MBBS Full Form In Hindi And English
Introduction :- आपको पता है MBBSक्या होता है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है? आज का आर्टिकल इसी विषय की चर्चा पर आधारित है। विद्यार्थियों को हर प्रकार की तथा हर विषय की जानकारी होनी चाहिए क्योंकि competitive exam में कुछ भी पूछा जा सकता है।
खासकर किसी ना किसी चीज के फुल फॉर्म जरूर पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों में MBBS का फुल फॉर्म भी पूछा जा सकता है। इसलिए हमने सोचा क्यों ना अपने दोस्तों के साथMBBS से संबंधित सारी सामान्य जानकारीसाझा की जाए।
इस आर्टिकल में सब कुछ शामिल होगा जैसे कि MBBS full form इंग्लिश और हिंदी में ।MBBS का अर्थ क्या होता है,MBBS कौन करता है, इसे करने के लिए eligibility क्या है,MBBS करने में कुल कितने खर्चे आते हैं
अर्थात इसकी फीस कितनी होती है, इस डिग्री को हासिल करने में कुल कितना समय लगता है,MBBS करने के लिए इंडिया के top colleges कौन-कौन से हैं औरयह डिग्री हासिल कर लेने के बाद आपकिन-किनpostकी job कर सकते हैं और आपको salary कितनी मिलती है. यह सब आज आप जानेंगे। तो चलिए बढ़ते हैं आज के आर्टिकल की तरफ।
जैसा कि आपको मालूम है इंडिया में डॉक्टर को सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त है क्योंकि यही है जो लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने में सक्षम है।डॉक्टर अपना सारा जीवन लोगों की सेवा करने में गुजार देते हैं और यही उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य भी होता है। डॉक्टर को सबसे ज्यादा इज्जत और सम्मान दिया जाता है इसलिए बहुत सारे बच्चों का सपना होता है कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा कर सके।
डॉक्टर का असली महत्व हमें इन 2 वर्षों में खासकर समझ आया जब covid-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी लोगों को खा रही थी। ऐसे वक्त पर हर किसी को केवल डॉक्टर की जरूरत पड़ी।
उन्होंने सारा दिन-रात एक कर अपने बेहतर प्रयास किए और अनगिनत लोगों को जीवन दान प्रदान किया। स्वस्थ दुनिया में कदम रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह पहला कदम होता है।MBBS की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद तथा सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद आप practicing medical professional बन जाते हैं।डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री प्राप्त करनी होती है।
MBBS full form in Hindi and English
MBBS का हिंदी फुल फॉर्म“चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक”है।
इंग्लिश में MBBS का full form- ‘Bachelor of medicine and bachelor of surgery’ होता है।
MBBS कर लेने के बाद आप कानूनी रूप से चिकित्सा पेशेवर बन जाते हैं।
MBBS क्या है?(What Is MBBS)
MBBS, मेडिकल की मास्टर डिग्री होती है। यह डिग्री मेडिसिन और सर्जरी में डिग्री के साथ प्राप्त होती है।MBBS मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की जाने वाली एक विशेष स्नातक डिग्री है।
इस डिग्री की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जाता है जिसके बाद आप डॉक्टर बनने के लिए eligible हो जाते हैं।MBBS की डिग्री पा लेने के बाद आपके नाम के साथ डॉक्टर शब्द जुड़ जाता है।
इंग्लैंड की तर्ज पर इंडिया मेंMBBS course को डिजाइन किया गया है।
MBBS degree को ‘डॉक्टर’ के रूप में जाना जाता है। डिग्री हासिल कर लेने के बाद आपको आपके नाम के आगे डॉक्टर लगाने की उपाधि प्राप्त हो जाती है।
MBBS में bachelor ofmedicine और bachelor of surgeryदो अलग तरह की डिग्री है।MB- MedicineBaccalaureus और B.S- Bachelor of surgery. यह दो विषयों को एक साथ मिलाकर बनाई गई एक ही डिग्री है।
MBBS कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों कोAIMEE (All India Medical Entrance Examination) औरCET(Common Entrance Test)जैसी परीक्षा पास करनी होती है। यह entrance exams काफी कठिन होते हैं और इसकीseat भी बहुत कम होती है इसलिए इन test को वही स्टूडेंट पास कर सकते हैं जिन्होंने खूब सारी मेहनत की हो। यह कोई आसान परीक्षा नहीं होती।
Top Medical Colleges in India For MBBS
All India Institute of Medical Sciences- New Delhi(90.69 score)
Postgraduate Institute of Medical Education and Research- Chandigarh (80.06 score)
National Institute of Mental Health and neuroscience(NIMHN)- Bangalore (73.56 score)
Christian Medical College- Vellore, Tamil Nadu (73.56 score)
Sanjay Gandhi graduate Institute of Medical Science- Lucknow (70.21 score)
Banaras Hindu University- Varanasi (64.72 score)
Amrita Institute of Medical science and research- Kochi (64.39 score)
Jawaharlal Institute of medical education and research-Puducherry(63.17 score)
Kasturba Medical College- Manipal (63.17 score)
King George’s Medical University- Lucknow (63.17 score)
बहुत सारे विद्यार्थी विदेशों में MBBS कॉलेज में एडमिशन लेकर प्रशिक्षित होते हैं।
Admission process:-
MBBScourseके लिए किसी collegeमें admission लेने के निम्न चरण कुछ इस प्रकार हैं –
सबसे पहले आपको प्रवेश लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा,
फिर फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट सहित अपलोड करना होगा,
अगले स्टेट में NEETआवेदन फीस पर करनी होगी,
पुष्टीकरण पेज का प्रिंट आउट डाउनलोड करना होगा,
Admit card प्राप्त करना होगा,
Entrance exam qualifyकरना होगा,
अंत में rank के अनुसार कॉलेज में सीट प्राप्त करनी होगी।
Eligibility Criteria for MBBS :- MBBS की पढ़ाई करने के लिए आपके पास निम्न eligibility होनी चाहिए–
कक्षा 11 और 12 में उम्मीदवार का विषय भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी होना चाहिए।
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड संस्थान से 10+2 में 50%marks के साथ pass out होना चाहिए।
SC/ST/OBC के छात्र/छात्रा 10+2 में 40% marks से pass out होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पासentrance examclearance का certificate होना चाहिए।
उम्मीदवार की minimum age 17 वर्ष और maximum age 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (for admission)
MBBS के लिए admissionलेने के लिए entrance exam crack करना होता है जिसेNEET के नाम से जानते हैं।
प्रत्येक उम्मीदवार के लिएNEET compulsory है।
इस प्रकार विज्ञान stream के छात्र हीMBBS कोर्स करने के लिए एलिजिबल होते हैं।
NEET :- एक राष्ट्रीय पात्रता का प्रवेश परीक्षा है जो MBBS के आगे बढ़ने वाले इच्छुक छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
Exams types- 3 तरह से exam होते हैं;
NEET- government, private सभी में एडमिशन लेने के लिए।
JIPMER- जिप्मर, पांडिचेरी में एडमिशन लेने के लिए।
AIIMS – Delhi में एडमिशन लेने के लिए।
अवधि(Duration) :-
MBBS course की अवधि 4 वर्ष 6 महीने तक की होती है, यह 9 semester में विभाजित होता है यानी आपको इसके लिए 9 semester के exams पास करने होते हैं। प्रति semester 6 months का होता है।
इसमें अलग से 1 वर्ष की internship भी होती है। इस प्रकार कुल मिलाकर आपको 5 वर्ष 6 महीने तक का समय लग जाता है इस डिग्री को प्राप्त करने में। हालांकि प्रत्येक देश में इस कोर्स को पूरा कराने के लिए अलग-अलग अवधि तय की गई हो सकती है।
Syllabus :-
प्रथम वर्ष-शरीर रचना, फिजियोलॉजीऔर बायोकेमिस्ट्री।(1 साल)
द्वितीय वर्ष-फार्मोकोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी,फॉरेंसिक चिकित्सा और विज्ञान।(1 साल 6 माह तक)
तृतीय वर्ष- निवारक और सामाजिक चिकित्सा, नाक, कान व गलासम्बन्धी। (1 साल तक)
चतुर्थ वर्ष- मनोचिकित्सा, स्त्री रोग, और प्रस्तुति, सर्जरी और बाल चिकित्सा आदि।(1 साल तक)
मेडिकल के स्टूडेंट्स कोtheory के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी करवाया जाता है। उन्हें क्लिनिक का काम सिखाया जाता है।per semester के बाद exams से भी लिए जाते हैं। MBBS के पाठ्यक्रम में छात्रों को हर एक specialty की पढ़ाई कराई जाती है। पीड़ित मरीजों का इलाज करना सिखाते हैं।
छात्रों को पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त वार्ड तथा आउट मरीजों द्वारा हाथ से प्रशिक्षण (practical) प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होता है इस अभ्यास से अभ्यर्थियों को वास्तविक डॉक्टर होने की अनुभूति होती है और उन्हें एक्सपीरियंस मिलता है।
Fees :-
वैसे तो कॉलेजों पर निर्भर करता है कि वह कितनी फीस pay करती हैं। फिर भी अनुमानित तौर पर बात करें तो यह डिग्री हासिल करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं फीस के रूप में। न जाने कितने स्टूडेंट्स इसी कारण यह कोर्स नहीं कर पाते और उन्हें अपने सपनों से compromise करना पड़ता है।
आप दो तरह से इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं एक प्राइवेट कॉलेज से दूसरा गवर्नमेंट कॉलेज से। यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज से MBBS करते हो तो आपको 50000 से ₹200000 तक की फीस चुकानी पड़ सकती है कुल 5 वर्षों के लिए।
तो वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको कुल 8 से 10 लाख रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है। सबसे कम फीस के साथ AIIMS best कॉलेज हैं जिसमें आप MBBS के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
AIIMS की फीस 7,330/year होती है।हालांकि इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
इस प्रकार आप समझ गए होंगे मेडिकल की पढ़ाई का खर्चा काफी अधिक आता है
Internship के लिए कई कॉलेज अलग से pay करते हैं तो वहीं कुछ collegesइसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लेते।
Carrier options after MBBS
MBBS डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद आपके पास अपने career (post or rolls) के लिए काफी सारे options होते हैं जैसे;
चिकित्सक, मनोवैज्ञानिक,मनोचिकित्सक, रेडियोलॉजी, वैज्ञानिक, शोधकर्ता,जूनियर डॉक्टर,जूनियर फिजीशियन,जूनियर सर्जन,medical professor or lecturerआदि।
MBBS करने के बाद रोजगार क्षेत्र
सरकारी व निजी अस्पताल,
मेडिकल कॉलेज,
प्रयोगशाला,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
बायोटेक्नोलॉजी,
बायोमेडिकल कंपनियां,
फार्मास्यूटिकल।
Required skills :-
ज्ञान व नए शोध सीखने की जिज्ञासा,
शीघ्र दृष्टिकोण,
तीव्र स्मृति,
धैर्य व दृढ़ता की आवश्यकता,
चिकित्सा लेखन skill,
प्रत्येक वातावरण में कार्य करने में सक्षम,
चिकित्सा नैतिकता,
व्यावसायिकप्रतिबद्धताएं,
वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास कौशल,
संचार पारस्परिक skill,
देखभाल तथा परामर्श skill,
सहानुभूति और स्वीकार्य skill,
तथा चिकित्सा लेखन skill.
पूरी तरह से डॉक्टर बन जाने के बाद शुरुआत में आप 30-50000 (लगभग)salary पाते हैं।
एक सर्जन की 60 हजार से ₹1 लाख तक हो सकती है।
Radiologist औरAnesthetistकी salary 14-16 लाख रु हो सकती है।
किसीविशेषज्ञों के डॉक्टरों की salary 10-15लाखरु हो सकती है।
MBBS/MD डॉक्टरों की salary 15600-39000 जबकि grade pay 5400 होता है।
Private sector के डॉक्टर की salary 1 लाख रु/ माह।
MBBS करने के बाद के study options :-
MBBD करने के बाद लोग MBA या PGD किसीविशेष क्षेत्र से करते हैं जैसे-
Health CareमेंMBA,
Health Management में MBA,
अस्पताल और स्वास्थ्य प्रबंधन में MBA,
अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधन में MBA,
Hospital management में PGD,
Health Management में PGD,
Hospital administration में PGD.
MBBS करने के फायदे :-
नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है और आप समाज को अपनी सेवा देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
अपनी क्लीनिक खोल सकते हैं।
प्राइवेट हॉस्पिटल में तुरंत नौकरी के chances.
अच्छी salary.
इसे भी पढ़ें –LLB Full Form In Hindi
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।