Introduction (Carry Minati Net Worth, YouTube, girlfriend, biography in Hindi.)–
अगर आप YouTube पर active रहते हैं तो आपने Carry Minati की वीडियो जरूर देखी होगी और बहुत लोगों से इनका जिक्र भी सुना होगा क्योंकि कैरी मिनाती इंडिया के Top YouTubers List के शुरुआती पायदान पर आते हैं।
वह अपनेroast videos के लिए खास तौर पर famous हैं। उनकी वीडियो को केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि कई देशों में देखा व पसंद किया जाता है।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें काफी परिश्रम व कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पर धीरे-धीरे confidence& Interest बढ़ता गया जिससे उन्होंने लगातार videos पर videosupload करना शुरू किया।
आज उनकी कोई भी वीडियो अपलोड होती है तो 24 घंटों के भीतर ही उसके लाखों में आ जाते हैं।
कैरी मिनाती YouTube का चर्चित नाम है जिसके सोशल मीडिया पर करोड़ों में fans मौजूद हैं। आज की पोस्ट कैरी मिनाती के बारे में है,
जिसे पढ़कर आप इनके बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे जैसे कैरी मिनाती कौन है, इनका जन्म व पारिवारिक विवरण, शिक्षा,करियर,पेशा, कुलसम्पत्तिविवरण व इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य आदि।
तो चलिए बढ़ते हैं इस जानकारी (Carry Minati Net Worth, YouTube, girlfriend, biography in Hindi.)की तरफ।
Short Bio data about Carry Minati –
नाम –अजय नागर(Real name of carry minati)
नागरिकता –भारतीय
जन्म – 12 जून, 1999(carry minati age )
जन्म स्थान – फरीदाबाद, हरियाणा भारत
धर्म –हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
कुंडली–लियो
शिक्षा – 12thडीपीएस स्कूल, फरीदाबाद, हरियाणा
गृह नगर– फरीदाबाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश
पेशा –यूट्यूबर, सिंगर
YouTube Channel – Carry Minati (3.49 subscribers) , CarryIsLive (1.08 Subscribers)
करियर की शुरुआत – 2014
वैवाहिक स्थिति– अविवाहित
कुल सम्पत्ति – 37 करोड़
कौन है Carry Minati(who is carry minati)?
कैरी मिनाती आज के एक भारतीय युवा YouTuber, Comedian, Gamer, Roaster, Rapper & Singer हैं जिनकी YouTube videos को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
इनका असली नाम अजय नागर है और कैरी मिनाती इनके चैनल का नाम है जो कि बहुत ही popular है इसलिए लोग इन्हें कैरी मिनाती के नाम से ही पहचानते हैं।

कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर भारत के पहले ऐसे YouTuber हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 3 करोड़ subscribers हैं। वह अपने(carry minati youtube channel) यूट्यूब चैनल ‘Carry Minati’ तथा ‘CarryIsLive’ के लिए मशहूर हैं।
अपनी comedy और reactions वाली वीडियोस से वह अपने fans को काफी ज्यादा प्रभावित करते हैं।
Carry Minati का व्यक्तिगत जीवन :-
अजय नागर या कैरी मिनाती का जन्म 12 जून,सन् 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद, भारत में हुआ था जो कि भारत की राजधानी नई दिल्ली के पास स्थित एक शहर है। उनके पिता का नाम विवेक नागर है जो हिंदू धर्म और ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखते हैं।
कैरी मिनाती ने दिल्ली के डी.पी.एस स्कूल में वर्ष 2016 तक पढ़ाई की लेकिन YouTube में interested होने के कारण उन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा छोड़ दी और पढ़ाई को वहीं रोक दिया।
उनके परिवार में उनके पापा, मम्मी और एक बड़ा भाई है जिसका नाम यश है। यश पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शनमें म्यूजिक बजाने का काम करते हैं।
अजय (कैरी मिनाती) को पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही कोई दिलचस्पी नहीं थी बल्कि उन्हें gaming का शौक काफी ज्यादा रहावो भी स्कूल के समय से ही और आज भी उन्हें गेम खेलना बेहद पसंद है।
जब वह मात्र 10 वर्ष के थे तब उनके दोस्त ने उन्हें गेम खेलना सिखाया था और इसके लिए उन्हें अपना कंप्यूटर भी दे दिया था तभी से मिनातीगेमखेलने में और भी ज्यादा रुचि लेने लगे और उन्होंने सोशल मीडिया में अपना कदम रखा। उसी का परिणाम है कि आज वह एक Social Media Influencer & Gamer के तौर पर पहचाने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Anjali Arora Net Worth,Family,Boyfriend,Biography In Hindi
करियर की शुरुआत –
अजय नागर वर्ष 2008 से यूट्यूब पर active है इस दौरान उनकी आयु लगभग 9-10 वर्ष थी। वर्ष 2010 में उन्होंने अपनेपहले यूट्यूब चैनल ‘Stealth Fearrzz’ की शुरुआत की थी जिस पर वह फुटबॉल गेम से संबंधित Tutorial & Tricks Videosअपलोड किया करते थे कुछ लाइक मिलने के चलते हैं उन्होंने यूट्यूब से ही अपना करियर बनाने का सुनिश्चित किया।
इसके बाद उन्होंने 2014 में एक और यूट्यूब चैनल शुरू किया हालांकि शुरुआती दिनों में उन्हें कोई खास response नहीं मिला। चैनल को ज्यादा views ना मिलने पर इसे 4 साल में ही बंद कर दिया गया। इसके बादवर्ष 2014 मेंअजय नागर ने ‘Addicted AI’ नाम से एक दूसरा यूट्यूब चैनल खोला।
यह एक video gaming चैनल था जिस पर वह गेम प्ले की वीडियो में कमेंट्री करते थे और सनी देओल और रितिक रोशन की मिमिक्रीकर पोस्ट किया करते थे।कुछ समय बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर ‘Carry Deol’ कर दिया। इस चैनल पर वह Roast Video upload किया करते थे।
इसके पीछे उन्होंने बहुत सारा परिश्रम किया फिर धीरे-धीरे उनके viewers व subscribers बढ़ने लगे इस प्रकार उनका यह काम प्रगति की ओर चल पड़ा।
कुछ समय बाद फिर उन्होंने इस चैनल का नाम सनी देओल से बदलकर कैरी देवल कर दिया।
कुछ समय बाद उन्हें फिर से एहसास हुआ कि यह नाम चैनल पर सही नहीं बैठ रहा इसलिए 2015 में उन्होंने अपने चैनल ‘Carry Deol’ का नाम बदलकर “Carry Minati’ किया। वर्तमान में इनके चैनल का यही नाम है।
यह चैनल पहले ही दिन में हैक कर लिया गया था। हालांकि इस मसले को उन्होंने किसी तरह सुलझा लिया। उन्होंने अपने इस चैनल पर एक 179 videos अपलोड किए हैं और इस पर 35 Million से भी अधिक subscribers तथा 2.62 Billion (लगभग) Video views प्राप्त हैं।
इस चैनल के माध्यम से वह प्रतिमाह 16 लाख रुपए से अधिक कमा लेते हैं जो कि सालाना का लगभग ₹3 करोड़ से अधिक है।
इसके बाद उन्होंने वर्ष 2017 में एक अन्य यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जिसका नाम‘CarryIsLive’रखा। इसके वर्तमान में लगभग 4.63 मिलियन subscriberव 46.28 करोड़ views प्राप्त है।CarryIsLive चैनल पर वहVideo Gamesखेलते हुए live streaming करते हैं।
BB Ki Vines(Reaction Channel Pardesi Girl) की roasting से उनके करियर में एक नया मोड़ लिया।
इनकी Popularity का कारण –
अजय नागर का एक ऐसा वीडियो अपलोड हुआ था जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था। उस वीडियो ने यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन विवादों के चलते उस वीडियो को यूट्यूब से हटाना पड़ा था.
जिस कारण विवाद काफी ज्यादा फैल गया और इन सबके बाद अजय नागर इतने ज्यादा popular हो गए कि उनके चैनल पर 28.3 Million Subscribers हो गए।
जनवरी 2019 में अजय नागर नेYouTube पर प्यूडीपाई के खिलाफ“बाय प्यूडीपाई” के नाम से एकडिसगाना खुद से लांच किया था। यह गाना प्यूडीपाई बनाम टी-सीरीज प्रतियोगिता पर आधारित था जिसे fans ने बहुत ज्यादा पसंद किया।
इस music के release होने के 24 घंटों के भीतर ही इसे लगभग 5 million views प्राप्त हो गए। प्रतियोगिता के दौरान पब्लिक द्वारा प्यूडीपाई को बहुत ज्यादा गालियां पड़ी थी।
फिर इसके बाद नागर ने अपना दूसरा गाना 2021 में ‘WaybackMachine’ के नाम से गाया था। इस गाने कोworld के छठे पायदान पर स्थान मिला।
Physical Information –
वर्तमान आयु –23 वर्ष
कद –5.65 cm, 1.65 m, 5.5 feet
आंख का रंग –काला
बालों का रंग – काला
अजय नागर से Contact करने का जरिया –
Insta Id – @carryminati
Facebook Id –Carryminati
Twitter Id – @Carry Minati
Email Id –workforcarryminati@gmail.com
कुल सम्पत्ति (Net Worth of carry minati ) –
कैरी मिनाटी यानी अजय नागर की कुल संपत्ति 5 Million Dollar(Indian Rupees का ₹37करोड़ होने का अनुमान है। उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत YouTube Videos & Brand Endorsement है। YouTubeके प्रत्येक वीडियो से वह 15 लाख रु. से ज्यादा कमा लेते हैं।
उनके Car collection में Toyota Fortuner शामिल है जिसकी कीमत ₹30 लाख तक है।
अजय नागर अपने YouTube AdSense, sponsorship, brand promotion व सुपर चेट के माध्यम से तकरीबन 35 से 40 लाख रुपए तक प्रतिमाह कमा लेते हैं।
कैरी मिनाटी के कुछ रोचक तथ्य –
- अपने YouTube channel‘CarryIslive’पर वह केवल गेम से जुड़ी वीडियोस ही पोस्ट किया करते हैं।
- हाल ही में अजय नागर का एक नया वीडियो upload हुआ है जिसका नाम है ‘वरधान’ जिसने 1 हफ्ते के भीतर ही 28 Million Views पार कर दिए। यह वीडियो उनका अब तक का सबसे अधिक बार देखा जाने वाला वीडियो है। यानी इस वीडियो को अब तक सबसे ज्यादा views प्राप्त हुए हैं।
- अजय नागर ने 10 वर्ष की आयु से ही यूट्यूब पर वीडियोस पोस्ट करना शुरू किया था। उन्होंने शुरुआत में ऐसे वीडियोस पोस्ट किए जिसमें उन्होंने गेम खेलते हुए सनी देओल की मिमिक्री की थी।
- वह कक्षा12 में थे तभी उन्हें यूट्यूब में बहुत ज्यादा interest आ गया था।Exam की तैयारी होने के कारण 1 वर्ष के लिए उन्होंने स्कूल ड्रॉप कर दिया था फिर एक साल बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की।
पुरस्कार व सम्मान –
- वर्ष 2019 में कैरी मिनाती को TIME की अगली पीढ़ी के 10 leaders की list में शामिल किया गया था। यह उन 10 युवाओं की वार्षिक सूची है जो Innovative Carrier का निर्माण करते हैं।
- इसके अलावा नागर अप्रैल 2020 में फॉर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया का हिस्सा थे।
- वर्ष 2019 में उन्होंने Silver और Gold YouTube Play Button अर्जित किया था।
Conclusion –उम्मीद है आपको यह जानकारी (Carry Minati Net Worth, YouTube, girlfriend, biography in Hindi.)पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।