मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की एंटीगुआ वापसी
Mehul Chinubhai Choksi (born 5 May 1959)
पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों की हेरा फेरी में शामिल हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को Dominica की अदालत ने चौकसी को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इलाज के लिए बारबुडा- एंटीगुआ जाने के लिए सशर्त मंजूरी प्रदान की है। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद मेहुल चौकसी को डोमनिका आकर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
क्या है पूरा मामला?(What is the full matter of Mehul Choksi)–
25 मई को अवैध तरीकों से डोमेनिका में प्रवेश के लिए दोषी पाया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने स्थानीय कोर्ट में यह कह कर गुहार लगाई कि उसे एंटीगुआ-बारबुडा (Antigua- Barbuda) से जबरन अपहरण करके डोमेनिका लाया गया है। जबकि सरकारी पक्ष इसके विपरीत दावा कर रहा है।
मेहुल चौकसी 2018 से एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं निवास कर रहा था। 23 मई अचानक एंटीगुआ से मेहुल चौकसी के लापता होने की खबर आती है। 25 मई को डोमेनिका में भगोड़े हीरा कारोबारी को गिरफ्तार किया जाता है।
इसी बीच एंटीगुआ के प्रधानमंत्री की एक चिट्ठी सामने आती हैं जिसमें दावा किया जाता है कि मेहुल चौकसी ने नागरिकता संबंधी जानकारी छिपाई थी।
वहीं जानकारों की मानें तो यह भारत की उन प्रयासों के लिए झटका जिनमें मेहुल चौकसी को भारत वापस लाने के लिए किए जा रहे थे।
क्या कठिन हो जाएगा प्रत्यर्पण?
मेहुल चौकसी 2018 में लगभग 15 हजार करोड़ की हेरा-फेरी करके एंटीगुआ भाग गया था। उसपर आरोप है कि वह नीरव मोदी के PNB घोटाले में शामिल था। उसने एंटीगुआ की नागरिकता 2017 में ही हासिल कर ली थी। एंटीगुआ में नागरिकों में अतिरिक्त सुविधाएं प्राप्त हैं। ऐसे में एंटीगुआ से मेहुल चौकसी को वापस लाने में भारत की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।
जब मेहुल चौकसी डोमेनिका में पकड़ा गया तब भारतीय एंजेसियों ने लंदन से लेकर डोमेनिका तक मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण करवाने के प्रयास किए। लेकिन अब पुनः मेहुल चौकसी के एंटीगुआ चले जाने से अब प्रत्यर्पण का रास्ता और कठिन हो चुका है। इसके साथ ही एंटीगुआ से मेहुल चौकसी के भाग जाने का भी खतरा मंडरा रहा है।
कौन है मेहुल चौकसी? Who is Mehul choksi
मेहुल चिनुभाई चोकसी, 5 मई 1959 को जन्मा था। जो कि एंटीगुआ और बारबुडा में रहने वाला भारतीय मूल का एक भगोड़ा व्यवसायी है , जो भारतीय भारतीय न्याय संहिता के अनुसार आपराधिक साजिश, आपराधिक धोखाधड़ी और संपत्ति के लिए बेईमानी, भ्रष्टाचार और धन की हेरा-फेरी का दोषी पाया गया है।
एक साक्षात्कार में, चोकसी ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक औचित्य से प्रेरित हैं।
चोकसी के पास 2017 से एंटीगुआ की नागरिकता है। वह भारत में 4,000 स्टोर वाली रिटेल ज्वैलरी कंपनी गीतांजलि ग्रुप का मालिक हैं । चोकसी को पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामला में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर वह 2013 में शेयर बाजार हेरा-फेरी में शामिल होने का आरोपी पाया गया। 2021 मई के अंत में, वह एंटीगुआ और बारबुडा से लापता हो गया था। वह डोमिनिका में एक नाव में क्यूबा से भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया।
FAQ
- मेहुल चौकसी कौन है?(Who is Mehul Choksi)
मेहुल चौकसी भारतीय हीरा कारोबारी है जो कि अपने भांजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक घोटाला सहित कई अन्य मामलों में दोषी है।
- मेहुल चौकसी एंटीगुआ में क्यों गिरफ्तार किया गया? (Why Mehul Choksi arrested in Antigua)
मेहुल चौकसी को अवैध तरीकों से डोमेनिका गणराज्य में ठहरने का दोषी पाया गया था।