDIA
  • ENG VS PAK
    In NEWS AND MEDIA
  • U.S. Secretary of state visit to India- USA के Secretary of States की भारत यात्रा
    In Breaking, NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme