AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
khan sir biography in hindi

Khan Sir biography in Hindi | खान सर का जीवन परिचय

Posted on September 10, 2021January 30, 2022 by SATYAM SINGHAI

khan sir biography in hindi/ khan sir ki jeevani/ biography of khan sir in hindi/ खान सर की जीवनी / खान सर का जीवन परिचय

khan sir in rrb ntpc matter को पहले थोड़ा जान लेते हैं – खान सर ये नाम हर कोई जानता है जो पढाई करता है और एक बार फिर खान सर सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इस बार किसी पढाई की वजह से नहीं बल्कि खान सर आरआरबी ntpc के छात्रों के समर्थन में उतरने की वजह से। खान सर को इस मुद्दे की वजह से काफी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है आइये इसी खान सर की जीवनी की बारे में बात करते हैं।

यदि आप हिन्दी माध्यम से और यूट्यूब के माध्यम से सामान्य अध्ययन या समसामयिक विषयों से जुड़े रहते हैं, या कभी भी इस प्रकार के वीडियो आप इंटरनेट पर देखते होंगे तो आपने Khan Sir Patna Wale या Khan GS research Center का नाम जरूर सुना होगा।

जी हां हम बात कर रहे हैं अपने पढ़ाने के चुटीले अंदाज और इस बातों को आसान शब्दों में समझाने की कला को लेकर Khan Sir की पहुंच पिछले कुछ वर्षों में घर घर हो गई है।

Khan Sir biography in Hindi

Khan Sir की प्रसिद्धि का प्रमुख कारण यूट्यूब पर ज्वलंत मुद्दे को स्पष्टता से समझाना ही रहा है। यही कारण है कि khan sir के साथ बहुत ही कम समय में लगभग सवा करोड़ सब्सक्राइब जुड़ चुके हैं।

Khan Sir अपने यूट्यूब चैनल पर मात्र करेंट अफेयर्स तथा व्यूअर्स की पसंद के हिसाब से वीडियोज डालते हैं।

जबकि वह इतिहास भूगोल जैसे सामान्य अध्ययन के विषयों के लिए सम्पूर्ण कोर्स श्रृखंला अपने एप Khan Sir official पर संचालित करते हैं। जिसके लिए बहुत मामूली राशि देनी होती है।

एप के माध्यम से भी दे रहे हैं शिक्षा

इसके अलावा Khan Sir ऑफलाइन माध्यम के एक बैच में एक साथ एक से डेढ़ हजार बच्चों को पढ़ाते हैं।

और खान सर की कोचिंग के फीस की बात की जाए तो वह बस नाम मात्र की है।

खान सर बताते हैं कि पढ़ाना उनके लिए धनोपार्जन का नहीं बल्कि जनसेवा का माध्यम है। यह संस्थान बिहार की राजधानी पटना में स्थित है। 

हालांकि खान सर के बारे में बहुत व्यक्तिगत जानकारी तो सार्वजनिक नहीं हैं।

लेकिन ऑनलाइन स्तोत्र बताते हैं कि खान सर का जन्म गोरखपुर उत्तरप्रदेश के एक बिहारी परिवार में हुआ था।

इनकी वर्तमान आयु लगभग 30 मानी जाती है।

इसे भी पढ़ें – यूपी लेखपाल भर्ती एडमिट कार्ड 2021

आर्मी परिवार से है नाता

खान सर का जन्म एक बहुत ही मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था, इनके पिता एक रिटायर्ड आर्मी अफसर है।

माता गृहिणी है, इनका एक बड़ा भाई है,जो की सेना में कमांडर के पद पर कार्यरत है। Khan Sir biography in Hindi 

सेना का अधूरा सपना

चूंकि इनके पिता आर्मी में अफसर थे। तो इनके मन में भी देश की सेवा करने का जूनून था इसके लिए ये NDA के एग्जाम भी दिए और पास भी हो गए।

लेकिन शारिरिक मापदंडों पर खरा ना उतर पाने के कारण Physical Exam में वो सेलेक्ट नहीं हो पाए।

जिससे उनका सेना में जाकर देशसेवा का सपना अधूरा रह गया। Khan Sir biography in Hindi 

शिक्षा से देश सेवा का विकल्प

परंतु इनके अंदर देश की सेवा का जूनून तो था ही तो फिर इन्होने सोचा की देश की सेवा कई और अन्य माध्यमों से भी की जा सकती है।

फिर इस कार्य के लिए इन्होने शिक्षण कार्य को चुना और बहुत ही लगन से बच्चों को बहुत ही कम फीस में पढ़ाना शुरू किया।

इस तरह खान सर मानव सेवा के जरिये देश सेवा में जुट गए ।Khan Sir biography in Hindi 

अगर आप देश और दुनिया की खबरों को करीब से देखना या जानना पसंद करते हैं, तो आप खान सर का नाम आपके लिए नया नहीं होगा।

खान सर, शिक्षक के साथ साथ बिहार के पटना में अपनी कोचिंग जीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक और निदेशक भी हैं। Khan Sir biography in Hindi 

इसे भी पढ़ें –  इसरो का फुल फॉर्म (अन्य जानकारियाँ)

UPSC के प्रमाणित शिक्षक

UPSC सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और भारत में सबसे सम्मानजनक नौकरियों में से एक है।

सिविल सेवा का हर उम्मीदवार जिस दबाव से गुजरता है, उससे हम सभी वाकिफ हैं। Khan Sir biography in Hindi 

शायद ही कोई शिक्षक हो जिसके पास व्याख्यान और शिक्षण में असाधारण रूप से उल्लेखनीय कौशल हो जो सीधे एक छात्र के दिमाग में फिट हो, लेकिन पटना के खान सर एक शिक्षक हैं.

जो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों लोगों को आकर्षित करते हैं। एक IPS अधिकारी द्वारा शेयर किए जाने के बाद उनके वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।Khan Sir biography in Hindi 

खान सर का असली नाम क्या है:-

कुछ वर्ग मानते है, खान सर का असली नाम फैजल खान है, तो कोई कहता है कि उनका नाम अमित है और वो हिन्दू धर्म से आते हैं।

पिछले दिनों खान सर अपने नाम और जाति को लेकर बेहद चर्चा में रहे थे। इस विवाद ने बेहद तूल पकड़ा। इसके बाद खान सर को स्वयं सफाई देनी पड़ी थी। Khan Sir biography in Hindi 

क्या जातिगत विवाद?

खान सर विवादों में तब आ गए जब वह अपने एक वीडियो के माध्यम से पाकिस्तान की एक पॉलिटिकल पार्टी ‘ तहरीक ए – लब्बैक पाकिस्तान ‘ के द्वारा किये गए एंटी फ्रांस प्रोटेस्ट को समझा रहे थे ।

इस रैली में कुछ बच्चे भी शामिल थे। जिस पर खान सर भड़क गए और वीडियो में उन्होंने ने कहा।Khan Sir biography in Hindi 

‘अब ये देखिये इ रैली में इ बचा सब को क्या पता की राजदूत क्या चीज़ है बाबू लोग तू लोग पढ़ लो अब्बा के कहने पर पर मत आओ , अब्बा तो पंचर साटिये रहे है ।

अब ऐसे भी तू लोग करेगा न तो तू लोग भी बड़ा होके पंचर साटेगा लोग, और तू लोग को तो पता ही है की कुछ नहीं होगा तो चौराहे पर बैठ के मीट काटेगा , बकलोल कहिके बताइये ये उम्र है बच्चों को रैली में लाने का , बैनर से छोटा सब बच्चा है, क्या कीजियेगा 18-19 को पैदा होंगे सब तो कौने काम आएगा कोई बर्तन धोएगा , कोनो बकरी काटेगा “। Khan Sir biography in Hindi 

इस वीडियो क्लिप के वायरल होते ही कुछ मुस्लिम समुदायों का गुस्सा खान सर पर फूटा।

उनका आरोप था कि ये खान कोई हिन्दू है जो मुस्लिम नाम रखकर मुसलमानो के खिलाफ जहर उगलता है।

इस पर सफाई देते हुए का सर ने अपना वास्तविक नाम तो नहीं बताया लेकिन मजहब से मुसलमान होने के प्रमाण अपनी रजिस्टर्ड बुक्स के माध्यम से दिया।Khan Sir biography in Hindi 

खान सर का संघर्ष भरा जीवन

इतने बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए खान सर ने कठिन परिश्रम किया उनके सामने बहुत सारी परेशानियां हैं.

जब भी पहली बार पटना आए तब उन्हें रहने के लिए किराए का मकान नहीं मिल रहा था पढ़ाने के लिए मकान नहीं मिल रहा था.

उन्होंने एक छोटे से कमरे से पढ़ाने का कार्य शुरू किया उनका एक ही सपना था कि हम शिक्षा को इतना सुलभ बना सके कि पैसे की कमी के कारण कोई भी छात्र पढ़ाई से दूर ना भागे।Khan Sir biography in Hindi 

उन्होंने इन सब चीजों को पार करते हुए इस मुकाम को हासिल किया खान सर के ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ.

2020 के ही समय खान सर के कोचिंग संस्थान में बम द्वारा अटैक किया गया.

इससे उनके कोचिंग को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ लेकिन खान सर इन सब चीजों से डरे नहीं।Khan Sir biography in Hindi 

उन्होंने पढ़ाने का कार्य अभी भी जारी रखा उन्होंने कहा कि मैं अपने देश के लिए कुछ कर रहा हूं अगर इसके लिए करते हुए मेरी जान भी चली जाए तो मुझे कोई परवाह नहीं है.

पर मैं अपनी इस कार्य को बंद नहीं करूंगा मैं अपने देश के हर एक बच्चे को सस्ता शिक्षा और मुफ्त शिक्षा मुहैया कराऊंगा ताकि हमारे देश के भविष्य को उज्जवल बना सकें। Khan Sir biography in Hindi 

सर्वधर्म समभाव के हितैषी

खान सर स्वयं को हिन्दुस्तान कहना पसंद करते हैं, हिन्दू मुसलमान नहीं।

अपने कोचिंग सेंटर में ईद, दिवाली, मकर संक्रान्ति, दशहरा, रक्षाबंधन, होली, सरस्वती पूजा और Christmas सभी बड़े धूम-धाम से मानते है।

मुस्लिम होने बावजूद, खान सर हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मो को पर्व-त्यौहार मनाते है।

वे अपने Students को भी यही सिखाते है की हमें हिन्दू, मुस्लिम,सिख और ईसाई नहीं, बल्कि हिंदुस्तानी होने पर गर्व करना चाहिए।Khan Sir biography in Hindi

Khan Sir biography in Hindi 

खान सर कौन हैं ?

खान सर बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान Khan Gs Research Centre Patna , के संस्थापक है । साथ ही साथ इनका एक बहुत ही पॉपुलर यूट्यूब चैनल है और इसका नाम भी Khan GS Research Centre ही है.

Khan Sir Patna Real Name क्या है? 

अभी तक खान सर ने अपना नाम औपचारिक रूप से नहीं बताया है । पर विभिन्न मीडिया हाउस के द्वारा उनके करीबी लोगो ने खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान बताया है ।

Khan Sir Patna Ki Age Kitni Hai ?  

खान सर उम्र लगभग 30 साल है।

खान सर कौन हैं और ये क्यों फेमस हैं ?

खान सर, सामान्य अध्ययन के शिक्षक हैं। इनके पढ़ाने का ढंग हटके तथा रोचक है।

खान सर की कोचिंग का नाम क्या है ?

GS Research Center

खान सर कोचिंग इंस्टिट्यूट पता ?

Musallahpur Hat, Chak Musallahpur, Koiritola, Patna, Bihar 800004

यह भी देखें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 (निबंध, भाषण)

SATYAM SINGHAI
SATYAM SINGHAI
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Article 370 Establishment to Complete Removal
    In NEWS AND MEDIA, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Supreme court decision on creamy layer obcSupreme court decision on creamy layer obc । क्या है कोर्ट का फैसला हरियाणा के क्रीमी और नॉन क्रीमी ओबीसी पर फैसला ।
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Top Shares To Buy After the Diwali Or In 2022 | 2022 में इन्वेस्ट करें इन शेयर में
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Attacks of 26/11 full story hindiAttacks of 26/11 full story hindi|The Attacks of 26/11
    In NEWS AND MEDIA
  • Zika Virus in India-2021
    In NEWS AND MEDIA
  • Khan Sir biography in Hindi | खान सर का जीवन परिचय
    In जीवनी, NEWS AND MEDIA
  • e-shram card kya hai | e-shram card kaise apply karen पूरी जानकारी
    In NEWS AND MEDIA
  • MBBS Full Form In Hindi And English | MBBS का फुल फॉर्म क्या है
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • शिक्षक दिवस पर निबंध(2021 ) : जानें सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में | Essay On Teachers Day 2021 in Hindi
    In जीवनी
  • LIC IPO Full Details in Hindi
    In ECONOMY, NEWS AND MEDIA

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme