AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
mapmyindia ipo

MapMyIndia IPO Date, Price band, Profit in Hindi

Posted on December 8, 2021December 8, 2021 by SATYAM SINGHAI

MapMyindia IPO जल्द आने जा रही –

Paytm और Naykaa जैसी कंपनियों के शेयर बाजार में हिस्सेदारी बेचने के बाद से ही अन्य कंपनियों और स्वामित्वों में भी अपने व्यापार को IPO के माध्यम से बड़े आकार में बदलने की होड़ लग गई है।

खास तौर पर देखा जाए जिस तरह से Naykaa ने शेयर बाजार में सफलता प्राप्त की उसने अन्य लोगों की सोच को पंख लगा दिये हैं। इसी कड़ी में अब डिजीटल मैपिंग कंपनी MapMyindia भी शामिल हो गयी है।

यह कंपनी खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी के बदले निवेशकों को आमंत्रित करने की योजना बना चुकी है। आइये जानते है MapMyindia के IPO के बारे कुछ महत्वपूर्ण बातें।

कब लांच होगा MapMyindia  IPO

डिजीटल मैपिंग कंपनी MapMyindia IPO 9 दिसंबर को लांच करेगी। MapMyindia ने 1040 करोड़ के IPO के लिए 1000-1033 रूपये का बेस प्राइज तय किया है। MapMyindia का IPO 9 दिसंबर से खुलेगा और 13 दिसंबर तक चलेगा। वहीं एंकर इन्वेस्टर्स के लिए MapMyindia का IPO 8 दिसंबर से ही खोल दिया जाएगा।

कंपनी के पब्लिक इश्यू के प्राइस बैंड के ऊपरी लेवल पर 1039.6 करोड़ रूपये जुटाने की उम्मीद है। MapMyindia के डेटा का प्रयोग भारत में एप्पल मैप्स में किया जाता है। असके डेटा का इस्तेमाल ISRO तथा वित्त मंत्रालय और फेसबुक जैसे बड़े संस्थान करते हैं।

 MapMyindia का IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल है। कंपनी के मौजूदा निवेशक या शेयरधारक और प्रमोटर 1,00,63,945 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

ओएफएस के तहत रश्मि वर्मा 42.51 लाख, क्वॉलकॉम एशिया पैसेफिक 27.01 लाख, जेनरिन 13.7 लाख शेयरों को बाजार में उतारेंगे। वर्तमान में रश्मि वर्मा की कंपनी में 35.88 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

MapMyindia कैसे काम करती है

आसान भाषा मे कहा जाए तो MapMyindia एडवांस डिजीटल मैप दर्शाने में मदद करती है। इसके अलावा लोकेशन बेस्ड जानकारियों को भी मुहैया कराने में मददगार साबित होती है। MapMyindia के कामों को मुख्य तौर पर तीन भागों में बांटा जाता है। पहला है डिजीटल मैप सर्विस, दूसरा सॉफ्टवेयर सर्विस और तीसरा प्लेटफार्म सर्विस।

MapMyindia डिजीटल मैप, जियोस्पैटियल सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक मुहैया कराती है। MapMyindia को CE Info System के नाम से भी जाना जाता है और इसमें वैश्विक स्तर की वायरलेस तकनीकी कंपनी क्वॉलकॉम और जापान की डिजीटल मैपिंग कंपनी जेनेरिन की भी हिस्सेदारी है।

MapMyindia के ग्राहकों में फोन पे, फ्लिपकार्ट, युलु, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, हुंडई, एमजी मोटर, एविस, सेफएक्सप्रेस, और गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क शामिल है। एप्पल के प्रोडक्ट्स में भी MapMyindia के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है।

 MapMyindia के डेटा के जरिए एप्पल यूजर्स पेटीएम, फोनपे, ई-कॉमर्स, फूड डिलेवरी प्लेटफॉर्म इत्यादि की सेवाओं के लिए भुगतान करते हैं।

MapMyindia का इस्तेमाल SBI ब्रांच लोकेटर या प्रसार भारती डीटीएच डीलर लोकेटर जैसे स्टोर लोकेटर के तौर पर भी किया जाता है। MapMyindia के डिजीटल मैप में देश की 62.9 मिलियन किमी लंबी सड़को को देखा जा सकता है।

जिसके अंतर्गत हमें 7900 से अधिक शहरों तथा 6,37,000 गांवो की जानकारी प्राप्त होती है। जो देश के 98.50 फीसदी रोड नेटवर्क को कवर करता है। इसके जरिए एटीएम, शॉपिंग मॉल, एटीएम, रेस्तरां, पुलिस स्टेशन, ईवी चार्जिंग स्टेशंस इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

MapMyindia की वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो इसका शुद्ध मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2019 मे इस 33.57 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2020 में इसका मुनाफा कुछ कम हुआ लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2021 में इसका मुनाफा बढ़कर 59.43 करोड़ रूपये हो गया। यह सभी आंकड़े करों के भुगतान के बाद के हैं।  

हाल ही के कुछ चर्चित IPO

MapMyindia के अलावा इन दिनों कई कंपनियों के IPO चर्चा में रहें हैं। जिनमें से Paytm और Naykaa जैसी कंपनियों की चर्चा बड़े स्तर पर हुई। इनमें से Paytm को IPO से कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया लेकिन Naykaa ने IPO के माध्यम से एक बड़ी पूंजी हासिल करने में सफलता प्राप्त की।

Paytm का IPO

डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm को चलाने वाली फिनटेक स्टार्टअप कंपनी One97 Communications Ltd के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की लिस्ट‍िंग निराशाजनक रही है। पिछले दिनों BSE पर पेटीएम के शेयर 1955 रुपये पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1950 रुपये पर लिस्ट हुए।

बीएसई पर पेटीएम के शेयर करीब 19 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 1,586.25 रुपये पर पहुंच गए। इश्यू प्राइस से तो यह गिरावट करीब 26 फीसदी है। इसी तरह एनएसई पर भी कारोबार के दौरान पेटीएम के शेयर 1,687.35 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी ने इससे करीब 18,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. Paytm का आईपीओ निवेश के लिए 10 नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 2,080 से 2,150 रुपये प्रति शेयर रखा था।

Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इससे पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपये और Reliance Power  11,000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ मार्केट में लेकर आए थे। पहले आए दोनों बड़े आईपीओ एनर्जी सेक्टर के रहे। वहीं Paytm IPO का पूरी तरह से टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी का आईपीओ है।

डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम की मूल इकाई वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयरों ने कमजोर शुरुआत करते हुए आज स्टॉक एक्सचेंजों में अपने निर्गम मूल्य से 9 प्रतिशत से अधिक के नुकसान पर सूचीबद्ध हुई।

ये शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,950.00 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जिससे इसके 2,150.00 रुपये के ऑफर मूल्य से 9.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि बीएसई पर यह 1,955.00 रुपये पर खुला, जो कि इश्यू प्राइस से 9.07 प्रतिशत नीचे था।

NAYKAA का IPO

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की शानदार लिस्ट‍िंग हुई थी। एनएसई पर इसके शेयर 79 फीसदी की प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जबकि बीएसई पर यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

एक दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर यह 2235 रुपये तक पहुंच गया। इसकी वजह से पहले दिन ही FSN E-Commerce Ventures का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया।

Nykaa ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है। इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था।

ग्रे मार्केट में Nykaa शेयर करीब 68 फीसदी के प्रीमियम पर मिल रहे थे। इससे यह संकेत मिल गया था कि कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर मजबूत शुरुआत कर सकते हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का कारोबार करीब 1,885 रुपये पर हो रहा था. इसके इश्यू को करीब 82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

अप्रैल 2012 में 49 साल की उम्र में फाल्गुनी नायर ने NYKAA वेबसाइट की शुरुआत की. अब यह भारत की ई-कॉमर्स (E-Commerce) साइटों में से एक है। नायर का जन्म मुंबई में हुआ, वो IIM-A ग्रेजुएट हैं, जो पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर उद्यमी भी हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री को बाजार के रूप में देखा।

फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को एक ऐसे बाजार के रूप में देखा, जिसमें ज्यादा काम नहीं हुआ और वो इसे एक्सप्लोर करने निकल गईं। आज NYKAA की वेबसाइट, फिजिकल स्टोर, सौंदर्य, पर्सनल केयर, फैशन, एक्सेसरीज और ब्रांड का घर है।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑपरेटर यह कंपनी IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था। कंपनी IPO की रकम में से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करेगी। जबकि 200 करोड़ रुपये ब्रांड्स की मार्केटिंग पर खर्च करेगी।

Nykaa के शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद सभी निवेशकों के द्वारा लगाए पैसे लगभग दोगुने हो गए हैं। वहीं कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। जिसके बाद वे भारत की सबसे अमीर बिजनेस वुमेन बन गईं हैं।

हालांकि इन दो कंपनियों के अलावा कई और कंपनियां ने भी अपने IPO को बाजार में उतारा है। इसके अलावा अन्य कई कंपनियां भी इसी प्रक्रिया को अपनाने के लिए कतार में हैं। लेकिन पेटीएम के हाल को देखते हुए कई टेक कंपनियां अब अपने IPO को बाजार में लाने में देरी कर सकती हैं।  जिसमें सबसे ताजा उदाहरण डिजीटल पेमेंट कंपनी Mobikwik  का है जो जल्दी ही अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग बाजार में ला सकती थी लेकिन पेटीएम के परिणाम को देखकर कंपनी कुछ दिनों के लिए IPO से दूरी बना ली है।

IPO क्या है what is IPO

जब किसी कंपनी को व्यापार में वृद्धि करने के लिए अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता होती है, तब कंपनी के पास दो विकल्प होते या तो बाजार से ऋण लेकर अपनी कंपनी में निवेश करें, या IPO के माध्यम से पूंजी जुटाए।

 IPO का मतलब है Initial Public Offering यानि कंपनी के शेयर्स को सीधे खुले बाजार में उतारना। इन शेयरों को जब निवेशक खरीदता है तो कंपनी को पूंजी प्राप्त हो जाती है।

भारत में IPO के लिए SEBI द्वारा कुछ मानदंड निर्धारित किए गए हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य है। IPO की प्रक्रिया में फर्म अपने अनुसार शेयर के दामों को निर्धारित कर सकती है। कंपनी की Balance Sheet, Goodwill और Market Cap आदि के अनुसार कंपनी को शेयर्स की कीमतों पर प्रीमियम प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़े – LIC IPO Full Details in Hindi

अपनी राय जरूर व्यक्त करें की MapMyIndia IPO  पे दी गयी जानकारी कैसी लगी।

SATYAM SINGHAI
SATYAM SINGHAI
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • What is One Nation One Police System? | एक देश एक पुलिस नियम 2021
    In NEWS AND MEDIA
  • Advocate kaise bane : वकील बनने की पूरी प्रक्रिया
    In बिज़नेस टिप्स
  • WORLD AFFAIRS
    In NEWS AND MEDIA
  • चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How To Start A Tea Shop Business In Hindi.
    In NEWS AND MEDIA
  • Biography of Neeraj Chopra -नीरज चोपड़ा की जीवनी
    In ट्रेंडिंग न्यूज़, जीवनी
  •  बहुआयामी गरीबी सूचकांक क्या है | What is MPI in Hindi
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • How can college students earn money Online with study | पढाई के साथ कॉलेज स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए
    In NEWS AND MEDIA
  • MBBS Full Form In Hindi And English | MBBS का फुल फॉर्म क्या है
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Afghan Ambassador’s daughter Silsila Ali khil kidnapped in Pakistan
    In NEWS AND MEDIA, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • 6 Best Trading App In India In 2022 | बेस्ट ट्रेडिंग एप्प इन इंडिया
    In साइंस और टेक्नोलॉजी

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme