Introduction(How To Apply For Passport In Hindi) –
क्या आप जानते हैं पासपोर्ट क्या होता है और इसकी क्या आवश्यकता पड़ती है? जिन लोगों का पासपोर्ट बना होगा उन्हें इस विषय में जानकारी होगी लेकिन जिन लोगों ने आज तक कभी पासपोर्ट नहीं बनवाया उन्हें शायद इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं होगी।
लेकिन उन्होंने पासपोर्ट का नाम जरूर सुना होगा और उन्हें यह भी मालूम होगा कि पासपोर्ट विदेशों में यात्रा करने के काम आता है। तो चलिए आज हम पासपोर्ट से संबंधित सभी टॉपिक पर बात करेंगे की पासपोर्ट कैसे बनवाये(passport kaise banvaaye) और पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
Passport बनाने की पूरी जानकारी
How To Apply For Passport In Hindi – कुछ वर्ष पहले तक पासपोर्ट बनवाने व प्राप्त करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन जैसे-जैसे हमारा देश Digital Platform की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे-वैसे हमें सभी services व सुविधाएं बहुत आसानी से मिल जा रही है।
इसी प्रकार अब पासपोर्ट बनवाने के लिए भी हमें कतारों में लगने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इसके लिए भी अब ऑनलाइन आवेदन होने लगे हैं।तो चलिए आज के लेख में हम पासपोर्ट बनाने की बनवाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानेंगे उसी के साथ पासपोर्ट से संबंधित अन्य जानकारी भी साझा करेंगे।
Passport क्या होता है ?
पासपोर्ट/पारपत्र पत्र एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय यात्रा पहचान प्रमाण पत्र होता है जिसे कानूनी दस्तावेज के तौर पर समझ सकते हैं जो कि किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान व राष्ट्रीयता को प्रमाणित सिद्ध करता है। व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए उसका नाम, लिंग, जन्म तिथि व जन्म स्थान से संबंधित सभी विवरण इसमें मौजूद होते हैं।
यह प्रमाणित करता है कि धारक भारत का नागरिक जन्म से ही है या नैतिकीरण द्वारा। यह सुनिश्चित करने पासपोर्ट एक्ट 1967 पर आधारित है।इसे प्रमाणित करने के पीछेCPV (Consular Passport & Visa) का बड़ा हाथ है जो कि External Affairs Ministry का एक Division है।पूरे भारत में लगभग 93 से भी ज्यादा अलग-अलग क्षेत्रों में पासपोर्ट issue किए जाने वाली branches मौजूद है हैं।
इसके अलावाविदेशोंमें 162 diplomatic missions मौजूद है जहां इंडियन पासपोर्ट issue किए जाते हैं। इसके अंतर्गत High commissions, consulatesव embassies शामिल है।
Passport के प्रकार (Types of Passport):-
भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत पासपोर्ट मुख्य तौर पर चार प्रकार के जारी किए जाते हैं जिनकी जानकारी नीचे जा रही।
Type P / Ordinary Passport –
यहां PletterPersonal शब्द का संकेत है। इसे Blue Passport भी बोलते हैं। इसtype केPassport ordinary passport कह जाते हैं जिसे आम जनता के लिए जारी किया जाता है। यह पासपोर्ट मुख्य रूप से सामान्य कार्यों जैसे- विदेश में travelling, Holliday या business यात्राओं आदि के लिए use किया जाता है।
Type S /Official Passport –
यहां S letter Service शब्द का संकेत है। इस Type के पासपोर्ट केवल भारत सरकार के अधिकारियों के लिए ही issue किए जाते हैं।इसे White Passport भी कहा जाता है जिन्हें किसी आधिकारिक कामों के लिए विदेशों में travel करना होता है।जैसे IAS याभारतीय पुलिस सेवा विभाग में कार्यरत कर्मचारी इस प्रकार के पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।
Type D / Diplomatic Passport –
यह D letter Diplomat शब्द का संकेत है। इस टाइप के पासपोर्ट केवल राजनयिकों व सरकारी वरिष्ठ अधिकारियों के लिए issue किया जाता है जोofficial government work में शामिल हैं और इसी कार्य संबंधित उद्देश्य के चलते विदेशों की यात्रा करते हैं जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह पासपोर्ट maroon color का होता है।
Orange Passport –
Orange passport को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में लांच किया गया था जिसमें पता पृष्ठ नहीं होता। इस type की पासपोर्ट को उन लोगों के लिए design व issueशुरू किया गया है जिन्होंने कक्षा 10 से आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं गीत मतलब जो कम शिक्षित हैं।ये लोगECR Category के अंतर्गत शामिल हैं।
Passport कैसे बनवाए ?
आप पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया नीचे बताईजा रही।
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले तो पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर login करना होगा।
- अपने पासपोर्ट या पुनः पासपोर्ट बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर ले।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा।
- इसके बाद आपको Passport type सम्बन्धी Information भरनी होगी।
- अब Applicant details भरकर’Save My Details’ पर क्लिक करना होगा।
- Application processको continue रखने के लिए Next बटन पर क्लिक कर देना है।
- अगले चरण मेंFamily details,Address,References Information भर देना है औरसभी details को ध्यानपूर्वक भरकर verify करना है।
- अब I Agree के लिंक पर टिक करना है और SubmitForm के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद Payment करनी होगी।
- अब अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र, PSK को visit करना होगा।
इसके अलावा आप Offline mode से भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होगा और वहां के कर्मचारी से पासपोर्ट के लिए आवेदन करवाना होगा।
नया पासपोर्ट बनवाने के लिएRequiredDocuments –
- आवेदक का Aadhar Card,
- Pan Card,
- Voter ID,
- 10th की Marksheet,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- बैंक पासबुक details,
- बिजली व पानी का बिल,
- Driving License,
- Income tax assessment order,
- गैस कनेक्शन,
- Rent Agreement.
पासपोर्ट बनवाने में लगने वाला समय व फीस –
CPV, Department Central Passport Organization के आधार पर कार्य करती है। भारत के सारे पासपोर्ट issue करना इन्हीं के हाथ में होता है।पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको लगभग 1500 से ₹2000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ेगा और यदि आप तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए extra fee pay करनी पड़ सकती है। पासपोर्ट बनवाने में लगभग 15 से 20 दिन का वक्त लगता है।
भारत में Passport Application का नया system –
External Affairs Ministry द्वारा पासपोर्ट के नियम में कई सारे बदलाव व सुधार किए गए हैं जिससे पासपोर्ट issue कराने की प्रक्रिया में आसानी हो गई है।
वर्ष 2017 में पासपोर्ट issue करने की एक नई व्यवस्था को Union Cabinet ने लागू किया है। यह सिस्टम पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत approved है।
इस नए सिस्टम में काफी सारी नई सुविधाओं को शामिल किया गया है जैसे पासपोर्ट संबंधी समस्या काजल्दी निपटान करना, Application process fast व बाधा मुक्त करना, पासपोर्ट dispatch होना,link करना,printingवगैरह आदि।
पासपोर्ट दिखने में कैसा होता है?
पासपोर्ट के front में आपको भारत का national emblem नजर आएगा जहां पर हिंदी व इंग्लिश भाषा में‘Passport’और‘Republic of India’ लिखा होगा। इतनी समानताएं तो हर प्रकार के पासपोर्ट में होती हैं लेकिन जो इनमें भिन्नता प्रदर्शित करता है वह है इनका रंग जिसे Color Code भी कहा जाता है। एक Standard Passport36 pages क्या होता है लेकिन अक्सर travelling करने वालों के लिए 60 pages बनवाने की अनुमति है।
पासपोर्ट में कौन–कौन से जानकारियां मौजूद होती हैं?
पासपोर्ट के Front page में निम्न जानकारियां मौजूद होती हैं :-
Passport Number,
Passport Type,
Country Code,
Nationality,
Surname,
Gender,
Birth Place,
Date of Birth,
Given name,
Date of Issue,
Place of Issue,
Expiry date,
Signature and Photo (Passport Holderका)
MRZ etc.
Passport के Closing end में निम्न जानकारी मौजूद होती हैं :-
File Number,
Old Passport Number,
Address,
Mother Name,
Spouse Name,
Father or Guardian Name etc.
Passport के फायदे –
जैसा कि आप जान चुके हैं कि पासपोर्ट सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक ऐसा proof होता है जो धारक को एक पहचान देने के साथ उसे विदेश में यात्रा करने का अधिकार प्रदान करता है। विदेशों में यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना बेहद अनिवार्य है यह आपको विदेश में एक स्वतंत्र पहचान प्रदान करता है।
Conclusion –
उम्मीद है आपको यह जानकारी (How To Apply For Passport In Hindi | पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी )पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें –
Dream Ludo App से पैसा कैसे कमाए