Introduction :-
LLB Full Form In Hindi:- एलएलबी नाम से तो हर कोई वाकिफ होगा। परन्तु एलएलबी में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि एलएलबी को हिंदी में क्या कहते हैं और इस का फुल फॉर्म क्या होता है?
तो क्या आप LLB का फुल फॉर्म (LLB Full Form In Hindi) जानने में रुचि रखते हैं यदि हां तो चलिए हम आज आपको एलएलबी का फुल फॉर्म बताने के साथ ही उससे संबंधित सारी जानकारी देंगे।
इस प्रकार आज का विषय एलएलबी कोर्स पर आधारित है एलएलबी क्या है यह कोर्स किस प्रकार तथाकिस प्रोफेशन के लिए किया जाता है? इस कोर्स के कंप्लीट होने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? और आपको कितनी सैलरी मिलती है? इन सब प्रश्नों के उत्तर आज हम आपको देंगे।
हर competitive विद्यार्थी उस फील्ड में chance लेना चाहता है जहां रोजगार के अवसर अधिक हो। पढ़ने वाला हर विद्यार्थी अपने कैरियर के लिए किसी ना किसीfield का चुनाव करता है।
12th पास करने के बाद से ही विद्यार्थी को यह सुनिश्चित करना होता है कि उसे किस व्यवसाय में अपना पैर जमाना चाहिए।
यदि कोई विद्यार्थी वकालत में रुचि रखता है तो वह कैसे इसके लिए तैयारी कर सकता है और तैयारी कब से शुरू कर सकता है व उसके लिए eligibility क्या ? यह सब जानने के लिए आपको हमारे पेज पर बने रहना होगा।
LLB क्या है?(What Is LLB)
एलएलबी का फुल फॉर्म (LLB Full Form In Hindi) जानने से पहले हमें यह जानने की आवश्यकता है कि एलएलबी है क्या?
एलएलबी कानून अथवा विधि विषय की bachelor degree का नाम है,यह एक स्नातक के दर्जा का शैक्षिक प्रमाण पत्र है।ये उपाधि दुनिया के सभी foreign साधारण कानून देशों में उपलब्ध है ।या,
LLB under graduation वकालत की एक डिग्री होती है।यह वकालत में शुरूआत करने की प्रारंभिक सीढी मानी जाती है। एलएलबी कोर्स को पूरा करने के बाद आप वकील बनकर वकालत कर सकते हैं।
यह डिग्री हासिल करने के दौरान विश्वविद्यालयों/शैक्षिक संस्थानों में नियमों व कानूनों से संबंधित सभी विषयों के बारे में पढ़ाया व बताया जाता है। जो विद्यार्थी कानूनी पढ़ाई करने में रुचि रखते हैं और वकालत क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वेLLBकोर्स कर सकते हैं।
अमेरिका में एलएलबी को डॉक्टर ऑफ जूरिस्टप्रूडेंस (Juris Doctor, न्याय शास्त्र में ), संक्षेप में JD कहा जाता है।
LLB का फुल फॉर्म क्या है? (LLB Full Form In Hindi)
एलएलबी का मुख्य full form – Bachelor of laws होता है।
Bachelor of Legislative law, Latin legume Baccalaureus,Bachelor of liberal lawsजैसे विभिन्न full form हैं।
इंडिया में LLB का हिंदी अर्थ – (LLB Full Form In Hindi)
‘विधायी कानून में स्नातक’या ‘विधायी कानून का स्नातक’।
Bachelor of Law ‘कानून का स्नातक’ शुद्ध हिंदी अर्थ।
LLB करने के लिए शैक्षिक योग्यता(Educational Qualification for llb)
यदि आप एलएलबी कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपके पास कौन सी शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
यदि आप 12 पास हैं तो आप एलएलबी करने के लिए eligible हैं।10+2 की marks sheet में आपका percentage 50 याइससे अधिक होना चाहिए।
3 साल का कोर्स करने के लिए minimum eligibility;bachelor degreeहोनी चाहिए 50% mark या इससे अधिक होना चाहिए।
Common entrance में numerical ability, logical reasoning, GK and current affairs, English+comprehension, and legal aptitude के questions पूछे जाते हैं।
LLB कोर्स के लिए फीस(LLB Course Fees)
वैसे तो एकदम सटीक भी इसकी जानकारी दे पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन एलएलबी कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के कॉलेजों में कराए जाते हैं इसलिए दोनों में courses कराने की फीस अलग-अलग तय होती है।
इन कोर्स को semesters में बांटा गया है 1 साल में 2 semesters होते हैं और प्रति semester के हिसाब से फीस निर्धारित होती है।
इंडिया के टॉप कॉलेजेस के फीस की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में एलएलबी कोर्स की फीस 100000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज मेंLLB डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं.
तो वहां आप की टोटल फीस 300000 से 600000 रुपए तक हो सकती है। 5 वर्ष के कोर्स के लिए 300000 से अधिक का खर्चा आता है और 3 साल के कोर्स के लिए ₹200000 से अधिक का खर्चा आता है। परंतु यह कॉलेज पर निर्भर करता है कि कॉलेज में कोर्स के लिए कितनी फीस तय की गई है।
अन्य सरकारी colleges में 12000 से 15000रु प्रति semester.
अन्य प्राइवेट colleges में 50000 से 70000रू प्रति वर्ष।
LLB Subjects :-Family law, crime law, Labour Law और अन्य वैकल्पिक विषय- International economics law, criminology law.
LLB course duration व Top colleges for Law :-
एलएलबी कोर्स 2 durationका होता है, एक 3 साल का होता है और दूसरा 5 साल का होता है।
12th होने के बाद यदि आप LLB करना चाहते हैं तो आपको यहहासिल करने के लिए 5 साल का कोर्स करना होगा। इसमेंएडमिशन लेने के लिए 12th मेंआपके 50% या इससे अधिक marks होने चाहिए।
यदि आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करते हैं तो आपको या डिग्री पाने के लिए 3 साल का कोर्स करना होता है। इसमेंएडमिशन लेने के लिएgraduation में आपके 50% या इससे अधिक marks होने चाहिए।
Top Colleges;
- National law school of India University, Bengaluru
- National law University, Delhi
- NALSAR University of law, Hyderabad
- The West Bengal National University of juridical Sciences(NUJS), Kolkata
- India Institute of Technology, Kharagpur
- Gujarat National Law University(GNLU), Gandhinagar
- Jamia Milliaa Islamia(JMI), New Delhi
- National Law University(NLU), Jodhpur
- Symbiosis Law School(SLS), Pune
- Kalinga Institute of Industrial Technology(KIIT University)
LLB करने के बाद जॉब opportunity
LLB कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको इसकी डिग्री प्राप्त होती है। बहुत से लोग एलएलबी डिग्री प्राप्त करने के बाद LLM(Law की मास्टर डिग्री होती है)जैसे कोर्स को करने में लग जाते हैं तो वहीं कुछ लोग डिग्री मिल जाने के बाद से ही नौकरी करके पैसा कमाना चाहते हैं। एलएलबी डिग्री पा लेने के बाद आप विभिन्न न्यायिक परीक्षा देकर निम्न संस्थानों के पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं:-
न्यायालय, न्यायपालिका, बैंक, सरकारी विभाग, शिक्षण विभाग, अधिवक्ता, डिफेंस सर्विसेज आदि। आपके पास इन examsकी तैयारी करके विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का अवसर होता हैं।
Law फील्ड में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 45 से कम नहीं होनी चाहिए और उसके पास 20 वर्ष का वकालत अनुभव होना चाहिए।
LLB Monthly income या salary

वकालत में वकील की सैलरी उसके अनुभव के अनुसार तय होती है,
नए वकील की salary;- 15000-30000 रु.
अनुभवी वकील की salary;- 40,000-60,000रु.
महाधिवक्ता की तनख्वाह 86000रु होती है और बाहर किसी कोर्ट में पैरवी करने पर रोजाना ₹8000 अलग से मिलता है।
एलएलबी करने के लाभ(Profit Of Doing LLB)
एलएलबी करने के बाद आप legal advisor, judge के लिए preparation कर सकते हैं या PHD करके किसी कॉलेज संस्थान में lecturer बन सकते हैं।
कानून और नियमों की समझ हर किसी को नहीं है इसलिए ना जाने कितने लोग गलत काम करते हैं और उनको पता भी नहीं होता है कि यह illegal काम है और इससे उन्हें कानूनी सजा भी हो सकती है।
किंतु जिसने कानून के बारे में पढा है वोये सब जानता व समझता है। इस प्रकार एलएलबी कोर्स कर लेने के बाद आपको कानूनों और नियमों की सारी जानकारी तो होती ही है और आप इस कोर्स करके अपना भविष्य भी बना सकते हैं।
एलएलबी डिग्री प्राप्त कर लेने के बाद आपके पास lawyer बनने के साथ ही अन्य सरकारी पदों के career options भी होते हैं।
एलएलबी की डिग्री की मान्यता कई अन्य डिग्री से अधिक है क्योंकि एलएलबी कोर्स कर लेने के बाद आप वकालत करते हैं तब तो आपको अच्छी खासी salary मिलती ही है लेकिन यदि आप एलएलबी के द्वारा किसी पद पर सरकारी नौकरी करते हैं तो उसमें आपकी salary बहुत ही ज्यादा होती है। साथ ही आपको इस profession में सम्मान भी मिलता है।
इस प्रकार एलएलबी एक बेहतरीन करियर options में गिना जाता है।
एलएलबी admission से लेकर वकालततक की प्रक्रिया:-
आप एलएलबी कोर्स को पूरा करके वकालत शुरू कर सकते हैं परंतु उसके लिए आपको निम्न चरणों से हो कर पहले गुजारना पड़ेगा-
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज जैसीबड़ी व प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को Entranceexam clear करना होता है इन यूनिवर्सिटीज में law के admission के लिए CLAT, AILET, LSAT जैसे test लिए जाते हैं।
CLAT- common law entrance वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है।
LSAT- Law School Admission Test वर्ष में चार बार आयोजित होता है।
AILET- All India Law Entrance Test.
Law की को CLAT, AILET or LSAT जैसे entrance exam पास करना होता है।
फिर विश्वविद्यालय संस्थान से एलएलबी कोर्स पूरा करके एलएलबी की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
डिग्री प्राप्त होने के बाद आपको स्टेट बार काउंसिल के लिए Enrolled कराना होता है।
Enrollment हो जाने के बाद आपकोAIBE Exam clear करना होता है जिसके बाद आपको practice सर्टिफिकेट मिलता है।
इसके बाद आपको किसी senior वकील से बात करके उनके साथ में रहकर practice शुरू करनी होगी।
LLB Full Form In Hindi पे दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर व्यक्त करें।
LLB Full Form?
llb का फुल फॉर्म Bachelor Of Law होता है।
What is salary of LLB?
वकालत में वकील की सैलरी उसके अनुभव के अनुसार तय होती है,
नए वकील की salary;- 15000-30000 रु.
अनुभवी वकील की salary;- 40,000-60,000रु.
महाधिवक्ता की तनख्वाह 86000रु होती है और बाहर किसी कोर्ट में पैरवी करने पर रोजाना ₹8000 अलग से मिलता है।
इसे भी पढ़ें – मुग़ल साम्राज्य के बारे में जानिये