AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
biography of rakesh jhunjhunwala in hindi

Biography Of Rakesh Jhunjhunwala In Hindi | राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय

Posted on November 5, 2021November 6, 2021 by Kahkasha Fatima

राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय-Biography Of Rakesh Jhunjhunwala In Hindi

शेयर बाजार कें प्रसिद्ध व्यापारी राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में हुआ था और बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश का परिवार झुंझुनू का रहने वालें है.

इनके पिता का नाम राधेश्याम जी झुनझुनवाला था जो कर विभाग में टैक्स ऑफिसर थे। बिग बुल को बचपन से ही शेयर बाजार मे रूचि थी.

इसी दौरान उन्होंने अपने बचपन में अपने पिता से उन्होंने एक बार इसके बारे में पूछा कि ‘शेयर बाजार रोज चढ़ता और उतरता क्यों है जिसके जवाब में उनके पिता ने कहा था कि तुम रोज न्यूज़पेपर पढ़ा करो।

तब उन्होंने अपने बेटे से कहा के शेयर मार्केट को जानना इतना आसान काम नहीं है यह शेयर मार्केट रोज उतार और चढ़ाव में रहता है। इसलिए उन्होंने पेपर पढ़ने की सलाह दी।

वह प्रतिदिन शेयर बाजार का पेज पढ़ते थे और यहीं से शुरुआत होती है उनकी व्यवसाय सफलता की। और वर्तमान समय में राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट की किग कह जाते हैं और इन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है।

Family Of Rakesh Jhujhunwala– परिवार

इनका जन्म एक मारवाडी परिवार मे हुआ था.
इनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था और राकेश झूनझूनवाला की पत्नी का नाम रेखा झूनझूनवाला है यह भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करती हैं।

इनके तीन बच्चे हैं आर्यमान झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला, निष्ठा झुनझुनवाला।इनके एक बड़े भाई राजेश झुनझुनवाला हां जो भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है और यह राजे झुनझुनवाला से बड़े है साथ ही इनकी दो बहने हैं कुल मिलाकर यह चार भाई बहन हैं।

इसे भी पढ़ें – 2022 में इन्वेस्ट करें इन शेयर में

राकेश झुनझुनवाला का लाइफ स्टाइल-(Lifestyle Of Rakesh Jhunjhunwala)

अगर इनके घर की बात करी जाए तो इनकी करोड़ों रुपए होने के साथ ही इन्होंने मुंबई के अपार्टमेंट कॉन्प्लेक्स में छः फ्लैट खरीदे थे, जिसकी कीमत एक 176 करोड़ों रुपए हैं।

उसके साथ मुंबई में एक 16000 स्क्वायर फीट का एक बंगला है।जिसको इन्होने 2006 में बनवाया था यह देखने में काफी खूबसूरत है। इसके साथ ही इनका बेंगलुरु में अभी काफी प्रॉपर्टी है और यहां काफी प्रॉपर्टी खरीदते रहते हैं और प्रॉफिट होने के साथ उसे भेज देते हैं।


साथ ही इनके पास बीएमडब्ल्यू X5 है जिसकी कीमत है ₹8000000,और दूसरी गाड़ी इनके पास mercedes-benz सी है जिसकी करोड़ है जिसकी कीमत ₹10000000, तीसरी कार इनके पास है ऑडी Q7 जिसकी कीमत है ₹7000000।

इसके साथ ही उनके पास कई कलेक्शन की कार है जिसकी कुल कीमत देखी जाए तो ₹700000000 है।

Financial Condition– आर्थिक स्तिथि

राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर थे तो इनकी आर्थिक स्थिति बचपन से ही ठीक ठाक रही है ना कि बहुत ऊपर ना ही बहुत नीचे परंतु जब उन्होंने पहली बार शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अपने पिता से कहा था तब उनके पिता ने इनको मना कर दिया कि मैं इस काम के लिए तुम्हें कोई पैसे नहीं दूंगा।

इसलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने वर्ष 1985 में सिर्फ मात्र ₹5000 ही प्रथम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए थे।वर्तमान समय में राकेश झुनझुनवाला व्यवसाय में इन्वेस्टर, ट्रेडर्स, बिजनेसमैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

राकेश झुनझुनवाला रियर इंटरप्राइजेज के मालिक हैं।और आज उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उनको किसी की परिचय की जरूरत नहीं है। वह वर्तमान समय में वहां हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं।

Educational Qualification– शैक्षिक योग्यता

राकेश झूनझूनवाला जी ने स्कूलिंग आम पाठशाला से की थी,इन्होने शिक्षा बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंटकॉलेज सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से की फिर चार्टर्ड एकाउंट्स की पढाई करने के लिए द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में प्रवेश लिया।

यहां पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। लेकिन शेयर मार्केट में रुचि होने के कारण वहां से शीघ्र ही शेयर मार्केट में एक बड़े इन्वेस्टर बन गए और आज वह एक बड़े शेयर मार्केट के किंग है।

राकेश झुनझुनवाला का नेट वर्थ(Net Worth Of Rakesh Jhunjhunwala)

अगर राकेश झुनझुनवाला की कामयाबी को देखते हुए इनकी नेटवर्थ की बात करिए जाए तो दोस्तों इन नेटवर्थ है 4.6 बिलीयन यूएस डॉलर जोकि इंडियन करेंसी में होते हैं 34,200 करोड रुपए।

राकेश झुनझुनवाला की व्यापारिक सफलता की कहानी-(Success Story Of Rakesh Jhunjhunwala)

बचपन से ही शेयर मार्केट में रुचि होने के कारण एक दिन उन्होंने अपने पिता से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की इच्छा व्यक्त करीे, परंतु उनके पिता ने उनको मना कर दिया कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो। उसके बाद निणर्य करना।

इसके बाद जब उन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता संपन्न कर ली परंतु उस टाइम जब वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए थे, उस समय उनके पास कुछ खास पैसे नहीं थे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए इसलिए मात्र ₹5000 उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे थे।

उस समय बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों पर था लेकिन उनको सबसे बड़ा मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी कंपनी 5000 शेयर्स 43 प्रति रुपए की दर से खरीदे और उसे 3 महीने बाद ही ₹143 की दर से बेच दिया और इससे उनको 500000 का प्रॉफिट हुआ।

और इसी के साथ अपने शार्प माइंड का इस्तेमाल करते हुए 1986 लेकर 1989 के बीच उन्होंने 2500000 का मुनाफा कमाया। और इसी के साथ कुछ ही समय में उनकी संपत्ति करोड़ों में हो गई।

लेकर उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा मुनाफा 2002 से लेकर 2003 के बीच आया जब जब उन्होंने टाइटन कंपनी के 6 करोड़ों शेयर को ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा और बाद में उसकी दर बढ़कर ₹390 प्रति शेयर हो गया जिससे राकेश झुनझुनवाला को ₹210000000 का फायदा हुआ।

इसे भी पढ़ें – घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस

राकेश झुनझुनवाला की शेयर लिस्ट-(Share List Of Rakesh Jhunjhunwala in hindi)

राकेश झुनझुनवाला ने सर्वप्रथम टाटा कंपनी के शेयर खरीदकर शेयर मार्केट में निवेश करने की शुरुआत करी थी और आज वर्तमान में वह 1-2 कंपनी के नहीं बल्कि 39 कंपनियों के शेयर खरीद चुके है, वह 39 कंपनियों के शेयर खरीद के मालिक हैं।

शेयर बाजार कें प्रसिद्ध व्यापारी राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में हैदराबाद, तेलंगाना राज्य में हुआ था और बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश का परिवार झुंझुनू का रहने वालें है.

biography of rakesh jhunjhunwala in hindi
Biography of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi

इनके पिता का नाम राधेश्याम जी झुनझुनवाला था जो कर विभाग में टैक्स ऑफिसर थे। बिग बुल को बचपन से ही शेयर बाजार मे रूचि थी.

इसी दौरान उन्होंने अपने बचपन में अपने पिता से उन्होंने एक बार इसके बारे में पूछा कि ‘शेयर बाजार रोज चढ़ता और उतरता क्यों है जिसके जवाब में उनके पिता ने कहा था कि तुम रोज न्यूज़पेपर पढ़ा करो।

तब उन्होंने अपने बेटे से कहा के शेयर मार्केट को जानना इतना आसान काम नहीं है यह शेयर मार्केट रोज उतार और चढ़ाव में रहता है। इसलिए उन्होंने पेपर पढ़ने की सलाह दी।

वह प्रतिदिन शेयर बाजार का पेज पढ़ते थे और यहीं से शुरुआत होती है उनकी व्यवसाय सफलता की। और वर्तमान समय में राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट की किग कह जाते हैं और इन्हें भारत का वॉरेन बफेट भी कहा जाता है।

Family Of Rakesh Jhujhunwala– परिवार

इनका जन्म एक मारवाडी परिवार मे हुआ था.
इनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था और राकेश झूनझूनवाला की पत्नी का नाम रेखा झूनझूनवाला है यह भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करती हैं।

इनके तीन बच्चे हैं आर्यमान झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला, निष्ठा झुनझुनवाला।इनके एक बड़े भाई राजेश झुनझुनवाला हां जो भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है और यह राजे झुनझुनवाला से बड़े है साथ ही इनकी दो बहने हैं कुल मिलाकर यह चार भाई बहन हैं।

राकेश झुनझुनवाला का लाइफ स्टाइल-(Lifestyle Of Rakesh Jhunjhunwala)

अगर इनके घर की बात करी जाए तो इनकी करोड़ों रुपए होने के साथ ही इन्होंने मुंबई के अपार्टमेंट कॉन्प्लेक्स में छः फ्लैट खरीदे थे, जिसकी कीमत एक 176 करोड़ों रुपए हैं।

उसके साथ मुंबई में एक 16000 स्क्वायर फीट का एक बंगला है।जिसको इन्होने 2006 में बनवाया था यह देखने में काफी खूबसूरत है। इसके साथ ही इनका बेंगलुरु में अभी काफी प्रॉपर्टी है और यहां काफी प्रॉपर्टी खरीदते रहते हैं और प्रॉफिट होने के साथ उसे भेज देते हैं।


साथ ही इनके पास बीएमडब्ल्यू X5 है जिसकी कीमत है ₹8000000,और दूसरी गाड़ी इनके पास mercedes-benz सी है जिसकी करोड़ है जिसकी कीमत ₹10000000, तीसरी कार इनके पास है ऑडी Q7 जिसकी कीमत है ₹7000000।

इसके साथ ही उनके पास कई कलेक्शन की कार है जिसकी कुल कीमत देखी जाए तो ₹700000000 है।

इसे भी पढ़ें – रियल एस्टेट का बिज़नेस कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

Financial Condition– आर्थिक स्तिथि

राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ऑफिसर थे तो इनकी आर्थिक स्थिति बचपन से ही ठीक ठाक रही है ना कि बहुत ऊपर ना ही बहुत नीचे परंतु जब उन्होंने पहली बार शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए अपने पिता से कहा था तब उनके पिता ने इनको मना कर दिया कि मैं इस काम के लिए तुम्हें कोई पैसे नहीं दूंगा।

इसलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद उन्होंने वर्ष 1985 में सिर्फ मात्र ₹5000 ही प्रथम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए थे।वर्तमान समय में राकेश झुनझुनवाला व्यवसाय में इन्वेस्टर, ट्रेडर्स, बिजनेसमैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

राकेश झुनझुनवाला रियर इंटरप्राइजेज के मालिक हैं।और आज उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी है कि उनको किसी की परिचय की जरूरत नहीं है। वह वर्तमान समय में वहां हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं।

Educational Qualification– शैक्षिक योग्यता

राकेश झूनझूनवाला जी ने स्कूलिंग आम पाठशाला से की थी,इन्होने शिक्षा बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंटकॉलेज सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से की फिर चार्टर्ड एकाउंट्स की पढाई करने के लिए द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में प्रवेश लिया।

यहां पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। लेकिन शेयर मार्केट में रुचि होने के कारण वहां से शीघ्र ही शेयर मार्केट में एक बड़े इन्वेस्टर बन गए और आज वह एक बड़े शेयर मार्केट के किंग है।

राकेश झुनझुनवाला का नेट वर्थ(Net Worth Of Rakesh Jhunjhunwala)

अगर राकेश झुनझुनवाला की कामयाबी को देखते हुए इनकी नेटवर्थ की बात करिए जाए तो दोस्तों इन नेटवर्थ है 4.6 बिलीयन यूएस डॉलर जोकि इंडियन करेंसी में होते हैं 34,200 करोड रुपए।

राकेश झुनझुनवाला की व्यापारिक सफलता की कहानी-(Success Story Of Rakesh Jhunjhunwala)

बचपन से ही शेयर मार्केट में रुचि होने के कारण एक दिन उन्होंने अपने पिता से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की इच्छा व्यक्त करीे, परंतु उनके पिता ने उनको मना कर दिया कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो। उसके बाद निणर्य करना।

इसके बाद जब उन्होंने अपने शैक्षणिक योग्यता संपन्न कर ली परंतु उस टाइम जब वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए थे, उस समय उनके पास कुछ खास पैसे नहीं थे शेयर बाजार में निवेश करने के लिए इसलिए मात्र ₹5000 उन्होंने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे थे।

उस समय बीएसई सेंसेक्स 150 अंकों पर था लेकिन उनको सबसे बड़ा मुनाफा 1986 में हुआ जब उन्होंने टाटा टी कंपनी 5000 शेयर्स 43 प्रति रुपए की दर से खरीदे और उसे 3 महीने बाद ही ₹143 की दर से बेच दिया और इससे उनको 500000 का प्रॉफिट हुआ।

और इसी के साथ अपने शार्प माइंड का इस्तेमाल करते हुए 1986 लेकर 1989 के बीच उन्होंने 2500000 का मुनाफा कमाया। और इसी के साथ कुछ ही समय में उनकी संपत्ति करोड़ों में हो गई।

लेकर उनकी जिंदगी में सबसे बड़ा मुनाफा 2002 से लेकर 2003 के बीच आया जब जब उन्होंने टाइटन कंपनी के 6 करोड़ों शेयर को ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा और बाद में उसकी दर बढ़कर ₹390 प्रति शेयर हो गया जिससे राकेश झुनझुनवाला को ₹210000000 का फायदा हुआ।

राकेश झुनझुनवाला की शेयर लिस्ट-(Share List Of Rakesh Jhunjhunwala in hindi)

राकेश झुनझुनवाला ने सर्वप्रथम टाटा कंपनी के शेयर खरीदकर शेयर मार्केट में निवेश करने की शुरुआत करी थी और आज वर्तमान में वह 1-2 कंपनी के नहीं बल्कि 39 कंपनियों के शेयर खरीद चुके है, वह 39 कंपनियों के शेयर खरीद के मालिक हैं।पैसे से पैसा कमाना कोई

। इस तरह से 39 कंपनियों के शेयर खरीद के मालिक हैं। वर्तमान में राकेश झुनझुनवाला कौन-कौन सी कंपनियां हैं, आइए जानते है।

। इस तरह से 39 कंपनियों के शेयर खरीद के मालिक हैं। वर्तमान में राकेश झुनझुनवाला कौन-कौन सी कंपनियां हैं, आइए जानते है।


1- नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (National Aluminium Company Ltd.), जिसमें उन्होंने 2.5 करोड़ शेयर लेकर 257.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।


2- इंडियाबुल्स रीयल एस्टेट लिमिटेड (Indiabulls Real Estate Ltd.), जिसके 50 लाख शेयर राकेश झुनझुनवाला के पास हैं। इस कंपनी में उन्होंने करीब 80.3 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।


3- केनरा बैंक (Canara Bank) में राकेश झुनझुनवाला का 581.1 करोड़ रुपये का निवेश है, जिसके उनके पास करीब 2.9 करोड़ शेयर हैं।
4- फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Ltd.) के करीब 7.57 करोड़ शेयर राकेश झुनझुनवाला के पास हैं। उन्होंने इस बैंक में करीब 776.5 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।


5- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी सेल (Steel Authority of India (SAIL) Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने लगभग 843.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। उनके पास इस कंपनी के करीब 7.25 करोड़ शेयर हैं।


झुनझुनवाला की सबसे सफलता वाली कंपनी है टाइटन-


6- टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd.) राकेश झुनझुनवाला के चहेते शेयरों में से एक है। इस कंपनी में उन्होंने 10,474.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। उनके पास कंपनी के करीब 4.33 करोड़ शेयर हैं।


7- टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd.), जिसमें 426.6 करोड़ रुपये निवेश कर के राकेश झुनझुनवाला ने लगभग 30.75 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।
8- एक्सकॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 941.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। उन्होंने इसके करीब 64 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।


9- ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Autoline Industries Ltd.) में भी राकेश झुनझुनवाला ने 10 करोड़ रुपये लगाए हैं और 17.51 लाख के करीब शेयर खरीदे हुए हैं।
10- मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड (Man Infraconstruction Ltd.) में उन्होंने 32.6 करोड़ रुपये निवेश कर के कंपनी के 30 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।


मीडिया से लेकर सीमेंट इंडस्ट्री तक में किया है निवेश-


11- टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (TV18 Broadcast Ltd.) में झुनझुनवाला ने 150.3 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है और कंपनी के 3.5 करोड़ शेयर खरीद रखे हैं।
12- एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd.) में उन्होंने 599.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और कंपनी के करीब 7.83 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।


13- ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (Orient Cement Ltd.) में झुनझुनवाला का 38.2 करोड़ रुपये का निवेश है। उन्होंने इस कंपनी के 25 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।
14- प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Prakash Industries Ltd.) में उन्होंने 25 लाख शेयर खरीद कर 17.2 करोड़ रुपए निवेश किए हैं।


15- बिलकेयर लिमिटेड (Bilcare Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 14.3 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 19.97 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।
ये कंपनियां भी हैं झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा-
16- डीबी रीयल्टी लिमिटेड (D B Realty Ltd.), जिसमें उन्होंने 22.2 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और 50 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।


17- प्रोजोन इंटु प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Prozone Intu Properties Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 8.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 31.5 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।


18- जुबिलेंट फार्मोवा लिमिटेड (Jubilant Pharmova Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने करीब 1 करोड़ शेयर खरीद कर 605.6 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।


19- डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Ltd.) के 2 करोड़ शेयर झुनझुनवाला के पास हैं और उन्होंने इस कंपनी में 540.8 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।


20- नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Nazara Technologies Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 896.1 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और करीब 32.94 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।


जिन्हें कम ही लोग जानते हैं,यह भी किया निवेश-


21- अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd.) कंपनी ने उन्होंने 67.5 करोड़ रुपये निवेश कर के करीब 1 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।


22- प्रकाश पाइप्स लिमिटेड (Prakash Pipes Ltd.) में उन्होंने 4.7 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उनके पास कंपनी के करीब 3.12 लाख शेयर हैं।
23- इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (Indian Hotels Company Ltd.) में झुनझुनवाला ने 517 करोड़ रुपये का निवेश किया है और कंपनी के लगभग 2.5 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।


24- वा टेक वेबैग लिमिटेड (Va Tech Wabag Ltd.) के 50 लाख शेयर झुनझुनवाला के पास हैं और उन्होंने इस कंपनी में 169.8 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
25- एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Edelweiss Financial Services Ltd.) में झुनझुनवाला ने 118.4 करोड़ रुपये लगाए हैं और 1.51 करोड़ के करीब शेयर खरीदे हुए हैं।


क्रिसिल और जियोजीत जैसी कंपनियों के शेयर भी खरीदे हैं-
26- वॉकहार्ड लिमिटेड (Wockhardt Ltd.) में झुनझुनवाला ने 111.6 करोड़ रुपये निवेश कर के करीब 25 लाख शेयर खरीदे हैं।
27- डिशमैन कार्बोजेन एसिस लिमिटेड (Dishman Carbogen Amcis Ltd.) के झुनझुनवाला के पास करीब 50 लाख शेयर हैं और उन्होंने इस कंपनी में 106.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।


28- एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (Agro Tech Foods Ltd.) में झुनझुनवाला ने 201.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है और उनके पास कंपनी के तकरीबन 20 लाख शेयर हैं।
29- क्रिसिल लिमिटेड (Crisil Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 1120.9 करोड़ रुपये लगाकर लगभग 39.75 लाख शेयर लिए हुए हैं।


30- जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड (Geojit Financial Services Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 157.5 करोड़ रुपये लगाए हैं और 1.8 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।
टाटा मोटर्स में किया है तगड़ा निवेश-
31- ऐपटेक लिमिटेड (Aptech Ltd.) के करीब 96.68 लाख शेयर झुनझुनवाला के पास हैं और उन्होंने इस कंपनी में 299 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।


32- टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) में झुनझुनवाला ने 1804.4 करोड़ रुपये लगाकर करीब 3.67 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।
33- फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Ltd.), जिसमें झुनझुनवाला ने 819.4 करोड़ रुपये लगाए हैं और करीब 3.19 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।


34- रैलीज इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd.) में 524.6 करोड़ रुपये का निवेश कर के झुनझुनवाला ने इसके 1.90 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
35- जुबिलेंट इनग्रेविया लिमिटेड (Jubilant Ingrevia Ltd.) में झुनझुनवाला ने 596.3 करोड़ रुपये लगाए हैं और करीब 88 लाख शेयर खरीद रखे हैं।


इन कंपनियों में भी लगा है बिग बुल का पैसा
36- इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Indiabulls Housing Finance Ltd.) में झुनझुनवाला ने 115.4 करोड़ रुपये लगाकर करीब 50 लाख शेयर खरीदे हुए हैं।
37- टीएआरसी लिमिटेड (TARC Ltd.) में झुनझुनवाला ने 19.6 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और कंपनी के करीब 46.95 लाख शेयर खरीदे हैं।


38- द मंधना रिटेल वेंटर्स लिमिटेड (The Mandhana Retail Ventures Ltd.) में झुनझुनवाला के 2.8 करोड़ रुपये लगे हैं, जिनसे उन्होंने कंपनी के 16.30 लाख शेयर खरीदे हैं।
39- करूर वैश्य बैंक लिमिटेड (Karur Vysya Bank Ltd.) में राकेश झुनझुनवाला ने 177.9 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। उन्होंने कंपनी के करीब 3.5 करोड़ शेयर खरीदे हुए हैं।


बिग बुल ने उठाई व्यवसाय में यह असफलताएं भी-
दोस्तों किसी की सफलताओं को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है। कि वहां जिंदगी में कभी अपराजित नहीं हुआ।परंतु हर सक्सेसफुल आदमी अपनी जिंदगी में एक कई बार असफल भी हुआ होता है और ऐसे ही हुआ भारत के प्रसिद्ध व्यवसायिक करोड़पति झुनझुनवाला के साथ भी।

उनकी आज की सफलता को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि वह अपनी जिंदगी में कभी असफल नहीं हुए हैं अपनी कामयाबी में वहां कई बार नुकसान भी उठाया हैं।
दिसंबर 2011 में उन्होंने जितनी बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया था.

उसके शेयर बहुत तेजी से गिरे हैं जिसमें 30 परसेंट की गिरावट आयी लेकिन उन्होंने अपना शार्प माइंड का इस्तेमाल करते हुए फरवरी 2012 में ही उस लॉस्ट को भी रिकवर कर लिया।
और हाल ही में ही कोरोना के कारण शेयर मार्केट को काफी नुकसान हुआ।

परंतु इससे व्यवसायिक उतार-चढ़ाव को देखते हुए उन्होंने अपना 5000 का इन्वेस्ट को वर्तमान में 16 हजार करोड़ रुपए मे कर लिया इसलिए आज वह भारत के 53 सबसे धनी व्यक्ति में है।
‘buy right and Hold Tight’ राकेश झुनझुनवाला का हमेशा से यही मंत्र रहा है। सही खरीदे और उसे सही समय पर सेल करे अगर आपने शेयर मार्केट में जलदबाजी दिखाई तो नुक्सान होना तो पक्का है।

Biography Of Rakesh Jhunjhunwala In Hindi कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर व्यक्त करें।

Kahkasha Fatima
Kahkasha Fatima
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Instagram Story Download Kaise Karen : Best Method in 2022
    In बिज़नेस टिप्स
  • संयुक्त राष्ट्र की स्थापनासंयुक्त राष्ट्र की स्थापना, कार्य प्रणाली | United Nation Establishment In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • Business Ideas In 2022 In Hindi | 2022 में कौन सा व्यवसाय करें
    In बिज़नेस टिप्स
  • Tom cruise mission impossibleTom Cruise Mission Impossible| latest news|Trailer| First look|Release date
    In फिल्में
  • मुगल साम्राज्य का इतिहास का वर्णन | Mughal Dynasty In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • World Ozone Day 2021 Theme, slogan, date, essay | विश्व ओजोन दिवस 2021
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Biography of Jayalalitha in Hindi: A great leader| जयललिता की जीवनी
    In NEWS AND MEDIA
  • RRB NTPC Result 2021 expected date | आर.आर.बी. ntpc रिजल्ट 2021
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Lionel Messi and FC Barcelona
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • Khan Sir biography in Hindi | खान सर का जीवन परिचय
    In जीवनी, NEWS AND MEDIA

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme