AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu

Kamalpreet kaur Olympic 2021

Posted on August 1, 2021August 2, 2021 by affairssworld

Kamalpreet kaur Olympic 2021

kamalpreet kaur olympic 2021
kamalpreet kaur olympic 2021

कमलप्रीत का कमाल!

शनिवार को जब देश PV Sindhu समेत अन्य स्टार खिलाड़ियों से Tokyo Olympic में पदक की उम्मीद लगाए बैठा था। तब ओलंपिक डेब्यू कर रहीं युवा भारतीय एथलीट Kamal Preet Kaur ने डिस्कस थ्रो में 64 मीटर की दूरी तय करके देश को इतिहास की दहलीज पर ला खड़ा किया।

और जब कमलप्रीत इतिहास रच रहीं थीं तब उनके पिता भी खेतों में काम कर रहे थे। कमलप्रीत का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। जहां उनके पदक हासिल करने पर देश भर की निगाहें रहेंगी।

छोटे से गांव की बड़ी कहानी-Kamalpreet kaur Olympic 2021

कहा जाता है कि बड़े बड़े नाम अक्सर छोटी छोटी जगहों से निकलते हैं। कमलप्रीत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इनका जन्म पंजाब के मुक्तसर साहिब के छोटे से गांव बादल में, 4 मार्च 1996 को हुआ।

2012 में पहली बार Physical education कोच की सलाह पर उन्होंने एथलेटिक्स को चुना। वे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहीं। 2014 से कमलप्रीत पूरी तरह से खेल को समर्पित हो गयीं। उन्होंने अपने ही गांव में Sports Authority of India (SAI) के सेन्टर में प्रवेश ले लिया। और ट्रेनिंग शुरू कर दी।

9 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा-Kamalpreet kaur Olympic 2021

कमलप्रीत की शारीरिक बनावट प्राकृतिक रुप से ही मजबूत रही। जिसका फायदा उन्हें अपने अभ्यास के दिनों में मिला। कुछ वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद परिणामों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया। 2016 में बारी-बारी से U18 और U20 प्रतियोगिताओं में नेशनल चैंपियन रहीं।

2017 में वह 29वीं विश्व यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता में छठवें स्थान पर रहीं। 2019 में दोहा में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी कमलप्रीत पांचवें स्थान पर रहीं।

लेकिन कमलप्रीत कौर का नाम भीड़ में से उभर कर तब सामने आया जब उन्होंने 2019 फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 60.25 मीटर के थ्रो के साथ ना सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि दिग्गज भारतीय थ्रोअर कृष्णा पूनिया का रिकार्ड भी तोड़ा। 

रिकार्ड के साथ ओलंपिक का टिकट

अब एथलीट जगत में कमलप्रीत जाना पहचाना नाम बन चुकीं थीं। 2019 पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 65.06 मीटर थ्रो के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ही कमलप्रीत ने Tokyo Olympic के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

लेकिन लगभग 6 फीट की ऊंचाई वाली कमलप्रीत कौर में अभी और अधिक ऊंचाई पर पहुंचने की ललक बाकी थी। जून 2021 में 66.59 मीटर के थ्रो के साथ उन्होंने ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

लेकिन मंजिल दिख जाने से सफर खत्म नहीं होता। कमलप्रीत यहां तक की यात्रा के बीच भी कई बाधाएं आयीं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति वैसे ही कमजोर थी इसके बाद कमलप्रीत को पितृसत्तात्मक समाज से भी लड़ना था।

कोरोना महामारी के समय जब सभी मैदान बंद थे तब कमलप्रीत एथलेटिक्स छोड़ क्रिकेट खेलने का मन बना चुकी थीं। लेकिन जैसे तैसे उन्होंने अपना मनोबल बनाए रखा और ओलिंपिक की तैयारी में जुटी रहीं।

बिना कोच के ओलंपिक की चुनौती-Kamalpreet kaur Olympic 2021

2020 में टाल दिए जाने के बाद, 2021 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कमलप्रीत कौर के लिए चुनौतियां मैदान के साथ-साथ बाहर से भी थीं। ओलंपिक के लिए जापान जा रहे कुनबे में कमलप्रीत की कोच राखी त्यागी शामिल नहीं हो सकीं। वे पटियाला में रहकर वीडियो कॉल के माध्यम से कमल को जरूरी सलाह दे रहीं हैं।

शनिवार को जब कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो मुकाबले में उतरी तो उन्हें सीधे फाइनल में जगह बनाने के लिए 64 मीटर की दूरी तय करनी थी। शुरुआती दो प्रयासों में कमलप्रीत मामूली अंतर से चूक गयीं।

लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने ने 64 मीटर की दूरी को तय कर लिया। प्रतियोगिता में उनसे आगे मात्र एक अमेरिकी खिलाड़ी ही आगे निकल सकीं। 

सोमवार खेला जाएगा फाइनल

इसके साथ ही कमलप्रीत ने फाइनल में जगह बना ली। उनका मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस जीत के बाद उनकी कोच का कहना है कि यदि वे 66.59 मीटर के रिकॉर्ड के आस पास भी ठहरती है तो मेडल पक्का हो जाएगा।

affairssworld
affairssworld
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Khori village demolition full details in hindiKhori Village Demolition full details in hindi | क्या है खोरी गांव विध्वंस की पूरी कहानी।
    In NEWS AND MEDIA
  • G-7 TO D-10 / G-10
    In NEWS AND MEDIA
  • AICTE-DRDO Launches M.Tech Course
    In NEWS AND MEDIA, साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Russia cancels Pakistan Gas Pipeline Project
    In NEWS AND MEDIA
  • Mehul choksi PNB fraud
    In NEWS AND MEDIA, ECONOMY, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Biography of Jagdish Shukla- Adventurous Journey to NASA | प्रोफेसर जगदीश शुक्ल की जीवनी
    In जीवनी
  • World Health Day 2022 Theme, Date in Hindi | विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 थीम
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Pradhan Mantri Awas Yojana | 5 Easy Steps to Apply| Eligibility
    In NEWS AND MEDIA
  • Who is Piyush Jain In Hindi | कौन है पीयूष जैन?
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कितना खतरनाक है ओमीक्रान | Omicron is dangerous or not
    In ट्रेंडिंग न्यूज़

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme