Lucknow IPL Team Name-
आप सभी को मालूम है की अब आईपीएल में 2 टीमें बढ़ा दी गयी जिससे की टीमों की संख्या अब 10 हो गयी। आईपीएल को देखने का सब बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और इस बार फैंस को और बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इस बार आईपीएल में १० टीमें है।
इन सभी के बीच सभी को इंतज़ार था की दो नयी टीमें अपना नाम क्या रखेंगी लेकिन फिलहाल ये इंतज़ार ख़तम हो गया है क्योंकि आईपीएल ने अपनी टीम का अनाउंसमेंट कर दिया है।
लखनऊ आईपीएल टीम का क्या नाम है–
लखनऊ आईपीएल टीम का नाम लखनऊ सुपर जिअंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS ) रखा गया है। इस नाम को रखने के लिए लखनऊ आईपीएल ने एक प्रतियोगिता रखी थी जिसमे वो अपनी टीम का नाम बताने को कहा उस प्रतियोगिता का ‘नाम नाम बताओ नाम कमाओ’ था।
RPSG ग्रुप ने कितनी में खरीदी लखनऊ आईपीएल टीम
इस ग्रुप लखनऊ आईपीएल टीम 7090 करोड़ खरीदी जो की एक अच्छी खासी रकम है ऐसे में RPSG ग्रुप चाहेगी की उनकी टीम अच्छाप्रदर्शन करे।
ड्राफ्ट में चुने गए खिलाडी – लखनऊ द्वारा
केएल राहुल – 17 करोड़
मार्कस स्टोइनिस – 9.2 करोड़
रवि बिश्नोई – 4 करोड़
मेंटर और कप्तान लखनऊ आईपीएल टीम के –
लखनऊ आईपीएल टीम के मेंटर गौतम गंभीर को चुना गया है जबकि टीम की कप्तानी की बागडोर केएल राहुल के हाथ में दी गयी आपकी जानकारी के लिए बता दे की केएल राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें – कितना खतरनाक है ओमीक्रान