Introduction:-
How To Earn Money From Freelancing:- इस युग में भागते समय के साथ कोई रुकना नहीं चाहता हर कोई जल्दी से जल्दी पैसे कमाने की तलाश कर रहा है।
तो वहीं कुछ लोग अपने फुल टाइम वर्क से परेशान हो गए हैं क्योंकि जितना परिश्रम वे करते हैं उतना उनको उस काम के हिसाब से पैसा नहीं मिलता।
किसी कंपनी या संस्था में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक काम करके भी आप अपने काम के अनुसार तनख्वाह नहीं पाते।
इसीलिए बहुत सारे लोग ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफॉर्म की ओर भाग रहे हैं जिससे वह अपनी मर्जी अनुसार तथा अपने इंटरेस्ट के अनुसार काम करके पैसे कमा सकें।
प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या किसी कंपनी में कर्मचारी हो। साइड से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमाना आज के युग की उपलब्धि मे शामिल हो गया मुद्दा बन गया है।
फ्रीलांसर ऐसी जॉब जिसमें लोग घर बैठे कुछ घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं बल्कि freelancingबाहर कहीं काम करने से ज्यादा बेहतर है क्योंकि इससे आप अपनी मर्जी व सुविधा के अनुसार काम करने व समय का चुनाव कर सकते हैं।
साथ ही आप यहां ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते हैं। जितने ज्यादा काम करेंगे उतनी अच्छी earning होगी।
यदि आप ऐसे व्यवसाय के तलाश में है जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार काम करें और काफी मुनाफा भी कमा सकें जिस पर सिर्फ आपका अधिकार हो तो आप एक फ्रीलांसर बन कर अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको फ्रीलांसिंग जॉब से संबंधित सारी जानकारी देते हैं।
Freelancing क्या है ?
फ्रीलांसिंग का अर्थ है ‘घर बैठे अपनी मर्जी अनुसार किसी काम को करके पैसे कमाना’।फ्रीलांसिंग एक तरह का बिजनेस है परंतु इस बिजनेस में आपको पैसे के बदले कौशल, एक्सपीरियंस तथा टैलेंट का इन्वेस्टमेंट करना होता है।
फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन प्लेटफार्म व अवसर है जिसके जरिए आप अपने मन मुताबिक काम कर सकते हैं। यहां आपका कोई बॉस नहीं होता बल्कि आप ही खुद के बॉस होते हैं।
Freelancing job करने वाले को फ्रीलांसर कहते हैं।
आप किसी भी स्किल में बेहतर हैं तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं।
यहां बहुत सारी छोटी संस्थाएंव कंपनियों के लोग अपने कामों को पूरा करवाने के लिए साईट्स के जरिये लोगों को हायर करते हैं। वे काम के बदले उनको पैसे देते हैं।
आप दिन भर में जितने चाहे उतने काम का चुनाव कर सकते हैं, यह आप पर निर्भर करता है।
यहां काम करने व काम करवाने वाले दोनों मौजूद होते हैं यदि आप किसी स्किलexpertमें तो आप freelancer बनने के लिए eligibleहैं। किसी भी skill के दम पर आप अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।
Freelancing job में फायदा व लाभ
• काम करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं।
• टाइम की फ्लैक्सिबिलिटी।
• अपनी मर्जी से चाहे जितना काम करो।
• किसी का दबाव नहीं।
• सेल्फ एंप्लॉई के रूप में काम करना।
• प्रति घंटे के हिसाब से earning.
• Skill की ट्रेनिंग लेकर easy जॉइनिंग।
• ज्यादा qualifications की demandनहीं।
• lifetime opportunity.
• बहुत सारे काम के option.
टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स
यदि आप किसी वेबसाइट पर फ्रीलांस जॉब करना चाहते हो तो उसके लिए आपको उन वेबसाइट के बारे में जानना होगा कि वह विश्वसनीय व सच्ची है या नहीं।
क्योंकि आजकल बहुत से लोग फ्रॉड करके पैसे कमाना चाहते हैइसके लिए वे झूठी websites बनाते हैं। हम आपको कुछ ऐसीफ्रीलांसिंगjobs वाली websites के बारे में पूरी जानकारी देंगे जो real और विश्वसनीय है।
• Freelancer.com
फ्रीलांसर एक ऑनलाइन नौकरी पोस्ट करने वाली ऑस्ट्रेलियाई फ्रीलांस मार्केटप्लेस वेबसाइट है जिसे 2009 में स्थापित किया गया था।
यह साइट दुनियाभर में घर बैठे लोगों को ऑनलाइन वर्क अवेलेबल कराती है और काम के बदले पैसे भुगतान करती है।
इस पर लाखों काम करने वाले तथा काम देने वाले उपलब्ध है और यह विश्वसनीय वेबसाइट है।
यहां काम करने वाले काम के पेमेंट की प्रतिस्पर्धी बलियां भी लगाते हैं। साइट में विभिन्न कामों की list मौजूद है आप अपने interest अनुसार तथा खेल के अनुसार काम को चुन सकते हैं।
छोटे व्यवसायों के लिए या जानी-मानी बेहद popularवेबसाइट है।
• Upwork
Upwork freelancing jobs के लिए जानी जाने वालीएक famousवेबसाइट है जहां लोग विभिन्न प्रकार के online works को पूरा कर मोटी रकम कमा सकते हैं।
• People Per Hour
Peopleperhour यूके आधारित कंपनी है जिसे 2007 में स्थापित किया गया था।
इस साइट को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को वर्क प्रोवाइड कराना है जो समय की फ्लैक्सिबिलिटी के साथ घर बैठे ऑनलाइन काम करना चाहते हैं।
इस साइट में डिजाइनरों की मौजूदगी ज्यादा है। यहां प्रति घंटे काम करने के हिसाब से पैसे भुगतान किए जाते हैं।
यह फ्रीलांसिंग जॉब है। आप किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी लेकर काम को पूरा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यहां भी आपको आपके कौशल व अनुभव के हिसाब से काम का चुनाव करना होता है। आप अपने कामों को दूसरों से करा भी सकते हैं।
• Fiverr
फाइबर भी एक फ्रीलांस सर्विस की ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां कंपनियों द्वारा लोगों को ऑनलाइन काम प्रोवाइड किए जाते हैं।
यहएक लीगल वेबसाइट है और आप इस पर पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं। 1 फरवरी 2010 को इस साईट को लांच किया गया था।
यहां सेलर और कस्टमर के बीच व्यवसाय का सौदा किया जाता है।
seller उसे कहते हैं जो अपने कौशल के उपयोग से किए गए कामों को बेचता है और उपभोक्ता वह है जो कामों को पूरा करने के बदले पैसे देता है।
कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर आप मोटी रकम कमा सकते हैं। साइट में वेब डिजाइनिंग, एडिटिंग, राइटिंग जैसे हजारों काम उपलब्ध हैं।
• Guru.com
Guru.com एक जानी-मानी बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है।
आप फ्री में इस पर प्रोफाइल बनाकर जॉब खोज सकते हैं व ऑनलाइन वर्क के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
साइट के 3 मिलियन यूजर मेंबर हैं। आप अपने कौशल एवं हुनर के आधार पर व्यवसाय का चुनाव कर सकते हैं। आपके अच्छे काम को देख कर आप को हायर किया जाएगा।
। साइट में अनेकों ऑनलाइन वर्क उपलब्ध हैं जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं।
- Linked In
Linked In एक ऑनलाइन व्यवसाय और रोजगार प्रदान कराने वाली बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है जिसे मई 2003 में लांच किया गया था।
इसे स्थापित करने का उद्देश्य काम देने वाले तथा काम करने वाले व्यवसायियों को मिलाना है।
यह साइट नौकरियां पोस्ट करने तथा उम्मीदवारों को अपने CV पोस्ट करने की अनुमति प्रदान करती है।
इस पर बहुत सारे जॉब का ऑप्शन है आप अपने कौशल, क्वालिफिकेशन तथा एक्सपीरियंस के आधार पर किसी भी काम का चुनाव कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग जॉब के लिए कहाँ से और कैसे अप्लाई करें?
यहां हमने आपको कई सारी वेबसाइटों की जानकारी दी है। आप किसी भी वेबसाइट पर फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं। नीचे हम आपको अप्लाई प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
- सबसे पहले आपको किसी भी freelancing की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
2. फिर register या sign up करके आपको अपनी एक कंपलीट प्रोफाइल तैयार करनी होगी।
3. इस प्रोफाइल में आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, एड्रेस और क्वालिफिकेशन, स्किल, इंटरेस्ट व experience fill करना होता है।
4. प्रोफाइल बनकर अपलोड हो जाने पर जिन्हें आपकी प्रोफाइल पसंद आएगी वे आपसे कांटेक्ट करेंगे और अब आप वर्क के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।
5. यदि आप को सेलेक्ट कर लिया जाता है तो आपसे डेमो की मांग की जाती है।
6. आप डेमो में पास हो जाते हैं तो आपको उस काम के लिए हायर कर लिया जाता है।
7.आपके कमाए पैसों को आपके खाते में भेजा जाता है।
8. यहां आपको काम की ट्रेनिंग भी दी जाती है ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपको काम मिलने लगते हैं।
Freelancer बनने के लिए eligibility:-
एक फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी खास क्वालीफिकेशंस की जरूरत नहीं पड़ती।
केवल आप High School या Inter पास हो और आप में जॉब से संबंधित किसी भी विषय में कौशल व एक्सपीरियंस हो और साथ ही आप में हार्ड वर्क करने की क्षमता हो।

Freelancing में उपलब्ध के व्यवसाय के Options :-
Blogging or writing:–लिखना एक स्किल है, यदि आप में यह स्किल है तो आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं।
आप किसी दूसरे के लिए आर्टिकल लिखकर या ब्लॉग राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप खुद के ब्लॉग लिखकर भी future में success हो सकते हैं।
Teaching :-बहुत सेलोग freelancingसाइटों पर अच्छे ट्यूटर की तलाश करते हैं। यदि आप अच्छा खासा शिक्षित है तो आपonline टीचिंग का काम कर पैसे कमा सकते हैं।
Translation :-आप freelancing websites पर translation का काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एक से दो विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
इस कार्य मे आपको किसी भाषा में वॉइस क्लिप या लिखा पीडीएफ दिया जाता है जिसका आपको दूसरी भाषा में अनुवाद करना होता है।
Websites Developing & designing :-प्रत्येक freelancing वेबसाइटों पर इस काम को करने वालों की मांग है यदि आपने वेबसाइट डेवलपिंग एंड डिजाइनिंग skills सीखी है तो आप easily फ्रीलांसिंग जॉब पा सकते हैं।
Accounting :-यदि आपको अकाउंट हैंडल करना एवं मैनेज करना आता है तो आप फ्रीलांसिंग जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर घर बैठे काम कर पैसे कमा सकते हैं।
यह काम करने वाला अकाउंटेंट कहलाता है। हर छोटी-बड़ी कंपनियां अकाउंट मैनेजमेंट के लिए अकाउंटेंट की तलाश करते हैं।
Resume Maker :-रिज्यूम बनाना एक आसान प्रक्रिया है।
यदि आपको रिज्यूम बनाना आता है तो आपfreelancer परप्रतिदिन कई रिज्यूम बना कर घर बैठे अच्छी earning कर सकते हैं।रिज्यूम बनाना आप आसानी से सीख भी सकते हैं।
Social media management :- इस काम में आपको किसी दूसरे के व्यवसाय से संबंधित सोशल मीडिया को हैंडल करना व उस पर active रहना होता है।
साथ ही कस्टमर्स को सेवा प्रदान करना, व्यापार के लिए सोशल मीडिया को मेंटेन करना होता है जिसके बदले वे आपको अच्छा खासा पैसा देते हैं।
Blogging or writing:–लिखना एक स्किल है, यदि आप में यह स्किल है तो आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं।
आप किसी दूसरे के लिए आर्टिकल लिखकर या ब्लॉग राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप खुद के ब्लॉग लिखकर भी future में success हो सकते हैं।
Teaching :-बहुत सेलोग freelancingसाइटों पर अच्छे ट्यूटर की तलाश करते हैं। यदि आप अच्छा खासा शिक्षित है तो आपonline टीचिंग का काम कर पैसे कमा सकते हैं।
Translation :-आप freelancing websites पर translation का काम कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी एक से दो विदेशी भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।
इस कार्य मे आपको किसी भाषा में वॉइस क्लिप या लिखा पीडीएफ दिया जाता है जिसका आपको दूसरी भाषा में अनुवाद करना होता है।
Websites Developing & designing :-प्रत्येक freelancing वेबसाइटों पर इस काम को करने वालों की मांग है यदि आपने वेबसाइट डेवलपिंग एंड डिजाइनिंग skills सीखी है तो आप easily फ्रीलांसिंग जॉब पा सकते हैं।
Accounting :-यदि आपको अकाउंट हैंडल करना एवं मैनेज करना आता है तो आप फ्रीलांसिंग जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर घर बैठे काम कर पैसे कमा सकते हैं।
यह काम करने वाला अकाउंटेंट कहलाता है। हर छोटी-बड़ी कंपनियां अकाउंट मैनेजमेंट के लिए अकाउंटेंट की तलाश करते हैं।
Resume Maker :-रिज्यूम बनाना एक आसान प्रक्रिया है।
यदि आपको रिज्यूम बनाना आता है तो आपfreelancer परप्रतिदिन कई रिज्यूम बना कर घर बैठे अच्छी earning कर सकते हैं।रिज्यूम बनाना आप आसानी से सीख भी सकते हैं।
Social media management :- इस काम में आपको किसी दूसरे के व्यवसाय से संबंधित सोशल मीडिया को हैंडल करना व उस पर active रहना होता है।
आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं की आपको हमारी दी गयी जानकारी How to earn money from freelancing in Hindi कैसी लगी।
इसे भी पढ़ें – led बल्ब का बिज़नेस कैसे शुरू करें
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।