इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कल एजबेस्टन में खेला गया। अपनी नियमित टीम के साथ खेल रही पाकिस्तान इस 0-2 से पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आने से पहले इंग्लैंड को अपनी मुख्य को सीरीज से से पहले ऐन मौके पर बदलना पड़ा। इंग्लैंड टीम अपनी B टीम के साथ खेलने उतरी। यह टीम लगभग उसी प्रकार की है जो कि भारत ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भेजी है।
तीसरे मैच में सिक्के ने इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स का साथ दिया। उन्होंने ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।
पाकिस्तान की संभली हुई शुरुआत
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही पारी के पांचवें और अपने तीसरे ही ओवर में शाकिब महमूद ने विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमन को स्लिप में कैच करा कर पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद कप्तान बाबर आजम क्रीज पर उतरे उन्होंने ने इमाम उल हक के पारी को संभाला। और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 26वें ओवर में फिरकी गेंदबाज मैट पार्किनसन की घूमती हुई गेंद डंडों से जा टकराई जिससे इमाम उल हक की अर्द्धशतकीय पारी का अंत हुआ।
बाबर आजम का 14वां शतक
इसके बाद उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कप्तान के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़े। इसी बीच कप्तान बाबर आजम ने अपने अपने करियर का 14वां शतक लगाते हुए फास्टेस्ट शतक के मामले में हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने ने 158 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान के (74) का 46वें ओवर में गिरा। जिसके बाद पाकिस्तान का निचला क्रम लड़खड़ा गया, 50 ओवरों में 331 के स्कोर पर पहली पारी समाप्त हुई। इंग्लैंड की ओर से Brydon Carse ने 5 तथा शाकिब महमूद ने 3 विकेट लिये।
इंग्लैड ने तेजी से जोड़े रन
जबाव में इंग्लैंड ने पहले ओवर से आक्रामक रुख अपनाना चाहा लेकिन अगले ही ओवर सलामी बल्लेबाज David Malan, हसन अली का शिकार बने। लेकिन दूसरी ओर से Phil salt ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। जब उनका विकेट गिरा तब तक इंग्लैंड 6.1 में 53 रन जोड़ चुका था। इसके बाद Zak Crawley और James Vince ने पारी को आगे बढ़ाया 12वें ऑवर में Crawley को हारिस रऊफ ने बोल्ड कर दिया। तब तक इंग्लैंड 100 के पार पहुंच चुका था।
इसके बाद कप्तान स्टोक्स, विकेटकीपर सिम्पसन का विकेट नियमित अंतराल में पवैलियन लौटे।
Lewis Gregory और James Vince ने लिखी जीत की इबारत
इसके बाद उतरे हरफनमौला खिलाड़ी Lewis Gregory ने James Vince के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी बनाकर इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच रहे Vince ने अपने करियर का पहला शतक लगाया। Lewis Gregory ने भी 77 रन का अहम योगदान दिया। इस प्रकार इंग्लैंड टीम 12 गेंद शेष रहते 3 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।
निराश फैन्स ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा
0-3 से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर फैन्स तक से कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है।
वहीं हाल के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि आज के मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम सभी जगह पर गेंदबाजी करने में चूक गए। फील्डिंग के दौरान कैच छोड़ने का खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ा।
बेन स्टोक्स ने कहा कि हम अपनी गैर नियमित टीम के साथ भी कठिन चुनौती दे पा रहे हैं इसका श्रेय टीम मैनेजमेंट की लगातार मेहनत को जाता है।
बहरहाल उम्मीद है कि 16 जुलाई से शुरू होने वाली T20 सीरीज में पाकिस्तान इंग्लैंड को कठिन चुनौती देगा। हालांकि खबर यह भी है कि कोविड निगेटिव रिपोर्ट आ जाने से T20 सीरीज में इंग्लैंड Eoin Morgan की कप्तानी में नियमित टीम के साथ उतरेगा।