Introduction(Instagram Story Download Kaise Karen ) :-
वर्तमान में Instagram एक बेहद popular व famoussocial media platform बन चुका है। बच्चा-बच्चा Instagram से वाकिफ है और ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।इस ऐप के उपयोगकर्ता पूरी दुनिया भर में फैले हुए हैं। कुछ ही समय पहले इसमें reel व storyfeaturesजोड़े गये हैं तब से इसका Craze और भी ज्यादा बढ़ गया हैऔर ये featurestrending में हैं।लोग इस पर reels बनाते हैं story डालते हैं।
हो सकता है आप भी Instagram use करते होंगे और अपनीstories लगाते वह दूसरों की stories देखते होंगे तोअक्सर ऐसा होता होगा कि आपको इंस्टाग्राम पर लगीstories पसंद आ जाती होगी और आप उसेdownload करने की सोचते हैं लेकिन आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाते क्योंकि आपको नहीं पता होता कि यह story डाउनलोड कैसे करें तो चलिए हम आपको आज बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम पर लगी अपनी पसंदीदा stories को कैसे download कैसे कर सकते हैं।
Instagram story क्या होती है?
प्रत्येकInstagram userInstagram story option से वाकिफ होगा। इसके अधिकतर उपयोगकर्ता इस प्लेटफार्म पर अपनी storiespost करते हैं।Instagram story इंस्टाग्राम द्वारा नया शुरू किया गया एक ऐसा feature है जिसमें users अपनी 15 मिनट की story यहां डाल सकते हैं।
यह story एक slide show photos या वीडियो के रूप में हो सकती है जो कि 24 घंटे तक दिखती रहेगी जैसेWhatsApp पर लगायाstatus 24 घंटे तक दिखता है। इस feature का इस्तेमाल ज्यादातर actress व celebrities लोग करते हैं अपने कामों व प्रोडक्ट को promote करने के लिए या अपने real life से संबंधित दिनचर्या, highlights or thoughtsshare करने के लिए।अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की वीडियो बनाकर Story के रूप में यहां साक्षा करते हैं।
Instagram story save या download कैसे करते हैं?
Instagram Story Download Kaise Karen:- Instagram का अपना कोई ऐसा official feature अब तक नहीं launch हुआ है जिससे आप किसी story को अपने system मेंdownload कर save कर सके। लेकिन ऐसी कई सारी थर्ड पार्टी द्वारा launchकिए गएapplications व websitesहैंजिनके help से आप किसी की भी लगाई story को अपने phone or laptop में download कर सकते हैं। तो चलिए आपको प्रत्येक system में Instagram stories download करने के तरीक़े बताते हैं।
कुछ common & simple steps हैं जिन्हें follow कर आप Instagram story download or save कर सकते हैं;
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मेंGoogle play store में जाकरInstagram Story Saver Application को download कर लेना है।
Application को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपना Instagram account login कर लेना है।
उसके बाद permission के लिए allow कर देना है।
अब एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें एक ओरfollowing और दूसरी और story का option दिखेगा इसमें से आपको story option पर tap कर देना है।
इस पर tap करते ही आपको आपके उन सभी following की story दिखेगी जिन्होंने story लगाई है। आपको इनमें से जिसकी भी story डाउनलोड करनी है उस पर click कर select कर लीजिए।
Story पर click करते ही आपको screen के ऊपर downloadकरने का option दिखेगा आपको इस optionपर click कर देना है।
यह प्रक्रिया करते ही आपके फोन में वह story डाउनलोड हो जाएगी।
Android Phone में Instagram Story download करने का तरीका:-
आप अपने Android phone में कोई भीInstagram story डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप उस वीडियो का video screenshot ले सकते हैं लेकिन यह feature कुछ ही Android phone में available है। इसलिए अगर यह तरीका काम नहीं आ रहा तो आप अपने फोन में Google Play Store से Instagram story saver appinstall कर लीजिए।Install कर लेने के बाद उसमें आप अपना Instagram Account login कर लीजिए।
फिर आप किसी भी वीडियो को select कर save option पर tap कर उस वीडियो को easily डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं।Instagram के home page इन सभी की story show करती है जिन्हें आपके followersनेfollow किया हैं।
Computer or Laptop में Instagram story save करने का तरीका:-
अगर आप अपनेcomputer or laptop में Instagram stories डाउनलोड कर save करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने system सेstories saver.net वेबसाइट को access करना होगा या Google search की help से Instagram story searchकर सकते हैं यहsearch करने पर आपको कई सारी websites मिल जाएगी जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की story को easily डाउनलोड कर सकते हैं।
iPhone में Instagram story save करने का तरीका:-
अगर आप iPhone user हैं और आप Instagram stories डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फोन के App store में जाना होगा और वहां Story Reposter search करनाहै। यहapplication show होते ही उस को Install कर लेना है।Install हो जाने के बाद आप इंस्टाग्राम की कोई भी video, image या story आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Story or video डाउनलोड करने के लिए आपको उस वीडियो या स्टोरी का username search करना है और उसका account search करके story select कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और select करने के बाद Download option पर Tap कर दीजिए आपकी story डाउनलोड हो जाएगी।
Instagram story downloading websites
कुछ निम्न websites हैं जिनकी मदद से आप Instagram story डाउनलोड कर सकते हैंवो भीmusic के साथ ।
Story Downloader.Net –उपयोगकर्ता story https://www.downloader.net
वेबसाइट की मदद से अपनी पसंदीदा इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैंInstagram उसके लिए उन्हें नीचे बताए गए steps को follow करना होगा;
सबसे पहले उन्हें storydownloader.net की official websiteopen करके उसके Dashboard पर आना होगा।
अब Dashboard पर search bar से profile का username डालकर open कर लेना है।
अब उन्हें अपनीprofile पर पड़ी सभीInsta story show होगी।
Nextstep में उनको उस story पर click करके download option पर click कर देना है।
इस प्रकारusers कीInstagram story डाउनलोड हो जाती है।
Story Saver.net – story saver.net Instagram stories download करने की best website मानी जाती है इसका उपयोग नीचे बताए गएsteps द्वारा कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.storysaver.net/
को open कर लेना है।
अब आपके सामने एक Dashboard प्रस्तुत होगा इसमें आप अपना Instagram profile username enter करें या फिर उस account का username enter करें जिसकी Story आप download करना चाहते हैं।
अब Captcha code आएगा उसे solve करें।
यहां अब आपको अपनी या उस user की profile show होगी जिसकी आपके सामने आपकी story show होगी।
अब जिस story को download करना है उसको click कर लें।
नए पेज के साथ story play होगी जिसमें 3 dots दिखेंगे।
इन dots पर click करते ही download option दिखेगा।
इस option पर click करते ही story डाउनलोड हो जाएगी।
Instadp.com –इसकी ऑफिशियल वेबसाइटInstadp.com को access करके Dashboardखोल लें।Dashboard पर search bar दिखेगा जिसमें आपको अपना username enter करना है।Username access होते ही आपकी profile पर डाली गई सभी stories व videos नजर आएंगी।
जिस storyयाvideo को डाउनलोड करना है उस पर click कर डाउनलोड बटन पर click कर दीजिए। डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही वहstoryया video एक नए पेज के साथplay हो जाता है जिसमें 3dot नजर आते हैं आपको इन 3 dots पर click करना है। ऐसा करते ही आपको डाउनलोड का option दिखेगा आप इसे tap कर story डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram:-Instagrammobile, desktop व Internet-based इमेज व वीडियो साझा करने का एक बेहद लोकप्रिय application है। यहApp अपने users को सार्वजनिक रूप से photos या videos शेयर करना allow करता है।वर्ष 2010 में इसकी स्थापना माइकक्रेगर व केविनसिस्ट्रॉम द्वारा की गई थी और अक्टूबर 2010 में इस ऐप को IOS Operating system के लिए free launch किया गया था।
भविष्य में इसकी popularity का अनुमान लगाते हुए वर्ष 2012 में 1 बिलियन डॉलर की कीमत के साथ फेसबुक कंपनी ने इसे खरीद लिया था।
Conclusion :-आपको यह जानकारी (Instagram Story Download Kaise Karen) कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।