Introduction :-NCR के बारे में जरूर पढ़ा या कहीं सुना होगा। यदि सुना है तो जरूर आपके मन में सवाल उठा होगा कि NCR क्या है और इसका Full Form Of NCR In Hindi और इंग्लिश क्या होता है। तो आज का हमारा विषय DelhiNCR के बारे मेंहै। हम आपको NCR का फुल फॉर्म तो बताएंगे ही इसी के साथ एनसीआर की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।
एनसीआर का मुख्य फुल फॉर्म दिल्ली एनसीआर से संबंधित है। दिल्ली एनसीआर की खबरें अक्सरन्यूज़ चैनल पर आया करती हैं और समाचार पत्रों में भी इस पर न्यूज़ देखने को मिलते हैं।
वैसे तो एनसीआर के विषय में जानकारी हर किसी को होनी चाहिए किंतु स्टूडेंट के लिए यह जानना बेहद जरूरी है क्योंकि competitive exams में कभी-कभी एनसीआर सेसंबंधित questions पूछ लिया जाते हैं जबकि बच्चों को विद्यालय में इस विषय पर नहीं पढ़ाया जाता।
अगर आप दिल्ली एनसीआर का फुल फार्म, हिंदी meaning तथा अन्य जानकारी पाने में interested हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हम पूरा प्रयास करेंगे कि आपको एनसीआर से संबंधित सारी जानकारी दे सके।
यदि आपको कोई जानकारी अधूरी लगे या आपके मन में कोई प्रश्न उठता है इससे संबंधित तो आप हमारे साथ अपने प्रश्नों को साझा कर सकते हैं। और यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आती है तो कमेंट बॉक्स में जाकर अपना फीडबैक दीजिए जिससे कि हमें और भी अधिक उत्साह और हौसला मिल सके और हम ऐसी ही अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ साझा कर सकें। तो चलते हैं आर्टिकल के तरफ।
भारत के रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एनसीआर के विषय में जानकारी होनी चाहिए। एनसीआर का फुल फॉर्म क्या है? दिल्ली एनसीआर क्या है? इसका हिंदी अर्थ क्या है? दिल्ली एनसीआर क्यों बना है तथा इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कौन-कौन से हैं?इन सभी प्रश्नों के उत्तर हम आपको यहां देंगे।
Full form of ncr in hindi and english
NCR के बारे में तो हर किसी ने सुना होगा लेकिन इसका फुल फॉर्म क्या है तथा इसका हिंदी अर्थ क्या है यह जानकारी हर किसी को नहीं होगी। NCR का मुख्य फुल फॉर्म ‘National Capital Region’है और इसका हिंदी अर्थ ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ है। दिल्ली एनसीआर के नजदीकी क्षेत्र भी एनसीआर के अंतर्गत ही आते हैं जिसमें उत्तर प्रदेश राजस्थान और हरियाणा आदि शहर इसमें शामिल हैं।
NCR क्या है?(What is NCR In Hindi)
जैसा कि आप जान चुके हैं NCRका पूरा नाम National Capital Region है और दिल्ली हमारे देश की राजधानी है तो इस प्रकार एनसीआर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र है।
Delhi NCR क्या है?(what is delhi NCRin hindi)
भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) देश का सबसे बड़ा capital region होने के साथ ही इसकी गिनती दुनिया के बड़े capital region में की जाती है।भारतीय संविधान 69th Amendment Act 1991 के तहत भारत की राजधानी दिल्ली और उससे सटे हुए कुछ क्षेत्र एनसीआर कह जाते हैं।
NCR ( NationalCapitalRegion),दिल्ली के महा नगरी क्षेत्र का एक नाम है जिसमें दिल्ली के साथ इसके आसपास के शहरी क्षेत्र उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणाके नजदीकी कई जिलेकई जिले शामिल हैं।
दिल्ली की आबादी अन्य शहरों की तुलना में काफी अधिक है सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति करना, उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराना एनसीआर की जिम्मेदारी है। एनसीआर के अंतर्गत आने वाले शहरों व क्षेत्रों का विकास करने, सुविधाओं की पूर्ति कराने आदि में अन्य शहरों की तुलना में काफी अधिक पैसे खर्च किए जाते हैं।
NCR की शुरुआत :- दिल्ली भारत की राजधानी है इसी के नाते इस शहर का तथा इसके आसपास के क्षेत्रों कासबसे ज्यादा विकास किया जाता है। और इसी कारण बहुत सारे लोग व्यवसाय तथा नौकरियों के लिए और स्टूडेंट पढ़ाई के लिए यहां आते हैं।
लोगों की आवाजाही यहां लगी ही रहती है तो इस कारण वहां के स्थाई निवासियों को बिजली, राशन, पानी जैसी अनेकों समस्याओं को faceकरना पड़ता है। इन्हीं सब मुद्दों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर की स्थापना की गई जिससे हर एक व्यक्ति की रोजमर्रा केआवश्यकताको पूरा करने का प्रयास किया जा सके।
1985 मेंNationalCapitalPlanning Boardकी स्थापना की गई जिससे कि इन समस्याओं को कम किया जा सके।
Delhi NCR की स्थापना व उद्देश्य
Delhi NCR की स्थापना 1985 में NCR Planning Boardद्वारा की गई।
वैसे तो दिल्ली एनसीआर कोस्थापित करने के कई सारे कारण व उद्देश्य थे लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली समेत उससे सटे या नजदीकी क्षेत्रों, शहरों, जिलों आदि का विकास करना था।
दिल्ली के नजदीकी सभी क्षेत्रों में राज्यों के लिए अनेक योजनाएं, आपूर्ति व व्यवस्थाएं करना थी।
मीडिया द्वारा प्रदान आंकड़ों के अनुसार इन 10 वर्षों में दिल्ली कीpopulation आबादी 50% दोगुनी हो चुकी है। इन बढ़ती population को नियंत्रित करने और सभी को पर्याप्त मात्रा में राशन, पानी, बिजली आदि सहित अन्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए दिल्ली गवर्नमेंट ने निर्णय लिया कि आसपास के राज्योंव शहरों को दिल्ली एनसीआर में जोड़ दिया जाए इस प्रकार दिल्ली एनसीआर की स्थापना हुई।
NCR के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र:-
एनसीआर मेंउत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुल 22जिले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का मेरठ गौतम बुध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मेवात, हापुड़ और मुजफ्फरनगर।
हरियाणा का गुड़गांव, फरीदाबाद, मेवात, रोहतक, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, पलवल, जींद, भिवानी तथा करनाल आदि जैसे जिले शामिल हैं। यूपी सरकार NCR में मथुरा के साथ अन्य पांच और जिलों को शामिल करने की उम्मीद में थी लेकिन मंजूरी केवल मुजफ्फरनगर को ही मिली।
हरियाणा के 14 जिले, राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं। हरियाणा के कुल क्षेत्रफल का 46 फ़ीसदी हिस्सा एनसीआर में आता है।
यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा क्षेत्र है।
Jhajjar, Sonipat, Panipat, Palwal, Gurgaon, Mewat, Rohtak, Bhiwani, Revadi, Faridabad, Mahendra Garh, Jind aur Karnal राज्यों क 57% क्षेत्र एनसीआर में है।
कुल क्षेत्रफल- 58,0332 वर्गकिमी.( 22,522 वर्ग मील)
NCR क्षेत्र की आबादी
NCR क्षेत्र कीआबादी 46,069,000से अधिक भीअधिक है और इसमें शहरी करण का स्तर 62.6% हैं।
एनसीआर क्षेत्र में शहरों तथा कस्बों, वन्य जीव तथा पक्षी अभयारण्य, एनसीआर में अरावली रिज जैसे पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र शामिल किए गए हैं।
2021 की योजना के अनुमान अनुसार, 2001 में दिल्ली के बाहर CNCR की जनसंख्या 2.8 मिलियन से ज्यादा थी, जबकि दिल्ली की जनसंख्या 13.8 मिलियन थी। इस प्रकार कुल CNCR की जनसंख्या आबादी 16.6 मिलियन थी।
2016 के हाल के जनसंख्या आबादी अनुमान अनुसार 25.7-26.5 मिलियन जनसंख्या तक विस्तृत है।
इसे भी पढ़ें – कंप्यूटर का पूरा नाम
UP NCRजिले:- यूपी के कुल 7 शहर एनसीआर क्षेत्र में आते हैं;-
बुलंदशहर, हापुङ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र आदि।
हरियाणाNCR जिले:-इसके कुल 13 जिले शामिल है:-
भिवानी, गुड़गांव, फरीदाबाद, पानीपत, महेंद्रगढ़, झज्जर और बहादुरगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पलवल, जिंद, मेवात और करनाल।
राजस्थान NCR जिले:- राजस्थान के 2 जिले एनसीआर क्षेत्र में आते हैं पहला हैअलवर और दूसराभरतपुर।
NCR’s full forms :-NCRका संबंध केवलDelhi नहीं है बल्कि NCR के कई सारे full forms हैं और उनके अलग-अलग अर्थ भी।
North Central Railroad,
North Central Railway,
North Circular Road,
National CatholicReporter,
National Cash Register,
National Character Reference,
National Church Residences,
No Carbon Required,
Non-Conformance Report,
Non-Conformance Change Request,
New California Republic,
Numerical Computing Resources,
Network Control Room,
Nick Carter Racing.
NCR की आवश्यकता(Need of NCR in Hindi):-
दिल्ली भारत की राजधानी है इसलिए यहां की population बहुत ज्यादा है और जहां population ज्यादा होगी तो मानी सी बात है वहां सुविधाएं कम होंगी इसलिए एनसीआर स्थापित करना बेहद आवश्यक था जिससे कि इन विशेष तौर पर समस्याओं से जूझ रहे शहरी- ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा सके।
सरकार के हालिया फैसले अनुसार, दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में जिन सुविधाओं की कमी रह गई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करना है इसी के साथ अन्य नई योजनाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाना तय किया गया है। इस प्रकार इन क्षेत्रों में अब जल्द से जल्द विकास देखने को मिलेगा।
NCR की महत्वता व फायदे–(Importance of NCR in Hindi)
यहां आप दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों को क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इसे स्थापित करने की महत्वता के बारे में जानेंगे।
दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों, क्षेत्रों व शहरों में आसान आवाजाही सुविधा प्रदान करने के लिए मेट्रो स्टेशन का विकास किया जा रहा है जिससे कि लोगों को आवाजाही में कोई समस्या न झेलनी पड़े।
NCR के दायरे में शामिल हर क्षेत्र में सड़कों का विकास किया जा चुका है और जो बाकी भी हैं उन पर लगातार काम किया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द संसाधनों की आवाजाही के दौरान उत्पन्न होती समस्याओं को खत्म किया जा सके।
बिजली,पानी,अनाज का भी विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे शहर के प्रत्येक स्थाई निवासी तक बिजली पानी सुविधा लगातार प्रदान की जा सके।
दिल्ली के साथ उससे सटे सभी क्षेत्रों को बेहतर तथा विकासशील बनाने के लिए निरंतर नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं।
एनसीआर के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक क्षेत्र को ट्रांसपोर्ट संबंधित सुविधा प्राप्त होती है।
वर्तमान में एनसीआर के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक क्षेत्र को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।
वर्ष 2011-12 की रिपोर्ट अनुसार,NCR ने अपने सारे राज्यों तथा जिलों सहित128.9 बिलियन डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद उत्पन्न किया। यह जीडीपी इस वर्ष भारत की कुल जीडीपी का 7.5 फीसदी थी।
दिल्ली वास्तविक शहरी समूह NCR का एक हिस्सा हैजिसमें2015-16 के अनुमान अनुसार, सकल घरेलू उत्पाद$370 बिलियन मापा गया था।
2001 की छतरी योजना द्वारा Delhi Metropolitan Area(DMA)को परिभाषित किया गया जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत,कंडली तथा गुड़गांव जिलों को शामिल किया गया।
2021 की योजना द्वारा इस क्षेत्र का नाम बदलकर “केंद्रीय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र”(CNCR)कर दिया गया जिसमें दिल्ली के 1,483 वर्ग किलोमीटर के साथ ही लगभग 2000 वर्ग किलोमीटर शामिल किया गया।
उम्मीद है हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे।Comment box में अपनी राय साझा करें।
लोगों द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नो के उत्तर –
एनसीआर का क्या मतलब होता है?
एनसीआर का मतलब ‘National Capital Region’है और इसका हिंदी अर्थ ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ है।
यूपी के कितने जिले एनसीआर में आते हैं?
यूपी के कुल 7 जिले एनसीआर क्षेत्र में आते हैं:-
बुलंदशहर, हापुङ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत, गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र।
दिल्ली एनसीआर में कितने जिले है?
एनसीआर मेंउत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कुल 22जिले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का मेरठ गौतम बुध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, मेवात, हापुड़ और मुजफ्फरनगर।
दिल्ली को एनसीआर कब घोषित किया गया?
भारतीय संविधान 69th Amendment Act 1991 के तहत भारत की राजधानी दिल्ली और उससे सटे हुए कुछ क्षेत्र एनसीआर घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें – MBBS का फुल फॉर्म क्या है
full of ncr in hindi में दी गयी जानकारी कैसी लगी अपनी राय जरूर व्यक्त करें।
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।