KGF भारत की लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक है, हालांकि ये एक कन्नड़ फ़िल्म है, लेकिन जहाँ हिंदी बोली जाती है, उन राज्यों में भी इस फ़िल्म के चाहनेवालों की कमीं नहीं है. kgf 2 movie release date को लेकर जनता के मन में काफी उथल पुथल है लेकिन अब इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के डेट को फाइनल कर दिया है इस डेट की पूरी जानकारी आपको नीचे kgf 2 movie release date के सेक्शन में दी गयी है , लेकिन kgf 2 movie release date को जानने से पहले आइये इस फिल्म के बारे में कुछ रोचक चीजें जान लेते हैं।

भारत में आजकल फ़िल्मों को दो पार्ट में बनाने का चलन बढ़ा है, इस फ़िल्म के साथ भी ऐसा ही है. इसका पहला पार्ट आ चुका है, जिसको भारत की जनता ने ख़ूब पसंद किया और इसके कलाकारों को भी खूब प्रशंसा मिलीं.
फ़िल्म को लेकर बड़ी ख़बर (kgf 2 movie release date)
KGF के पहले पार्ट के के बाद अब इस फ़िल्म को चाहने वाले इसके दूसरे पार्ट का जबरदस्त तरीक़े के इंतजार कर रहे हैं.
बीते दिनों इस फ़िल्म को लेकर एक बड़ी ख़बर आयी है, इस फ़िल्म के जुड़े हुए सभी दक्षिण भाषी राइट्स जैसे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल के सारे वर्ल्डवाइड सेटेलाइट राइट्स “ज़ी ग्रुप” ने हासिल कर लिए हैं.
अब ये देश में प्रसारित होने के बाद सिर्फ़ ज़ी के चैनल्स पर देखीं जा सकेगी.
फ़िल्म से जुड़े हुए सारे कलाकारों ने और इस फ़िल्म के ज़रिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुए कलाकार अभिनेता “यश” जिनको उनके फैन्स रॉकी कह के भी संबोधित करते है. उन्होंने नें अपने ट्विटर के जरिए ये सूचना दी.
कारोना महामारी के आने की वजह से देश की स्थिति अगर भयावह नहीं हुई होती तो ये फ़िल्म अपनी निर्धारित (kgf 2 movie release date) 16 जुलाई को ही रिलीज़ हो चुकी होती इसीलिए फिर kgf 2 movie release date को बदल दिया गया
इससे पहले KGF 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था. जिसने इतिहास रच दिया था, अब ज़ी के सेटलाइट अधिकार ख़रीदने के बाद अब फ़िल्म के सिनेमाघरों में आने की चर्चा भी तेज़ हो गयी है.
KGF 2 से जुड़ी नयी ख़बर
- 20 अगस्त को के KGF 2 के दो नये पोस्टर(kgf 2 poster) भी रिलीज़ किए गये.
- इस फ़िल्म के जुड़े हुए सभी दक्षिण भाषी राइट्स जैसे तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल के सारे वर्ल्ड वाइड सेटेलाइट राइट्स “ज़ी ग्रुप” ने हासिल कर लिए हैं.
- लेकिन घोषणा नही कि गयी की इसके हिंदी राइट्स टेलीविज़न और वर्ल्ड वाइड राइट्स किसने खरीदे है.
- लहरी म्यूज़िक ने टी सिरीज़ के साथ मिल के म्यूज़िक राइट्स पहले ही खरीद लिए थे.
- साथ साथ ये भी बताया गया की यश जो रॉकी की नाम से भी मशहूर है उनका इंट्रो ट्रेलर को भी रीलिज़ किया जाना बाकी है.
क्या KGF इंडिया में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ देगी ?
KGF 1, 21 दिसम्बर 2018 को रिलीज़ किया गया था, उसके बाद से इस फ़िल्म की लोकप्रियता अपने चरम पे पहुच गयी.
जिसके बाद सिनेमा के सारे लोग और आम आदमी इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार बेसब्री के साथ कर रहे है. लेकिन जब इसका टीज़र आया तो लोगो को थोड़ी आशा जागी की बहुत जल्द इस फ़िल्म को सिनेमा घरों में देखने की मंज़ूरी मिलेगी.
वैसे कारोना का क़हर अब थोड़ा कम है. सरकार ने अपनी जनता को थोड़ी रियायतें भी दी है. जिससे सारे सिनेमा घर भी खुल गये है. तो हो सकता है, इस फ़िल्म के मेकर इसे जल्दी ही सिनेमा घरों में उतार देंगे.
इस फ़िल्म की दीवानगी को देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि ये इंडिया में कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ देगी.
KGF टीज़र ने लोगो की दिलचस्पी और बढ़ा दी है
KGF 1 को देखने के बाद ये समझ आ गया था, इस फ़िल्म की कहानी बड़ी है. और बाक़ी फ़िल्मो के मुकाबले काफ़ी अलग तो इसे एक पार्ट में ख़त्म करना बिल्कुल मुस्किल होगा.
इस फ़िल्म के प्लॉट के काई सारे एलिमेंट थे जिनको इस फ़िल्म को बनाने वालों को दर्शकों तक पहुंचाना था. पहले हाफ में ये समझना मुस्किल हो गया था, कौन सा किरदार किसके तरफ है.
बस एक ही किरदार है, रॉकी जो हर सीन में आपको देखने को मिल जाएगा और लोगो ने उसे काफ़ी पसंद भी किया, इस फ़िल्म में एक्शन और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.
इस फ़िल्म के डायरेक्टर प्रशांत अपने स्लो मोशन पिक्चर प्रेज़ेंटिंग स्टाइल के लिए काफ़ी चर्चित है. जिसकी वजह से लोगो को उन्होने बाँधे रखा अब के KGF 2 में भी ये देखने मिल सकता है.
KGF 2 में भी ड्रोन शॉट्स की भरमार है और भारत की हिंदी इंडस्ट्री के मशहूर कालकार संजय दत्त भी हमे इस फ़िल्म में देखने को मिलेगे.
Watch Right Now-
KGF 2 में क्या क्या देखने को मिलेगा ?
- विनायक ख़लील को प्रशांत नील जिन्होंने इस कहानी को लिखा है, दिखा सकते है, जिसने चैप्टर वन में मुंबई के थ्रू इंडिया में प्रवेश करने और हड़पने की कोशिश करते देखा गया. लेकिन रॉकी के कारण वो ऐसा नही कर पाता है
- KGF 2 में विनायक ख़लील और ज़्यादा ताक़त के साथ आ सकता है.
- CBI का भी इसमें इन्वॉल्व्मेंट देखने को मिल सकता है, जो तफ़तीश करती नज़र आ सकती है.
- भारत की चर्चित कलाकार रवीना टॅंडन भी इस बार मुख्या भूमिका में होंगी, जिसके वज़ह से ऐसा लगता है, KGF 2 में पोलिटिकल रंग भी देखने को मिलेगा.
- इंडियन आर्मी का रोल भी इसमें देखने को मिलेगा.
- इस कहानी का सबसे मुख्य खलनायक जिसका किरदार संजय दत्त निभा रहे है, इस रोल को भी देखना भी लोगो को खूब पसंद आने वाला है.
KGF 2 का इतिहास
- KGF 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसको ”प्रशांत नील” द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, इसका पूरा नाम ” कोलर गोल्ड फील्ड” है. एक ऐसी जगह जिसके बारे में प्रसिद्ध है, जहा 1900 से लेकर 2001 तक गोल्ड माइनिंग की जाती थी.
- ये जगह कर्नाटक के कोलर में स्थित है. एक सूचना के अनुसार 100 साल में यहा 800 टन सोना निकाला जा चुका है. 2001 में इसमें सरकार ने माइनिंग बंद करा दी गयी थी. कर्नाटक के इस जिले में अभी 2 लाख आबादी है.
- सन् 1864 में एक अंग्रेज के द्वारा पता लगाया गया, यहा पर सोना है. उसने अपनी सेना और अधिकारियो को ये जानकारी दी और उन्होने वहा पर एक कंपनी लगा कर वहा का सोना लूटा और अपने देश ले जाते रहे.
- ये सोना मिट्टी में मिला हुआ था, इसलिए इसको सॉफ करने के लिए तरह तरह की मशीन चाहिए रहती थी और बहुत सारे पानी की ज़रूरत होती थी. वहा पर इसके बाद एक बाँध का निर्माण भी किया गया. जिसके ज़रिए पानी की ज़रूरत भी पूरी हो सकी.
- KGF को भारत सरकार द्वारा गिरवी रख दिया गया, क्यूकी उन्हे वर्ल्ड बैंक से लोन चाहिए था. ये खदान दुनिया की सबसे गहरी खदान में से एक है, पर इसका सारा सोना किसी ना किसी तरह अलग अलग मौके पर लूटा गया.
KGF 2 कबतक आएगी (kgf 2 movie release date)
इस फिल्म को इसी साल जुलाई को रिलीज़ होना था, पर कारोना के चलते अगर देश में सब ठीक रहा. तो kgf 2 movie release date को 14 अप्रैल 2022 . kgf 2 movie release date को इतना आगे बढ़ाने से फैंस काफी उदास हैं लेकिन ख़ुशी की बात ये है इस फिल्म के मेकर्स kgf 2 movie release date को आगे बढ़ाने का मकसद ये है की इसे बड़े परदे में जनता के सामने प्रस्तुत की जाए।
ये फ़िल्म कन्नड़ भाषा की 100 करोड़ कमाने वाली पहली फ़िल्म भी बनी थी. इससे आने वाले पार्ट से भी बहुत ज़्यादा आशा लगाई जा रही है.
You can Also read this- kgf 2 information
KGF 2 से जुड़ी कुछ ख़ास बाते:-
- थंगम दक्षिण भारत का एक कुख्यात अपराधी था, जिसने कई कांड करे थे, रॉकी का किरदार उससे मिलता जुलता है. इस थंगम को भारत की पुलिस से मुठभेड़ में मार दिया गया था.
- “कोलर गोल्ड माइन्स” असल में एक जगह है, जहा 100 साल से ज़्यादा सोने का खनन किया गया है.
- अंग्रेज भी यहां से सोना लूटते आए थे, जिसके बाद उन्होने काई प्रणाली विकसित की जिससे ज़्यादा से ज़्यादा खनन हो सके.
- बाद में भारत सरकार ने वर्ल्ड बैंक में लोन के लिए इसको गिरवी भी रख दिया था.
कुछ मुख्य किरदार( kgf 2 cast)
- आधेरा के रूप में “संजय दत्त” जो इस फ़िल्म के सबसे बड़े खलनायक है.
- रीना देसाई के रूप में श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में है.
- “रवीना टंडन” मुख्यमंत्री का किरदार निभाती नज़र आएगी.
- इनायत ख़लील एक डॉन की भूमिका में है.
- गरुड़ के रोल निभा रहे है, रामचंद्रा बाबू.
kgf 2 की रिलीज़ डेट क्या है ?
kgf 2 की रिलीज़ 14 अप्रैल 2022 है।
दर्शकों की उम्मीद
उम्मीद है कि ये फ़िल्म अपनी उम्मीदों के अनुरूप दर्शकों का प्यार पाने में समर्थ रहेंगी, क्योंकि भारतीय सिनेमा में अभी तक बहुत सारी ओटीटी पर प्रसारित हुईं वेब सीरीज ने और फ़िल्मों ने अपनी आशाओं के अनुसार काम नहीं किया है.
सेक्रेड गेम्स इनमें से एक है. जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. मिर्ज़ापुर भी इसी तरह अपने पहले पार्ट के मुकाबले कम चर्चाओं में रहा था.
ALSO READ THIS- MAHARAJA RANJIT SINGH STORY