“हौसला रख” मूवी की रोचक कहानी।Hausla Rakh Full Movie In Hindi
Hausla Rakh Full Movie In Hindi- हाल ही में 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली मूवी हौसला रख निर्देशित अमरजीत सिंह सरोन के द्वारा भारतीय पंजाबी एक रोमांटिक और कॉमेडी मूवी है,इस फिल्म में मुख्य चार रोल आपको देखने में नजर आएंगे जिसको दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, शहनाज गिल और शिंदा ग्रेवाल ने निभाया हैं।
धमाकेदार ट्रेलर की यह रही मुख्य वजह- Hausla Rakh Movie Trailer
हौसला रख मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इस ट्रेलर को लेकर लोगों में धामा सान उत्साह नजर आ रहा है। इस धामा सा उत्साह की वजह शहनाज गिल भी है क्योंकि जब यह फिल्म शुरू होती है तो दोनों शहनाज गिल और दिलजीत एक रेस्टोरेंट में बैठे और दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं तथा इस सीन को देखकर इस फिल्म ने दर्शकों का मन जित लिया है।
उसी दौर शहनाज गिल प्रेग्नेंट हो जाती है और बच्चा दिलजीत को देकर जब चली जाती है। उसके बाद वह बच्चा बड़ा हो जाता है। तब होती है सोनम की एंट्री और दिलजीत को सोनम से प्यार हो जाता है। तभी कहानी में ट्विस्ट आ जाता है। शहनाज भी वापस आती है यह कहानी में क्या होगा। यह स्टोरी तो 15 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी।
इस पूरे फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोगों को यह तो अनुमान हो ही गया है कि शहनाज गिल ही इस फिल्म में मेन रोल प्ले कर रही है क्योंकि फिल्म की शुरुआत और अंत दोनों ही शहनाज गिल के पोस्ट से होता है वही दिलजीत भी इसमें बहुत मुख्य रोल निभाये नजर आये है,वह पूरे टाइम दर्शकों को हंसाते रहेंगे यह फिल्म ना सिर्फ रोमांटिक है बल्कि यह कॉमेडी फिल्म है इसलिए भी यह दर्शकों के मन पर छाई हुई है।
हौसला रख मूवी की रोचक कहानी- Hausla Rakh Movie In Hindi
फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज ही हुआ है और यह फिल्म दर्शकों को काफी भांति नजर आ रही है। हाल ही में दिलजीत ने इस मूवी का एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वहां एक बच्चे को पकड़े हुए हैं और उनके अगल-बगल में सोनमऔर शहनाज गिल नजर आ रही है। शदा में दिलजीत और सोनम को लोगों ने काफी पसंद किया था। उसके बाद यहां हौसला रख मूवी में दोनों साथ नजर आएंगे। इसलिए भी इस मूवी को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटिड है ।
इस मूवी में शहनाज गिल दिलजीत की पत्नी बनती है और वह प्रेग्नेंट होने के बाद उसके बच्चे को जन्म देकर इस बच्चे को दिलजीत को देख कर चली जाती है और इसके बाद दिलजीत को उसको पालने में काफी परेशानियां कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है।
जब शहनाज गिल ने अपने बच्चे को दिलजीत को सोप कर चली जाती है तभी एक नई लड़की की एंट्री होती है और यहां हैं सोनम, और उसके बाद ही शहनाज गिल भी वापस आ जाती है।यहीं से कहानी में ट्विस्ट देखने को मिलता है। अब देखते यहां है कि आखिर में इस मूवी में दिलजीत किसके साथ रहते हैं ।
फिल्म कि यहां रोचक कहानी स्टार्टिंग से अंत तक कहां ले जाएगी या तो मूवी को देखने के बाद ही पता चलेगा,फिलहाल इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका। अब जल्द ही 15 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हो रही है।
फिल्म को लेकर दर्शकों की सहारना-
पिछले हफ्ते जब यह ‘हौसला रख’ मूवी का ट्रेलर रिलीज हुआ और दिलजीत इस मूवी का पोस्टर सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो इसे तुरंत ही यह फोटो पूरी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जल्दी ही इसको 11 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।
और वहीं इस मूवी के पोस्ट को देखकर लोगों ने लोग कमेंट्री भी करी,एक व्यक्ति ने इस पोस्ट पर कमेंट किया। ‘शहनाज गिल के लिए यहां मूवी देखना तो बनता है।’ दूसरे ही एक ने कमेंट किया कि ‘बेस्ट ऑफ लक’ इसी प्रकार इस मूवी को लोगों की सहारना मिलना भी शुरू हो गई है जहाँ दर्शक इस मूवी के ट्रेलर को देखकर ही इसकी इतनी सहारना कर रहे हैं।
कहा जा सकता है कि इस फिल्म को लोगों की इतनी सारी इसलिए भी मिल रही है क्योंकि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज अकेली रह गई है और वह काफी उदास तथा लगातार सुर्खियों में बनी रही है, इसलिए लोग उनके सपोर्ट में उनके फैंस उनकी इस फिल्म की खूब प्रशासं कर रहे हैं।
वह इस फिल्म को प्रमोट भी कर रहे हैं और इंतजार में है कि यह फिल्म जल्दी ही रिलीज हो। अब देखना यह है कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक इस को कितना पसंद करते हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर कितना चलती है!
हौसला रख मूवी कि वह 5 सबसे बड़ी बातें जो हर किसी ने नोटिस नहीं की –
इस मूवी Hausla Rakh Full Movie In Hindi का ट्रेलर देखकर बहुत से लोगों को यह लग रहा होगा कि शहनाज गिल का एक साइड रोल में है परंतु उन्हें फिल्म की शुरुआत में शहनाज की पहली झलक देखकर ही यह प्रूफ हो गया है कि शहनाज एक साइड रोल में नहीं बल्कि लीड रोल में है तथा शहनाज इस पूरी मूवी का टर्निंग प्वाइंट है।
पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रही है।
फिल्मों में शहनाज के एक्टिंग स्किल साफ नजर आ रही है।इस मूवी में शहनाज़ की एक्टिंग और कॉमेडी स्किल को देखकर यह बात साबित हो गई कि शहनाज ना कि सिर्फ सुंदरी है बल्कि इनमें एक्टिंग कूट-कूट कर भरी हुई है।
दिलजीत पहले ही एक बड़े स्टार हैं, परंतु इस मूवी में शहनाज ने उनको बराबर की टक्कर दे दी है। जहां पर इस मूवी में शहनाज-दिलजीत साथ नजर आ रहे हैं। वहां पर ज्यादातर शहनाज ने देखने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
शहनाज ने इस फिल्म में एक प्रेगनेंट लेडी का रोल निभाया है जो अभी तक किसी की बॉलीवुड अभिनेत्री में ऐसा किरदार नहीं निभाया। 26 साल की शहनाज ने यहां रोल प्ले करके एक बड़ा टारगेट किया था यदि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो यहां शहनाज की तरफ से बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए एक बड़ा सब्ख होगा।
ज्यादातर एक्ट्रेस जब कोई मूवी करती है तो वह अपनी रियल लाइफ को भूल जाती है,उस किरदार को निभाने में परंतु शहनाज के साथ ऐसा नहीं हुआ परंतु इस मूवी में उनकी क्यूटनेस और एक्टिविटी रियल लाइव से मिल रही है।शहनाज की जिस रियालिटी को लोग पसंद करते हैं वही रियालिटी इस मूवी में भी साफ साफ नजर आ रही है। उम्मीद है कि शहनाज कि यहां मूवी अच्छा रिकॉर्ड बनाएगी।
शहनाज गिल से पहले यहां अभिनेत्री करने जा रही थी इसका मुख्य रोल-
यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि एक सीरियल की छोटी सरदारनी की निर्मित कौर थी,निर्मित कौर ने खुद यहां एक इंटरव्यू में बताया कि उनको अक्टूबर 2020 में इस फिल्म का ऑफर आया था, परंतु कनाडा में कोरोना के कारण और छोटी सरदारनी सीरियल में कमिटमेंट कर देने के कारण वहां इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं कर पाए।इसमें फिल्म में उनको दिलजित की पत्नी के रूप का किरदार मिला था।
निर्मित कौर अहलूवालिया ने बताया कि इसी कारण उनको यहां ऑफिस ठुकराना पड़ा और यह दोबारा यह ऑफर शहनाज गिल को मिला है,या तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा कि कौन एक्टर से इस रोल के लिए शहनाज गिल या निर्मित कौर सी एक्टर ज्यादा बेहतर थी।

READ THIS– COLLEGE STUDENTS EARN MONEY WITH STUDY