Introduction(MEESHO App Se Paise Kaise Kamaye ) :-
अगर आप घर बैठे online shopping करना पसंद करते हैं तो आपने कभी ना कभी Meesho Application के बारे में जरूर सुना होगा। Meesho App पर shopping facility उपलब्ध है किंतु इसी के साथ यह एक earning app भी है। यहां तमाम प्रोडक्ट को sell व buy किया जाता है। तो आज के आर्टिकल में हमMeesho App के बारे में बात करेंगे और बताएंगे कि आप मीशो एप्प से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
मीशो एप्प के बारे में –
यदि आपMeesho app से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो उसके पहले आपको यह जानने की आवश्यकता है कि Meesho है क्या?तो हम आपको बता दें Meesho online reselling का एक बहुत ही popular प्लेटफार्म है मिल की स्थापना विदित आत्रे और संजीव बानेवाल ने 2015 में की थी। यहIndia का सबसे बड़ा resellingapplicationहै जहां पर विभिन्न प्रकार के products को बेचा व resellकिया जाता है।
इस पर भारत की बहुत बड़ी-बड़ी होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल हैं। यहां आपको थोड़े सस्ते दामों पर product मिलते हैं जिसे बेचकर आप easily कुछ पैसे कमा सकते हैं। Amazon तथा Flipkart आदि कंपनियां भी अवसर प्रदान करते हैं। आप इन platforms से कम दामों पर सामान खरीद कर महंगे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
Meesho से पैसे कैसे कमाए(MEESHO App Se Paise Kaise Kamaye ) ?
Meesho प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें उपलब्ध products को विभिन्न platforms में share करके बिकवाना पड़ता है। यदि आप कस्टमर का एक अच्छा network बना लेते हैं तो आप हजारों रुपए का मुनाफा प्रति माह आसानी से कमा लेंगे।Order की bookingहो जाने के बाद delivery और return जैसे काम Meesho खुद देखता है। Meesho छोटे व्यक्तियों तथा व्यवसायियों को WhatsApp, Instagram, Facebook आदि जैसे सोशल वेबसाइट के जरिए अपने ऑनलाइन दुकान व मार्केट शुरू करने में सहायता प्रदान करता है।Meesho से पैसे कैसे कमाया जा सकता है यह आप नीचे step by stepसमझेंगे।
Select Product –
सबसे पहले आप Meesho app पर उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप बेच सकते हैं कोई useful प्रोडक्ट का चुनाव करना बेहतर होगा। कोई ऐसा प्रोडक्ट जिसका ज्यादातर लोग इस समय में उपयोग कर रहे हैं या आपके रिश्तेदारों,परिचित, दोस्तों या पड़ोसियों को जिस सामान की जरूरत है। जिससे कि उसकी बिक्री अधिक से अधिक हो सके।
उस प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको प्रोडक्ट के featuresकीdetails मिल जाती है। इसके बाद आपको मार्जिन बटन पर क्लिक कर देना है जैसे कि इस प्रोडक्ट का दाम ₹500 है जिसमें आप ₹150 मार्जिन डाल कर आप उसे ₹650 में बेच सकते हैं।
Share on social media –
अब आप Share on WhatsApp विकल्प के बटन पर click करें और उस contact numberका चुनाव करें जिसे आप यह प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं।
Share Image/Photos –
Selected product को WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे popular प्लेटफार्म परshare करें क्योंकि अधिकतर लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और उस पर active रहते हैं।
आपने जिस person को productshare किया है अगर वह व्यक्ति उस product को खरीदना चाहता है तो उसके खरीदने पर आपका delivery address डालकर उस व्यक्ति को वह प्रोडक्ट भेज दिया जाएगा और आपका मार्जिन लाभ आपके खाते में पहुंच जाएगा। बहुत सारे लोग online shopping पर भरोसा करने लगे हैं संभवतः आप से भी प्रोडक्ट को खरीदेंगे।
Meesho app Download कैसे करें?
Meesho App 2016 में Y combinator के लिए select होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक था।
यदि आपMeesho Application को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Google Play Store से इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आपनीचे provide किए गए link से आपdirect इसे Install/Downloadकर सकते हैं।
Download now 👇: https://meesho.com/invite/WDVFATX03780
यदि आप इस linkसे app डाउनलोड करते हैं तो आप first 3order करने पर आप 30% डिस्काउंट पाते हैं।
Meesho पर Register कैसे करें?
पहले तो आपनेMeesho App को Download करके open कर लीजिए।
अब एक नया Interfaceखुलकर आएगा।
इस पेज पर continue ऑप्शन दिखेगा आप इसcontinue बटन पर click कर दीजिए।
अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर send OTP पर click कर दें।
यह OTP को स्वतः ही verify कर लेगा और आपसे कुछ तरह केpermission मांगेगा।
यहां से आपको continue पर click कर allow विकल्प पर click करते जाना है।
अब इसके बाद आप अपना Genderselect कर लीजिए।
अब इसका Homepageखुल कर आएगा।
Finally, यहapp इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Meesho के functions व features :-
Meesho Business Academy –
इस option के जरिए आप अपना online business शुरू कर सकते हैं।
Product For You –
Meesho में मौजूद for you विकल्प आपको Meesho के upcoming deals, upcoming products, festival offers, discounts offersआदि की पेशकश करता है।
Category/ Collections –
Meesho में collections को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है जैसे किclothes, accessories, electronics,beauty, kids collections etc.
Orders –
Order section में आप सभी orders देख सकते हैं जो अब तक आपने किए हैं।
Help section –
Help section मेंMeesho की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है जिसमें आप Meeshoको समझ सकते हैं।
Contact –
यहां आप Meesho से contact no या mail के माध्यम से contact कर सकते हैं।
Helpline Phone No. –08061799600
E-mail – help@meesho.com
Blog –
Meesho App से संबंधित हर जानकारी यहां उपलब्ध है और समय-समय पर जानकारी को अपडेट किया जाता है।
Account –
Account को setup करने के लिए Bank Account Details, My Payment, Meesho community, Meesho Credit, Refer & earn आदि optionsमौजूद होते हैं।
Meesho profile को edit करना :-
यदि आप Meesho से व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपको अपनी Meesho profile edit करनी होगी। इस जानकारी में आपको अपना बिजनेस नाम,businesslogo, जन्म तिथि तथा about आदि भरना होगा। इन जानकारी को भरे बिना आप Meesho से व्यवसाय नहीं कर सकते।Profile edit करने के लिए आप account पर click करें और इसके बाद जहां आपका नंबर लिखा होगा उस पर click करें फिर edit profileपर click कर दें।
Meesho की विश्वसनीयता के बारे में
यह हर उपयोगकर्ता के लिए सुरक्षित एप्लीकेशन है इसमें कोई fraud or scam नहीं है।
Meesho भारतीयreselling platform है जिसमें सभी सर्विसेज बेंगलुरु से प्रदान की जाती है क्योंकि इसका head office बेंगलुरू में ही स्थित है।
इसके 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं और 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।
Product कैसे बेचें?
Meesho App पर अपना Product अपलोड करने के लिए Meesho के सेलर पैनल में सबसे नीचे आपको catalog अपलोड विकल्प नजर आएगा उस पर जाएं।
Meesho catalog upload हो जाने के बाद आपको ऐड सिंगल कैटलॉग विकल्प पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद फिर product काimage डालना है।
Image डालने के बाद में जो selling price रखना हैउसे डालें और आप अपने productकाGST प्रतिशत भी डालें और फिर अपने product काHSN Code जो होता है वो डालें।
इसे भी पढ़ें :-
Meesho Application के लाभ/फायदे
- Meesho पर हर प्रोडक्ट होलसेल rate में ही प्राप्त हो जाता है।
- प्रत्येक उपयोगकर्ता को first-order पर 25-30% डिस्काउंट मिलता है।
- Cash on delivery सुविधा मिलती है
- Free return पॉलिसी मिलती है यदि आपको प्रोडक्ट नहीं पसंद आता तो आप मुफ्त में उसे रिटर्न कर सकते हैं।
- Easy exchange सुविधा मिलती है।
- Trusted & spamless application है।
- आप यहां जीरो इन्वेस्टमेंट से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं
- कई सारे targets पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।
- Refer & earn सुविधातथा spin करके extra पैसे कमा सकते हैं।
- यहां अच्छी क्वालिटी के products available हैं।
- Image से search कर similar प्रोडक्ट खोज सकते हैं।
- BusinessLOGO के उपयोग से अपना ब्रांड बना सकते हैं।
- Meesho Credit के जरिए प्रोडक्ट खरीदने पर कीमत कम कर सकते हैं।
FAQ–
मीशो कंपनी का मालिक कौन है?
मीशो कंपनी ले मालिक मिस्टर आत्रेय हैं।
Conclusion :- आज की post(MEESHO APP SE PAISE KAISE KAMAYE) आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताइएगा और इस page को अपने दोस्तोंव रिश्तेदारों के साथ साझा करें।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।