Introduction business ideas in 2022 in hindi :-Hello friends! जैसा कि आप जानते हैं भारत में रोजगार की कितने ज्यादा कमी है। इसी कारण बहुत सारे लोग अपना खुद का व्यवसाय खोलने का business ideas in 2022 in hindi Planबनाते हैं लेकिन बहुत अधिक जानकारी ना होने के कारण उनको Idea नहीं मिल पाता।
और बहुत सारे लोग बिना जानकारी केव्यवसायखोल भी लेते हैं तो उनको घाटा होने लगता है क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि कौन सा बिजनेस सही होगा जो आने वाले वर्षों में बहुत सारा मुनाफा दे पाएगा। हर साल बहुत सारे लोग अपना बिजनेस खोलते हैं उनमें से कुछ बहुत सारे लाभ कमाते हैं और उनका व्यवसाय टिकाऊ होता है जो साल-दर-साल अधिक % लाभ देता है, तो वहीं कुछ डूब जाते हैं।
तो इस प्रकार आप समझ ही गए होंगे कि आज का आर्टिकल किस Topic पर होने वाला है। आज के आर्टिकल में मैं आपको ऐसे बिजनेस के ideas देने वाली हूं जो आने वाले वर्ष 2022 में न केवल आपको अच्छा खासा मुनाफा देंगे बल्कि ये व्यवसाय आपके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
कोरोना के चलते बहुत सारे बिजनेसमैन व कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड़ा और कितनों को तो अपना व्यवसाय बंद करना पड़ा। इसलिए मार्केट डाउन चल रही थी पर अब सब की जिंदगी पटरी पर लौट रही औरउम्मीद है किआने वाले वर्षों में भी बिजनेसमैन्स व कंपनीज के लिए मुनाफा भरा हो सकता।
तो आज के आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस Ideas दूंगी जो 2022 में ही नहीं बल्कि 2025 से 2030 तक तगड़ा मुनाफा प्रदान करेंगे और अगर एक बार कोई बिजनेस चल गया तो वह रफ्तार पकड़ लेगा। अगर आप आज के टॉपिक में interested है और बिजनेस से संबंधित कुछ Ideas लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
बङे स्तर के व्यवसाय
3D प्रिंटिंग :- 3D प्रिंटिंग व्यवसाय लाभ कमाने के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है इसकी Popularityऔर demand लोगों के बीच बढ़ती देखने को मिल रही। 3D प्रिंटर से किसी भी वस्तु या डिजाइन को प्रिंट किया जाता है।
इसलिए इसका उपयोग भी बहुत बढ़ रहा है। कुछ समय पहले 3D प्रिंटर बहुत महंगे थे। इसलिए बहुत से व्यवसायियों के लिए इसे खरीद पाना मुश्किल था। किंतु वर्तमान में इसकी कीमत कुछ घट गई है। आप एक 3D प्रिंटर से अपना अच्छा खासा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको दुकान के लिए एक उपकरण सेट खरीदना पड़ेगा और फिर आप अपने इस नए उद्योग से अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं।
आउटसोर्सिंग व्यवसाय :-
आउटसोर्सिंग बिजनेस का Craze प्रत्येक देश में देखने को मिल रहा है। इस बिजनेस से लोग अच्छा लाभ कमा रहे हैं।World economic की report अनुसार, भविष्य में काम करने का माहौल व कार्यस्थल में बदलाव होंगे तथा आने वाले कुछ वर्षों में आउटसोर्सिंग कारोबार में काफी तेजी देखने को मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया तथा अमेरिका जैसे विकसित देशों की 50% की आबादी को कर्मचारियों की आवश्यकता है जिनसे वोकाम करवा सकें। यदि वे स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों का चयन करते हैं तो उनको कम लाभ होगा और यदि वे अन्य विकासशील देश के लोगों को नियुक्त करते हैं तो वो ज्यादा लाभ कमा सकते हैं
क्योंकि कुछ विकासशील देश है जहां शिक्षित उम्मीदवार काफी कम पैसे में भी काम करने को तैयार हैं जैसे कि अपने देश भारत को ही ले लीजिए। ऐसे विकासशील देश freelance जैसे बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।
घरेलू सौर ऊर्जा कंपनी की स्थापना:-
भारत देश में पर्याप्त मात्रा में धूप की किरणें नसीब होती है जो गौरव की बात है। इस धूप का उपयोग आप खुद के लिए बिजली पैदा करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सौर उपकरण खरीद कर छतोंपर स्थापित करना होगा। इस तरह से आप दूसरों के लिए बिजली पैदा करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप कोई व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पर्याप्त पैसे हैं तो यह बिजनेस का बहुत बढियां विकल्प है आपके लिए। आप इस व्यवसाय को साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं है। केवल आपको दूसरों की छतों पर उपकरण सेट अप करना होगा।
Internet infrastructure निर्माण कंपनी की स्थापना:-
देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इंटरनेट कनेक्शन की मांग बढ़ती जा रही है। वैसे तो इंटरनेट प्रदाता मौजूद है लेकिन गति की कमी networking connectivity जैसी समस्याओं के कारण उपयोगकर्ताओं को परेशानी झेलनीपड़ती है।
यह अच्छा अवसर है उन लोगों के लिए जो अपना एक न्यू बिजनेस स्थापित करने के विचार में हैं। आप Internet Infrastructureकंपनी को स्थापित कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की भी आवश्यकता नहीं है।
Peer-to-peer lending बिजनेस:-
Peer-to-peer lending को एक अच्छा व्यवसाय मॉडल माना जाता है क्योंकि इसके जरिए ऋण लेने वाले उम्मीदवारों की सहायता की जा सकती है। ऋण लेने-देने के लिए P2P lending एक अच्छा जरिया बन गया है। बहुत सारे निवेशक है जो ऋण के लिए पैसे लगाते हैं और उससे उच्च दर पर ब्याज प्राप्त करके अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं।
आप एक safe and secureplatform तैयार करके इस व्यवसाय का आरंभ कर सकते हैं जिसमें निवेशक अपना पैसा निवेश कर सकेंगे। इस प्लेटफार्म पर कर दीदार और वित्तीय कारोबार करने वाले लोग एक साथ उपस्थित होते हैं। आपको एक एजेंट के तौर पर काम करना होता है।
वस्तुओं और सेवाओं का व्यवसाय:-
वस्तुओं और सेवाओं की मांग तो लगातार बढ़ते देखने को मिल रही। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर हम कह सकते हैं कि आने वाले कुछ वर्षों में वस्तुओं और सेवाओं की खपत अधिक होगी क्योंकि मध्यम वर्ग की आबादी तो बढ़ती ही जा रही है और अब आबादी बढ़ेगी तो मांग भी बढ़ेगी।
जितनी आबादी उतनी खपत इसलिए वस्तुओं और सेवाओं का व्यवसाय आपके आने वाले भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है। आप Retail chain store से शुरुआत कर सकते हैं।
(आईओटी) इंटरनेट ऑफ थिंग्स:-
मैकिन्से के अनुमान के आधार पर, आईओटी प्लेटफॉर्म 2025 तक अर्थव्यवस्था पर 11.1 ट्रिलियन डॉलर तक का विकास करेगी। गूगल अनुसार, IOT रोजमर्रा की वस्तुओं में एम्बेडेड कंप्यूटिंग उपकरणों से इंटरनेट के जरिए से परस्पर संपर्क कर उन्हें डाटा भेजने तथा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।
आईओटी, प्रत्येक वस्तु का उपयोग जिन व्यक्तियों द्वारा किया जाता है उन्हें सूचना भेजना तक प्राप्त करने का एक वेब नेटवर्क है। आज के समय में आईओटी काफी चर्चित व लोगों के लिए उपयोगी हो गया है। इस प्रकार इसमें कोई संदेह नहीं कि आने वाले कुछ वर्षों में यह व्यवसाय आपको अच्छा मुनाफा प्रदान सकता है।
हेल्थ केयर उद्योग:-
वैसे तो हमेशा ही लोगों को बीमारी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती रहती है किंतु इन 2 वर्षों में इसका प्रभाव कुछ ज्यादा ही देखने को मिला। दिन-ब-दिन उपचार व देखभाल की आवश्यकता बढ़ती जा रही और इलाज संस्थाओं की काफी कमी भी है.
इसलिए यह आपके लिए अच्छी opportunity है जिसका उपयोग कर आप अपने आने वाले भविष्य में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आपको हेल्थ केयर उद्योग स्थापित करना चाहिए। यकीनन यह व्यवसाय आपके भविष्य के लिए बेहतरीन साबित होगा।
कंसलटेंसी बिजनेस की स्थापना ;-
कंसल्टेंसी बिजनेस एक बेहतर प्लेटफार्म हो सकता है आने वाले वर्षों के लिए। यह पेशेवरों और विशेषज्ञों के लिए एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन है। व्यापार क्षेत्र में काफी कंपटीशन बढ़ रहा है इस कारण बहुत से व्यवसायी अपना व्यवसाय बनाए रखने, मुनाफा बढाने या किसी प्रकार का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए consultancy कंपनियों से परामर्श लेते हैं।
इसलिए यदि आप कोई अच्छा व्यवसाय शुरू करनी के बारे में सोच रहे हैं तो आप शैक्षिक सलाहकार एजेंसी, ग्राहक परामर्श,करियर परामर्श या भर्ती फर्म जैसे विभिन्न प्रकार के परामर्श व्यवसाय में से किसी भी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास विशेषज्ञता या अच्छा अनुभव का होना आवश्यक है।
छोटे स्तर के व्यवसाय( business ideas in 2022 in hindi )
फिटनेस सर्विस :-
फिटनेस सेवा व्यवसाय के लिए आपको एक बड़े हॉल की जगह और जिम व एक्सरसाइज करने वाले उपकरणों की आवश्यकता पङेगी। यदि आप यह दो महत्वपूर्ण चीजों का कुशल प्रबंधन कर सकते हैं तो आपके लिए यह व्यवसाय बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
आप छोटे स्तर से शुरुआत करके धीरे-धीरे अन्य सेवाएं भी इसमें शामिल कर सकते हैं जैसे निजी प्रशिक्षण, योग संबंधित कक्षाएं तथास्विमिंग पूल इत्यादि सुविधाएं। आज के समय में लड़का हो या लड़की हर कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए जिम जैसे उपकरणों का उपयोग करता है इसलिए यह व्यवसाय आने वाले वर्षों में अच्छा मुनाफा दे सकता है।
साबुन और अगरबत्ती का व्यवसाय :-
कस्टमर अक्सर बाजार से साबुन और अगरबत्ती जैसी वस्तुओं को खरीदते हैं। क्योंकि यह रोजमर्रा की वस्तुएं हैं जिनका उपयोग हर घर में तथा प्रतिदिन किया जाता है। इसलिए मार्केट में इन वस्तुओं की demandभी बहुत ज्यादा है।इन demands का फायदा उठाते हुए आप व्यवसाय शुरू कर लाखों रुपयों का मुनाफा कमा सकते हैं। प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता पड़ती है जो कि आप को बड़ी आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। आप अपने घर के एक कमरे से भी यह व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
ज्वेलरी का व्यवसाय:-( business ideas in 2022 in hindi )
ज्वेलरी का शौक ज्यादातर महिलाओं को होता है in fact महिला ही क्या बल्कि पुरुष भी गोल्ड, सिल्वर के आभूषणों के शौकीन होते हैं जैसे की रिंग, चैन, ब्रेसलेट आदि। इसलिए इंडिया में प्रतिवर्ष करोड़ों, अरबों की बिक्री होती है। अधिकतर पैसे वाले लोग ज्वेलरी व्यवसाय की शुरुआत करते हैं क्योंकि यह व्यवसाय अच्छा मुनाफा तो प्रदान करेता ही हैकिन्तुयह काफी आसान और सुरक्षित भी है।यदि आप कोई बड़ा व्यवसाय आरंभ करना चाहते हैं तो आप ज्वेलरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का काम कर सकते हैं।
स्मार्टफोन रिपेयरिंग व्यवसाय:-
जैसा कि आप जानते हैं स्मार्टफोन हर कोई यूज़ करता है और अक्सर इनमें खराबी भी आ जाती है। इसलिए लोग अच्छी रिपेयरिंग शॉप की तलाश करते हैं। आप स्मार्ट फोन रिपेयरिंग का काम सीख कर अपनी खुद की शॉप खोल सकते हैं।
इस व्यवसाय में काफी ज्यादा मुनाफा है और आने वाले वर्षों के लिए यह मुनाफा और भी बेहतर होने वाला है क्योंकिआय दिन लाखों स्मार्टफोन की बिक्री होती है और उपयोग बढ़ता ही जा रहा है इसलिए रिपेयरिंग शॉप की भी डिमांड बढ़ती ही जाएगी।
डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय:-
भविष्य के अच्छे मुनाफे वाले व्यवसाय में से एक व्यवसाय डायरेक्ट सेलिंग का है। और यह काफी Popular व्यवसाय बन चुका है आज के समय का। क्योंकि इसमें व्यवसायी बिना किसी risk और तामझाम के व्यवसाय कर अच्छाprofit कमा सकते हैं। इस काम में आपको बनी बनाई वस्तुओं को डायरेक्ट सेल करना होता है।
आप ऑनलाइन भी डायरेक्ट सेलिंग का व्यवसाय कर सकते हैं। KPMG तथा FICCI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रत्यक्ष बिक्री व्यवसाय में वर्ष 2025 तक 645 बिलियन की वृद्धि होने की उम्मीद है। पिछले 5 वर्षों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस ने 16% से भी ज्यादा वृद्धि दर्ज की और भविष्य में उच्च विकास होने की पूरी उम्मीद है।
डिस्पोजेबल बर्तनों का निर्माण:-
आजकल डिस्पोजेबल बर्तनों का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है क्योंकि इससे ना तो कोई प्रदूषण फैलता है और इसे खत्म करना भी आसान है। इसलिए इसकी मांग भी मार्केट में काफी बढ़ती नजर आ रही है। इन्हीं मांगों को मद्देनजर रखते हुए यह सटीक अनुमान लगाना बेहद आसान है कि यदि कोई व्यक्ति का व्यवसाय आरंभ करता है तो आने वाले दशकों में बशर्ते उसे तगड़ा मुनाफा मिलने वाला है। यदि आप अच्छी पूंजी लगाने के लिए तैयार हैं तो आप एक छोटी फैक्ट्री खोलकर इन डिस्पोजेबल बर्तनों का निर्माण शुरू कर सकते हैं और मार्केट में इन्हें सेल कर सकते हैं।
प्रदूषण मास्क बनाने का व्यवसाय:-
प्रदूषण और बीमारी जैसे बढ़ते खतरे को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले भविष्य में मास्क का उपयोग एक आम बात हो जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है और अधिक से अधिक लोग मास्क पहनते हैं.
तो इसलिए मार्केट में इसकी बिक्री भी बहुत बढ़ गई है। आप प्रदूषण मास्क बनाने का व्यवसाय शुरू कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। और यह व्यवसाय आने वाले भविष्य के लिए काफी सुरक्षित और टिकाऊ भी है। आप बहुत सारे मास्क बना कर छोटे दुकानों, मेडिकल स्टोर पर थोक में sell कर सकते हैं।
कपड़ों की दुकान का व्यवसाय:-
बाजार में कपड़ों की दुकानों का कड़ा मुकाबला है किंतु प्रत्येक दुकानदार फायदे में है क्योंकि कपड़ों की बिक्री हर मौसम में बनी रहती है। अगर आप कपड़े की दुकान खोलकर अच्छे कलेक्शन रखते हैं तो आपका व्यवसाय अच्छा चल पड़ेगा।
आपको इसके लिए अच्छी खासी पूंजी और दुकान के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी।बाकी कस्टमर तो आप अपने अच्छे व्यवहार से बना सकते हैं। कुल मिलाकर ये व्यवसाय सुरक्षित और फायदेमंद है। यदि आप आने वाले भविष्य में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह व्यवसाय सही है आपके लिए।
आभासी सहायक:-( business ideas in 2022 in hindi )
आभासी सहायक को आभासी ऑफिस सहायक तथा संक्षिप्त में VA के नाम से भी जाना जाता है। इनका काम आमतौर पर स्व-रोजगार पर होता है और वो अपने घरेलू ऑफिस से दूर के ग्राहकों को पेशेवर प्रशासनिक तकनीकी या रचनात्मक (सामाजिक) सहायता प्रदान करना है।
वे एक स्वतंत्र संवेदन के रूप में कार्यरत होते हैं। इनसे काम लेने वाले ग्राहक या कंपनी को किसी भी प्रकार का कर्मचारी से संबंधित बीमा, करो या लाभ का भुगतान नहीं करना पड़ता लेकिन उन्हें उन अप्रत्यक्ष व्ययोंका भुगतान करना पड़ता है जो आभासी सहायक(VA) की फीस में शामिल किया गया है। इस आधार पर आपको अंदाजा लग गया होगा कि इस व्यवसाय में कितना फायदा है और आने वाले वर्षों के लिए भी यह कितना लाभदायक है।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल business ideas in 2022 in hindi पसंद आया तो comment box में comment कर अपनी राय दीजिए। और अपने दोस्तों के साथ इस पेज को साझा कीजिए।
इसे भी पढ़े – घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस
Top 10 Best app to earn money by playing games |
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।