How can college students earn money online with study
Introduction :-
आज के समय में पढ़ाई के साथ पैसे कमाना (Online earning with study) हर स्टूडेंट्स चाहता है जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके। यह मुद्दा आज social media के front पेज का हिस्सा बन चुका है।
देश में ना जाने कितने स्टूडेंट्स हैं जो पढ़ाई के साथ काम भी करते हैं तो वहीं कुछ काम की तलाश भी कर रहे हैं। जो पढ़ाई के साथ काम करना चाहते हैं उनके लिए work-from-home बहुत अच्छा option है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे ही part time work के बारे में बताएंगे जिसकी सहायता से आप पढ़ाई करने के साथ-साथ घर पर बैठे थोड़ी मेहनत और कुछ समय देकर आप अपने खर्च खुद उठा सकते हैं और earning कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ कंपनियां वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन work provide कराती हैं। तो वहीं आप खुद से भी अपना online बिजनेस चला सकते हैं। यहां बिजनेस का तात्पर्य खुद की skills और मेहनत से है।
विभिन्न platforms हैं जहां पर How can college students earn money online with study का जवाब दिया गया है जिनके examples नीचे प्रस्तुत किए गए हैं।
Freelancer/Truelancer :-
Freelancer/Truelancer बहुत ही popular ऑनलाइन working वेबसाइट है जो खासकर ऐसे ही लोगों के लिए बनाई गई है जो स्टूडेंट्स है और पढ़ाई के साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं।
यह पूरी तरह से विश्वसनीय और useful वेबसाइट है जहां आप विभिन्न प्रकार के काम कर सकते हैं, जैसे ट्रांसलेशन, कॉपी पेस्ट, कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपिंग एंड डिजाइनिंग तथा इसके साथ ही कई अन्य।
इसमें सबसे खास बात तो यह है कि यहां टाइम की फ्लैक्सिबिलिटी होती है। इसका मतलब आप अपनी सुविधा अनुसार अथवा फ्री टाइम में और बिना किसी प्रेशर के इन कामों को कर सकते हैं।
फ्रीलांसर का अर्थ ही है फ्री होकर काम करना और यह आज का बहुत ही पॉपुलर अल्टरनेटिव बन चुका है।यहां काम करने के लिए आपको किसी तरह के इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होती और ना ही किसी एक्सपीरियंस की।
साइट पर बहुत सारे लोग व कंपनियां लोगों को hire करते हैं अपने काम को कराने के लिए और वह प्रति घंटे के हिसाब से आपको आपके काम के पैसे pay करती हैं।
आप अपने skill and education अनुसार किसी भी काम का चुनाव कर सकते हैं केवल आपको एक अकाउंट create करने की आवश्यकता है जो कि यहां एकदम मुफ्त सुविधा होती है।
example के लिए बेस्ट फ्रीलांसर प्लेटफार्म है fiver.com.
YouTuber :-
यूट्यूब पर काम करने वाला youtuber कहलाता है। यूट्यूब एक ऐसा प्रसिद्ध और popular platform है जिसका उपयोग लगभग है हर व्यक्ति करता है।
ज्यादातर लोग इसका उपयोग entertainment access करने के लिए करते हैं तो वहीं कुछ लोग इसका उपयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं। तो यह विकल्प उन स्टूडेंट्स के लिए भी बेहतर है जो पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं।
इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन सहित एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए।
इसके बाद आप इस पर अपना चैनल बना लीजिए और किसी भी चर्चित या trending topic पर वीडियो create या shoot कर लीजिए और फिर अपने बनाए गए चैनल पर इस वीडियो को अपलोड कर दीजिए।
जैसे-जैसे आपके चैनल के views बढ़ने लगेंगे और आपको लाइक एंड सब्सक्राइब मिलने लगेंगे आपको profit होना शुरू हो जाएगा। चैनल पर 1000 लाइक्स और व्यूज होने के बाद आपको earning होने लगती है।
आपके चैनल के मोनेटाइजेशन on हो जाने के बाद आपकी वीडियो पर ads आने लगते हैं इन्ही ads से आपको पैसे मिलते हैं। यूट्यूब से प्राप्त अर्निंग आपके गूगल बैंक अकाउंट में आती है।
आप दूसरों के लिए भी वीडियो बनाकर उनसे पैसे ले सकते हैं।
Blog Writer :-
राइटिंग एक skill है यदि आप मे भी ये स्किल है तो आप ब्लॉग राइटिंग करके प्रतिमाह पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट्स है, तो भी यह earning तरीका आपके लिए कारगर साबित हो सकता है।
चाहे तो आप दूसरों के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं या फिर खुद के ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिकल लिख सकते हैं।
कई सारी वेबसाइट्स हैं जो यह सर्विस प्रदान करती है और लोगों को इस काम के लिए हायर करती हैं। इसके लिए आपके पास कोई एक्सपीरियंस होने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आप में अच्छा लिखने की कला होनी चाहिए।
धीरे-धीरे आप इस फील्ड में अपना करियर भी बना सकते हैं।
बहुत सारे अनुभव हो जाने के बाद आपके earnings में growth होने लगती है। यह बहुत अच्छा पार्ट टाइम वर्क है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं।
As a Tutor/Teacher :-
हर कोई अपने बच्चों के लिए अच्छे ट्यूटर की तलाश करता है। यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट्स है और खुद से earning करके खुद का खर्च निकालना चाहते हैं, तो teaching सबसे अच्छा काम है जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
यह knowledge आपके आने वाले भविष्य के career में भी help करेगी। और एक खास बात यह है कि आप इस बिजनेस को हमेशा बनाए रख सकते हैं।
कई सारी वेबसाइट है जहां आप कई सारे स्टूडेंट्स को प्रति घंटे के हिसाब से क्लासेस दे सकते हैं। अब तो आप ऑनलाइन क्लासेस भी दे सकते हैं और यहां आपको प्रति घंटे के हिसाब से अच्छी पेमेंट भी मिलती है।
आप दिन भर में कभी भी कुछ घंटे टाइम निकालकर tutoring का काम कर सकते हैं। चाहे तो यूट्यूब पर आप अपनी क्लासेस भी खोल सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है।
Social Media Marketing :-
आज डिजिटल का जमाना है हर काम ऑनलाइन हो गया है तो वही मार्केटिंग भी ऐसे ही की जाने लगी है। social media marketing students की part time earning का आसान व सुविधाजनक जरिया है।
यहां आप products की ऑनलाइन selling कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने फोन से फेसबुक, व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना होता है और प्रोडक्ट से सम्बन्धित इंफॉर्मेशन देनी होती है।
यदि कस्टमर आप से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो कंपनी आपको profit का कुछ प्रतिशत हिस्सा देती है।
आप इससे काफी पैसे earn कर सकते हैं। केवल आप पर निर्भर करता है कि आप अपने skill से कितने कस्टमर्स को attract कर सकते हैं और उन्हें convince कर सकते हैं।
हर स्टूडेंट्स इस काम को अपने पढाई के साथ भी कर सकता है क्योंकि यहां समय की कोई पाबंदी नहीं है।
आप जब चाहे, जितने चाहे काम कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। चाहे तो आप यहां थोड़े investment से खुद के products भी बेच सकते हैं।
Online Surveys :-
स्टूडेंट के लिए सर्वे भी online earning का एक बेहतर option है जिसमें कुछ घंटे सर्वे में पार्टिसिपेट कर के स्टूडेंट्स पैसै कमा सकते हैं।
आप प्रतिदिन बहुत सारे सर्वे में participate कर सकते हैं। इसके लिए कई sites मौजूद है जहां आप free रजिस्ट्रेशन या sign up कर के काम शुरू कर सकते हैं। यह वर्क बहुत ही आसान होता है।
यहां आप से प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको इन प्रश्नों का सही उत्तर देना होता है। ये सर्वे आपकी जानकारी संबंधित होते हैं। क्वेश्चन के उत्तर से लोगों का फीडबैक प्राप्त किया जाता है।

Event/Occasions or Party Organizer :-
Event organization एक ऐसा काम है जिसमें समारोह की सजावट का पूरा काम ऐसे व्यक्ति को जो सौंपा जाता है जो इस काम की जिम्मेदारी उठा सके।
इसके बदले उन्हें पैसों का भुगतान किया जाता है। अगर आप एक स्टूडेंट्स है और किसी ऐसे काम की तलाश में है जिससे आप पढ़ाई के साथ खुद का खर्चा भी उठा सके तो इस काम पर चुनाव आपके लिए लाभदायक होगा।
आप कुछ पैसे निवेश करके काम को कराने के लिए कुछ लोगों को साथ ले सकते हैं। जिसका भुगतान आपको काम पूरा हो जाने के बाद में प्राप्त हो जाता है।
Food/Product Delivery :-
फूड अथवा प्रोडक्ट डिलीवर work भी स्टूडेंट्स को earning कराने में काफी मददगार है।
यह काफी flexible work है इसलिए कोई भी स्टूडेंट्स अपने पार्ट टाइम तौर पर इस काम को join कर सकता है।
इस काम के लिए कंपनी आपको फूड अथवा प्रोडक्ट देती है जो आपको ग्राहकों के घर deliver करना होता है जोकि बहुत आसान काम है।
आप पढ़ाई के साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। और तो और आप अपनी convenience के हिसाब से समय का चुनाव भी कर सकते है।
जिस भी टाइम आप free हो कर इस काम को कर अच्छी खासी earning प्राप्त कर सकते हैं।
Resume/ C.V.बनाना :-
क्या आप भी एक स्टूडेंट्स हैं और पढ़ाई करने के साथ अपना खर्च खुद उठाना चाहते हैं? तो रिज्यूम और सी.वी बनाने की skill सीखकर आप daily पैसे कमा सकते हैं।
इसमें लोगों की एजुकेशनल, कौशल तथा बेसिक डिटेल्स भरकर एक पन्ना तैयार करना होता है। इस कौशल को सीखना भी बहुत आसान है। आप कुछ वीडियोस देखकर इन्हें बनाना सीख सकते हैं।
इसकी demand भी मार्केट में काफी ज्यादा है। इसलिए यह काफी अच्छा मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो पार्ट टाइम में और घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते हैं।
Video Creating or shooting :-
वीडियो बनाना बहुत आसान और सुविधाजनक काम है केवल थोड़े skill की आवश्यकता है। और इस skill को आप प्रेक्टिस करके सीख जाते हैं।
स्टूडेंट्स के हाफ टाइम में पैसे कमाने के लिए अच्छा विकल्प है।
आप दूसरों के लिए वीडियोस बनाकर उनसे पैसे कमा सकते हैं और तो और अपनी पढ़ाई के लिए भी काफी टाइम निकाल सकते हैं। क्योंकि इस काम में समय की पाबंदी नहीं है, आप अपनी मर्जी से जब चाहे तब कर सकते हैं।
college students की earning का यह एक अच्छा जुगाड़ है।
Conclusion :-
आपकी स्टूडेंट लाइफ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह काम काफी लाभदायक है। आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। कई सारे वर्क तो ऐसे भी हैं जिसमें आपको किसी तरह की इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। इन सब काम करने के साथ साथ college students earn money online with study ये भी कर सकता है।
भारत का मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस