e-shram card kya hai (what is e-shram card)
e-shram कार्ड क्या है- ‘ई-श्रम’ केंद्रीय सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जैसे- सड़क कर्मचारियों, कृषि श्रमिक, प्रवासी मजदूर, निर्माण श्रमिक, घरेलू श्रमिक, छोटे विक्रेता, मनरेगा कार्यकर्ता, मछुआरे सहित अन्य केलिए launchकिया गया एक Portal है.
जिसमें श्रमिकों का नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय कौशल तथा परिवार इत्यादि का पूरा विवरण शामिल होगा और आधार के साथ जोड़ा जाएगा।
यह एक तरह का राष्ट्रीय डेटाबेस है जिसमें देश के प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों अथवा श्रमिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा के श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड का यूनिक कार्ड नंबर होगा। इस कार्ड कोNDUW कार्ड के नाम सेभी जाना जाएगा।
26 अगस्त, 2021 को ‘ई-श्रम पोर्टल’ भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लांच किया गया था।
ई-श्रम पोर्टल के आधारपर सरकार ने असंगठित क्षेत्र के 38000 मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया है।
ई-श्रम कार्ड बनाने का उद्देश्य(Purpose of e-shram card)
सरकारी कर्मचारियों को सरकार अक्सर कोई ना कोई लाभ देती है और प्राइवेट कर्मचारियों को जो किसी कंपनी अथवा संस्था में काम करते हैं.
उनके लिए भी ई EPF और ESIC जैसी योजनाओं की सुविधा प्रदान की जाती है परंतु जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी/कामगार है.
जैसे सड़क पटरियों पर काम करने वाले, घरेलू कामगार, खेती में काम करने वाले लोग,मोटर वाहन चालक एवं अन्य छोटे-छोटे काम करने वाले मजदूरों पर ध्यान केंद्रित करना कठिन हो जाता है और सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में समस्या आ रही थी।
सरकार इनके लिए भी कई योजनाएं लागू करती है परंतुबहुत सारे श्रमिककिसी कारणवश इन लाभ व योजनाओं से अनजान व वंचित होते हैं।
इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के उद्देश्य सेकेंद्रीय श्रम, रोजगार, पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा इस पोर्टल की शुरूआत की गई है।
जिसमें सभी असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों और श्रमिकों को केंद्रित किया जा सके और सारी श्रमिक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
श्रम पोर्टल योजना का मुख्य उद्देश्य 38 से 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार करना और उनको लाभ देनाहै।
श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा इस श्रम पोर्टल का ‘विशिष्ट पहचान संख्या’ यूएएन कार्ड प्रदान किया जाएगा।
देश भर के श्रमिकों के आंकड़े व उनकी जानकारी कट्ठा करनाकि किसी विशेष कार्य को कितने मजदूर कर रहे हैं वह उनकी योग्यता क्या है।
पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित विभिन्न सामाजिक और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना।
भविष्य में आने वाली महामारी के दौरान राष्ट्रों में उभरने वाले संकट से निपटने के लिए सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस की उपलब्धता कराना।भविष्य में अनेक नई योजनाएं लागू करना।
मजदूरों को पोर्टल के माध्यम से केंद्रित करना, उनको उनके कामों, कौशल व योग्यता केआधार पर श्रेणियों में विभक्त करना, जिससे उनको सुविधाएं और रोजगार देने में सहायता हो।
उनको भविष्य में आने वाली योजनाओं का लाभ व विभिन्न सुविधाएं देना।
प्रवासी व निर्माण कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याणकारी लाभों की उम्मीद।
प्रत्येक असंगठित कामगारों को आधार से जोड़ना उनके लिए सामाजिक सुरक्षा तथा योजनाओं का एकीकरण करना है।नई नीतियां शुरू करना और अधिक नौकरियां पैदा करना।
यह कल्याणकारी योजनाओं में सहायता के लिए उठाया गया कदम है जिससे इस सुविधा के अनुसार असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को संकट या Covid-19 जैसीमहामारी और कठिन वक्त पर लाभकारी योजनाओं की सहायता व फायदा दिया जा सके।
इसे भी पढ़ें – led बल्ब का बिज़नेस कैसे शुरू करें
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया(registration process of e-shram card in hindi)
आप CSC, NDUW या ई-श्रम पोर्टल से यह कार्ड बना सकते हैं।इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो कि एकदम मुफ्त है।
आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता। हालांकि आपअपने Universal Account Number Card में कोई editing करवाते हैं तो आपको ₹20 देने पड़ते हैं।
Online registration e-shram card प्रक्रिया step by step:-
• श्रम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eshram.gov.in/पर विजिट करें।
• साइट के होम पेज पर रजिस्टर ऑन आश्रम पर क्लिक करें।
• यहां एक पेज ओपन होगा जिसमें, आपको अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर औरcaptchaconfirm करना होगा।
• अब EPFO &ESIC मेंno option per click कर send OTP पर clickकरना होगा।
• अब ओटीपी entre कर रजिस्टर ऑप्शन को क्लिक करें।
• यहां आपके आधार के डाटा पर सारी जानकारी show होगीऔर personal details में आपका बैंक अकाउंट लिंक हुआ दिखेगा।
• इसके बाद आपको कंफर्म टू एंटर डिटेल्स पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको बेसिक पर्सनल इंफॉर्मेशन, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, व्यवसाय, कौशल तथा बैंक डिटेल्स भरकर अपलोड कर देना होगा।
• अब सारी भरी डिटेल्स को चेक कर Declaration के बाद submit बटन को क्लिक करना होगा।
• Finally, आपकाई-श्रम कार्ड खुल करshow होने लगेगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
• डाउनलोडिंग के लिए ‘DownloadUAN Card’ पर क्लिक करना होगा।
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक Eligibility
• भारतीय नागरिक होना चाहिए।
• असंगठित क्षेत्र का कर्मचारी होना चाहिए।
• आयु 16 से 56 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• आवेदन करने वाला EPFO या ESIC का सदस्यअथवा सरकार द्वारा वित्त पोषित नहीं होना चाहिए।
• आयकर उपभोक्ता नहीं होना चाहिए।
इ-श्रम कार्ड के लिए आवश्यक Documents जो रजिस्ट्रेशन में लगने हैं
• आधार कार्ड संख्या।
• आधार से जुड़ा फोन नंबर।
• बैंक खाता नंबर एवंIFSC code.पासपोर्ट साइज फोटो।
• आय व निवास प्रमाण पत्र।
• बिजली बिल अथवा राशन कार्ड।
• अपनी सामान्य जानकारी जिसमें नाम पता व्यवसाय आदि शामिल है।
ई-श्रम कार्ड का फायदा तथा लाभ(e-shram card ke fayde in hindi)
इस डेटाबेस के आधार पर सरकार आगे कदम उठाएगी और इस कार्ड के जरिए पंजीकृत मजदूर और श्रमिक योजनाओं का सीधा लाभ पा सकेंगे।
इस कार्ड के आधार पर श्रमिक व मजदूरज्योति योजना तथा पीएम श्रम योगी मानधन योजना का लाभ पा सकेंगे।
मजदूरों को पीएम बीमा योजना तथा अन्य बीमा कवर लाभ मिलेगा। जिसमें दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो जाने पर दो लाख रुपये की राशि तथा विकलांगता होने पर एक लाख रुपये की राशि मिलेगी।
आप किसी भी कार्य में प्रशिक्षित है तो आप को रोजगार मुहैया किया जाएगा।
15 से अधिक सरकारी योजनाएं व रोजगार का लाभ इस कार्ड धारकों तक पहुंचाया जाएगा।
सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ सीधे कार्ड धारकों के खाते में भेजा जाएगा।
संकट में फंसे प्रवासी मजदूरों को मदद दी जाएगी।
रोजगार दिलाने में मदद के लिए काम की ट्रेनिंग भी पा सकते हैं।

ई-श्रमिक कार्ड क्या है ?
यह एक तरह का राष्ट्रीय डेटाबेस है जिसमें देश के प्रत्येक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों अथवा श्रमिकों का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा के श्रमिक अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड का यूनिक कार्ड नंबर होगा। इस कार्ड कोNDUW कार्ड के नाम सेभी जाना जाएगा।
E-SHRAM वेबसाइट कौन सी है ?
e-shram कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in है।
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कौन पात्र हैं।
ई-श्रम’ केंद्रीय सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों जैसे- सड़क कर्मचारियों, कृषि श्रमिक, प्रवासी मजदूर, निर्माण श्रमिक, घरेलू श्रमिक, छोटे विक्रेता, मनरेगा कार्यकर्ता, मछुआरे सहित अन्य लोग इसके पात्र हैं।
E-SHRAM कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
ई-श्रम कार्ड का हेल्पलाइन नंबर 14434 है जो की सोमवार से शनिवार सेवा में रहता है.
ई-श्रम पोर्टल के Stake Holders की लिस्ट:-
• मिनिस्ट्रीऑफ लेबर एण्ड एम्प्लायमेंट।मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी,
• नेशनल इन्फोरमेटिक्स सेन्टर स्टेट गवर्नमेंट,
• लाइन मिनिस्ट्रीसअथवाडिपार्टमेंट ऑफ सेन्ट्रल गवर्नमेंट,
• वर्कर्स फैसिलिटेशन सेन्टर एण्ड फील्ड ऑपरेटर,
• असंगठित कर्मचारी और उनकी फैमिली,
• डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट थ्रू पोस्ट ऑफिस प्राइवेट सेक्टर पार्टनर,
• UIDAI,
• NPCI,
• ISIC/IPFO,
• CSC (Common Services Centre).
ई श्रम पोर्टल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न योजनाओं की लिस्ट
सोशल सिक्योरिटी स्कीम:-
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
नेशनल पेंशन स्कीम फार शापकीपर,ट्रेडर्स एण्ड सेल्फ एम्प्लाएड पर्सन।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,
नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम,
आयुष्मान भारतप्रधानमंत्री जन आरोग्ययोजना,
अटल पेंशन योजना,
सेल्फ एम्प्लायमेंट रिहैबिलिटेशनऑफमन्युअल स्कैवेंजर्स,
नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एण्ड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन,
हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फार वीकर्स।
Employment scheme :-
प्रधानमंत्री एम्प्लायमेंट जेनरेशन प्रोग्राम,
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,
दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना,
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशलयोजना,
पीएम स्वनिधि,
मनरेगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।
पीएम स्व निधि योजना।
ई-श्रम पोर्टल से सम्बंधित अन्य जानकारी
ई-श्रम पोर्टल का संचालन लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्ट्री के द्वारा किया जाएगा।
वर्तमान में 27 लाख से अधिक श्रमिकों व मजदूरों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा बताया गया है किरजिस्ट्रेशन के लिए सरकार शिविरों का आयोजन भी कर रही है।
9 सितंबर, 2021 को नई दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में इस शिविर का आयोजन किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकृत हुए उम्मीदवार श्रमिकों को यूपी-बिहार, कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश के माध्यम से आने वाले भविष्य में नौकरी मिल सकती है।
असंगठित क्षेत्र के सभी कामगार तथा देश के किसी भी राज्य का नागरिक ई-श्रम कार्ड बनवा सकता है।
प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को एकखासIdentity card प्राप्त होगा जिसमें unique Identification number होगा।
इसे भी पढ़ें – led बल्ब का बिज़नेस कैसे शुरू करें