Essay On Pradhan mantri Jan Dhan Yojana In Hindi
प्रधानमंत्री जनधन योजना जिसे संक्षेप में PMJDY भी कहा जाता है, एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन है जो विभिन्न तरीके से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने का एक जरिया है।
इन सेवाओं में सेविंग अकाउंट, बीमा, पेंशन, ऋण इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है।

15 अगस्त 2014 को इस योजना की घोषणा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिल्ली के लाल किले से की गई थी तथा 28 अगस्त 2014 को योजना काउद्घाटन/शुभारंभ हो गया था।
इस योजना को लागू करने के पूर्व भारत के पीएम द्वारा देश के सभी बैंकों को ईमेल भेजा गया था जिसमें ‘हर परिवार के लिए बैंक खाता’ को एक राष्ट्रीय प्राथमिकता देने की घोषणा की गई थी.
और 7.25 करोड़ परिवारों को पीएमजेडीवाई की सुविधा देने व खाता खोलने के प्रति बैंक संस्थाओं को इसके लिए तैयार रहने को बोला गया था।
इस योजना के तहत 7.5 करोड़ बैंक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया था। इस वित्तीय समावेशन को दो चरणों में बांटा गया पहला 15 अगस्त 2014 तथा दूसरा 14 अगस्त 2015.
2015 में 1 सप्ताह के भीतर 18,096,130 खाता खोलने के लिएगिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रधानमंत्री जनधन योजना(PMJDY) का नाम दर्ज किया गया है।
इस योजना को लाने का उद्देश्य
इस समावेशन के अंतर्गत देश के सभी घरों तथा व्यक्तियों को बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
कमजोरवर्ग या कम आय वाले वर्गों के लोगों को वित्तीय सहायता देना जिसमें ऋण, मूल बचत, बैंकिंग/बचत, बीमा, जमा खाता, पेंशन तथा विप्रेषण इत्यादि सुविधाएं शामिल हैं।
कोई भी गरीब तथा वित्तीय सेवा व जानकारी से वंचित ना हो,सभी तक लाभ पहुंच सके।
आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थियों को ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जा सके।
देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाओं से जोड़ना।
आर्थिक तौर पर गरीब लोगों को जीरो बैलेंस में खाता खुलवाने की सुविधा प्रदान करना।
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लाभ को पहुंचाना।
देश के सभी परिवारों को नजदीकी बैंक शाखा उपलब्ध करवाना।
वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता व प्रोत्साहन देना।
वित्तीय साक्षरता को ग्राम स्तर तक ले जाने के लिए कार्यक्रम शुरू करना।
किसान क्रेडिट कार्ड को रुपए किसान कार्ड में बदलना।
महामारी जैसे संकटों में लाभार्थियों की सहायता करना।
योजना के लाभ व नियम
आपको सेविंग पर ब्याज मिलेगा। अकाउंट खोलने के लिए कोई पैसे नहीं लगते।
दुर्घटना बीमा कवर एक लाखरूपये मिलेगा।
लाइफ इंश्योरेंस 30,000 मिलेगा।
दुर्घटना बीमा का पात्र वो होगाजिसका दुर्घटना बीमा के तहत दावा हो औररुपे कार्ड दुर्घटना की तारीख से 90 दिन पूर्व प्रयोग किया गया हो।
₹30000 की राशि पात्रता शर्तों को पूरा किए जाने पर ही प्राप्त होगी।
18 से 65 वर्ष का हर व्यक्ति यह खाता खुलवा सकता है और प्रत्येक व्यक्ति को यह सुविधाएं मिलेंगी।
अकाउंट खुले रखने के लिए कोई न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं।
देश भर में पैसे का अंतरण सुविधा। योजना से संबंधित लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में जाएंगे।
लाभार्थियों को बचत करने का अवसर प्राप्त हुआ।
Pension उत्पाद तक पहुंच की सुविधा आसान हुई।
आपदा के समय सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
₹10000 लोन सुविधा।
Mobile banking मुफ्त सुविधा।।
RupayATM कार्ड सुविधापैसे निकालने व मार्केटिंग के लिए।
सरकारी सुविधाओं का लाभ।
सब्सिडी के पैसे सीधे खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
बिना किसी का अगली कार्यवाही के दो हजार रु ओवरड्राफ्ट सुविधा।
हर परिवार की स्त्री के खाते में ₹10000 तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी जिसके लिए ओवरड्राफ्ट फॉर्म भरना होगा।
संतोषजनक परिचालन होने पर 6 माह बाद overdraft की सुविधा।
सारे देश के नागरिकों को 2021 में अकाउंट खुलवाने पर एक लाख का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा।
28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए खातों में रुपए कार्ड पर मुफ्त आकस्मिक बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
जनधन खाता क्या है?(What is Jan dhan account)
प्रधानमंत्री जनधन खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खोला गया मुफ्त खाता है।यह योजना उनके लिए शुरू की गई है जिनका अब तक कोई बैंक खाता नहीं है।
यह खाता आप किसी भी बैंक की शाखा, बैंक मित्र या बैंकिंगसंबंधित किसी भी संस्था में खोल सकते हैं। इस खाते को खोलने के लिए शून्य बैलेंस का प्रावधान है।
जिस दिन योजना का उद्घाटन हुआ उसी दिन 1.5 करोड़ खाते खोले गए थे जिसके लिए 60000 शिविर लगाए गए थे।
PM द्वारा इस अवसर को ‘वित्तीय स्वतंत्रता दिवस’ नाम से सूचित किया गया था।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले अकाउंट में प्रत्येक खाताधारक को कुल 2.30 लाख रुपए का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाता है।
इस योजना के जरिए देश के सभी गरीब वर्गों को खाता खुलवाने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके लिए खाता खोलना आसान हुआ।
जनधन खाता कैसे खोल सकते हैं? इसके लिए eligibility व दस्तावेज(how to open jan dhan account)
भारत का प्रत्येक देशवासी जनधन खाता खुलवा सकता है। आप किसी भी बैंक शाखा या बैंक मित्र में ये खाता खोल सकते हैं।
खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाकर बैंक संचालक या कर्मचारी से योजना संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
उसके बाद जनधन खाता फॉर्म मांग कर और फॉर्म को भर कर उसमें मांगे गए सारे दस्तावेजों को जोड़ दें और जमा कर दें आपका खाता खुल जाएगा।
अकाउंट खुल जाने के बाद आपको पासबुक प्राप्त हो जाता है जिसके जरिए आप लेनदेन शुरू कर सकते हैं। अकाउंट खुलने के 6 माह बाद overdraftकी फैसिलिटी मिलती है।
छः माह बाद ही आपको एटीएम कार्ड भी मिल जाता है। आप अपने पिछले खुले खाते को प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते में बदल सकते हैं।
यह केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई फ्री सर्विस है। आप ऑनलाइन भी जनधन खाता खोल सकते हैं
Eligibility और आवश्यक दस्तावेज;-
व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
उसका कोई अन्य बचत खाता ना हो।
10 वर्ष के ऊपर हो।
पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मौजूदा मोबाइल नंबर तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध हो।
प्रधानमंत्री जन धन खाता ऑनलाइन खोलने की :
पहले तो आपको pmjdy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटकरें।
अब आपको स्क्रीन पर होम पेज खुला मिलेगा
हिंदी या इंग्लिश भाषा में खाता खोलने के फॉर्म का चुनाव करें
अब यहां प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑनलाइन फॉर्म को चुनें।
अब नया पेज ओपन होगाजो PMJD खाता फॉर्महोगा।
फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
इसके बाद फॉर्म को fill up करके डॉक्यूमेंट्स attach कर बैंक में जमा कर दें। आपका खाता खुल जाएगा।
PMJDY के अंतर्गत आने वाली विभिन्न स्कीमें व सुविधाएं
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 9 मई 2015 को केंद्र सरकार द्वाराशुरू की गई थी।
इस योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करने के लिए ₹330 का वार्षिक भुगतान करना होता है.
इसी आधार पर लाभार्थी को ₹200000 का जीवन बीमा कवर सुविधा आने वाले भविष्य में प्रदान किया जाता है।खाताधारक की मृत्यु हो जाने के बाद नॉमिनी को यह राशि भुगतान की जाती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा :-
इस योजना को फरवरी 2015 में भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उल्लेखित किया गया थाऔर फिर कोलकाता में पीएम मोदी द्वारा इस स्कीम को चालू कर दिया गया था।
योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को प्रतिवर्ष ₹12 का प्रीमियम भुगतान करना होता है जिसके आधार पर लाभार्थियों को ₹200000 का आकस्मिक कवर सुविधा प्रदान की जाती है।
रुपे डेबिट कार्ड सुविधा :-
पीएमजेडीवाई के अंतर्गत खाता खोले गए कस्टमर को रूपे एटीएम कार्ड प्रदान किया जाता है।
31 मार्च 2015 बीमा कार्यक्रम के अन्तर्गतएटीएम कार्ड के तहत लाभार्थियों को ₹200000 का दुर्घटना बीमाकवर की सुविधा प्रदान की जाती है।
दुर्घटना से मृत्यु होने पर या संपूर्ण विकलांग होने पर यह राशि प्राप्त होती है।
इस पॉलिसी के अन्तर्गतरुपे नॉनप्रीमियम/क्लासिक कार्ड के होल्डर को ₹100000 का बीमा कवर प्रदान करने का नियम है और प्रीमियम कार्ड के होल्डर को ₹200000 का बीमा कवर प्रदान करने का नियम है।
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम :-
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य खाताधारकों को एटीएम कार्ड का उपयोग करने एवं उससे लाभ पाने के लिए वित्तीय साक्षरता के विषय में शिक्षित किया जाना है जिससे लाभार्थी एटीएम कार्ड का सही इस्तेमाल सीख सके।
बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभता तथा बुनियादी बैंकिंग :-
बैंकिंग सुलभता के जरिए सारे जिलों को SSA में रखा जाएगा जिसके तहत 2000 से अधिक घरों को 5 किलोमीटर की सीमा के भीतर ही कवर प्रदान किया जाएगा और बुनियादी सुविधा के जरिए प्रत्येक लाभार्थियों को अपने मेहनत से कमाए गए पैसों को बचाने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
माइक्रोक्रेडिट सुविधा :-
जिसका तात्पर्य छोटे उधार कर्ताओं का छोटी मात्रा में ऋण उपलब्ध करवाने से है।प्रधानमंत्री जनधन खाता धारक खोले गए खाते की तारीख से 6 माह के भीतर तक खाते का निरंतर, सही ढंग से उपयोग अर्थात संतोषजनक परिचालन होते रहने पर लाभार्थी को 6 माह बीत जाने के बाद ₹5000 की क्रेडिट सुविधा प्राप्त हो सकती है। रुपे डेबिट कार्ड को 45 दिनों में कम से कम एक बार इस्तेमाल करना आवश्यक है।
देशभर में अब तक खोले गए खातों की संख्या :-
2015 तक इस योजना के अंतर्गत 12.5 करोड़ खाते खोले जा चुके थे।
2018 तक 30.97 करोड़ खाते खोले जा चुके थे।
29 नवंबर 2019 तक 37.55 करोड़ खाते खोले गए थे जिनमें कुल ग्राहकों द्वार 1,07,172.54 करोड़ रुपए की राशि जमा की गई थी।
19 अगस्त 2020 में 4.35 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके थे।
जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की उपलब्धता नहीं है वहां 1.26 लाख बैंक मित्रों द्वारा खाते खोले गए एवं बैंकिंग सेवाएं प्रदान की गई।
PMJDY के अन्तर्गत पब्लिक सेक्टर मेंकुल 30.33 करोड़खाता धारक, ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में 6.54 करोड़ खाताधारक तथा प्राइवेट सेक्टर में 1.25 करोड़ खाताधारक हैं।
अब तक देश भर में इस योजना के तहत 42.37 करोड़ बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं।
इस योजना के तहत जितने खाताधारक हैं उन सभी के लिए केंद्र सरकार द्वारा नई सुविधाएं प्रदान की गई है जिसमें घर बैठे अकाउंट का बैलेंस चेक करना मुख्य रूप से शामिल है।
इस सुविधा के तहत खाताधारक अपने पंजीकृत हुए फोन नंबर से बैंक शाखा के टोल फ्री नंबर पर मिस्डकॉल करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्डकॉल करने पर आपके फोन पर मैसेज आ जाता है जिसमें आपके खाते की राशि लिखी होती है। यह सुविधा प्रत्येक राज्य में प्रदान की गई है।
2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान 3 माह तक ₹500 प्रति माह राशि की सुविधा भारत की सभी लाभार्थी महिलाओं तक इस खाते के जरिए पहुंचाई गई थी।
इसे भी पढ़ें :-
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 पर निबंध
कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर व्यक्त करें की Essay On Pradhan mantri Jan Dhan Yojana In Hindi पर दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी।
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।