Introduction (Dream Ludo App से पैसा कैसे कमाए)–
कुछ साल पहले तक जब मोबाइल फोन का इतना ज्यादा चलन नहीं था उन दिनों लोग अपने time pass व मनोरंजन के लिए लूडो खेलना पसंद किया करते थे और आज भी बहुत सारे लोग लूडो खेलना पसंद करते हैं पर ऑनलाइन मोड पर। जबकि पहले लोग दफ्ती के बने लूडो पर खेला करते थे।
कई सारे लूडो गेम खेलने पर पैसे मिलते हैं ऐसा ही एक लूडो गेम एप्लीकेशन है जिसका नाम है “Dream Ludo Earning App”जिस पर लूडो खेल कर आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे Game Applications चलन में हैं जिन्हें खेलकर कई सारे लोगों ने पैसे कमाने हैं।
पर मैं आपको स्पष्ट बता दूं, आप गेम खेल कर कभी अमीर नहीं बन सकते क्योंकि पैसे कमाना इतना आसान है लेकिन आप अपने luck व skillकी वजह से कुछ रुपयों का लाभ कमा सकते हैं। इन games में लोग शर्त लगाकर भी पैसे जीतते हैं जो थोड़ा risky है।
इसमें अगर आप जीत जाते हैं तो सामने वाले बंदे को इसमें घाटा होता है और अगर आप यह गेम हारते हैं तो सामने वाले बन्दे को मुनाफा होता है। इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के क्या- क्या तरीके हैं, App को कहाँ से डाउनलोड करना है।, इन सबके बारे में आप आगे विस्तार से जानेंगे।
Dream Ludo Earning App के बारे में :-
Dream Ludo App इंडिया के Top & popular online Ludo game earning apps में शामिल है। इस एप्लीकेशन पर आप अपने दूर बैठे दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ लूडो गेम खेल सकते हैं जो आपके शहर से दूर है और तो और आप अनजान व्यक्तियों के साथ गेम खेल कर उनसे दोस्ती भी कर सकते हैं।इन सबके अलावा आप इस कोगेम खेलते हुए पैसे भी कर सकते हैं जो कि इस ऐप की विशेषता है।
इस Application को अब तक 1 Million से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं और इसे 4.0 out of 5 की rating प्राप्त है।यह Application मात्र 38MB का है और इसे अब तक 10000 reviews मिले हैं।
Dream Ludo Earning App से पैसे कमाने का तरीका
अगर आप ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के शौकीन है और आप गेम खेलते-खेलते हुए कुछ earning करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।तो चलिए अब मैं उन तरीकों के बारे में बताने जा रही हूं जिनके जरिये आप इस गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसमें कई तरीके हैं जिनसे आप गेम खेलते हुए पैसे कमा सकते हैं उनके जानकारी नीचे दी गई है।
Online Ludo Tournament के जरिये –
Online platform पर जितने भी Ludo game applications उपलब्ध हैं उन सभी में ही Online Ludo Tournament Challenge का आयोजन करवाया जाता है। इस Tournament challenge में कई सारे playersparticipate करते हैं।Participate करने के लिए उन्हें कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है जिससे कि वह इस टूर्नामेंट में Add हो सके।जब चैलेंज शुरू होता है तो उसमें मौजूदा सभी participators को चार-चार लोगों में बांट दिया जाता है।
मतलब कि चार-चार लोगों में यह गेम खेला जाता है इसलिए चार-चार लोग इस टूर्नामेंट को आपस में खेलते हैं। जो भी इस challenge को जीतता है उसे टूर्नामेंट में रखी Cash prize मिल जाती है।Cash की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होती है जिसने टूर्नामेंट का आयोजन किया है।
Refer & earning के जरिये –
Ludo से पैसे कमाने के लिए refer & earn एक easy तरीका है। इसमें आपको ज्यादा कुछ खास नहीं करना होता केवल आपको इस ऐप के लिंकको अपने social media group या किसी person के साथ साझा करना होता है जैसे आप अपने Telegram groupयाWhatsApp group पर Dream Ludo App को promote करना रहता है।
अगर अगला व्यक्ति इस ऐप को Install कर sign up कर लेता है तो आपको इसके ₹50 मिलते हैं, यानी प्रति साइन अप के ₹50।Ludo Dream App खोलने पर आपको setting में refer & earn का विकल्प मिलेगा। इस Link को आप copy कर या directly किसी के भी पास भेज सकते हैं। यदि आप 1 दिन में 5 लोगों से भी ऐप डाउनलोड करवा लेते हैं तो आप उससे ₹250 प्रतिदिन कमा सकते हैं। इस ऐप पर प्रतिदिन ₹2000 तक withdraw करने की सुविधा है।
Betting (शर्त)के जरिये-
आपने कई बार लोगों को शर्त लगाकर गेम खेलते हुए देखा होगा। गेम खेल कर पैसे कमाने का यह तरीका वैसे काफी risky है लेकिन बहुत सारे लोग इस enjoy करते हैं। यह मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का एक आसान तरीका माना जाता है। अब शर्त लगाकर गेम खेलना ऑनलाइन भी हो गया है।
लोग अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ पैसे की शर्त लगाकर ऑनलाइन लूडो गेम खेलने लगे हैं जिसमें जीतने वाले को पैसों का मुनाफा मिलता है।Dream Ludo Earning App ऐसी ही facility प्रदान करता है। आप इस पर शर्त लगाकर गेम खेल सकते हैं औरगेम को जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
Telegram Group के जरिये –
Telegram एक ऐसा खास प्लेटफार्म है जो Ludo Tournaments आयोजित करवाते हैं। आप इन Tournaments में participate कर के जीतने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Telegram Ludo Tournament Group को join करना होगा। इनtournaments में हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ पैसे जमा करने होते हैं।
Group Admin आपको टूर्नामेंट से संबंधित updates देते रहेंगे। Tournament शुरू होने से पहले आपको एक टूर्नामेंट link और code भेज दिया जाता है जिसकी मदद से आप join हो सकते हैं। Group Admin द्वारा Winning Price विजेता को प्रदान की जाती है इसमें से कुछ पैसे वह अपने पास कमीशन के तौर पर रख लेता है। अगर आप एक अच्छे लूडो खिलाड़ी हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम है।
खुद Online tournament का आयोजन करके –
आप अपने टेलीग्राम पर टूर्नामेंट ग्रुप बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह भी Dream Ludo Earning App से earning करने का एक बेहतर तरीका है। आप कुछ लोगों को अपने ग्रुप में शामिल कर उन्हें ऑनलाइन लूडो टूर्नामेंट खिला सकते हैं।
Tournament में हिस्सेदारी करने के लिए participators कुछ पैसे जमा करते हैं और जो व्यक्ति यह challenge जीत जाता है उसकी winning prize में से कुछ प्रतिशत आप अपने पास रख सकते हैं कमीशन के तौर पर।
इस बात की जानकारी टूर्नामेंट के सभी participators को होती है। गेम के लिए पैसे इकट्ठा करना व विजेता को विनिंगप्राइज देने आदि की जिम्मेदारी इसमें आप की ही होती है। इस प्रकार आप खुदऑनलाइन टूर्नामेंट का आयोजन करके पैसे कमा सकते हैं।
अपना खुद का Online Ludo Game बनाकर –
आज के समय में बहुत सारे लोग तरह-तरह के online game applications बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। अगर आप भीApplication Development Skill जानते हैं तो आप Ludo Game App बनाकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि वर्तमान में इसका काफी चलन है।
इसके लिए आपको कुछ cash investmentऔर एक टीम की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपने काम में success रहे तो App promotion के बाद से ही आपको अच्छी Earning होने लगेगी।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं Dream Ludo App ?
Ludo Dream Earning App को डाउनलोड करना बहुत आसान है इसके लिए आपको केवल Google Play Store पर जाकर ऐप का नाम search करके open कर लेना है। यहां आपको Install का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको easily click कर देना है और ऐप डाउनलोड हो जाए तो उसे खोलकर sign up कर लेना है।
Ludo से पैसे कमाने वाले Applications की लिस्ट
- Ludo King,
- Ludo Club,
- Rush,
- Ludo Superstar,
- Ludo Master,
- Ludo Talent,
- Ludo Star,
- Ludo Party,
- Ludo Champion.
उम्मीद है आपको यह जानकारी (Dream Ludo App से पैसा कैसे कमाए)पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।