Discovery of Gravitational Waves in Hindi
जानिए क्या हैं Gravitational Waves:-
हाल ही में लीगो वैज्ञानिक समूह ने न्यूट्रॉन तारे और ब्लैक होल के टकराव से उत्पन्न हुईं गुरूत्वाकर्षणीय तरंगों का पता लगाया है। यह तरंगें ब्रह्मांड के विस्तार को समझने तथा ब्लैक होल की पहेली को सुलझाने में मददगार साबित हो सकती है। लीगो ने दोनों ध्रुवों से प्रतिध्वनि प्राप्त करने के लिए वैश्विक नेटवर्क के संसूचको का इस्तेमाल किया। यह अब तक के बेहद संवेदनशील उपकरण माने जा रहे हैं।
क्या हैं गुरूत्वीय तरंगें?
गुरूत्वीय तरंगों के बारे में 1916 में ही महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन भविष्यवाणी कर चुके थे। आइंस्टीन की भविष्यवाणी के अनुसार कुछ तारे तथा ब्लैक होल जब आपस में गति करेंगे तब कुछ तरंगें सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में फैल जायेंगी।
गुरूत्वीय तरंगें या लहरें अंतरिक्ष में अदृश्य रूप में स्थित होती हैं। इन्हें बेहद आक्रामक और हिंसक प्रकृति की तरंगें है। यह तरंगें प्रकाश की की गति से आवागमन करतीं हैं। तथा अपने रास्ते में आने वाले प्रत्येक पदार्थ को संपीडित कर देती है।
Image source – Google | Image by – flickr
गुरूत्वीय तरंगों की उत्पत्ति के कारण
जैसा कि हम जानते हैं कि न्यूट्रॉन तारे और ब्लैकहोल के विलय से गुरूत्वीय तरंगों का उत्सर्जन होता है। इसके अतिरिक्त जब सुपरनोवा में किसी तारे में विस्फोट होता तब इन तरंगों की उत्पत्ति होती है। जब दो ब्लैक होल्स का आपस में विलयन हो जाता है तथा जब दो बड़े तारे आपस में घूर्णन करते हैं, तब भी गुरूत्वीय तरंगों की मौजूदगी का पता लगता है।
गुरूत्वाकर्षण तरंगों की खोज का का महत्व
यह खोज बेहद बारीकी से किए गए अध्ययनों का प्रतिरूप है। आइंस्टीन की भविष्यवाणी के बारे में लगभग 50 वर्षों तक शोध किये जाने के बाद 2015 में पहली बार इन तरंगों के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त की ज्ञाता सकी।
तब से अभी तक इन तरंगों को कई बार डिटेक्ट किया जा चुका है। लेकिन न्यूट्रॉन तारे और ब्लैकहोल से इन तरंगों को पहली बार प्राप्त किया गया है। इस खोज के न केवल भौतिकी के लिए अपितु खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भी बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण साबित होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
सापेक्षता सिद्धांत और गुरूत्वाकर्षण तरंगें
प्रख्यात वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन के सामान्य सापेक्षता के सिद्धांत के अनुसार गुरुत्वाकर्षण तरंगें रोशनी की रफ़्तार से यात्रा करती हैं। सिद्धांत बताता है कि समय और अंतरिक्ष एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों एक ही हिस्से के दो पहलू हैं जिन्हें हम काल अंतराल भी कहते हैं। सामान्य तौर गुरुत्वाकर्षण तरंगें वह बल है जो अपने अनुसार अंतरिक्ष की वास्तविक स्थिति में परिवर्तन कर सकती हैं।
FAQ
ब्लैक होल (Black hole) क्या है?
कृष्ण छिद्र या कृष्ण विवर, अंतरिक्ष में स्थित वह जगह है जहां से गुरूत्वाकर्षण के कारण प्रकाश तक बार नहीं आ सकता।
न्यूट्रॉन तारा (Neutron star) क्या है?
यह उच्च द्रव्यमान वाले वे तारे हैं जो अंत बिंदुओं पर स्थित होते हैं।
लिगो क्या है?
लेजर इन्टर फेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जवेर्टरी (LIGO) की स्थापना अमेरिका के नैशनल सांइस फाउन्डेशन (NSF) द्वारा गुरूत्वीय तरंगों की खोज के लिए की गई।
General Relativity Theory (सापेक्षता सिद्धांत) क्या है?
किसी एक वस्तु को किसी अन्य के साथ तुलना करके उसके ही सापेक्ष देखना।