AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
digital marketing kya hai

Digital marketing क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाएं

Posted on April 4, 2022April 4, 2022 by KAJAL PANDEY

Introduction(Digital marketing क्या है):-

आज Digital का जमाना है सारे काम डिजिटल तौर पर होने लगे हैं। यह जैसे एक आसान जरिया बन चुका है लोगों के कार्य करने का। एक फोन में उपलब्धInternet connection से घर बैठे payment, shopping, booking, transaction जैसी सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

इतना ही नहीं इस डिजिटल युग में लोग onlinejob & businessभी करने लगे हैं। प्रचार के जरिए हजारों-लाखों रुपए कमा रहे हैं घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं बस घर बैठे काम कर पेमेंट प्राप्त कीजिए। Digital के माध्यम से लोगों का जीवन काफी हद तक आसान हो गया है।

तो ऐसे में आपको Digital marketing के बारे में मालूम होना चाहिए कि डिजिटल मार्केटिंग क्या है, हम इससे पैसे कैसे कमाए। क्योंकि यह online works में से एक एवं श्रेष्ठ है। यदि आप digital marketing के बारे में जानने के इच्छुक है तो इस लेख के अंत तक बने रहे।

Digital marketing क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाएं

Digital marketing के बहुत बढ़िया option है अपने products की marketing के लिए। एक समय था जब लोग दूसरों के घर-घर जा कर अपने productsका प्रचार करते थे एवं sell किया कर करते थे। इसके लिए उन्हें बहुत struggle करना पड़ता था जो कि आज के समय के अनुसार एक कठिन चुनौती है।

अब लोग डिजिटल मार्केटिंग पर निर्भर हो गए हैंऔर वे कम से कम समय तक काम करके अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं यह बेहद आसान व struggle less platformहै अपने सामान्य वस्तु को बेचने कर अच्छे पैसे कमाने का।

कुछ वर्षों पहले तकcompanies अपने products का विज्ञापन टीवी व रेडियो जैसे मंचों पर किया करते थे क्योंकि उस समय लोग टीवी व रेडियो पर निर्भर थे लेकिन जबसे Smartphones व सस्ते internet connection की सुविधा प्रदान की गई है तब से ज्यादातर लोग social media पर निर्भर रहते हैं और लोगों की बंपर भीड़ सोशल मीडिया पर ही पाई जाती है। ऐसे में इस भीड़ का फायदा उठाते हुए लोग डिजिटल मार्केटिंग करने लगे हैं।

Digital Marketing के बारे में:–

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में कदम रखने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले जानना होगा डिजिटल मार्केटिंग क्या है?यह 2 शब्दों के मेल से बना है पहला Digital और दूसरा Marketing. डिजिटल का तात्पर्य इंटरनेट से है तथा मार्केटिंग का तात्पर्य विज्ञापन व क्रय-विक्रय से है। यह ज्यादातर customers तक पहुंच बनाने का आसान जरिया है।Internet के माध्यम से social media जैसे भीड़ वाले platforms पर ऑनलाइन मार्केटिंग करना ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है। इसमें Social media, content writing, PPLव SEO जैसी कई सेवाएं शामिल हैं।

Digital marketing ज्यादातर लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला है एक ऐसाpopular platform है जहां बहुत सारी प्रसिद्ध कंपनियां अपने products की मार्केटिंग सोशल मीडिया द्वारा करती हैं। यह एक ऐसा जरिया है जिसमें कंपनी से अपने products का प्रचार कर लोगों को attract करती हैं उन्हें convinceकरती हैं जिससे कि customersउनकेproducts को खरीदें।वर्तमान में ज्यादातर लोग online marketing से जुड़ चुके हैं।

शुद्ध परिभाषा समझें तो अपने Products & services का online माध्यम से marketing करना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है यह इंटरनेट के माध्यम से संभव है।

Digital marketing की शुरुआत :-

वास्तव में डिजिटल मार्केटिंग की बेहतर शुरुआत 1990 से मानी जाती है क्योंकि इस सन में ही खोज इंजन(Search Engine) का आविष्कार हुआ था और इसे आर्ची के नाम से जाना गया। वर्ष 1993 से first click करने योग्य बैनर live हो गया था।Websites पर advertisement के लिए बैनर विज्ञापन नामक कंपनी से hardware खरीदे गए।

उसी दौरानonline advertisement आ गए थे।फिर जब 1994 में लोगों ने जानकारियां प्राप्त करने के लिए website खोजना शुरू किया तोयाहू (Yahoo!) का आविष्कार हुआ।

Digital marketing करने के लिए क्या आवश्यक है?

Digital marketing करने के लिए Computer, laptop, smartphone व Internet जैसेहार्डवेयर संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए social media, email, search engine optimization (SEO)आदि tools का इस्तेमाल करते हैं। इस व्यवसाय के शुरुआत में आपको डिजिटल मार्केटिंग अभियानतैयारकरके उसे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को sell करने में experiment करना होता है।

इसे analyze के दौरान उन्हें अनुभव होता है कि कैसी वस्तुओं को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और किन्हें कम।customers को कैसे attract करना है, कैसे वस्तुओं को ज्यादातर लोगों को दिखाया जाए आदि सब इस experiment का हिस्सा होता है।

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

अब बात करते हैं डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में। तो इन तरीकों को जानने के लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के निम्न options हैं;

Social media के माध्यम से–

Digital marketing का सबसे पहला मंचsocial media है जहां कदम रखकर आप अपने व्यवसाय को बहुत दूर तक ले जा सकते हैं। Facebook, Instagram, Telegram, Twitterआदि ऐसे popular platforms हैं जहां मार्केटिंग करना काफी बढ़िया option माना जाता है।

ज्यादातर social media network के अपने खुद के एनालिटिक्सटूल होते हैं जो सोशल मीडिया में मार्केटिंग अभियान बनाने वAds करने में सहायता प्रदान करते हैं।सोशल मीडिया मार्केटिंग में अपने ब्रांड व सामग्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर promote किया जाता है।

Search Engine Optimization,SEO के माध्यम से–

SEO वर्तमान में काफी चर्चित, उपयोगी व demand में बना हुआविषय है। अगर आप घर से काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप एक Freelance SEO Expert के रूप में काम करके बहुत अच्छी salary प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सीखना होगा कि अपने किसी कंटेंट को High Rank पर लाने के लिए search engine किस तरह से काम करता है।SEO expertके रूप में success पाने के लिए आपके पास पर्याप्त customers होने चाहिए और Trending Algorithm को ध्यान में रखें।

Content/Article writing के माध्यम से –

Content/Article writing करके पैसे कमाने popular जरिया बन गया है। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कम जानकारी है तो भी आपके लिए यह काम करना बेहद आसान व आरामदायक साबित हो सकता है। अगर आप में अच्छा लिखने की कला, keywords research, basic SEO skill तथा विश्लेषणात्मक कौशल है तो आप दूसरों के लिए content, script, story  लिखकर या सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर बहुत अच्छी earning घर बैठे कर सकते हैं।आप इस skill को online courses के द्वारा भी सीख सकते हैं। बहुत सारी websites हैं जो content writing work provide कराती हैं।

Bloggingके माध्यम से –

Blogging का तात्पर्य किसी Blog पर किसी लेटेस्ट मुद्दे पर उससे संबंधित complete information प्रदान करना हैI इन Information में text, imageवvideo clips शामिल किए जा सकते हैं। अगर आप Interestingऔर attractive लेखन कला में माहिर हैं तो यह आपके लिए best option है जिसके जरिए आप अच्छी Income प्राप्त कर सकते हैं।

Blogging डिजिटल मार्केटिंग का एक अहम हिस्सा है ऑनलाइन पैसे कमाने का। आप Google AdSense link करके ads host करके अपने Blog से earn कर सकते हैं।आपका ब्लॉग हमेशा वर्तमान चलन में होना चाहिए।

Website designing के माध्यम से –

Website designing डिजिटल skill कीश्रेणी में शामिल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Website create करना,design करना वउस पर काम करना आदि इसमें शामिल हैं। यह डिजिटल मार्केटिंग के bestoptionsमें शामिल है. आप यह skill online courses के माध्यम से जल्द सीख भी सकते हैं और एक websitedesigner के रूप में स्थापित होकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आप दूसरों के लिए वेबसाइट create & designकर उनसेpayment प्राप्त कर सकते हैं। आज के समय में website creator and designerकी काफी demand है। इसकी शुरुआत करने के लिए आपको खुद की एक वेबसाइट बेहतरीन ढंग से तैयारकरनी होगी और उसे regular update करते रहना होगा जिससे लोग attractहों और easilyaccess कर सकें।

Facebook Advertisement के माध्यम से –

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो फेसबुक विज्ञापन करने का popular and famous मंच है जहां आप ज्यादा सेज्यादा लोगों तक अपने products and servicesकेadvertisementवsellingकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। हालांकि Facebook advertisement को सेट करना थोड़ा कठिन काम है इसके लिए आपको इसके बारे में संपूर्ण व सही जानकारी होना आवश्यक है।

Mobile Marketing के माध्यम से –

आज के समय में तो लगभग हर किसी के पास Smartphone उपलब्ध है अगर आप स्मार्टफोन का सही उपयोग जानते हैं तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको शायद मालूम होगा कि मोबाइल मार्केटिंग विज्ञापन का एक चर्चित व प्रसिद्ध जरिया बनता जा रहा है अपनी वस्तुओं और सेवाओं को विस्तार प्रदान करने का।

अगर आप में कुछ निम्न skills हैं तो आप मोबाइल मार्केटिंग के जरिए तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं जैसे;emails marketing,SMS marketing,Applications marketing, QR code,In-app mobile marketing,In-app gaming marketingआदि।

Affiliate marketing के माध्यम –

Affiliate marketing एक ऐसा option है जिसके माध्यम से एक Blogger किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिए sale कर commission प्राप्त करता है। इसमें कमीशन का हिस्सा प्रोडक्ट पर निर्भर करता है।प्रत्येकप्रकार के प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कमीशन % सुनिश्चित है।Affiliate marketing डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने का एकबेहतरीनजरिया है।

अन्य तरीकों के माध्यम से –

इन सबके अलावा भी कई अन्य उपयोगी व लाभकारी Digital marketing toolsavailable है Market में जिनका उपयोग आपपैसे कमाने के लिए कर सकते हैं उदाहरण; Digital marketing, YouTube marketing,Network marketing, Google Advertisement, PPL (Per-Click-Payment)आदि।

Conclusion :-आपको यह जानकारी(Digital marketing क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाएं) कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

इसे भी पढ़ें –

  • MEESHO App Se Paise Kaise Kamaye 2022
KAJAL PANDEY
KAJAL PANDEY
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Online paisa kaise kamaye :- 2022 में ऑनलाइन पैसा कमाने के बेस्ट तरीके
    In बिज़नेस टिप्स
  • The Kashmir Files Movie Story, Cast bio, box office collection In Hindi
    In फिल्में
  • शिक्षक दिवस पर निबंध(2021 ) : जानें सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में | Essay On Teachers Day 2021 in Hindi
    In जीवनी
  • National Technology Day 2022 Theme, Date In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • Lucknow IPL Team Name : जारी हुआ लखनऊ आईपीएल टीम का नाम
    In स्पोर्ट्स
  • MapMyIndia IPO Date, Price band, Profit in Hindi
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • World Health Day 2022 Theme, Date in Hindi | विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 थीम
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • e-shram card kya hai | e-shram card kaise apply karen पूरी जानकारी
    In NEWS AND MEDIA
  • ajit doval biography in hindiAjit Doval Biography In Hindi | अजीत डोभाल की जीवनी : एक जासूस से सुरक्षा सलाहकार
    In जीवनी
  • Digital marketing क्या है एवं इससे पैसे कैसे कमाएं
    In बिज़नेस टिप्स

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme